Aaj Ki Taza Khabar Live: देश और दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों के अपडेट्स सही समय पर मुख्तसर अंदाज में पढ़ने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
Trending Photos
16 मार्च की बड़ी खबरें: उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए जिलाध्यक्षों का आज ऐलान होना है. कहा जा रहा है कि आज 1 बजे भाजपा नए जिलाध्यक्षों का ऐलान कर देगी. बताया जा रहा है भाजपा का जिलाध्यक्ष बनने के लिए 60 साल से ज्यादा उम्र न होने की अनिवार्यता भी की गई है.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ 16 मार्च को सुनहरी पुल, कुशक और बारापुला नाले पर चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे.
NSA अजीत डोभाल 16 मार्च को शीर्ष वैश्विक जासूस प्रमुखों की उपस्थिति में आयोजित होने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. वैश्विक खुफिया सम्मेलन रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच आयोजित किया जाएगा. इसमें शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड, कनाडा के जासूस प्रमुख डैनियल रोजर्स और यूके के MI6 प्रमुख रिचर्ड मूर शामिल होंगे. ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, न्यूजीलैंड और कई अन्य सहयोगी देशों के खुफिया प्रमुखों के भी नई दिल्ली में विचार-विमर्श में भाग लेने की उम्मीद है.