Aaj Ki Taza Khabar: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने पीएम मोदी के साथ गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में टेका मत्था
Advertisement
trendingNow12683170

Aaj Ki Taza Khabar: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने पीएम मोदी के साथ गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में टेका मत्था

17 March Breaking News: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन इन दिनों भारत दौरे पर हैं. अपने इस दौरे को दौरान उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नई दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब का दौरा किया.

 

Aaj Ki Taza Khabar: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने पीएम मोदी के साथ गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में टेका मत्था
LIVE Blog

आज की बड़ी खबरें:

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज फिर से शुरू होगा. लोकसभा सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी और इसमें कई महत्वपूर्ण विधायी मामलों पर चर्चा होगी. कुछ प्रमुख विषय इस प्रकार हैं:

  • रक्षा संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह और एसपी सांसद वीरेंद्र सिंह पेश करेंगे.

  • विदेश मामलों की स्थायी समिति की पांचवीं रिपोर्ट कांग्रेस सांसद शशि थरूर और बीजेपी सांसद अरुण गोविल पेश करेंगे.

  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता पर स्थायी समिति की रिपोर्ट लोकसभा सदस्य पीसी मोहन और गोडम नागेश पेश करेंगे.

  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली विश्वविद्यालय की कोर्ट में दो सदस्यों के चुनाव के लिए प्रस्ताव रखेंगे.

  • रेलवे मंत्रालय के लिए 2025-26 के बजटीय अनुदान की माँग पर भी चर्चा और मतदान किया जाएगा.

प्रधानमंत्री लक्सन 17 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत-न्यूजीलैंड संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी मेहमानों के सम्मान में दोपहर के भोजन का आयोजन करेंगे. उसी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात का कार्यक्रम भी है. इसके अलावा पीएम लक्सन आज नई दिल्ली में 10वें रायसीना डायलॉग 2025 के उद्घाटन सत्र में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे और मुख्य भाषण देंगे. 

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) सभी धार्मिक और समुदाय आधारित संगठनों के साथ मिलकर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ आज सुबह 10 बजे दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगा.

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इस मामले में पीड़िता के माता-पिता की तरफ से नई याचिका दाखिल की गई है. याचिका में इस मामले में अन्य लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए आगे की जांच की मांग की गई है. कोर्ट इस पर कल सुनवाई करेगा.

17 March 2025
21:06 PM

अदालत ने दाऊद इब्राहिम के भाई के ड्राइवर की हत्या के मामले में छोटा राजन को किया बरी
Mumbai News: मुं
बई की एक विशेष अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर/बॉडीगार्ड की 2011 में हुई हत्या के मामले में सोमवार को गैंगस्टर छोटा राजन को बरी कर दिया. महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत निर्दिष्ट विशेष न्यायाधीश एएम पाटिल ने राजन को बरी कर दिया। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद राजन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अदालत में पेश किया गया.

 

19:31 PM

सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक पाकिस्तान आतंकवादी को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर: एसएसपी हंदवाड़ा मुश्ताक चौधरी ने बताया, "आज सुबह एक इनपुट मिला था जिसके आधार पर एसओजी हंदवाड़ा ने एक ऑपरेशन लॉन्च किया जिसमें बाद में बाकी सुरक्षा बल शामिल हुए. मुठभेड़ में एक पाकिस्तान आतंकवादी मारा गया है जिसकी पहचान सैफुल्लाह के रूप में हुई है. एक राइफल, 4 मैगजीन, ग्रेनेड और कुछ अन्य सामग्री बरामद हुई है.'

17:59 PM

जम्मू में पूर्व सैनिक से धोखाधड़ी करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को एक पूर्व सैनिक से पैसे दोगुने करने के बहाने 17.50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करने के आरोप में दो महिलाओं समेत छह ऑनलाइन ठगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया.  यह मामला वर्ष 2022 में पीड़ित की शिकायत के बाद जम्मू अपराध शाखा के 'विशेष अपराध विंग' (एससीडब्ल्यू) पुलिस थाने में दर्ज किया गया था.

17:58 PM

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने IED को किया निष्क्रिय 
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को समय रहते एक संवर्द्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का पता लगाकर उसे नष्ट कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि गश्ती दल ने कुलगाम जिले के कैमोह में शोपियां-अनंतनाग मार्ग पर एक संदिग्ध वस्तु देखी, जो आईईडी निकली. इसके बाद आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया.

15:48 PM

'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर JPC अध्यक्ष पी.पी. चौधरी और कांग्रेस MP प्रियंका गांधी वाड्रा बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे
दिल्ली: भाजपा सांसद और 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर जेपीसी कमेटी के अध्यक्ष पी.पी. चौधरी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद हैं.

14:07 PM

लक्सन की होली पर क्या बोले पीएम मोदी

दिल्ली: न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन के साथ संयुक्त प्रेस वक्तव्य के दौरान पीएम मोदी ने कहा,'मैं पीएम लक्सन और उनके मंत्रिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं. पीएम लक्सन भारत से जुड़े हुए हैं. हमने देखा कि उन्होंने हाल ही में होली कैसे मनाई. हमें खुशी है कि उनके जैसा युवा नेता रायसीना डायलॉग 2025 में हमारे मुख्य अतिथि हैं.'

13:39 PM

समय रैना को दूसरा समन

महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना को इंडियाज गॉट लैटेंट शो के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए 19 मार्च को पेश होने के लिए दूसरा समन भेजा है. उन्हें आज अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए.

13:38 PM

AIMPLB का वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन

13:32 PM

पीएम मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देबेंद्र प्रधान को श्रद्धांजलि दी

दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देबेंद्र प्रधान को श्रद्धांजलि दी, जिनका 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत डॉ. देबेंद्र प्रधान के पुत्र धर्मेंद्र प्रधान मौजूद.

13:30 PM

भाजपा सांसद के घर में घुसा चोर

पुलिस के मुताबिक कल सुबह-सुबह भाजपा सांसद डीके अरुणा के जुबली हिल्स में मौजूद आवास में एक चोर घुस गया. हालांकि कुछ भी चोरी नहीं हुआ, लेकिन डीके अरुणा के ड्राइवर ने शिकायत दर्ज कराई और मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के समय सांसद डीके अरुणा आवास पर मौजूद नहीं थीं.

13:29 PM

पीएम से मिलकर क्या बोले क्रिस्टोफर लक्सन

प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बैठक पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा,'न्यूजीलैंड और भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र के मित्र हैं, लेकिन दोनों देशों के उज्जवल भविष्य के लिए दूरी कोई बाधा नहीं है. प्रधानमंत्री जी, नई दिल्ली में मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद.'

12:47 PM

'4% मुस्लिम आरक्षण' पर भाजपा के सवाल

दिल्ली: कर्नाटक में 4% टेंडर कोटा विवाद पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा,'यह कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, विशेष रूप से राहुल गांधी के इशारे और संरक्षण में किया जा रहा है. भाजपा सिद्धारमैया से ये सवाल पूछना चाहती है कि क्या यह धर्मनिरपेक्षता का ब्रांड है जिसकी कल्पना भारत के संविधान और बाबा साहेब ने देश के लिए की थी, जिसमें एससी/एसटी से आरक्षण का लाभ छीनकर अल्पसंख्यकों को दिया गया है? भाजपा विधानसभा के अंदर और बाहर इस कदम के खिलाफ लड़ेगी. हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे और अदालतों में भी इसके खिलाफ लड़ेंगे.'

12:15 PM

वक्फ बिल पर क्या बोले इमरान मसूद

दिल्ली: जंतर-मंतर पर वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा,'1995 का कानून अपने आप में पूर्ण था. अगर कोई खामियां थीं, तो (केंद्र) सरकार को उसे बदलना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इसे पूरी तरह से बदल दिया. वे इसे पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे.'

11:17 AM

पंजाब में मुठभेड़

पंजाब: अमृतसर ग्रेनेड हमले के आरोपी गुरसिदक और विशाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने आज राजासांसी इलाके में मुठभेड़ की. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से आरोपी गुरसिदक की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक जब SHO छेहरटा ने मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की, जिस पर आरोपी सवार थे, तो उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और पुलिस पार्टी पर फायरिंग की.

पुलिस ने कहा,'एक गोली कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह के सिर पर लगी, जो उनके बाएं हाथ पर लगी, एक गोली इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी पर लगी और एक गोली पुलिस वाहन पर लगी. इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने आत्मरक्षा में अपनी पिस्तौल से गोली चलाई, जिससे आरोपी गुरसिदक घायल हो गया. अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे. HC गुरप्रीत सिंह और गुरसिदक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरसिदक ने दम तोड़ दिया. घटना की FIR PS एयरपोर्ट में दर्ज की जा रही है.'

11:09 AM

सिक्योरिटी फोर्सेज ने मारा आतंकवादी

कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के जचलदार वन क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया है. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ क्षेत्र से एक एके-47 राइफल के साथ कुछ अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने ज़ी न्यूज़ से आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की और कहा कि मृतक आतंकवादी की पहचान का पता लगाया जा रहा है.

इलाके में मुठभेड़ तब शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बलों ने संदिग्ध ठिकाने पर नज़र डाली, आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया और भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई. ऑपरेशन अभी भी जारी है, सुरक्षा बल इलाके में बचे हुए किसी भी आतंकवादी को बेअसर करने की कोशिश कर रहे हैं.

इनपुट- खालिद हुसैन

10:32 AM

आतंकी लजर मसीह को लेकर बड़ा खुलासा

बब्बर खालसा के आतंकी लजर मसीह से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि आतंकी लजर मसीह की सिग्नल ऐप के ज़रिए कनाडा और सिंगापुर में बातचीत होती थी. जानकारी के मुताबिक STF को जांच में मसीह के फोन में कुछ चैटिंग भी मिली है. कई बार सिग्नल ऐप के जरिए महाकुंभ को लेकर भी बातचीत हुई. लजर मसीह के मोबाइल फोन के इंटरनेट कॉलिंग रिकॉर्ड से ये सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. अब जांच एजेंसियां लजर मसीह को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगी, एटीएस आज या फिर कल कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दे सकती है, कस्टडी रिमांड पर लजर मसीह के विदेशी और आतंकी कनेक्शन को खंगालेगी जांच एजेंसियां, मौजूदा समय में कौशांबी जिला जेल में बंद है आतंकी लजर मसीह.

10:05 AM

भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन को हिरासत में 

तमिलनाडु: कथित TASMAC घोटाले को लेकर भाजपा के विरोध प्रदर्शन से पहले पुलिस ने चेन्नई में भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन को हिरासत में लिया. उन्होंने कहा,'वे मुझे मेरे घर से गिरफ्तार कर रहे हैं, मैं अलग से नहीं जाऊंगी; मैं चाहती हूं कि हर कोई मेरे साथ आए.'

10:04 AM

दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहते हैं राहुल और संजय राउत

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम कहते हैं,'1947 में मोहम्मद अली जिन्ना ने भारत के बंटवारे का सपना देखा था. अब संजय राउत और राहुल गांधी का भी ऐसा ही सपना है. संजय राउत राहुल गांधी के साथ मिलकर इस देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि भारत की जनता उनके इरादों को समझ चुकी है और अब उन्हें कभी समर्थन नहीं मिलेगा. वे दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहते हैं और राहुल गांधी को उसका प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.

10:03 AM

जम्मू और कश्मीर में तलाशी अभियान

जम्मू और कश्मीर: सुरक्षा बलों ने हंदवाड़ा जिले के जचलदारा के क्रुम्भूरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया.

09:04 AM

जंतर-मंतर पर AIMPLB का प्रदर्शन

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

09:02 AM

AIMPLB के प्रदर्शन पर क्या बोले JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के ज़रिए वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन करने पर, JPC के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा,'संयुक्त संसदीय समिति और वक्फ ने इस बदलाव के बाद AIMPLB को पूरी समिति के समक्ष बुलाया था. हमने समिति के सामने AIMPLB के ज़रिए उजागर की गई बातों का संज्ञान लिया था. इतना ही नहीं हमने इसे अपनी रिपोर्ट का हिस्सा भी बनाया, तो वे दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन क्यों करने जा रहे हैं?

संशोधन के बाद एक बेहतर कानून बनने जा रहा है. इससे गरीबों, महिलाओं, विधवाओं और बच्चों को भी फायदा होगा. अगर वे इस वक्फ बिल (संशोधन) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं, तो कहीं न कहीं वे देश के लोगों में नफरत पैदा करने और संसद के कानून बनाने के अधिकार को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं. वे लोगों को भ्रमित करने और मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके ज़रिए उठाया गया यह कदम लोकतांत्रिक नहीं है.'

08:23 AM

अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के मुखिया स्वर्गीय अरविंद सिंह मेवाड़ को उदयपुर के सिटी पैलेस में श्रद्धांजलि दी जा रही है.

08:18 AM

पीएम मोदी और RSS पर भड़के तारिक अनवर

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा मोदी जी RSS की खुली किताब की तरह हैं और RSS की तारीफ करना मोदी जी की मजबूरी है, जो देश का इतिहास जानते हैं वो जानते है देश की आजादी और गांधी जी की हत्या में RSS क्या रोल रहा है, जो इतिहास जानते हैं वो RSS की भूमिका को जानते हैं. RSS की विचार धारा देश के तोड़ने वाली और धार्मिक उन्माद को पैदा करने वाली है. RSS के कामों में भेदभाव होता है. विवेकानंद के नाम का गलत इस्तेमाल करते हैं.

गुजरात दंगों पर उन्होंने कहा गोधरा कांड अफसोसनाक और निंनदीय है. वहां पर खुले आम दंगे कराये गये और मोदी के सरक्षण में ये काम हो रहा था और अटल जी ने भी इसे महसूस किया था. उन्होंने मोदी जी को कहा था कि राजधर्म का पालन होना चाहिये. बहुत सारे मुकदमे और ऐसी घटनाओं में लोग सबूत के आभाव मे छूट जाते है मगर हकीकत सब जानते हैं मोदी जी को सीएम के तौर पर उन्हें यूरोपीय देश और अमेरिका ने वीजा पर बैन लगाया था. मोदी के पाकिस्तान के बयान पर कहा कि कोई भी पीएम रहा हो वो पाकिस्तान के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है.

07:46 AM

सत्येंद्र दास के बाद कौन होगा मुख्य पुजारी

आचार्य सत्येंद्र दास के निधन के बाद नए मुख्य पुजारी की नियुक्ति के बारे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय कहते हैं,'हमने 6 महीने पहले आचार्य सत्येंद्र दास से पूछा था, अब कोई मुख्य पुजारी नहीं है. सत्येंद्र दास की उम्र और सम्मान का कोई नहीं है, कोई और इतने लंबे समय तक हनुमानगढ़ी का महंत नहीं रहा. वे 1993 से सेवा कर रहे थे. वे 100 रुपये मासिक वेतन लेते थे. अब सभी युवा और नए हैं, कोई भी उनके जितना विद्वान नहीं है. अब किसी को मुख्य पुजारी कहना अतिशयोक्ति होगी.'

07:21 AM

क्रिस्टोफर लक्सन का ट्वीट

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने ट्वीट किया,'भारतीय समुदाय न्यूजीलैंड में तीसरा सबसे बड़ा जातीय समूह है, भारत हमारे कुशल प्रवासियों का सबसे बड़ा स्रोत है और अंतरराष्ट्रीय छात्रों का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत है. संक्षेप में भारतीय-कीवी न्यूजीलैंड में बहुत बड़ा योगदान देते हैं और मुझे इस बात पर गर्व है कि यह समुदाय हमारे देश के लिए क्या करता है. मैं अपने साथ समुदाय और व्यवसाय के नेताओं का एक सीनियर प्रतिनिधिमंडल भारत लाया हूं - किसी न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ विदेश यात्रा पर जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा समूह. हमारे आगमन के बाद और दिल्ली और मुंबई में हमारे कार्यक्रमों की शुरुआत करने से पहले उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा.'

07:20 AM

कुतुबमीनार से दिल्ली की सुबह का खूबसूरत का मंजर

07:19 AM

झारखंड में इफ्तार पार्टी

रमजान 2025: झारखंड अल्पसंख्यक आयोग ने रविवार को जमशेदपुर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया.

07:18 AM

लोकसभा में आज किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

  • रक्षा संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह और एसपी सांसद वीरेंद्र सिंह पेश करेंगे.

  • विदेश मामलों की स्थायी समिति की पांचवीं रिपोर्ट कांग्रेस सांसद शशि थरूर और बीजेपी सांसद अरुण गोविल पेश करेंगे.

  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता पर स्थायी समिति की रिपोर्ट लोकसभा सदस्य पीसी मोहन और गोडम नागेश पेश करेंगे.

  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली विश्वविद्यालय की कोर्ट में दो सदस्यों के चुनाव के लिए प्रस्ताव रखेंगे.

  • रेलवे मंत्रालय के लिए 2025-26 के बजटीय अनुदान की माँग पर भी चर्चा और मतदान किया जाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;