Aaj Ki Taza Khabar Live: रमजान के आखिरी जुम्मे पर पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
Advertisement
trendingNow12695723

Aaj Ki Taza Khabar Live: रमजान के आखिरी जुम्मे पर पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

Hindi News Live: देश-दुनिया से जुड़ी हर खबर को अपडेट रहने के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

 

Aaj Ki Taza Khabar Live: रमजान के आखिरी जुम्मे पर पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
LIVE Blog

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 27 मार्च 2025 Live: देश के सभी कांग्रेस जिला अध्यक्षों की एक बैठक 27-28 मार्च और 3 अप्रैल को इंदिरा गांधी भवन में बुलाई गई है. तीन दिवसीय बैठक में जिसका उद्देश्य देश भर में कांग्रेस के जमीनी स्तर के संगठन को मजबूत करना है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली बैठक का संचालन करेंगे. पूर्वोत्तर, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सहित 16 राज्यों के लगभग 300 कांग्रेस जिला अध्यक्ष कल के सत्र में भाग लेंगे.

केरल में वायनाड सांसद और एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा:
सुबह 10:30 बजे - श्री सीता देवी लव कुश मंदिर, पुलपल्ली के दर्शन
सुबह 10:50 बजे - नए ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर का उद्घाटन, पुलपल्ली जीपी, सुल्तान बाथरी एलएसी
12:10 बजे - सेंट सेबेस्टियन चर्च ग्राउंड, इरुलम, पूथाडी जीपी, सुल्तान बाथेरी एलएसी में एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम के तहत स्मार्ट आंगनवाड़ी अंगादिसेरी, लिफ्ट सिंचाई परियोजना अथिराट्टुकुन्नू और इरिथिलोट्टुकुन्नू चेक डैम का संयुक्त उद्घाटन.
दोपहर 1:30 बजे - ग्राम पंचायत सामुदायिक हॉल, मीनांगडी, सुल्तान बाथरी एलएसी में वनिता संगमम का उद्घाटन
2:30 बजे - डब्ल्यूएमओ मुत्तिल, कलपेट्टा एलएसी में वायनाड जिला पंचायत द्वारा 'वन स्कूल, वन गेम' परियोजना का उद्घाटन
शाम 4:00 बजे - बचे लोगों के लिए प्रस्तावित टाउनशिप का शिलान्यास समारोह मुंडक्कई-चूरलमाला भूस्खलन, एलस्टोन एस्टेट, कलपेट्टा एलएसी
शाम 5:15 बजे - वल्लियोरकावु मंदिर, मनंतावडी एलएसी का दौरा

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बरुईपुर एसपी कार्यालय के बाहर भाजपा के विरोध प्रदर्शन की अनुमति दी. शुभेंदु अधिकारी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.

देश-दुनिया से जुड़ी हर खबर को अपडेट रहने के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

27 March 2025
23:33 PM

रमजान के आखिरी जुम्मे पर पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

Ramzan 2025: देश भर में 28 मार्च को रमजान के अंतिम जुम्मे और ईद की नमाज को लेकर तैयारियां अंतिम फेज में हैं. प्रशासन की ओर से भी व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. पूर्वी दिल्ली जिले में भी रमजान के आखिरी शुक्रवार और ईद की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की पूरी तैयारियां कर ली हैं.

21:56 PM

पश्चिम बंगाल में स्थिति बेहद खराब है..आव्रजन और विदेशी विधेयक पर बोले BJP सांसद बृज लाल
आव्रजन और विदेशी विधेयक, 2025 पर भाजपा सांसद बृज लाल ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में स्थिति बहुत खराब है. अवैध रूप से वहां पर लोग आ रहे हैं. सीमा पर रहने वाले लोगों ने हमें बताया कि टीएमसी सरकार ने बांग्लादेशियों को आधार कार्ड जारी किए हैं और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें अपना वोट बैंक बना लिया है...यह विधेयक देश की अखंडता की रक्षा करता है...'

18:32 PM

भारत एक भू-सांस्कृतिक राष्ट्र है, भू-राजनीतिक राष्ट्र नहीं: अमित शाह

लोकसभा में आप्रवासन और विदेशी विधेयक, 2025 पर जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'भारत एक भू-सांस्कृतिक राष्ट्र है, भू-राजनीतिक राष्ट्र नहीं... भारत का शरणार्थियों के प्रति एक इतिहास रहा है. पर्शिया से आक्रांताओं ने पारसियों को भगा दिया और पारसी दुनिया में कहीं नहीं गए भारत आए और आज देश में वे सुरक्षित हैं... जब इजराइल से यहूदी भागे तो भारत में आकर रहे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में पड़ोसी देशों के 6 उत्पीड़ित समुदायों के लोगों को भी CAA के माध्यम से देश में शरण देने का काम भाजपा कर रही है...'

16:08 PM

राहुल और प्रियंका के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है
व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'राहुल आम लोगों की आवाज हैं. वे हमेशा किसानों के मुद्दे उठाते आए हैं... राहुल और प्रियंका के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है, जहां एक भाई अपनी बहन को प्यार से बधाई देता है. हमें अपने परिवार द्वारा सिखाया गया है कि अपने सदस्यों, महिलाओं और आस-पास के लोगों का सम्मान कैसे करना है. हम अपने रिश्तों को बनाए रखने में विश्वास करते हैं. हम भाजपा की तरह नहीं हैं, जो रिश्ते तोड़ते हैं... स्पीकर द्वारा राहुल का पक्ष सुने बिना सदन को स्थगित करना सही नहीं है. भारत के लोग हैरान हैं. वे एक ऐसी संसद चाहते हैं जो अधिक संबंधित हो, न कि एक ऐसी संसद जो आरोप लगाती हो..."

15:15 PM

संभल हिंसा के मामले में जेल बंद विवादित जामा मस्जिद के सदर जफर अली का अंतरिम जमानत पत्र एडीजे कोर्ट ने खारिज किया. अब सदर जफर अली के नियमित जमानत पत्र के मामले में 2 अप्रैल को ADJ कोर्ट के जज निर्भय नारायण राय करेंगे सुनवाई. संभल एडीजे कोर्ट का मामला .

15:00 PM

उपराज्यपाल ने आतंकी हमले में मारे गए बस कंडक्टर की बहन को नियुक्ति पत्र सौंपा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी जिले में आतंकवादी हमले में मारे गए बस कंडक्टर की बहन को बृहस्पतिवार को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा. राजभवन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. बस कंडक्टर अर्जुन शर्मा की बहन रेणु शर्मा ने बृहस्पतिवार को एक रिश्तेदार के साथ राजभवन में उपराज्यपाल से पत्र प्राप्त किया. उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया कि मृतक कंडक्टर के परिवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन से हरसंभव सहायता और समर्थन मिलेगा. पिछले वर्ष नौ जून को शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही 53 सीट वाली बस पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में नौ लोग मारे गए थे और 41 अन्य घायल हो गए थे. हमले के कारण तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस तेरयाथ गांव के पास सड़क से गहरी खाई में गिर गई थी. इस बस में कंडक्टर के रूप में काम करने वाले अर्जुन शर्मा रियासी के निवासी थे.

14:00 PM

CJI के साथ विभिन्न बार एसोसिएशन की मीटिंग खत्म हो गई. करीब 15 मिनट यह मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि CJI ने आश्वासन दिया है कि जस्टिस वर्मा के ट्रांसफर पर उनकी आपत्ति पर वो विचार करेंगे. बार एसोसिएशन इस मीटिंग के बाद फिर से विचार करेगी कि क्या अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस लिया जाए या नहीं.   

12:00 PM

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों के साथ बृहस्पतिवार को हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जहां पिछले चार दिन से आतंकवाद रोधी अभियान बड़े स्तर पर जारी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह मुठभेड़ आज सुबह उस समय हुई जब राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास सुरक्षाबलों का सामना आतंकवादियों से हुआ. यह जगह हीरानगर सेक्टर में रविवार को हुई मुठभेड़ वाले स्थल से लगभग 30 किलोमीटर दूर है. अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त बल भेजा गया है और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी. माना जा रहा है कि ये आतंकवादी उसी समूह का हिस्सा हैं जो रविवार शाम को हीरानगर सेक्टर में आधे घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ के बाद भाग निकला था.

10:30 AM

लखनऊ: सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का आगरा दौरा आज. आगरा में करेंगे सांसद रामजीलाल सुमन के परिजनों से मुलाकात. करणी सेना बवाल मामले को लेकर परिजनों से करेंगे चर्चा. दोपहर 2:00 बजे रामजीलाल सुमन के आवास पहुंचेंगे शिवपाल यादव. सपा नेताओं और पदाधिकारियों के साथ भी करेंगे बैठक.

10:00 AM

मुंबई: भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में 17 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस फिलहाल उनसे आगे की जांच कर रही है क्योंकि वे भारतीय नागरिक होने का सबूत नहीं दे पाए हैं: पुलिस

09:30 AM

कठुआ जिले के राजबाग इलाके में 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया. कुछ राउंड फायरिंग भी की गई. विस्तृत जानकारी का इंतजार है. उधर अलर्ट मोड पर है कठुआ जिला
घने जंगल पर हेलीकॉप्टर से पूरी निगरानी रखने के अलावा खोजी कुत्ते, ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहन सहित सेना की टुकड़ियां आतंकवादियों की तलाश में जुटी हैं. दूसरी ओर वहीं मंगलवार को कठुआ क्षेत्र में सात संदिग्ध देखे गए. जिले में अलर्ट जारी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को एक इनपुट से पता चला कि पांच आतंकियों के दो समूह ने शनिवार को घुसपैठ की थी.

09:00 AM

रांची, झारखंड: भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्होंने कहा, "अपराधियों को पकड़ने के बजाय, शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे राजनीतिक नेताओं को पुलिस हिरासत में ले रही है."
 

08:00 AM

श्रीलंकाई नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़ रहे एक नाव में सवार तमिलनाडु के 11 मछुआरों को पकड़ा और जांच के लिए उन्हें कांगेसंथुरई नौसेना शिविर ले गई: रामेश्वरम मछुआरा संघ- एएनआई

07:30 AM

यूपी ईद-उल-फितर और अलविदा की नमाज को लेकर DGP प्रशांत कुमार का सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश. DGP ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने और संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए. संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां पर्याप्त पुलिस बल, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए. किसी भी नई परंपरा की अनुमति न दी जाए. असामाजिक तत्वों की पहचान कर निगरानी की जाएगी और जरूरत पड़ने पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी. धर्मगुरुओं और समाज के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर उनका सहयोग लिया जाएगा. वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में फ्लैग मार्च कराया जाएगा. भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग और बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) टीम व स्नाइफर डॉग्स की मदद से सुरक्षा जांच की जाएगी.

07:00 AM

यूपी में संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों और CCTV की मदद से कड़ी निगरानी की जाएगी. अफवाहों को रोकने के लिए सोशल मीडिया की 24x7 मॉनिटरिंग की जाएगी. फर्जी खबरों पर तत्काल प्रतिक्रिया और कानूनी कार्रवाई की जाए यूपी-112 की क्यूआरटी (QRT) टीमों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा. पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए. दंगा-निरोधक बल को सतर्क रखा जाएगा और महत्वपूर्ण स्थानों पर स्ट्राइकिंग रिजर्व फोर्स को तैयार रखा जाएगा. पोस्टर पार्टी और मॉर्निंग चेकिंग टीमें सक्रिय की जाए जो सुबह के समय संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करेंगी. डीजीपी ने आदेश दिए हैं कि सभी अधिकारी इन निर्देशों का कड़ाई से पालन कराएं, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.   

06:30 AM

आज की ताजा खबरें:-
सोना तस्करी मामला: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की जमानत का आदेश 27 मार्च तक सुरक्षित.

भाजपा गुरुवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर ‘माफिया राज’ और राज्य में ‘बिगड़ती’ कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

भाजपा ने भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में कल रांची बंद का आह्वान किया है.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने संकाय पदोन्नति में अनुचित देरी और मनमाने ढंग से अस्वीकृति का आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध तेज कर दिया है. जेएनयूटीए ने 27 मार्च को सुबह 11 बजे से स्कूल ऑफ

सोशल साइंसेज (एसएसएस-2) भवन के सामने 24 घंटे की भूख हड़ताल की घोषणा की है.

आईपीएल: एसआरएच बनाम एलएसजी - शाम 7.30 बजे (हैदराबाद)

आज की अदालत की खबरें
एमपी/एमएलए को चुनाव आयोग से हटाने/कम करने की अवधि के लिए एससी सुनवाई पर चुनौती देने वाली याचिका को चुनौती देनी होगी. लोक प्रहरी नाम की संस्था की ओर से स्मारक अधिनियम 1951 की धारा 11 को चुनौती दी गई है जो चुनाव आयोग को यह अधिकार प्रदान करता है. इससे पहले कोर्ट ने सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.

जामा मस्जिद को संरक्षित स्मारक घोषित करने और इसके आस-पास से सभी अवशेषों को हटाने का निर्देश दिल्ली एचसी सुनवाई पर मांग वाली याचिका है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने एएसआई को मस्जिद परिसर का भुगतान कर रिपोर्ट के लिए कहा था. जमातियों में शामिल सुहैल अहमद खान ने आरोप पत्र में कहा था कि मौलाना सैयद अहमद बुखारी जामा मस्जिद जैसे ऐतिहासिक स्मारक को अपना निजी संपति बना लिया है और इसका इस्तेमाल गैर इस्लामिक राजनीतिक साक्षियों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है.

दिल्ली उच्च न्यायालय में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीषा सिसौदिया की याचिकाएं. दोनों ने अपने-अपने अलग-अलग आर्जियो में ईडी के 9 जुलाई के आदेश को 9 जुलाई के आदेश को चुनौती दी है. दाखिलों में कहा गया है कि ईडी ने इस मामले में कानूनी मंजूरी के लिए याचिका दायर की थी, जिसमें मंजूरी की जरूरत नहीं थी. ऐसे में ट्रायल कोर्ट का बिना मंजूरी के अनमोल पर स्मारक लेने का आदेश गलत है. इस आधार पर दोनों ने इस आदेश को रद्द करने की मांग के साथ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी सारी कार्रवाई को रद्द करने की मांग भी की है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;