17 March Breaking News: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन इन दिनों भारत दौरे पर हैं. अपने इस दौरे को दौरान उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नई दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब का दौरा किया.
Trending Photos
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज फिर से शुरू होगा. लोकसभा सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी और इसमें कई महत्वपूर्ण विधायी मामलों पर चर्चा होगी. कुछ प्रमुख विषय इस प्रकार हैं:
रक्षा संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह और एसपी सांसद वीरेंद्र सिंह पेश करेंगे.
विदेश मामलों की स्थायी समिति की पांचवीं रिपोर्ट कांग्रेस सांसद शशि थरूर और बीजेपी सांसद अरुण गोविल पेश करेंगे.
सामाजिक न्याय और अधिकारिता पर स्थायी समिति की रिपोर्ट लोकसभा सदस्य पीसी मोहन और गोडम नागेश पेश करेंगे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली विश्वविद्यालय की कोर्ट में दो सदस्यों के चुनाव के लिए प्रस्ताव रखेंगे.
रेलवे मंत्रालय के लिए 2025-26 के बजटीय अनुदान की माँग पर भी चर्चा और मतदान किया जाएगा.
प्रधानमंत्री लक्सन 17 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत-न्यूजीलैंड संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी मेहमानों के सम्मान में दोपहर के भोजन का आयोजन करेंगे. उसी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात का कार्यक्रम भी है. इसके अलावा पीएम लक्सन आज नई दिल्ली में 10वें रायसीना डायलॉग 2025 के उद्घाटन सत्र में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे और मुख्य भाषण देंगे.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) सभी धार्मिक और समुदाय आधारित संगठनों के साथ मिलकर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ आज सुबह 10 बजे दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगा.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इस मामले में पीड़िता के माता-पिता की तरफ से नई याचिका दाखिल की गई है. याचिका में इस मामले में अन्य लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए आगे की जांच की मांग की गई है. कोर्ट इस पर कल सुनवाई करेगा.