Assembly Election 2021: नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर अमित शाह का निशाना, कहा- बुजुर्ग की मौत पर दीदी चुप क्यों?
Advertisement
trendingNow1875012

Assembly Election 2021: नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर अमित शाह का निशाना, कहा- बुजुर्ग की मौत पर दीदी चुप क्यों?

पश्चिम बंगाल के अलावा असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधान सभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर हैं. 27 मार्च को बंगाल और असम में पहले चरण की वोटिंग हुई थी और पश्चिम बंगाल में 30 विधान सभा सीटों और असम में 47 सीटों पर वोट डाले गए थे. बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर 8 चरण, असम की 126 सीटों पर 3 चरण, केरल की 140 सीटों पर एक चरण, तमिलनाडु की 234 सीटों पर एक चरण और पुडुचेरी की 30 सीटों पर 1 चरण में चुनाव होंगे, जबकि 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. विधान सभा चुनाव से जुड़े पल पल की अपडेट (Assembly Election 2021 Live Update) के लिए लिए हमारे Live Blog के साथ बने रहिए...

Assembly Election 2021: नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर अमित शाह का निशाना, कहा- बुजुर्ग की मौत पर दीदी चुप क्यों?
LIVE Blog
30 March 2021
14:48 PM

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग महिला की मौत पर कहा, 'कल पश्चिम बंगाल में एक बुजुर्ग महिला शोभा मजूमदार की जान चली गई. कुछ हफ़्ते पहले हम सबने देखा कि TMC के गुंडों ने क्रूरता से उन पर हमला किया, क्योंकि उनकी विचारधारा अलग थी. ये लंबे समय तक समाचारों में रहा, लेकिन क्या कांग्रेस ने सहानुभूति जताई? क्या DMK और लेफ्ट ने निंदा की?'

14:22 PM

तमिलनाडु के धारापुरम में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत को तमिलनाडु की संस्कृति पर बहुत गर्व है. मेरी जिंदगी का सबसे खुशी का पल तब था, जब मुझे दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल में संयुक्त राष्ट्र में कुछ शब्द कहने का मौका मिला.' उन्होंने कहा, 'एक तरफ एनडीए का विकास का एजेंडा है और दूसरी तरफ कांग्रेस और डीएमके का वंशवाद का एजेंडा है. उनके नेताओं के भाषण में आपको देने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है, वो मुश्किल से अपने विजन और काम की बात करते हैं.'

14:21 PM

ममता बनर्जी पर अमित शाह का निशाना

नंदीग्राम में रोड शो के बाद अमित शाह ने कहा, 'रोड शो में जो अभूतपूर्व उत्साह नंदीग्राम की जनता ने दिखाया है इससे सुनिश्चित है कि बहुत बड़े अंतर के साथ नंदीग्राम सीट पर भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी जीतने जा रहे हैं. सबका मूड है कि परिवर्तन तो पूरे बंगाल में करना है, मगर पूरे बंगाल में परिवर्तन करने का एक सरल रास्ता है नंदीग्राम में ममता दीदी को हरा दो, इससे पूरे बंगाल में परिवर्तन अपने आप हो जाएगा.' उन्होंने आगे कहा, 'जहां ममता दीदी रात को निवास करती हैं उसके पांच किलोमीटर में एक महिला का बलात्कार हुआ. मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि बलात्कार करने वाले आपके निवास से 5 किलोमीटर दूर जब आप नंदीग्राम में हो तब बलात्कार करते हैं तो बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा का क्या होगा.'

12:53 PM

रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Zee News से बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता बीजेपी के साथ है. इसके साथ ही अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की मां शोभो मजूमदार की मौत को लेकर टीएमसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग महिला की मौत टीएमसी के गुंडों की वजह से हुई. ममता बनर्जी बुजुर्ग की मौत पर चुप क्यों हैं?'

12:49 PM

अमित शाह के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नंदीग्राम में रोड शो कर रही हैं. रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, 'बीजेपी अपनी ही बेटी को मारने की कोशिश कर रही है ताकि वे दंगे करवा सकें. मैं पहले से कह रही हूं कि वे रेल और sail बेच रहे हैं. अगर कोई आपको डराने की कोशिश करता है, तो उससे डरना नहीं चाहिए.' उन्होंने आगे कहा, 'अब जब मैं नंदीग्राम में प्रवेश कर चुकी हूं, तो मैं नंदीग्राम छोड़ने वाली नहीं हूं. नंदीग्राम और बंगाल से भाजपा को बाहर करें. अगर वे पैसे देते हैं, तो ले लो, लेकिन टीएमसी को वोट दें. हमने चुनाव आयोग को बार-बार सचेत किया, मंत्री होटल से पैसा बांट रहे हैं, पुलिस और सीएपीएफ की कारों से पैसा बांटा जा रहा है. चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की.'

12:44 PM

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद हैं.

12:43 PM

लाइव टीवी

12:27 PM

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम पहुंच गए हैं. अमित शाह थोड़ी देर में नंदीग्राम में रोड शो करेंगे.

11:45 AM

ममता बनर्जी के सामने जय श्री राम के नारे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नंदीग्राम में रोड शो कर रही हैं. जब ममता बनर्जी रोड शो में हिस्सा लेने के लिए घर से निकल रही थीं. तब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए. यह घटना तब घटी जब ममता बनर्जी रोड शो के लिए भांगाबेड़ा जा रही थी. (पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें)

11:39 AM

पीएम मोदी ने कहा, 'कई सालों तक, केरल की राजनीति सबसे खराब दौर से गुजरी है, इसका कारण UDF और LDF का दोस्ताना समझौता था. अब, केरल के पहली बार मतदाता पूछ रहा है- यह मैच क्या पहले से फिक्स था?' उन्होंने आगे कहा, 'LDF के बारे में यह कहा जा सकता है: जिस तरह जुदास ने चांदी के कुछ टुकड़ों के लिए ईसा मसीह को धोखा दिया. उसी तरह एलडीएफ ने केरल को सोने के कुछ टुकड़ों के लिए धोखा दिया है.

11:37 AM

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे पलक्कड़ में होने की खुशी है और यहां से राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित कर रहा हूं. पलक्कड़ के लोगों का हमारी पार्टी के साथ करीबी रिश्ता रहा है. आज, मैं आपके बीच आगामी राज्य चुनावों में भाजपा के लिए आपका आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'पिछले कुछ सालों में, केरल की राजनीति एक बड़ी बदलाव देख रही है. यह पारी युवाओं की आकांक्षाओं से प्रेरित हो रही है, विशेषकर राज्य में पहली बार वोट देने वाले मतदाता.'

11:25 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के पलक्कड़ में बीजेपी उम्मीदवार मेट्रो मैन ई श्रीधरन के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान केरल ही पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि LDF और UDF ने केरल को बारी-बारी से लूटा है.

11:24 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) थोड़ी देर में केरल के पलक्कड़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

09:10 AM

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज असम के धरमपुर में 12 बजे और बिलासीपारा में दोपहर 1.40 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

08:45 AM

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होगी वोटिंग

बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी. राज्य में 27 मार्च को पहले चरण में 30 सीटों पर वोड डाले गए थे, जिसमें 79.79 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसके बाद एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे. दूसरे चरण में 30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.

असम की 126 सीटों पर 3 चरण में मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, असम (Assam) की 126 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. राज्य में 27 मार्च को पहले चरण में 47 सीटों पर 72.14 फीसदी वोटिंग हुई थी. इसके बाद 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि 2 मई को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. असम में दूसरे चरण में 39 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.

केरल में 6 अप्रैल को 140 सीटों पर वोटिंग

केरल (Kerala) में विधान सभा की 141 सीटें हैं, जिसमें से 140 निर्वाचित और एक सीट नामित होती है. केरल की 140 विधान सभा सीटों पर एक फेज में चुनाव (Kerala Assembly Election 2021) संपन्न कराया जाएगा और राज्य की सभी सीटों पर वोटिंग 6 अप्रैल को होगी. मतों की गणना 2 मई को की जाएगी.

तमिलनाडु-पुडुचेरी में भी 1 चरण में होंगे चुनाव

तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सभी 234 विधान सभा सीटों पर एक चरण में छह अप्रैल को मतदान होगा, जबकि दो मई को वोट की गिनती की जाएगी. तमिलनाडु में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई 2021 को समाप्त हो रहा है. इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) में भी 30 विधान सभा सीटों पर चुनाव 6 अप्रैल को होंगे, जबकि मतगणना 2 मई को होगी. पुडुचेरी में विधान सभा की 33 सीटें हैं, जिसमें से 30 विधायकों का चुनाव वोटिंग के द्वारा होगी है, जबकि 3 नॉमिनेटेड विधायक होते हैं.

08:40 AM

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में नंदीग्राम सीट पर भी मतदान होना है, जहां बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं. नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी की ओर से अमित शाह और मिथुन चक्रवर्ती चुनाव प्रचार करेंगे, वहीं ममता बनर्जी भी नंदीग्राम में मौजूद रहेंगी. ममता बनर्जी 11 बजे नंदीग्राम में रोड शो करेंगी. इसके बाद अमित शाह 12 बजे और मिथुन चक्रवर्ती शाम 4 बजे रोड शो करेंगे.

08:37 AM

पुडुचेरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे पुडुचेरी क्षेत्र में ड्रोन और अन्य मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिला मजिस्ट्रेट पुरवा गर्ग ने इस पर आदेश देते हुए UAVs की उड़ान दो दिनों के लिए बैन कर दी. गर्ग ने अपने आदेश में कहा कि पुडुचेरी क्षेत्र में धारा 144 सीआरपीसी के तहत ड्रोन और अन्य मानवरहित हवाई वाहनों के उड़ान पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है.

08:34 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विधान सभा चुनाव को लेकर आज केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 11 बजे केरल के पलक्कड़ में मेट्रो मैन ई श्रीधरन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे तमिलनाडु के धरमपुरम में और शाम 4.30 बजे पुडुचेरी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Trending news