Breaking News: देश-दुनिया की तमाम खबरों को मुख्तसर अंदाज में पढ़ने के लिए चलते रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ...
Trending Photos
लखनऊ एटीएस को मिली खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह की कस्टडी रिमांड. 26 मार्च से 1 अप्रैल तक एटीएस की कस्टडी रिमांड में रहेगा लजर मसीह. कस्टडी रिमांड के दौरान लजर के मोबाईल से मिले डेटा पर होगी पूछताछ. लजर से बरामद विस्फोटक उसे किसने दिया,उसका उपयोग कहां होना था जैसे होंगे सवाल. लजर के बैंक खातों पर होगी पूछताछ. लजर से जुड़े आतंकी संगठनों पर होगी पूछताछ. महाकुंभ में किन स्थानों पर विस्फोट करना था इस पर होंगे सवाल. 6 मार्च को एसटीएफ ने कौशांबी से लजर को किया था गिरफ्तार. REP - VISHAL
Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
नाबालिग लड़की के साथ रेप की कोशिश से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के 17 मार्च को दिए विवादित फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. कल जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच इस मसले पर सुनवाई करेगी. इलाहाबाद कोर्ट ने अपने अपने फैसले में कहा था कि 'पीड़ित के ब्रेस्ट को पकड़ना,और पजामे के नाड़े को तोड़ने के आरोप के चलते ही आरोपी के खिलाफ रेप की कोशिश का मामला नहीं बन जाता'. फैसला देने वाले जज जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा ने 11 साल की लड़की के साथ हुई इस घटना के तथ्यों को रिकॉर्ड करने के बाद यह कहा था कि इन आरोप के चलते यह महिला की गरिमा पर आघात का मामला तो बनता है लेकिन इसे रेप का प्रयास नहीं कह सकते. इस विवादित फैसले को लेकर विरोध हुआ. कई कानूनविदों ने SC से इस फैसले पर स्वत: संज्ञान लेने की मांग की थी. REP - ARVINDRA
Amit Shah in Rajya Sabha: राज्यसभा में अमित शाह का जवाब
Disaster management amendment bill पर बहस का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, 'हम लोग अगले 15 -20 साल तक कहीं नहीं जा रहे हैं. जो करना है हम ही लोग करेंगे. REP - RAVINDRA
Parliament Live: लोकसभा स्थगित
लोक सभा की कार्यवाही 26 मार्च, 2025 को पुनः आयोजित करने के लिए स्थगित.
Amit Shah in Rajya Sabha: आपदा प्रबंधन संशोधन बिल
Replying in the Rajya Sabha on the Disaster Management (Amendment) Bill 2024.#DisasterResilientBharat https://t.co/fwzm42aZyl
— Amit Shah (@AmitShah) March 25, 2025
Amit Shah in Rajya Sabha: राज्यसभा में अमित शाह का संबोधन
राज्यसभा के अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'संविधान की सातवीं अनुसूची के तीसरे भाग की प्रविष्टि संख्या 23 के अंतर्गत आपदा प्रबंधन का विषय आता है. आपदा प्रबंधन केंद्र और राज्य सरकारों दोनों का मामला है. कई सदस्यों ने चिंता व्यक्त की कि इससे सत्ता का केंद्रीकरण हो सकता है और संघीय ढांचे को नुकसान पहुंच सकता है. मैं आपके माध्यम से पूरे सदन और सदन के माध्यम से पूरे देश और सभी राज्य सरकारों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह एक ऐसी लड़ाई है जिसमें हमारा उद्देश्य सिर्फ केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को ही नहीं, बल्कि स्थानीय निकायों और हर नागरिक को भी शामिल करना है. इसमें सत्ता के केंद्रीकरण का कोई सवाल ही नहीं है.'
Amit Shah Speech: गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा के सदन को संबोधित किया.
Maharashtra Government News: महाराष्ट्र सरकार की केंद्र से मांग
महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि महाराष्ट्र में जितने भी छत्रपति शिवाजी महाराज के किले है, उनकी देखभाल के लिए महाराष्ट्र सरकार को दिए जाए.महाराष्ट्र सरकार इन किलों की देखभाल करने के लिए शक्षम है.. REPORTER - ANKUR
Odisha Assembly News : ओडिशा विधानसभा न्यूज़
ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने सदन में विरोध प्रदर्शन करने के बाद अनुशासनहीनता, आसन का अनादर करने और नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कुल 14 कांग्रेस विधायकों में से 12 को सात दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया.
Nagpur violenc Update: नागपुर हिंसा मामला
नागपुर हिंसा पर नागपुर पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंघल ने कहा, 'घटना में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. घटना के संबंध में 13 मामले दर्ज किए गए हैं और 114 से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. कुछ मामलों में, वे (आरोपी) बाहर से थे और कुछ नागपुर के ही थे.
BJP AIADMK TIES NEWS: दक्षिण में बढ़ेगा एनडीए का कुनबा
दक्षिण में एनडीए का कुनबा बढ़ाने की उम्मीद को फिर से परवान चढ़ाने के मकसद से तमिलनाडु में बीजेपी और AIADMK के बीच समझौते को लेकर जल्द ही अहम बैठक हो सकती है. AIADMK नेता ई पलानीस्वामी की गृहमंत्री अमित शाह के साथ होगी अहम बैठक. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों दलों में समझौते पर बातचीत होगी. REP - RAVINDRA
Home-grown MRI Scan machine: भारत में बनी एमआरआई मशीन
देश की पहली स्वदेशी MRI Scan मशीन, इस साल अक्टूबर तक एम्स (AIIMS) दिल्ली में इंस्टॉल की जा सकती है.* REP - Ambarish Pandey
Chhaava Screening In Parliament: संसद में दिखाई जाएगी छावा
विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना स्टारर 'छावा' बीते डेढ़ महीने से लगातार सुर्खियों में है. फिल्म की शानदार ऐतिहासिक कमाई और औरंगजेब से जुड़े विवादों के बीच छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग संसद में की जाएगी. छावा की संसद में स्क्रीनिंग होने जा रही है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनीति जगत के कई दिग्गज नेता संसद में शामिल होकर छावा देखेंगे.
#WATCH | Delhi: Youth Congress holds protest over unemployment issue, at Jantar Mantar. https://t.co/c08lgaGxBZ pic.twitter.com/ksC0BCsXDD
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कठुआ, जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने लगातार दूसरे दिन भी हीरानगर के सानियाल इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी रखा. आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस और राइजिंग स्टार कॉर्प्स के जवानों ने रविवार रात को सानियाल हीरानगर के सामान्य इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया.
#WATCH | Kathua, J&K: Security forces continue the cordon and search operation in the Saniyal area of Hiranagar for the second consecutive day.
After receiving input regarding the presence of terrorists, a joint operation was launched by J&K Police and troops of Rising Star… pic.twitter.com/gQ5WF2CoX4
— ANI (@ANI) March 25, 2025
जस्टिस यशवंत वर्मा के घर तीन सदस्य जजों की टीम पहुंची. उनके घर से मिले कैश की जांच के लिए CJI ने तीन जजों की कमेटी का गठन किया था.
#WATCH | Delhi | Three-member Judge committee to probe allegations against Justice Yashwant Varma arrives at his residence pic.twitter.com/WyzSikUMPa
— ANI (@ANI) March 25, 2025
राज्यसभा के सभापति ने न्यायपालिका से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए आज सदन के नेताओं के साथ बैठक बुलाई. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज कहा,'मैंने विपक्ष के नेता के सुझाव और सदन के नेता की सहमति के अनुसार सदन के नेताओं के साथ आज शाम 4.30 बजे सुविधानुसार बैठक निर्धारित की है.'
#WATCH | Chairman Rajya Sabha calls for a meeting with Floor Leaders today to discuss issues pertaining to the Judiciary
Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar today said, " I have scheduled a meeting after seeking convenience at 4.30 p.m. today with the Floor Leaders as… pic.twitter.com/YZyu2RhnlP
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा समेत केरल के विपक्षी सांसदों ने संसद में मनरेगा मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी कुछ देर के लिए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
#WATCH | Opposition MPs from Kerala, including Congress' Priyanka Gandhi Vadra, protest over the MNREGA issue in Parliament. Congress MP & LoP Lok Sabha Rahul Gandhi also joined the protest for a short time pic.twitter.com/30BgvTTM9o
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कुणाल कामरा विवाद पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा,'हमें सोचना चाहिए कि समाज किस ओर जा रहा है जब कोई केवल 2 मिनट की प्रसिद्धि के लिए ऐसा करता है. आप कोई भी हो सकते हैं, लेकिन किसी का अपमान और बदनामी कर रहे हैं. एक व्यक्ति जिसके लिए उसका सम्मान सब कुछ है और आप उसका अपमान और अवहेलना करते हैं, ये लोग कौन हैं और उनकी साख क्या है? अगर वे लिख सकते हैं, तो उन्हें साहित्य में ऐसा करना चाहिए. कॉमेडी के नाम पर लोगों और हमारी संस्कृति को गाली देना. यह कानूनी रूप से किया गया है लेकिन मेरे साथ जो (उसका बंगला गिराना) किया गया वह अवैध रूप से किया गया था.'
#WATCH | On Kunal Kamra controversy, BJP MP Kangana Ranaut says, "...We should think where society is heading when someone does this only for 2 minutes of fame...You might be anyone, but insulting and defaming someone...A person for whom his/her respect is everything, and you… pic.twitter.com/2MBZdhebtd
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कुणाल कामरा विवाद: शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा,'यह विवाद इस बात का सबूत है कि सरकारें किसी भी तरह की आलोचना के प्रति कितनी असहिष्णु हैं. हमने केंद्र में ऐसा देखा था और अब यह मॉडल राज्यों में लागू किया जा रहा है. पूर्व सीएम, जो अब उपमुख्यमंत्री हैं, के लोग किसी की निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं. सिर्फ उनके गुंडे ही नहीं, बल्कि बीएमसी भी वहां मौजूद थी.'
#WATCH | Kunal Kamra row | Delhi: Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "The controversy is proof of how intolerant the governments are towards any kind of criticism. We had seen that at the centre, and now that model is being implemented in the states. People of the… pic.twitter.com/JINpLlAqAh
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कुणाल कामरा विवाद: कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा,'अगर कुछ गलत है, तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए. बर्बरता और किसी की आवाज़ को दबाना ठीक नहीं है. सरकार को आलोचना सहन करने में सक्षम होना चाहिए. अगर किसी ने हंसी के लिए कॉमेडी की है, तो सरकार को उस पर हंसना चाहिए. कंगना रनौत ने आपके नेताओं के बारे में और भी अपमानजनक शब्द कहे, तो इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कहा गया. कुणाल कामरा का माफ़ी न मांगने का फ़ैसला सही है. उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. कोई भी कानून का सम्मान नहीं कर रहा है. ऐसी सरकार लंबे समय तक नहीं चल सकती. एक न एक दिन लोग भड़क जाएंगे, और सरकार को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.'
#WATCH | Kunal Kamra row | Mumbai: Congress MLA Vijay Wadettiwar says, "If anything is wrong, then they should go to the court. Vandalism and suppressing anyone's voice is not right. A government should be able to take criticism. If someone has done a comedy for laughter, then… pic.twitter.com/TCxTIjAqU3
— ANI (@ANI) March 25, 2025
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया.
Security Forces have gunned down three naxals in an encounter that took place today in the Dantewada district of Chhattisgarh.
— ANI (@ANI) March 25, 2025
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंदर इंद्राज सिंह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता आज राष्ट्रीय राजधानी के लिए 2025-26 का बजट पेश करेंगी.
#WATCH | Delhi Ministers Manjinder Singh Sirsa, Kapil Mishra and Ravinder Indraj Singh arrive at Hanuman Temple in Connaught Place.
Delhi CM Rekha Gupta will present Budget 2025-26 for the national capital today. pic.twitter.com/pwz7mft5vL
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कठुआ, जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने लगातार दूसरे दिन भी हीरानगर के सानियाल इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी रखा. आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद, रविवार रात को सानियाल हीरानगर के सामान्य क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस और राइजिंग स्टार कॉर्प्स के जवानों द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया.
#WATCH | Kathua, J&K: Security forces continue the cordon and search operation in the Saniyal area of Hiranagar for the second consecutive day.
After receiving input regarding the presence of terrorists, a joint operation was launched by J&K Police and troops of Rising Star… pic.twitter.com/VCViS7QZaW
— ANI (@ANI) March 25, 2025
न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड के पश्चिमी तट पर आज सुबह 07.13 बजे भारतीय समयानुसार रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता का भूकंप आया.
An earthquake with a magnitude of 6.5 on the Richter Scale hit Off the West Coast of South Island, New Zealand, at 07.13 IST today.
(Source - National Center for Seismology) pic.twitter.com/OAiVCCBcH0
— ANI (@ANI) March 25, 2025
छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले के तिमनार गांव में पहली बार बिजली पहुंची. सरकार 'माजरा-टोला विद्युतीकरण योजना' के तहत सुदूर वन क्षेत्र में बिजली पहुंचाने का काम कर रही है. बीजापुर के कलेक्टर संबित मिश्रा ने बताया,'तिमनार गांव के 53 घरों में अब बिजली पहुंच गई है. हम सभी गांवों में बिजली पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. तिमनार गांव में बिजली पहुंचाने का काम एक योजना के तहत किया गया था. अन्य गांवों को भी अलग-अलग योजनाओं के तहत शामिल करने की कोशिश की जा रही है.'
VIDEO | Chhattisgarh: Timnar village of Bijapur district gets electricity for the first time. The government under the 'Majra-Tola Vidyutkaran Yojana' is working in the remote forest area to provide electricity.
Sambit Mishra, Collector, Bijapur said, "53 houses of the Timnar… pic.twitter.com/bHziFMm2BK
— Press Trust of India (@PTI_News) March 25, 2025
लंदन में भारतीय उच्चायोग में बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा,'हमारे संबंध बहुत गहरे हैं, क्योंकि आजादी से पहले कोलकाता भारत की राजधानी थी. अब कोलकाता भारत की सांस्कृतिक राजधानी है, निवेश का केंद्र है, महिला सशक्तिकरण का केंद्र है, शिक्षा का केंद्र है और भी बहुत कुछ है.'
#WATCH | Speaking at the High Commission of India in London, West Bengal CM Mamata Banerjee says, "Our relations are very deep because, before independence, Kolkata was the capital of India... Now, Kolkata is the cultural capital of India, an investment hub, a centre for women's… pic.twitter.com/gWZaDIkHCB
— ANI (@ANI) March 25, 2025
लंदन, यूके: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में हाई-टी रिसेप्शन में भाग लिया. यूके में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी भी मौजूद थे.
#WATCH | London, UK | West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee attended the Hi-Tea Reception at the Indian High Commission in London. High Commissioner of India to the UK, Vikram Doraiswami was also present. pic.twitter.com/raYa4fKznN
— ANI (@ANI) March 24, 2025
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत हरीश पी ने कहा,'भारत यह जानने के लिए बाध्य है कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने एक बार फिर भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर पर अनुचित टिप्पणी की है. इस तरह के बार-बार संदर्भ न तो उनके अवैध दावों को मान्य करते हैं और न ही उनके राज्य प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद को उचित ठहराते हैं. जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा. पाकिस्तान जम्मू और कश्मीर के क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा करना जारी रखता है, जिसे उसे खाली करना होगा हम पाकिस्तान को सलाह देंगे कि वह अपने संकीर्ण और विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए इस मंच का ध्यान भटकाने की कोशिश न करे. भारत अधिक विस्तृत उत्तर देने के अधिकार का प्रयोग करने से परहेज करेगा.'
#WATCH | Permanent Representative of India to the United Nations, Ambassador Harish P said, "India is compelled to note that the delegate of Pakistan has yet again resorted to unwarranted remarks on the Indian Union Territory of Jammu and Kashmir. Such repeated references neither… pic.twitter.com/SiGknVNsoX
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपनी टिप्पणी के बाद उठे विवाद के बाद एक बयान जारी किया.
Comedian Kunal Kamra issued a statement after the backlash that erupted as a result of his remarks on Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde. pic.twitter.com/LKfqDgHXEu
— ANI (@ANI) March 25, 2025
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.