Aaj Ki Taza Khabar Live: सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयित, सर गंगा राम अस्पताल में हुईं भर्ती
Advertisement
trendingNow12801270

Aaj Ki Taza Khabar Live: सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयित, सर गंगा राम अस्पताल में हुईं भर्ती

Breaking News in Hindi Live​: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.  

Aaj Ki Taza Khabar Live: सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयित, सर गंगा राम अस्पताल में हुईं भर्ती
LIVE Blog

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 15 June 2025 Live: पीएम मोदी 15-16 जून तक साइप्रस गणराज्य के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे. उन्हें वहां के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स की ओर से न्यौता दिया गया था. इसके बाद वह कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. अहमादाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों का DNA टेस्ट किया जा रहा है. साथ ही उनके परिवारवालों का भी सैंपल लिया जा रहा है. इजरायल और ईरान के बीच जमकर संघर्ष चल रहा है. ईरान ने ईजरायली हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई में खूब तबाही मचाई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को फ्रांस के मजबूत समर्थन की सराहना की. 

15 June 2025
23:15 PM

साइप्रस में क्या बोले पीएम मोदी

लिमासोल, साइप्रस: भारत-साइप्रस सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'पिछले एक दशक में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और बहुत निकट भविष्य में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे है. आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है...आज भारत की नीति स्पष्ट है.'

उन्होंने आगे कहा,'साइप्रस लंबे समय से हमारा भरोसेमंद साझेदार रहा है और यहां से भारत में काफी निवेश हुआ है. कई भारतीय कंपनियां भी साइप्रस आई हैं और एक तरह से साइप्रस को यूरोप के प्रवेश द्वार के रूप में देखा जाता है. आज आपसी व्यापार 150 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, लेकिन हमारे संबंधों की वास्तविक क्षमता इससे कहीं अधिक है.'

22:22 PM

सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयित, सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुई

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पेट से जुड़ी समस्या के चलते उन्हें गैस्ट्रो विभाग में भर्ती कराया गया है और वे निगरानी में हैं: सर गंगा राम अस्पताल

20:26 PM

पीएम मोदी ने साइप्रस से उत्तराखंड के CM को किया फोन

साइप्रस में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. प्रधानमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि घटना के तुरंत बाद एक उच्च स्तरीय बैठक की गई. दुर्घटना के कारणों की गहन जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बेहतर समन्वय और त्वरित कार्रवाई के लिए एक कमांड एंड कोऑर्डिनेशन सेंटर भी स्थापित किया जाएगा.

19:32 PM

पुणे हादसे पर पीएम मोदी ने ली जानकारी

पुणे में हुए हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो इस समय साइप्रस में हैं, ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की. उन्हें प्रभावित लोगों की सहायता के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई. पुणे जिले के इंदौरी के तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर एक पुल ढह गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए.

19:07 PM

पीड़ितों से मिलने पहुंची सुप्रिया सुले

पुणे, महाराष्ट्र: सुप्रिया सुले पिंपरी-चिंचवाड़ पुल ढहने की घटना में पीड़ितों के परिजनों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंचीं. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है.

18:58 PM

AIR India Plane Crash Updates:

एयर इंडिया ने ट्वीट किया,'हमने सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के परिजनों/रिश्तेदारों से संपर्क स्थापित किया है, अपनी संवेदना व्यक्त की है और उन्हें अगले कदम उठाने में मदद की है. 400 से ज्यादा परिवार के सदस्य अहमदाबाद पहुंच चुके हैं और उन्हें हमारी टीमें जमीनी स्तर पर सहायता प्रदान कर रही हैं. अहमदाबाद में प्रत्येक प्रभावित परिवार को एयर इंडिया की तरफ से कम से कम एक देखभालकर्ता सौंपा गया है. एयर इंडिया मृतकों के परिवारों और प्रियजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए टाटा समूह की अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है, जो हमारी पहली प्राथमिकता बनी हुई है.'

17:35 PM

साइप्रस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

साइप्रस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लारनाका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने उनका स्वागत किया. साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 15-16 जून को साइप्रस की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं, जिसके दौरान वे 16-17 जून को कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और क्रोएशिया का भी दौरा करेंगे.

17:00 PM

साइप्रस में पीएम मोदी का इंतेजार करते भारतीय प्रवासी

साइप्रस के एक होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे भारतीय प्रवासी. प्रधानमंत्री मोदी 15-16 जून को साइप्रस में रहेंगे.

16:30 PM

प्लेन क्रैश वाली जगह पर पहुंचे प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव

गुजरात: प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ पीके मिश्रा AI-171 विमान दुर्घटना में घायलों से मिलने अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे.

16:29 PM

इंद्रायणी नदी पर बना पुल बहा

पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल बह गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 25-30 लोगों के बहने की आशंका है. लोगों के बचाने के लिए राहती काम जारी है. 

15:55 PM

एक और एयर इंडिया फ्लाइट में गड़बड़ी

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा,'हमारी कोलकाता-हिंडन उड़ान मूल रूप से निर्धारित विमान में खराबी के कारण विलंब से संचालित हुई. मेहमानों को पूर्ण धन वापसी के साथ निःशुल्क पुनर्निर्धारण या रद्दीकरण की पेशकश की गई। हमें हुई असुविधा के लिए खेद है.'

15:21 PM

नदी में डूबने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

तेलंगाना: बसारा में गोदावरी नदी में डूबने से एक ही परिवार के पांच युवकों की मौत हो गई. हमने पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले लिया है: उपनिरीक्षक, बसारा पुलिस स्टेशन

14:10 PM

अस्पताल में DNA मिलान का काम जारी  
अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में DNA मिलान का काम चल रहा है. अबतक 33 लोगों के DNA का परिजनों से मिलान हो चुका है. वहीं 14 लोगों का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा गया है.  

13:50 PM

'उत्तर प्रदेश पुलिस फिर से नई ऊंचाइयों...'  
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ के एक कार्यक्रम में कहा,' आज मेरे सामने बैठे युवाओं के जीवन का सबसे शुभ दिन है क्योंकि आज उत्तर प्रदेश के हर जाति, समुदाय और जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले 60 हजार से अधिक युवा भारत के सबसे बड़े पुलिस बल का सक्रिय हिस्सा बनने जा रहे हैं. राज्य की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही थी, लेकिन 2017 में राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद, योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद, उत्तर प्रदेश पुलिस फिर से नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर होने लगी.'  

13:23 PM

कांस्टेबलों को सौंपे नियुक्ति पत्र
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 60,244 नव चयनित पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे. 

12:20 PM

कम फ्यूल के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग 
यूके नेवी के एक F-35 फाइटर जेट को कम फ्यूल के कारण तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.  

11:40 AM

हेलिकॉप्टर हादसे की जांच के आदेश
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदरानाथ में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने तकनीकी विशेषज्ञों की समिति का गठन कर हेली संचालन की सभी तकनीकी और सुरक्षा पहलुओं की गहनता से समीक्षा कर SOP तैयार करने के आदेश दिए गए हैं.

 

10:45 AM

Ahmedabad Plane Crash: परिवारों का DNA मैच 
अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए 31 लोगों के DNA का उनके परिजनों के DNA के साथ मैच हो गया है. 

 

10:13 AM

चारधाम में हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक
उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक लगा दी गई है. यह रोक UCADA और DGCA की ओर से लगाई गई है. रोक अगले आदेश तक लगी है. 

 

10:01 AM

पूर्व सीएम के DNA टेस्ट की मैचिंग 
अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के DNA टेस्ट की मैचिंग की प्रक्रिया चल रही है.    

09:20 AM

साइप्रस के लिए रवाना पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के तहत आज साइप्रस के निकोसिया के लिए रवाना हुए. इस यात्रा के दौरान वह कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे साथ ही साइप्रस और क्रोएशिया में द्विपक्षीय बैठकें करेंगे, ताकि दोनों देशों के साथ भारत के सहयोग को मजबूत किया जा सके.  

08:25 AM

सीएम धामी ने जताया दुख 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदरनाथ हादसे को लेकर ट्वीट किया,' रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है. एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं. मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.'  

08:14 AM

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश
उत्तराखंड में केदारनाथ के गौरीकुंड में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. इसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई है. हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ. इसका मुख्य कारण खराब मौसम बताया जा रहा है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;