22 March Breaking News: हिंसा के बाद आज देवेंद्र फडणवीस नागपुर का दौरा करेंगे, इसके अलावा कन्नड़ भाषा को लेकर कर्नाटक बंद बुलाया गया है. इन अहम खबरों समेत देश और दुनिया तमाम जरूरी खबरों के अपडेट्स के लिए आप हमारे इस ब्लॉग के साथ बने रहते हैं.
Trending Photos
औरंगजेब की कब्र को लेकर हुई हिंसा के बाद आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज नागपुर का दौरा करेंगे. मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर हाल ही में विरोध प्रदर्शन के बीच नागपुर में दंगा भड़क गए थे. आरोप है कि उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया था. जिसमें बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए थे. महाराष्ट्र सरकार ने दावा किया है कि इस दंगे के पीछे जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नागपुर हिंसा की जांच के दौरान बांग्लादेश कनेक्शन भी सामने आया है.
आज यानी शनिवार 22 मार्च को बेंगलुरु में राज्यव्यापी बंद रहेगा. यह बंद कन्नड़ समर्थक संगठनों के ज़रिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे के बंद के लिए बुलाया गया है. यह विरोध प्रदर्शन हाल ही में महाराष्ट्र के बेलगावी में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के एक ड्राइवर पर मराठी न जानने की वजह से हुए हुए हमले के जवाब में किया जा रहा है.