WB-Assam Polls 2nd Phase Live: 3.10 बजे तक पश्चिम बंगाल में 60.97 और असम में 57.89 फीसदी मतदान
Advertisement

WB-Assam Polls 2nd Phase Live: 3.10 बजे तक पश्चिम बंगाल में 60.97 और असम में 57.89 फीसदी मतदान

West Bengal and Assam Assembly Election 2021, 2nd Phase of Voting Live Updates: बंगाल और असम में गुरुवार (आज) को दूसरे चरण का मतदान जारी है. बंगाल में 4 जिलों की 30 विधान सभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जबकि असम में 13 जिलों की 39 विधान सभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इससे पहले 27 मार्च को पश्चिम बंगाल में 30 सीटों और असम में 47 सीटों पर वोट डाले गए थे. विधान सभा चुनाव से जुड़े पल पल की अपडेट (Assembly Election 2021 Live Update) के लिए हमारे Live Blog के साथ बने रहिए...

WB-Assam Polls 2nd Phase Live: 3.10 बजे तक पश्चिम बंगाल में 60.97 और असम में 57.89 फीसदी मतदान
LIVE Blog
01 April 2021
13:41 PM

बंगाल में 3.10 तक 60.97 प्रतिशत मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3:10 बजे तक असम में 57.89 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 60.97 प्रतिशत मतदान हुए हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल के 4 जिलों को 30 विधान सभा सीटों और असम के 13 जिलों की 39 विधान सभा सीटों पर वोटिंग जारी है.

12:56 PM

1.30 बजे तक बंगाल में 58.15 प्रतिशत मतदान

WB-Assam Assembly Election 2021: चुनाव आयोग के मुताबिक विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1:30 बजे तक असम में 48.26 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 58.15 प्रतिशत मतदान हुए हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल के 4 जिलों को 30 विधान सभा सीटों और असम के 13 जिलों की 39 विधान सभा सीटों पर वोटिंग जारी है.

12:09 PM

WB Election 2021: नंदीग्राम में बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला किया है. काफिले को रोकने की कोशिश कर रहे लोगों को पुलिस ने रास्ते से हटाया. (इनपुट- रवि त्रिपाठी)

12:04 PM

12 बजे तक असम में 27.45 और बंगाल में 37.42% मतदान

West Bengal and Assam Assembly Election 2021, 2nd Phase of Voting Live Updates: चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 12 बजे तक असम में 27.45% और पश्चिम बंगाल में 37.42% मतदान हुए हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल के 4 जिलों को 30 विधान सभा सीटों और असम के 13 जिलों की 39 विधान सभा सीटों पर वोटिंग जारी है.

11:07 AM

Assembly Elections 2021 2nd Phase Voting Live Updates: चुनाव आयोग के अनुसार पश्चिम बंगाल में सुबह 11 बजे तक 29.27 प्रतिशत और असम में 21.71 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के 4 जिलों को 30 विधान सभा सीटों और असम के 13 जिलों की 39 विधान सभा सीटों पर वोटिंग जारी है.

10:22 AM

असम में AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में होजाई में मतदान किया.

10:04 AM

पश्चिम बंगाल के केशपुर में बूथ संख्या 173 पर कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने भाजपा (BJP) के पोलिंग एजेंट की पिटाई की. पोलिंग एजेंट को अस्पताल ले जाया गया. भाजपा के स्थानीय नेता तन्मय घोष जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो उनकी कार के साथ भी तोड़फोड़ की गई. (इनपुट- पूजा मेहता)

09:56 AM

चुनाव आयोग के अनुसार, असम में 39 विधान सभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10.51 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

09:36 AM

पश्चिम बंगाल में विधान सभा की 30 सीटों पर वोटिंग जारी है और 9 बजे तक 15.72 प्रतिशत मतदान हुआ है. (इनपुट- पूजा मेहता)

09:23 AM

मतदान शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक कार्यकर्ता की पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में कथित रूप से हत्या कर दी गई. 48 साल के उत्तम डोलुई केशरपुर इलाके के हरिहरपुर के एक स्थानीय क्लब में थे, तभी 10-15 अज्ञात लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. अस्पताल ले जाते हुए रास्‍ते में उनकी मौत हो गई.

08:18 AM

West Bengal Assembly Election 2021, 2nd Phase of Voting Live Updates: देबरा विधान सभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर वोटर्स को धमकाने का आरोप लगाया है. भारती घोष ने कहा, 'नोआपारा में बूथ नंबर 22 पर मेरे पोलिंग एजेंट को टीएमसी के 150 गुंडों ने घेर लिया. मुझे मतदान केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. वहीं बरौनिया में मतदाताओं को धमकाया जा रहा है और टीएमसी का चुनाव चिन्ह दिखाया जा रहा है.'

08:13 AM

एक सीएपीएफ (CAPF) जवान कमल गांगुली ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक मतदान केंद्र पर फांसी लगा ली, जिन्हें चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया था. उन्होंने पोलिंग बूथ के अंदर आत्महत्या कर ली.

08:11 AM

नंदीग्राम में वोट डालने के बाद बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'मैं लोगों से बड़ी संख्या में अपना वोट डालने की अपील करता हूं, क्योंकि पूरा देश नंदीग्राम की तरफ देख रहा है. लोग इंतजार कर रहे हैं कि विकास या तुष्टिकरण की राजनीति जीतेगी.'

07:50 AM

असम के सिलचल में ईवीएम खराब होने की शिकायत आ रही है. सिलचर के नर्तामोई बालिका विद्यालय के बूथ नंबर 146 पर वोटिंग रुक गई है. वहीं नौगांव के बूथ संख्या 26 पर भी वोटिंग प्रभावित हो रही है.

07:10 AM

बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि बंगाल में खेला नहीं विकास होगा.

06:47 AM

बंगाल की 30, असम की 39 सीटों पर वोटिंग शुरू

पश्चिम बंगाल के 4 जिलों की 30 सीटों और असम के 13 जिलों की 39 विधान सभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है.

06:42 AM

नंदीग्राम में ममता बनर्जी-शुवेंदु अधिकारी की टक्कर

West Bengal Assembly Election 2021, 2nd Phase of Voting Live Updates: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ उनके पूर्व सहयोगी और बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी मैदान में हैं.

06:42 AM

बंगाल: इन जिलों में होगी वोटिंग

पश्चिम मेदिनीपुर की 9 सीटों, बांकुड़ा की 8,  दक्षिण 24 परगना की 4 और पूर्व मेदिनीपुर की 9 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सभी 10,620 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है और केंद्रीय बलों की करीब 651 कंपनियों को तैनात किया गया है.

06:37 AM

बंगाल: 4 जिलों की 30 सीटों पर मतदान

West Bengal Assembly Election 2021, 2nd Phase of Voting Live Updates: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. दूसरे चरण में 4 जिलों की 30 सीटों पर 191 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके किस्मत का फैसला 75 लाख वोटर्स करेंगे.

06:35 AM

असम: बीजेपी ने 34 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

दूसरे चरण में बीजेपी के 34, कांग्रेस के 28, असम जातीय पार्टी के 19 उम्मीद्वार मैदान में हैं. AIUDF के 7, असम गणपरिषद 06 और बोडोलैंड पीपुल्‍स फ्रंट के 04 और 176 निर्दलीय उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

06:33 AM

असम: इन बड़े उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला

Assam Assembly Election 2021, 2nd Phase of Voting Live Updates: दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी के मंत्री परिमल सुक्लाबैद्य (धोलाई), भाबेश कलिता (रंगिया), पीयूष हजारिका (जगरोड) और डिप्टी स्पीकर अमीनुल हक लक्सर (सोनाई) हैं. बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व कांग्रेस मंत्री गौतम रॉय भाजपा के टिकट पर कटिगोरहा से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके बेटे राहुल रॉय उधरबोंड और बहू डेज़ी रॉय अल्लापुर से निर्दलीय के रूप में लड़ रहे हैं. पार्टी के टिकट से इनकार करने के बाद पूर्व डिप्टी स्पीकर दिलीप कुमार पॉल, सिलचर से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य सभा सांसद बिस्वजीत दैमारी (पनेरी) और असम साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष परमानंद राजबंशी (सिपाझर) भाजपा उम्मीदवारों के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और बीपीएफ मंत्री रिहान दिमरी दूसरे चरण में उदलगुरी से चुनाव लड़ रहे हैं.

06:32 AM

असम: 39 सीटों पर मैदान में 345 उम्मीदवार

Assam Assembly Election 2021, 2nd Phase of Voting Live Updates: असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. दूसरे चरण में 13 जिलों की 39 सीटों पर 345 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें से 26 महिलाएं हैं. मतदान के लिए 73, 44,631 मतदाता हैं.  इनमें 37,34,537 पुरुष और 36,09,959 महिलाएं हैं, जबकि 135 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए 10,592 मतदान केंद्र बनाए हैं.

Trending news