Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
Trending Photos
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 20 May 2025: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घोषणा की है कि सरकार कश्मीर में आगामी माता खीर भवानी मेला और श्री अमरनाथ जी यात्रा के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह आश्वासन मध्य कश्मीर में स्थित तुलमुला गंदेरबल में प्रतिष्ठित माता मंदिर के दौरे के दौरान मिला.
उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनों आयोजनों के लिए व्यापक नागरिक और सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. माता खीर भवानी मेला 3 जून को निर्धारित है, जबकि अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई को शुरू होगी, जिसमें तीर्थयात्रियों के सोनमर्ग-बालटाल और पहलगाम मार्गों से यात्रा करने की उम्मीद है.