Plane crash Ahmedabad airport LIVE: अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हादसे की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया है. देशभर के लोग इस हादसे के बारे में सुनकर दुख और चिंता में हैं. लंदन जा रही एयर इंडिया की इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल थे. सभी की इस हादसे में मौत हो चुकी है.हादसा अहमदाबाद के मेघानीनगर में हुआ है. जी न्यूज के इस लाइव ब्लॉग में पढ़िए पल-पल की अपडेट्स.
Trending Photos
Gujarat Ahmedabad Plane Crash LIVE Update: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश के हादसे पर पूरा देश दुखी है. देश के कई शहरों में मृतकों की आत्मा की शांति के प्रार्थना हुी. दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान मेघानीनगर इलाके में क्रैश हुआ था AI-171 में 230 यात्री और 12 केबिन क्रू स्टाफ थे. जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे. हादसे में 241 मौतों की पुष्टि हुई है. एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गए.
गुजरात में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे से जुड़ी पल-पल की ताजा खबर और अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.