Assembly Election 2021 Dates Update: 4 राज्य, 1 UT में चुनाव की तारीखों का ऐलान, बंगाल में 8 और असम में 3 चरणों में वोटिंग
Assembly Election 2021 Full Schedule: पश्चिम बंगाल और केरल समेत 4 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (Assembly Election 2021) की तारीखों का ऐलान हो गया. पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग होगी, जबकि असम में 3 चरणों में चुनाव होंगे. इसके अलावा केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक चरण में चुनाव होंगे.
Written ByZee News Desk|Last Updated: Feb 26, 2021, 07:33 PM IST
चुनाव की तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
17:36 PM
चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनावों के नतीजे 2 मई को आएंगे.
17:31 PM
Kerala Assembly Election 2021 Date: केरल विधान सभा चुनाव 6 अप्रैल को होंगे. मतगणना 2 मई को होगी.
17:27 PM
West Bengal Assembly Election 2021 Date: पश्चिम बंगाल में 8 चरण में होंगे चुनाव
पहला चरण - 27 मार्च
दूसरा चरण - 1 अप्रैल
तीसरा चरण - 6 अप्रैल
चौथा चरण - 10 अप्रैल
पांचवां चरण - 17 अप्रैल
छठा चरण - 22 अप्रैल
सातवां चरण - 26 अप्रैल
आठवां चरण - 29 अप्रैल
17:23 PM
Puducherry Assembly Election 2021 Date: पुडुचेरी की 30 सीटों पर एक चरण में चुनाव, 6 अप्रैल को वोटिंग.
17:21 PM
Tamil Nadu Assembly Election 2021 Date: तमिलनाडु में 6 अप्रैल को वोटिंग, 2 मई को आएंगे नतीजे.
17:20 PM
Assembly Election 2021 Updates: केरल और तमिलनाडु में 1 चरण में पूरी होगी वोटिंग.
17:17 PM
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा- ये मेरी अंतिम प्रेसवार्ता है.
17:16 PM
Assam Assembly Election 2021 Date: असम में 3 चरणों में चुनाव होंगे. पहला चरण- 27 मार्च, दूसरा चरण 1 अप्रैल और तीसरा चरण 6 अप्रैल को होगा. 2 मई को आएंगे नतीजे.
17:16 PM
केरल में दीपक मिश्रा जबकि तमिलनाडु में मधु महाजन और बालाकृष्ण ऑब्जर्वर होंगे.
17:14 PM
रिटायर्ड पुलिस अधिकारी विवेक दुबे और एम. के. दास पश्चिम बंगाल के ऑब्जर्वर होंगे.
17:09 PM
पुडुचेरी में एक उम्मीदवार की चुनावी खर्च सीमा 22 लाख रुपये तय की गई है. चुनावी खर्च सीमा को 10% बढ़ाया गया है.
17:05 PM
चुनाव की तारीखों पर निर्णय लेते वक्त CBSE परीक्षा को भी ध्यान में रखा गया है. इसके अलावा जिस दिन त्योहार है, उस दिन वोटिंग नहीं होगी.
17:04 PM
पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में 2 विशेष पर्यवेक्षक होंगे.
17:03 PM
तमिलनाडु में 2016 विधान सभा चुनाव में 66,007 चुनाव केंद्र थे, लेकिन 2021 में चुनाव केंद्रों की संख्या 88,936 होगी.
17:03 PM
असम में 2016 विधान सभा चुनाव में 24,890 चुनाव केंद्र थे, लेकिन 2021 में चुनाव केंद्रों की संख्या 33,530 होगी.
17:02 PM
पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे, अब 1,01,916 चुनाव केंद्र होंगे.
17:00 PM
केरल में पहले 21,498 चुनाव केंद्र थे, अब यहां चुनाव केंद्रों की संख्या 40,771 होगी.
16:59 PM
ऑनलाइन सिक्योरिटी मनी जमा कर सकेंगे.
16:57 PM
चुनाव के दौरान राज्य और केंद्रीय बल साथ मिलकर काम करेंगे. सभी जगह चुनाव प्रक्रिया की वेबकास्टिंग होगी. CCTV की निगरानी में वोटिंग पूरी होगी.
16:55 PM
डोर-टू-डोर कैम्पेन में सिर्फ 5 लोगों को ही अनुमति. जबकि रोड शो में सिर्फ 5 गाड़ियां हो सकेंगी शामिल.
16:54 PM
नामांकन के वक्त सिर्फ 2 व्यक्ति होंगे और नामांकन की ऑनलाइन सुविधा भी होगी.
16:52 PM
चुनाव आयोग ने बताया कि वैक्सीन की वजह से पहले के मुकाबले ज्यादा सकारात्मक माहौल है. इसलिए वोटिंग का वक्त 1 घंटा ज्यादा होगा.
16:51 PM
ये वॉरियर्स 80 से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को बूथ तक ले जाने में मदद करेंगे.
16:50 PM
चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने बताया कि सभी चुनावकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर्स होंगे, जिन्हें तैनाती से पहले कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.
16:45 PM
चुनाव आयोग के अनुसार, 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 824 विधान सभा सीटों पर कुल 8 करोड़ वोटर्स हैं.
16:37 PM
चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार में कोरोना वायरस महामारी के बावजूद सबसे ज्यादा मतदान हुआ है.
16:34 PM
अरोड़ा ने कहा कि कोरोना के बाद हमने नई बातें सीखी हैं. हम सभी कोरोना डॉक्टर, नर्स, वैज्ञानिकों और चुनाव ड्यूटी पर हमारे सभी अधिकारियों को सलाम करते हैं.
16:31 PM
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा मीडिया को संबोधित कर रहे हैं.
16:27 PM
चुनाव आयोग की टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए दिल्ली स्थित विज्ञान भवन पहुंच चुकी है. कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी.
13:56 PM
किस राज्य में है कितनी सीटें
पश्चिम बंगाल में विधान सभा की 294 सीटें हैं और तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटों पर चुनाव होने हैं. केरल में विधान सभा की 141 सीटें हैं, जिसमें से 140 निर्वाचित और एक सीट नामित होती है. इसके अलावा असम में विधान सभा की 126 और पुडुचेरी में 30 सीटें हैं.
13:55 PM
बढ़ाए जा सकते हैं मतदान केंद्र
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच पहली बार इतने ज्यादा राज्यों में एक साथ चुनाव होने वाले हैं. महामारी की स्थिति को देखते हुए इन राज्यों में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने की संभावना है. इससे पहले चुनाव आयोग ने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधान सभा चुनावों का आयोजन कराया था, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई थी.
13:50 PM
Assembly Election 2021 Schedule Live Updates: सूत्रों के मुताबिक 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होली के बाद शुरू हो सकता है और मई के पहले हफ्ते में चुनाव के नतीजे आ सकते हैं, क्योंकि 4 मई से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. सूत्रों के अनुसार, बंगाल में 7 से 8 चरण में, असम में 2 से 3 चरण में, केरल में 2 से 3 चरण में, पुडुचेरी 1 फेज में और तमिलनाडु 2 से 3 फेज में मतदान हो सकता है. (इनपुट- रवि त्रिपाठी)
13:49 PM
पश्चिम बंगाल में विधान सभा (West Bengal Assembly Election) की कुल 294 सीटें हैं और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार का कार्यकाल 30 मई को खत्म हो रहा है. पश्चिम बंगाल के अलावा तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में भी राज्य सरकारों का कार्यकाल मई और जून में खत्म हो रहा है. बता दें कि पुडुचेरी में विश्वास मत पर मतदान से पहले मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी द्वारा इस्तीफा देने से कांग्रेसनीत सरकार गिर गई थी और विधानसभा भंग कर राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है.
13:48 PM
Assembly Election 2021 Date: पश्चिम बंगाल और केरल समेत 5 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव (Assembly Election 2021) की तारीखों का ऐलान आज (26 फरवरी) हो सकता है. दिल्ली में चुनाव आयोग (Election Commission) ने शाम 4:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें तारीखों का ऐलान हो सकता है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के अलावा असम, केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में इस साल चुनाव होने वाले हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.