Aaj Ki Taza Khabar: महाराष्ट्र के कल्याण में दर्दनाक हादसा, चार मंजिला इमारत का स्लैब ढहा; 6 की हुई मौत
Advertisement
trendingNow12765177

Aaj Ki Taza Khabar: महाराष्ट्र के कल्याण में दर्दनाक हादसा, चार मंजिला इमारत का स्लैब ढहा; 6 की हुई मौत

Breaking News in Hindi​:  ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.  

 

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
LIVE Blog

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 20 May 2025: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घोषणा की है कि सरकार कश्मीर में आगामी माता खीर भवानी मेला और श्री अमरनाथ जी यात्रा के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह आश्वासन मध्य कश्मीर में स्थित तुलमुला गंदेरबल में प्रतिष्ठित माता मंदिर के दौरे के दौरान मिला.

उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनों आयोजनों के लिए व्यापक नागरिक और सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. माता खीर भवानी मेला 3 जून को निर्धारित है, जबकि अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई को शुरू होगी, जिसमें तीर्थयात्रियों के सोनमर्ग-बालटाल और पहलगाम मार्गों से यात्रा करने की उम्मीद है.

 

20 May 2025
20:44 PM

महाराष्ट्र के कल्याण में दर्दनाक हादसा, 6 लोगों की हुई मौत
Maharashtra Building Collapse:
महाराष्ट्र के कल्याण में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां चांदीनगर थाना क्षेत्र के मंगलराघो नगर में स्थित सप्तशृंगी नामक चार मंजिला आवासीय इमारत की दूसरी मंजिल का स्लैब अचानक गिर गया. यह स्लैब सीधा नीचे तक धंस गया, जिससे इमारत के निचले मंजिलों में रह रहे लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें तीन महिलाएं और एक डेढ़ साल की बच्ची शामिल हैं. तीन अन्य घायल लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अनुमान है कि करीब 10 लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं.

 

20:26 PM

लश्कर आतंकी आमिर हमजा को लाहौर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी, हालत नाजुक
Pakistan News:
लश्कर आतंकी आमिर हमजा को लाहौर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है. हमजा हाफिज सईद के करीबी और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक सदस्य थे. हमजा घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पिछले 48 घंटे में अज्ञात हमलावरों ने लश्कर के किसी दूसरे सदस्य को निशाना बनाया है. इससे पहले लश्कर कमांडर खालिद सैफुल्लाह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

 

20:25 PM

Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घोषणा की है कि सरकार कश्मीर में आगामी माता खीर भवानी मेला और श्री अमरनाथ जी यात्रा के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह आश्वासन मध्य कश्मीर में स्थित तुलमुला गंदेरबल में प्रतिष्ठित माता मंदिर के दौरे के दौरान मिला.

उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनों आयोजनों के लिए व्यापक नागरिक और सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. माता खीर भवानी मेला 3 जून को निर्धारित है, जबकि अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई को शुरू होगी, जिसमें तीर्थयात्रियों के सोनमर्ग-बालटाल और पहलगाम मार्गों से यात्रा करने की उम्मीद है.

अब्दुल्ला ने कहा, 'जहां तक ​​नागरिक व्यवस्था का सवाल है, हम पूरी तरह तैयार हैं। हम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम भी उठा रहे हैं.' उन्होंने दोहराया कि सरकार माता खीर भवानी मेले के सफल आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अमरनाथ यात्रा प्रतिभागियों के लिए सुरक्षित तीर्थयात्रा की सुविधा के लिए उपाय किए जा रहे हैं.

पर्यटन क्षेत्र के बारे में चिंताओं को संबोधित करते हुए, जो घाटी में काफी प्रभावित हुआ है, अब्दुल्ला ने चुनौतियों को स्वीकार किया लेकिन संकेत दिया कि पुनरुद्धार की तत्काल योजनाएं यात्रा के शांतिपूर्ण समापन तक स्थगित कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा, 'पर्यटन प्रभावित हुआ है, लेकिन हम अभी इसके बारे में कुछ नहीं कर रहे हैं। स्थिति को सामान्य होने दें, उसके बाद हम अपने पर्यटन उद्योग के पुनरुद्धार पर काम करने के लिए हितधारकों के साथ बैठेंगे.

अमरनाथ यात्रा की तैयारियां पहले से ही चल रही हैं, खासकर पहलगाम मार्ग के प्रमुख बिंदुओं पर। मुख्य पारगमन और पंजीकरण केंद्र के रूप में काम करने वाले नुनवान बेस कैंप में वर्तमान में तीर्थयात्रा के लिए आवश्यक टट्टुओं और सेवा प्रदाताओं के लिए बड़े पैमाने पर सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। श्रम विभाग और पशुपालन विभाग की एक संयुक्त टीम सुरक्षा चौकियों पर इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन की देखरेख कर रही है. अधिकारी टट्टू मालिकों और सेवा कर्मियों की पहचान और पृष्ठभूमि के दस्तावेजों की सावधानीपूर्वक जांच कर रहे हैं, जबकि पशु चिकित्सक पंजीकरण से पहले टट्टुओं की भलाई सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य जांच करते हैं.

इनपुट- सैयद खालिद हुसैन

17:34 PM

पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने जनरल असीम मुनीर दिया प्रमोशन,  बनाया फील्ड मार्शल 
Pakistan News:
पाकिस्तानी सरकार ने मंगलवार को सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाने की घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में संघीय कैबिनेट की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया. सरकार ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीओएएस जनरल मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत करने को मंजूरी दी.

 

17:24 PM

गोल्ड स्मगलिंग मामले में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव मिली जमानत
Gold Smuggling Case:
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव और सह-आरोपी तरुण कोंडाराजू को सोने की तस्करी के मामले में आर्थिक अपराध न्यायालय ने दो-दो जमानत और 2 लाख रुपये के बॉन्ड पर सशर्त जमानत दे दी है. न्यायालय ने शर्त रखी है कि वे देश छोड़कर नहीं जा सकते और ऐसा कोई अपराध नहीं कर सकते. रान्या के वकील बी.एस. गिरीश ने तर्क दिया कि अगर रान्या को जमानत मिल भी जाती है तो भी उसे रिहा नहीं किया जाएगा. उसके खिलाफ विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम, 1974 (COFEPOSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसे फिलहाल उसकी मां ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. अगली सुनवाई 3 जून को होगी.

 

17:23 PM

CISF अधिकारी गीता समोटा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं पहली अफसर
CISF officer Geeta Samota: सीआईएसएफ की पहली महिला अधिकारी गीता समोटा ने इतिहास रच दिया है. वे दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचने वाली CISF की पहली अग्रणी अधिकारी बन गईं हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की महिला उप-निरीक्षक गीता समोटा ने 8,849 मीटर (29,032 फीट) ऊंचे माउंट एवरेस्ट की सफल चढ़ाई कर इतिहास रच दिया. सोमवार, 19 मई 2025 की सुबह गीता ने यह कारनामा किया. गीता राजस्थान के सीकर जिले के छोटे से चक गांव की रहने वाली हैं.

 

16:30 PM

कोर्ट ने कल के लिए सुनवाई जारी रखी
Waqf Amendment Act: वक्फ (संशोधन) एक्ट 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार की सुनवाई पूरी हो गई. अब बुधवार को इस पर एक बार फिर सुनवाई होगी. वहीं, अधिवक्ता ने कहा कि शाम 4:15 बजे तक मुस्लिम पक्ष की बात सुन ली गई और अब हिंदू पक्ष की बारी है.  CJI बी आर गवई, जस्टिस एजी मसीह और जस्टिस के विनोद के चंद्रन की बेंच ने ये सुनवाई की.

 

16:06 PM

गुजरात ATS को मिली बड़ी सफलता, जसीम अंसारी किया अरेस्ट 
Cyber Attack:
साइबर अटैक का मामला सुलझा लिया गया है. गुजरात ATS ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है.  ATS ने  जसीम अंसारी को अरेस्ट किया है.

 

16:05 PM

BJP नेता अमित मालवीय खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी कांग्रेस, जानें मामला
Delhi News:
राहुल गांधी का कार्टून बनाकर मीरजाफर बताने और पाकिस्तान का समर्थक बनाने के मामले पर कांग्रेस पार्टी मुक़दमा दर्ज कराएगी. कांग्रेस भाजपा नेता अमित मालवीय के साथ एक और नेता के खिलाफ ये मुक़दमा दर्ज़ कराएगी. कांग्रेस ने बताया कि पार्टी केस करने की तैयारी में है. 

16:05 PM

इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका का कार्यकाल बढ़ा
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक तपन कुमार डेका का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. केंद्र ने डेका का कार्यकाल 30 जून 2025 के बाद एक वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक बढ़ाया है.

 

15:05 PM

ZEE NEWS Cyber Attack: ZEE न्यूज की कवरेज से पाकिस्तान बौखला गया है. जी न्यूज पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है. ये साइबर अटैक सीधा पाकिस्तान से हुआ है. हालांकि, जी न्यूज ने पाकिस्तान की इस नापाक साजिश को नाकाम कर दिया. वहीं इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने देश में जी न्यूज को प्रतिबंध कर दिया था. 

 

13:15 PM

ऑपरेशन सिंदूर के डेलीगेशन में TMC से अभिषेक बनर्जी शामिल  
TMC ने ऑपरेशन सिंदूर के डेलीगेशन में पार्टी की तरफ से अभिषेक बनर्जी को शामिल करने का ऐलान किया है. इससे पहले केंद्र सरकार ने इसमें यूसुफ पठान का नाम शामिल किया था, जिसपर TMC ने आपत्ति जताई थी.  

 

 

12:35 PM

न्यूक्लियर सांइटिस्ट  एमआर श्रीनिवासन का निधन
प्रख्यात न्यूक्लियर सांइटिस्ट औक एटॉमिक एनर्जी कमिशन के पूर्व अध्यक्ष एमआर श्रीनिवासन का आज निधन हो गया. 95 साल के श्रीनिवासन ने देश के स्वदेशी न्यूक्लियर एनर्जी प्रोग्राम में डॉक्टर होमी भाभा के साथ मिलकर काम किया था. उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.    

 

12:01 PM

वक्फ पर शुरू हुई कोर्ट की सुनवाई 
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी है.  

 

11:40 AM

मदुरै में भारी बारिश के कारण दीवार ढही
तमिलनाडु में आज काफी बारिश हुई. इस दौरान यहां मदुरै के वलाईयांगुलम में भारी बारिश के कारण एक दीवार ढह गई, जिससे 2 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई. 

10:58 AM

असम में भारी बारिश 
असम के गुवाहाटी में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव हुआ.  

10:35 AM

छगन भुजबल बने मंत्री
महाराष्ट्र में NCP (अजित पवार गुट) के विधायक छगन भुजबल मंत्री बन गए हैं. वह देवेंद्र फडणवीस की सरकार बनने के बाद से ही मंत्री न बनाए जाने से नाराज चल रहे थे.     

 

10:20 AM

मुंबई में 53 कोरोना पॉजिटिव
मुंबई में  53 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, हालांकि अभी किसी भी संक्रमित की मौत के मामले सामने नहीं आए हैं.  

 

 

09:10 AM

भिवानी में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की तलाशी 
हरियाणा में आज भिवानी पुलिस ने दादरी रोड पर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के लिए तलाशी अभियान चलाया. इसको लेकर SHO सत्यनारायण ने कहा,' हम आधार कार्ड की जांच कर रहे हैं और उन्हें ऑनलाइन सत्यापित कर रहे हैं. हम सुबह 5 बजे से यह तलाशी अभियान चला रहे हैं. हमें कुछ संदिग्ध लोग मिले हैं, जिनमें 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. हम उनके दस्तावेजों की विस्तार से जांच करेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे. हम अभी केवल वयस्कों की जांच कर रहे हैं. हम सतर्क हैं और हर अवैध अप्रवासी को पकड़कर निर्वासित करेंगे.'  

08:23 AM

अहमदाबाद में अवैध अतिक्रमण पर चला चाबुक 
गुजरात के अहमदाबाद में आज  नगर निगम ने 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक इलाके में अवैध अतिक्रमण को हटाया. इसके लिए ध्वस्तीकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू किया गया.      

07:40 AM

फर्नीचर के गोदाम में लगी आग
हरियाणा के गुरुग्राम में तड़के सुबह अतुल कटारिया चौक पर मौजूद कृष्णा फर्नीचर के गोदाम में भयानक आग लग गई. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. 

 

06:50 AM

पीएम मोदी गुजरात का कर सकते हैं दौरा 
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार 25 मई 2025 को गुजरात का दौरा कर सकते हैं. इस दौरान वह दाहोद, भुज और अहमदाबाद के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम पहली बार गुजरात के दौरे पर 

 

 

06:35 AM

प्रोफेसर अली खान की याचिका पर सुनवाई 
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबा की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने वाली है.   

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;