Assembly By-Election Results 2025 Live: TMC का जश्न अपने हाथों पर खून लगाकर खत्म हुआ...कालीगंज उपचुनाव परिणाम के बाद ममता पर बरसी बीजेपी
Advertisement
trendingNow12812235

Assembly By-Election Results 2025 Live: TMC का जश्न अपने हाथों पर खून लगाकर खत्म हुआ...कालीगंज उपचुनाव परिणाम के बाद ममता पर बरसी बीजेपी

By Election Results 2025 Live Updates: 23 जून, 2025 को देश के चार राज्यों जिसमें गुजरात, केरल, पंजाब, और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों के परिणाम सामने आ गए हैं. उपचुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई. इन सीटों पर 19 जून को मतदान हुआ था. 

चार राज्यों में हुए उपचुनाव की मतगणना से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ, पढ़ते रहे ताजा खबरें. 

Assembly By-Election Results 2025 Live: TMC का जश्न अपने हाथों पर खून लगाकर खत्म हुआ...कालीगंज उपचुनाव परिणाम के बाद ममता पर बरसी बीजेपी
LIVE Blog

Assembly By Election Results 2025: 23 जून 2025 को चार राज्यों गुजरात, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब की पांच विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से चल रही थी, और अब सारी सीटों पर फैसला हो चुका है. आइए, एक-एक करके देखते हैं कि किसने जीत हासिल की. 

गुजरात: यहां दो सीटों पर चुनाव हुए. विसावदर में आम आदमी पार्टी (AAP) के गोपाल इटालिया ने 75,942 वोटों के साथ शानदार जीत दर्ज की, जिसमें उन्हें 17,554 वोटों की बढ़त मिली. दूसरी सीट कडी में बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा ने 99,742 वोट हासिल करके जीत ली, जिसमें कांग्रेस के रमेशभाई चावड़ा को 39,452 वोटों से मात दी.

केरल: नीलांबुर सीट पर कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने सीपीआई(एम) के एम. स्वराज को 11,077 वोटों के अंतर से हराया. यह सीट उनके लिए प्रतिष्ठा की थी, और जनता ने उनका साथ दिया.

पंजाब: लुधियाना वेस्ट में AAP के संजीव अरोड़ा ने 10,637 वोटों की बढ़त से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को पीछे छोड़ा, जो इस सीट पर मजबूत दावेदार थे.

पश्चिम बंगाल: कालीगंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की आलिफा अहमद ने 49,755 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. उनके पिता और पूर्व विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.

देश और दुनिया की ताजा खबरें समेत चार राज्यों के पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज 8 बजे से वोटों की गिनती हो रही है. उप चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें और पढ़ते रहे ताजा खबरें.

23 June 2025
22:00 PM

जीत पर क्या बोले गोपाल इटालिया?

 

19:19 PM

'बदलाव के राह पर गुजरात'

 

18:13 PM

टीएमसी की जीत पर बोले कुणाल घोष

 

17:40 PM

आप की जीत पर बोले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष

 

17:14 PM

क्या बोले अरविंद केजरीवाल

 

16:29 PM

राज्यसभा जाने पर बोले केजरीवाल

आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जाने के सवाल पर कहा कि कौन जाएगा यह पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी तय करेगी, लेकिन मैं नहीं जा रहा हूं. 

16:08 PM

उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल की पीसी

 

16:03 PM

'टीएमसी का जश्न अपने हाथों पर खून लगाकर खत्म हुआ'

 

15:34 PM

क्या बोले संजीव अरोड़ा

 

15:00 PM

Punjab Ludhiana by poll Results 2025 LIVE Updates: लुधियाना में आप का कमाल
चुनाव आयोग द्वारा अंतिम परिणाम घोषित, AAP के संजीव अरोड़ा ने लुधियाना पश्चिम (पंजाब) विधानसभा उपचुनाव में 10,637 मतों के अंतर से जीत हासिल की, उन्हें कुल 35,179 वोट मिले. 

14:00 PM

Arvind Kejriwal will hold a press conference Today after bypolls election result: अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
उपचुनाव के नतीजों के बाद अरविंद केजरीवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. आम आदमी पार्टी मुख्यालय में 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे (REP- DEVESH)

13:30 PM

Kerala Nilambur by poll Results 2025 LIVE Updates: नीलांबुर में कांग्रेस ने जीता उपचुनाव, जानें किसे हराया?
मलप्पुरम केरल में यूडीएफ उम्मीदवार कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है. कांग्रेस विधायक चांडी ओमन ने कहा, "पूरी पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर इस जीत के लिए लड़ाई लड़ी और हमने 9 साल बाद यह जीत हासिल की है. यह आर्यदान मुहम्मद की सीट थी. अब, उनके बेटे ने 9 साल बाद सीपीआई (एम) से सीट वापस ले ली है. यह केरल में लोगों की भावनाओं को दर्शाता है, जहां अगले साल चुनाव होने वाले हैं. हमें यकीन है कि यूडीएफ अगले साल सत्ता में आ रही है. कांग्रेस पार्टी सत्ता में आ रही है और अगले साल इस समय तक हमारे पास कांग्रेस का सीएम होगा..."

13:00 PM

Gujarat Visavadar by poll Results 2025 LIVE Updates: गुजरात में BJP को AAP ने हराया, विसावदर उपचुनाव में गोपाल इटलिया की बंपर जीत

चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. गुजरात की विसावदर सीट पर AAP कैंडिडेट गोपाल इटालिया 17554 वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार कीर्ति पटेल को हराया है.

केरल में कांग्रेस की जीत
केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के कैंडिडेट आर्यदान शौकत जीत गए हैं. उन्होंने CPI (M) के कैंडिडेट एम. स्वराज को 11077 वोटों से हराया है.

गुजरात के कडी में बीजेपी आगे
गुजरात की कडी में भाजपा ने बढ़त बना रखी है. उधर पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर आप उम्मीदवार आगे है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर TMC आगे चल रही है. पांचों सीटों पर 19 जून को वोटिंग हुई थी.

11:30 AM

Gujarat Visavadar by poll Results 2025 LIVE Updates: विसावदर में  17 राउंड के बाद आप प्रत्याशी फिर आगे, बीजेपी फिर नंबर दो पर
विसावदर (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग के नवीनतम आधिकारिक रुझानों के अनुसार, 17 राउंड की मतगणना के बाद आप के गोपाल इटालिया एक बार फिर भाजपा के किरीट पटेल से आगे चल रहे हैं; वर्तमान में वे 14,404 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं.

11:30 AM

Gujarat Visavadar by poll Results 2025 LIVE Updates: विसावदर उपचुनाव में बीजेपी आगे
विसावदर (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव में नए आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, 7वें दौर की मतगणना में आप के गोपाल इटालिया अब भाजपा के किरीट पटेल से 985 मतों से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं.

11:00 AM

West Bengal Kaliganj by poll Results 2025 LIVE Updates: कालीगंज में टीएमसी आगे
कालीगंज (पश्चिम बंगाल) विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पहले दौर की मतगणना में टीएमसी की अलीफा अहमद कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख से 2715 वोटों से आगे चल रही हैं. भाजपा के आशीष घोष तीसरे स्थान पर हैं.

10:30 AM

Gujarat Kadi by poll Results 2025 LIVE Updates:  कडी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी आगे
कडी (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पहले दौर की मतगणना में भाजपा के राजेंद्र चावड़ा कांग्रेस के रमेश चावड़ा से 1542 वोटों से आगे चल रहे हैं. AAP के जगदीश चावड़ा तीसरे स्थान पर हैं.

10:00 AM

Gujarat Visavadar by poll Results 2025 LIVE Updates: आप प्रत्याशी आगे, बीजेपी नंबर दो पर
विसावदर (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, दूसरे दौर की मतगणना में आप के गोपाल इटालिया भाजपा के किरीट पटेल से 391 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं.

09:30 AM

Gujarat Visavadar by poll Results 2025 LIVE Updates: गुजरात के विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू
गुजरात के विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू. 19 जून को मतदान हुआ था. जूनागढ़ में मतगणना केंद्र से दृश्य. उपचुनाव के लिए भाजपा के किरीट पटेल, कांग्रेस के नितिन रणपारिया और आप के गोपाल इटालिया उम्मीदवारों में शामिल.

09:00 AM

Kerala Nilambur by poll Results 2025 LIVE Updates: नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस आगे
यूडीएफ कार्यकर्ताओं ने मलप्पुरम में एक मतगणना केंद्र के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया है क्योंकि चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत पहले दौर की मतगणना में सीपीआई (एम) के एम. स्वराज से 419 वोटों से आगे चल रहे हैं.

08:30 AM

Punjab Ludhiana by poll Results 2025 LIVE Updates: बीजेपी प्रत्याशी ने भोलेनाथ की पूजा की
भाजपा प्रत्याशी जीवन गुप्ता कहते हैं, "मैं अपने सभी काम भगवान के आशीर्वाद से शुरू करता हूं. आज मतगणना का दिन है. मैं भगवान शिव का भक्त हूं और उन्होंने हमेशा मुझ पर भरपूर आशीर्वाद दिया है, इसलिए मैंने यहां माथा टेका. मैंने उनसे पंजाब की तरक्की और राज्य के सुनहरे भविष्य के लिए प्रार्थना की. वह जो भी फैसला करेंगे, मैं उसे स्वीकार करूंगा..."

08:00 AM

Ludhiana, Kaliganj, Visavadar, Kadi, Nilambur by poll Results 2025 LIVE Updates:  पांच सीटों पर उपचुनाव की मतगणना शुरू
लुधियाना, कालीगंज, विसावदर, कडी, नीलांबुर विधानसभा उप चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. गुजरात, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाने हैं. 19 जून (गुरुवार) को हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई.

Punjab Ludhiana by poll Results 2025 LIVE Updates: लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के मतगणना के लिए लुधियाना के खालसा कॉलेज फॉर विमेन के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई.  AAP ने इस सीट से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है. भाजपा ने अपने नेता जीवन गुप्ता और कांग्रेस ने पूर्व राज्य मंत्री भारत भूषण आशु को मैदान में उतारा है.

07:40 AM

Assembly By-Election Results 2025 Live Updates: किन-किन सीटों पर उपचुनाव का आएगा परिणाम?
गुजरात की कड़ी सीट भाजपा विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद खाली हुई, जबकि विसावदर सीट आम आदमी पार्टी (आप) विधायक भूपेंद्र भयानी के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई, जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए. केरल की नीलांबुर सीट पीवी अनवर के इस्तीफे से खाली हुई, पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के कारण रिक्त हुई, और पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट तृणमूल कांग्रेस विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद खाली हुई. आज इन सीटों पर आने वाले परिणाम विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं, जिससे राज्य की सियासी तस्वीर में एक नयापन आने वाला है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;