Aaj Ki Taza Khabar Live: दंगाइयों से वसूलेंगे पैसे, नहीं दिए तो बेच देंगे संपत्ति, जरूरत पड़ने पर चलाएंगे बुलडोजर
Advertisement
trendingNow12689231

Aaj Ki Taza Khabar Live: दंगाइयों से वसूलेंगे पैसे, नहीं दिए तो बेच देंगे संपत्ति, जरूरत पड़ने पर चलाएंगे बुलडोजर

22 March Breaking News: हिंसा के बाद आज देवेंद्र फडणवीस नागपुर का दौरा करेंगे, इसके अलावा कन्नड़ भाषा को लेकर कर्नाटक बंद बुलाया गया है. इन अहम खबरों समेत देश और दुनिया तमाम जरूरी खबरों के अपडेट्स के लिए आप हमारे इस ब्लॉग के साथ बने रहते हैं. 

Aaj Ki Taza Khabar Live: दंगाइयों से वसूलेंगे पैसे, नहीं दिए तो बेच देंगे संपत्ति, जरूरत पड़ने पर चलाएंगे बुलडोजर
LIVE Blog

फडणवीस का नागपुर दौरा आज

औरंगजेब की कब्र को लेकर हुई हिंसा के बाद आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज नागपुर का दौरा करेंगे. मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर हाल ही में विरोध प्रदर्शन के बीच नागपुर में दंगा भड़क गए थे. आरोप है कि उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया था. जिसमें बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए थे. महाराष्ट्र सरकार ने दावा किया है कि इस दंगे के पीछे जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नागपुर हिंसा की जांच के दौरान बांग्लादेश कनेक्शन भी सामने आया है.

Karnataka Bandh Live Updates:

आज यानी शनिवार 22 मार्च को बेंगलुरु में राज्यव्यापी बंद रहेगा. यह बंद कन्नड़ समर्थक संगठनों के ज़रिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे के बंद के लिए बुलाया गया है. यह विरोध प्रदर्शन हाल ही में महाराष्ट्र के बेलगावी में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के एक ड्राइवर पर मराठी न जानने की वजह से हुए हुए हमले के जवाब में किया जा रहा है.

22 March 2025
14:31 PM

दंगाइयों से वसूलेंगे नुकसान का पैसा

नागपुर हिंसा पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा,'जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाएगी. अगर वे पैसे नहीं देते हैं, तो उनकी संपत्ति बेचकर वसूली की जाएगी. जहां जरूरत होगी, वहां बुलडोजर भी चलाया जाएगा.'

14:29 PM

नागपुर हिंसा पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस

नागपुर हिंसा पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा,'आज मैंने पुलिस अधिकारियों के साथ नागपुर में हुई घटना की समीक्षा की. पूरे घटनाक्रम और की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई है. औरंगजेब की कब्र की प्रतिकृति को सुबह जला दिया गया था. इस पर एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन इस पर कुरान की आयत लिखी होने की अफवाह फैलने के बाद लोग इकट्ठा हो गए. भीड़ ने पथराव और आगजनी की. पुलिस ने एहतियाती कार्रवाई की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दंगा करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. अब तक 104 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और लोगों को गिरफ्तार करेगी. दंगों में शामिल या दंगाइयों की मदद करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी सह-आरोपी बनाया जाएगा. अब तक 68 सोशल मीडिया पोस्ट की पहचान कर उन्हें हटाया गया है.'

13:23 PM

कुरुक्षेत्र गोलीबारी की घटना की पूरी जानकारी

कुरुक्षेत्र, हरियाणा: गोलीबारी की घटना पर एसीपी मंदीप सिंह ने कहा,'सुबह करीब 9.30 बजे दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके नतीजे में पथराव हुआ. एक व्यक्ति ने दो राउंड फायरिंग भी की. एक व्यक्ति की जांघ में गोली लगी है, वह अब खतरे से बाहर है. एक अन्य व्यक्ति के सिर पर पत्थर लगा है, उसकी हालत भी स्थिर है. स्थिति अब नियंत्रण में है, एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और गोली चलाने वालों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं.'

13:06 PM

कर्नाटक बंद के दौरान शांतिपूर्ण स्थिति

कर्नाटक बंद: बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा,'सुबह से बेंगलुरु शहर में स्थिति शांतिपूर्ण है. शहर के किसी भी हिस्से से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. सभी रणनीतिक और महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है. यह शाम तक जारी रहेगी.'

12:35 PM

नागपुर में महाराष्ट्र सीएम

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शहर में कानून व्यवस्था के संबंध में नागपुर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की.

11:38 AM

शाहीनबाग में लगी आग

दिल्ली: शाहीन बाग मार्केट में एक फुटवियर शोरूम में आग लग गई. मौके पर आठ दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं. आग बुझाने का काम जारी है.

11:37 AM

आतिशी ने दिल्ली सरकार को घेरा

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने महिला सम्मान योजना के क्रियान्वयन न होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. दिल्ली की एलओपी आतिशी ने कहा,'चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च को हर महिला को 2500 रुपये मिलेंगे, लेकिन कोई पैसा जमा नहीं हुआ. इसका मतलब है कि यह एक 'जुमला' था. 2500 रुपये तो छोड़िए अभी तक योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है.'

11:26 AM

कुरूक्षेत्र में गोलीबारी

कुरूक्षेत्र में महायज्ञ के दौरान गोली चलने से एक घायल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि बाउंसर ने गोली चलाई है, महायज्ञ में आये ब्रहामणों का आरोप था कि यज्ञ में खराब खाना बांटा गया, जिसका उन्होंने आयोजकों के सामने विरोध किया, उसी दौरान महायज्ञ के आयोजक बाबा ने बांउसर ने गोली चला दी.

11:24 AM

स्टालिन ने गिनवाए परिसीमन के नुकसान

स्टालिन ने आगे कहा कि अगर प्रतिनिधित्व कम हो जाता है तो राज्यों के लिए धन प्राप्त करने के लिए संघर्ष शुरू हो जाएगा. हमारी इच्छा के बिना भी कानून बनाए जाएंगे. ऐसे फैसले लिए जाएंगे जो हमारे लोगों को प्रभावित करेंगे. छात्र महत्वपूर्ण अवसर खो देंगे. बिना समर्थन के किसानों को असफलता का सामना करना पड़ेगा. हमारी संस्कृति और विकास खतरे में पड़ जाएगा. सामाजिक न्याय प्रभावित होगा. अगर निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन होता है या प्रतिनिधित्व कम होता है, तो हम ऐसे नागरिक होंगे जो अपने ही देश में राजनीतिक शक्ति खो देंगे.

10:57 AM

परिसीमन को लेकर क्या बोले स्टालिन

परिसीमन पर मीटिंग में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा,'निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन वर्तमान जनसंख्या के अनुसार नहीं होना चाहिए. हम सभी को इसका विरोध करने के लिए अडिग रहना चाहिए. संसद में जनप्रतिनिधियों की संख्या कम होने से हमारे विचार व्यक्त करने की ताकत कम हो जाएगी.

10:55 AM

बालिका गृह से फरार हुईं 13 महिलाएं

सीवान में बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार हो गई हैं. बताया जा रहा है कि लड़कियां रात के अंधेरे में वार्डन और गार्ड को चकमा देकर फरार हो हुई हैं.  इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. विभिन्न मामलों में नाबालिग लड़कियां बरामद की गई थी. जिसके बाद उन्हें बालिका गृह में रखा गया था. पूरा मामला जिरादेई थाना क्षेत्र के भैसाखाल गांव में बने बालिका गृह का है. बताया जा रहा है कि भैसाखाल गांव में बने वृहद आश्रय गृह में बालिका गृह बनाया गया हैं. जिसमें 13 लड़कियां रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गई. इस बीच अब तक दो लड़कियों के बरामद कर लिये जाने की बात सामने आ रही है. फरार लड़कियों में अधिकतर सारण और गोपालगंज की रहने वाली हैं. 

10:54 AM

परिसीमन को लेकर आंध्र सीएम ने पीएम को लिखा खत

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि परिसीमन प्रक्रिया इस प्रकार से की जाए कि किसी भी राज्य को सदन में कुल सीटों की संख्या के संदर्भ में लोकसभा या राज्यसभा में अपने प्रतिनिधित्व में कोई कमी न झेलनी पड़े.

10:42 AM

कर्नाटक बंद के दौरान दुकानें बंद करवाते लोग

कर्नाटक: कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद के दौरान चिकमंगलुरु में कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने लोगों से दुकानें बंद करवा दीं. यह बंद बेलगावी में मराठी न बोलने पर बस कंडक्टर पर कथित हमले के विरोध में बुलाया गया है.

10:25 AM

नागपुर हिंसा मामले में हामिद इंजीनियर गिरफ्तार

नागपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात नागपुर हिंसा मामले में हामिद इंजीनियर को गिरफ्तार किया. हामिद माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष हैः लोहित मतानी, डीसीपी नागपुर

10:08 AM

मणिपुर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट का प्रतिनिधिमंडल

मणिपुर: न्यायमूर्ति बीआर गवई के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का प्रतिनिधिमंडल चुराचांदपुर पहुंचा. असम राइफल्स के 27 सेक्टर मुख्यालय से तस्वीरें.

09:07 AM

कर्नाटक बंद के दौरान प्रदर्शन

कर्नाटक: कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद के बीच मांड्या में कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. यह बंद बेलगावी में मराठी न बोलने पर बस कंडक्टर पर कथित हमले के विरोध में बुलाया गया है. शहर के संजय सर्कल से दृश्य.

09:03 AM

कर्नाटक बंद का कैसा है असर

कर्नाटक: कन्नड़ समर्थक संगठनों के ज़रिए बुलाए गए 12 घंटे के बंद के बीच गडग में बस सेवाएं और आवश्यक सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहीं. बंद का आह्वान बेलगावी में मराठी न बोलने पर बस कंडक्टर पर कथित हमले के विरोध में किया गया है.

07:50 AM

'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' के पोस्टर

बिहार: पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास के सामने एक नया पोस्टर लगा है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है. पोस्टर में लिखा है 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं', जिसमें उन पर महिलाओं का अपमान करने और महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है.

07:42 AM

कर्नाटक में आज 12 घंटे का बंद का ऐलान

कर्नाटक: कई कन्नड़ समर्थक समूहों ने आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य में बंद का आह्वान किया है. यह बंद बेलगावी में मराठी न बोलने पर बस कंडक्टर पर कथित हमले के विरोध में किया गया है. कलबुर्गी से दृश्य, जहां एहतियात के तौर पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, जबकि सामान्य दैनिक गतिविधियां जारी हैं.

07:15 AM

पूर्णिया में तनिष्क शो रूम लूट कांड के मुख्य अपराधी का एनकाउंटर

पूर्णिया में तनिष्क शो रूम लूट कांड के मुख्य अपराधी का एनकाउंटर कर दिया गया है, जिसमें वो जख्मी हो गया है. बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन STF और अररिया जिला पुलिस ने एक साथ नरपतगंज थाना क्षेत्र की थाल्हा नहर के पास अंजाम दिया है. घायल कुख्यात आरोपी चुनमुन झा को अस्पताल में जख्मी कराया गया है. 

06:49 AM

इस साल शुरू हो जाएगा असम के नए विधानसभा परिसर पर काम

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया,'नए असम विधानसभा परिसर पर काम 2025 के अंत तक शुरू होने वाला है. हम डिब्रूगढ़ के खोए हुए गौरव को फिर से हासिल करेंगे और शहर को असम की आधुनिक दूसरी राजधानी के रूप में बदल देंगे.'

06:20 AM

नवी मुंबई आग अपडेट्स

नवी मुंबई, महाराष्ट्र: फायर ऑफिसर एसएल पाटिल ने कहा,'12 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. हम जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.'

06:19 AM

फडणवीस का नागपुर दौरा आज

औरंगजेब की कब्र को लेकर हुई हिंसा के बाद आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज नागपुर का दौरा करेंगे. मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर हाल ही में विरोध प्रदर्शन के बीच नागपुर में दंगा भड़क गए थे. आरोप है कि उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया था. जिसमें बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए थे.

06:17 AM

कर्नाटक बंद लाइव:

आज यानी शनिवार 22 मार्च को बेंगलुरु में राज्यव्यापी बंद रहेगा. यह बंद कन्नड़ समर्थक संगठनों के ज़रिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे के बंद के लिए बुलाया गया है. यह विरोध प्रदर्शन हाल ही में महाराष्ट्र के बेलगावी में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के एक ड्राइवर पर मराठी न जानने की वजह से हुए हुए हमले के जवाब में किया जा रहा है.

 

06:16 AM

MIDC में अभी तक आग पर नहीं पाया गया काबू

महाराष्ट्र: शिरावने के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) क्षेत्र में कल रात करीब 11 बजे लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. 10 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. अधिक जानकारी का इंतजार है.

06:14 AM

तमिलनाडु: थूथुकुडी के कुछ हिस्सों में फिर से बारिश

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;