Aaj Ki Taza Khabar Live: 'मेडे' कॉल के बाद इंडिगो फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, गुवाहाटी से चेन्नई जा रहा था विमान
Advertisement
trendingNow12809897

Aaj Ki Taza Khabar Live: 'मेडे' कॉल के बाद इंडिगो फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, गुवाहाटी से चेन्नई जा रहा था विमान

Breaking News in Hindi Live​: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.  

Aaj Ki Taza Khabar Live: 'मेडे' कॉल के बाद इंडिगो फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, गुवाहाटी से चेन्नई जा रहा था विमान
LIVE Blog

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 21 June 2025 Live: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने योग के महत्व को लेकर संबोधिन किया. गृह मंत्री अमित शाह आज अपनी दो दिवसीय यात्रा पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. इस दौरान वह एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे और नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा के लिए सुरक्षा कैंप का दौरा करेंगे. नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग 2025 में पुरुष भाला फेंक का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने जर्मनी के जूलियन वेबर को हराया है. शुक्रवार को हैदराबाद से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI2534 को तकनीकी गड़बड़ के कारण रद्द कर दिया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचेय. इस दौरान उन्होंने उधमपुर छावनी में सशस्त्र बलों के साथ वार्तालाप भी किया. ईरान से भारतीय नागरिकों को लेकर एक और फ्लाइट दिल्ली पहुंची है.  

 

21 June 2025
22:24 PM

गुजरात के जामनगर में लगी आग

 

22:06 PM

सिगरेट कारखाने का भंडाफोड़

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को अवैध रूप से चलाए जा रहे एक सिगरेट कारखाने का भंडाफोड़ किया. यहां से पुलिस ने गोल्ड फ्लेक और अन्य प्रतिष्ठित ब्रांडों के नकली सिगरेट, सिगरेट बनाने में प्रयुक्त होने वाला कच्चा पदार्थ और अत्याधुनिक मशीनें बरामद की. रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलाथुआ गांव में अवैध रूप से एक सिगरेट फैक्ट्री संचालित की जा रही है. उसी सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 सासाराम, कुमार वैभव के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें कई थानों की पुलिस को भी शामिल किया गया. 

 

21:19 PM

गंगा आरती में शामिल हुए सीएम

 

20:40 PM

धमकी देने वाला गिरफ्तार

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, गिरफ्तार युवक के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संपर्क की बात अब तक सामने नहीं आई है. पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 19 जून को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस बात की जानकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी थी. इस संबंध में उनके सहायक ने सचिवालय थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी.

19:55 PM

तनाव के बीच भारत आए छात्र
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते संघर्ष के जवाब में सरकार द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत संघर्षग्रस्त ईरान से कुल 827 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया है. विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि 310 भारतीयों को लेकर मशहद से नवीनतम निकासी उड़ान शनिवार शाम 4:30 बजे दिल्ली पहुंची. भारतीय झंडे लहराते और "भारत माता की जय" जैसे देशभक्ति के नारे लगाते हुए, वे दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचते ही भावुक हो गए.

19:37 PM

पीएम मोदी ने की तारीफ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को देशभर में योग को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के एक लेख की प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टिप्पणी की. उन्होंने योग के महत्व पर लिखे गए लेख को न केवल सराहा, बल्कि देशवासियों से इसे पढ़ने की अपील भी की. दरअसल, अन्नपूर्णा देवी ने अपने लेख को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. इस लेख के माध्यम से उन्होंने बताया कि कैसे योग को महिला और बाल कल्याण की नीतियों में शामिल कर जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य और जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा रहा है.

18:08 PM

न्यायिक हिरासत में भेजे गए सोनम और राज

 

17:37 PM

इंडिगो फ्लाइट ने घोषित किया mayday

इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि गुवाहाटी से चेन्नई जा रही एक इंडिगो की फ्लाइट में ईंधन की कमी हो गई जिसकी वजह से उसकी आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.

17:08 PM

श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ में किया योग

 

16:02 PM

अवैध निर्माण पर बोले सीओ

 

चंदौसी क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई पर संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा, "यह मस्जिद 15 दिन पहले नगर निगम की जमीन पर बनाई गई थी. मौलवी ने कहा था कि इसे जल्द ही गिरा दिया जाएगा. निर्माण अब 25% ध्वस्त हो गया है. हमने इसे गिराने के लिए और समय दिया है, अगर वो इसे नहीं गिराते हैं तो इसे प्रशासन की मदद से गिरा दिया जाएगा.

15:31 PM

योग दिवस पर बोले अनुराग ठाकुर

 

14:16 PM

एयर इंडिया का DGCA के आदेश पर प्रतिक्रिया  
एयर इंडिया ने DGCA के निर्देश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,' हम नियामक के निर्देश को स्वीकार करते हैं और आदेश को लागू कर दिया है. अंतरिम अवधि में कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी एकीकृत परिचालन नियंत्रण केंद्र ((IOCC) पर प्रत्यक्ष निगरानी रखेंगे. एयर इंडिया सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक प्रथाओं का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.' 

13:50 PM

DGCA का एयर इंडिया को आदेश 
DGCA ने एयर इंडिया को परिचालन संबंधी चूकों के लिए जिम्मेदार 3 अधिकारियों को बर्खास्त करने का आदेश दिया.  

 

13:10 PM

45 दिनों में ही मिटा देंगे चुनाव के सबूत: राहुल गांधी 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा,' वोटर लिस्ट? मशीन-रीडेबल फॉर्मेट नहीं देंगे. CCTV फुटेज? कानून बदलकर छिपा दी. चुनाव की फोटो-वीडियो? अब 1 साल नहीं, 45 दिनों में ही मिटा देंगे, जिससे जवाब चाहिए था वही सबूत मिटा रहा है. साफ दिख रहा है कि मैच फिक्स है और फिक्स किया गया चुनाव लोकतंत्र के लिए जहर है.' 

12:15 PM

वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं की बढ़ी पेंशन  
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के पेंशन बढ़ोतरी की घोषणा की. इन्हें अब हर महीने 400 की जगह 1100 पेंशन मिलेगी.  

11:37 AM

रक्षा कर्मियों ने किया योग 
तमिलनाडु में रक्षा कर्मियों ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में योग किया. 

 

11:15 AM

अमित शाह ने किया योग
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुजरात के अहमदाबाद में योग किया. 

10:37 AM

ईरान से दिल्ली पहुंचे भारतीय नागरिक 
ईरान से निकाले गए भारतीय नागरिकों ने भारत वापस सुरक्षित लौटने पर खुशी जाहिर की है. लोगों ने इस दौरान 'भारत माता की जय' का नारा लगाया. विदेश मंत्रालय के मुताबिक ऑपरेशन सिंधु के जरिए अबतक 517 भारतीय नागरिक ईरान से भारत लौट चुके हैं. 

 

09:34 AM

योग से हो सकती है विश्व में शांति: बाबा रामदेव
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा,' योग एक जन आंदोलन बन गया है, जो व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन दोनों को आकार दे रहा है. योग के माध्यम से विश्व शांति प्राप्त की जा सकती है. जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने 2047 तक एक विकसित भारत की कल्पना की है, योग इसके आधारभूत स्तंभों में से एक होगा.'  

09:15 AM

सीएम धामी ने किया योग
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चमोली में योग किया.  

08:50 AM

रेखा गुप्ता ने किया यमुना नदी के किनारे योग 
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यमुना नदी को लेकर कहा,' मां यमुना हमारी आस्था का प्रतीक है. सालों से सत्ता में रही सरकारों ने यमुना की अनदेखी की है, जो काम होना चाहिए था वो नहीं किया, लेकिन जब से हमने दिल्ली में सत्ता संभाली है तब से हम यमुना नदी को साफ करने के लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं. आज हम इसी नदी के किनारे से योग करके दिल्ली के लोगों को संदेश देते हैं कि नदी को साफ करने का काम जारी है. जल्द ही यहां क्रूज चलेंगे. हर कोई इस दिशा में काम करना चाहता है और पहली बार नदी को साफ करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं कि अगर नदी में पानी की एक भी बूंद गिरे तो वो साफ हो.'   

08:20 AM

लोकसभा स्पीकर ने किया योग 
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली में योग किया.  

07:50 AM

गुजरात के मुख्यमंत्री ने किया योग
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वडनगर में योग किया. पीएम मोदी के मोटापे से मुक्त, स्वस्थ जीवनशैली के आह्वान से प्रेरित होकर, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में गुजरात ने इस 11वें योग दिवस पर मोटापे से मुक्त और स्वस्थ गुजरात के लिए संकल्प लिया है. 

 

07:40 AM

योग दिवस समारोह में शामिल भारतीय नौसेना
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम तट पर INS पर सवार भारतीय नौसेना के जवान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल हुए.     

06:57 AM

'योग का अर्थ है पूरी तरह से जुड़ जाना...' 
पीएम मोदी 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विशाखापट्टनम में योग को लेकर संबोधन कर रहे हैं. इस दौरान पीएम ने कहा,' देश और दुनिया के सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बहुत बेहद शुभकामनाएं. आज 11वीं बार पूरा विश्व एक साथ 21 जून को योग कर रहा है. योग का सीधा अर्थ होता है जुड़ना. ये देखना सुखद है कि कैसे योग ने पूरे विश्व को जोड़ा है.'  

06:43 AM

विशाखापट्टनम पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विशाखापट्टनम पहुंचे. इस दौरान आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने उनका अभिवादन किया.  

06:30 AM

योग कार्यक्रम में शामिल हुए विदेश मंत्री 
विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत में दुनिया भर के राजनयिक मिशनों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए.  

06:15 AM

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह
पीएम मोदी आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;