Aaj Ki Taza Khabar: मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी भयानक, 52 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा जख्मी
Advertisement
trendingNow12682168

Aaj Ki Taza Khabar: मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी भयानक, 52 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा जख्मी

Aaj Ki Taza Khabar Live: देश और दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों के अपडेट्स सही समय पर मुख्तसर अंदाज में पढ़ने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें. 

Aaj Ki Taza Khabar: मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी भयानक, 52 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा जख्मी
LIVE Blog

16 मार्च की बड़ी खबरें: उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए जिलाध्यक्षों का आज ऐलान होना है. कहा जा रहा है कि आज 1 बजे भाजपा नए जिलाध्यक्षों का ऐलान कर देगी. बताया जा रहा है भाजपा का जिलाध्यक्ष बनने के लिए 60 साल से ज्यादा उम्र न होने की अनिवार्यता भी की गई है.

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ 16 मार्च को सुनहरी पुल, कुशक और बारापुला नाले पर चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे.

NSA अजीत डोभाल 16 मार्च को शीर्ष वैश्विक जासूस प्रमुखों की उपस्थिति में आयोजित होने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. वैश्विक खुफिया सम्मेलन रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच आयोजित किया जाएगा. इसमें शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड, कनाडा के जासूस प्रमुख डैनियल रोजर्स और यूके के MI6 प्रमुख रिचर्ड मूर शामिल होंगे. ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, न्यूजीलैंड और कई अन्य सहयोगी देशों के खुफिया प्रमुखों के भी नई दिल्ली में विचार-विमर्श में भाग लेने की उम्मीद है.

16 March 2025
14:20 PM

बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन समझौते पर अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन में कहा,'यह महत्वपूर्ण आयोजन बोडोलैंड में स्थापित शांति का एक बड़ा संदेश देता है. 27 जनवरी 2020 को जब बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (BTR) शांति समझौता हुआ, तब कांग्रेस ने मेरा मजाक उड़ाया था और कहा था कि बोडोलैंड में कभी शांति नहीं होगी और यह समझौता एक मजाक बन जाएगा लेकिन आज, असम और केंद्र सरकार ने इस समझौते के 82% शर्तों को पूरा कर दिया है. अगले 2 वर्षों में, हम इसे पूरी तरह से लागू कर देंगे, जिससे बोडोलैंड में स्थायी शांति होगी.

1 अप्रैल 2022 को हमने पूरे BTR क्षेत्र से AFSPA (आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट) हटा दिया. अब यहां शांति होने की वजह से बोडोलैंड का मशरूम दिल्ली के होटलों में 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना के तहत मशहूर हो गया है. बोडोलैंड ने दुरंड कप (फुटबॉल टूर्नामेंट) की मेजबानी भी की. 2036 में अहमदाबाद में ओलंपिक होंगे. बोडोलैंड के युवा खिलाड़ियों को अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि वे ओलंपिक में भाग ले सकें.'

14:08 PM

मैसेडोनिया के नाइट क्लब में भयानक आग, 51 की मौत

उत्तर मैसेडोनिया के स्कोप्जे शहर में एक नाइटक्लब में आग लगने से 51 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हो गए. रविवार तड़के दक्षिणी शहर कोचानी में एक नाइटक्लब में यह भयानक आग लगी. देश के गृह मंत्री पांचे तोश्कोवस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. आग रात 2:35 बजे के करीब एक स्थानीय पॉप ग्रुप के कंसर्ट के दौरान लगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां मौजूद युवाओं ने पटाखे जलाए, जिससे छत में आग लग गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अंदर अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है.

13:24 PM

वीके सक्सेना और रेखा गुप्ता ने किया प्रमुख नालों का दौरा

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा,'दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली नवगठित सरकार ने यह सुनिश्चित करने का वादा किया था कि बारिश के मौसम में कोई जलभराव न हो और हमने प्रमुख नालों - बारापुला, सुनहरी का निरीक्षण किया और हमने दयाल सिंह कॉलेज के पास नाले का भी निरीक्षण किया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संबंधित विभागों को कुछ निर्देश दिए हैं. काम बहुत ही समन्वित तरीके से किया जा रहा है और दिल्ली के लोगों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए मिशन मोड में काम किया जा रहा है.'

12:50 PM

भगवंत मान और केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

अमृतसर: पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका.

11:57 AM

तेज प्रताप यादव का कटा 4 हजार का चालान

ट्रैफिक पुलिस ने कल सीएम हाउस के आसपास स्कूटर चलाते समय हेलमेट न पहनने के लिए आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव के खिलाफ 4000 रुपये का चालान जारी किया। स्कूटर का बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र भी समाप्त हो चुका था.

11:54 AM

पृथ्वी पर वापस लौटेंगी सुनीता और बुच

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 9 महीने से फंसे अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स धरती पर वापस लौटेंगे. अंतरिक्ष यात्रियों को घर वापस लाने की योजना के तहत एक नया चालक दल लेकर स्पेसएक्स रॉकेट अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंच गया है. अंतरिक्ष यात्रियों के ISS पर सिर्फ आठ दिन रहने की उम्मीद थी, लेकिन जिस प्रायोगिक अंतरिक्ष यान पर वे आए थे, उसमें तकनीकी समस्याओं के कारण वे नौ महीने से अधिक समय से वहां हैं.

11:05 AM

AR Rahman को अस्पताल से मिली छुट्टी

संगीतकार एआर रहमान को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. एआर रहमान की टीम ने कहा,'हाल ही में यात्रा करने की वजह से उन्हें निर्जलीकरण (शरीर में पानी की कमी) और गर्दन में दर्द से संबंधित कुछ चिकित्सीय जटिलताएं थीं.

10:12 AM

सुनहरी पुल की समीक्षा?

दिल्ली: एलजी वीके सक्सेना, सीएम रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने सुनहरी पुल नाले पर जल निकासी की स्थिति की समीक्षा की

09:56 AM

दिल्ली पहुंचे क्यूबा के उप प्रधानमंत्री

दिल्ली: क्यूबा के उप प्रधानमंत्री एडुआर्डो मार्टिनेज डियाज़ भारत पहुंचे.

09:40 AM

झारखंड के गिरिडीह में सिक्योरिटी सख्त

झारखंड: 14 मार्च को होली समारोह के दौरान घोरथम्बा क्षेत्र में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद गिरिडीह में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

09:39 AM

महाराष्ट्र MLA चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की लिस्ट

महाराष्ट्र: भाजपा ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की. महाराष्ट्र में विधान परिषद की पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं.

09:37 AM

संभल जामा मस्जिद पर रंगाई-पुताई का काम शुरू

यूपी, संभल: इलाहाबाद उच्च न्यायालय के ज़रिए 12 मार्च को अनुमति दिए जाने के बाद संभल जामा मस्जिद की सफेदी शुरू हो गई है. मामले की अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी.

09:01 AM

एआर रहमान अस्पताल में भर्ती

दिग्गद संगीतकार AR रहमान को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनको सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया है. 

08:36 AM

सीएम योगी का जनता दर्शन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की शिकायतें सुनने के लिए गोरखनाथ मंदिर में 'जनता दर्शन' किया

08:25 AM

फिट इंडिया अभियान

अहमदाबाद, गुजरात: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने साबरमती रिवरफ्रंट पर 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' अभियान में भाग लिया.

08:23 AM

रेखा गुप्ता का कार्यक्रम

09:30 – 10:00 बजे: डीटीसी बस डिपो (लोदी होटल के पीछे) के अंदर सुनहरी पुल ड्रेन के ढके हुए हिस्से का निरीक्षण
10:00 – 10:15 बजे: सुनहरी पुल ड्रेन का निरीक्षण (बरापुला ड्रेन फ्लाईओवर के क्लोवरलीफ के पास)
10:15 – 10:45 बजे: बरापुला ड्रेन का निरीक्षण (सुनहरी पुल ड्रेन के संगम बिंदु और बरापुला ड्रेन में इसके गिरने के स्थान तक)
10:45 – 11:00 बजे: कुशक ड्रेन का निरीक्षण (ऊपरी धारा से लाला लाजपत राय ब्रिज तक)
11:00 – 11:30 बजे: कुशक बस डिपो के अंदर कुशक ड्रेन के ढके हुए हिस्से का निरीक्षण

08:22 AM

दिल्ली में समीक्षा

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ 16 मार्च को सुनहरी पुल, कुशक और बारापुला नाले पर चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;