Delhi Chunav LIVE: दिल्ली चुनावों के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, कपिल मिश्रा, प्रियंका गौतम समेत 29 उम्मीदवारों को मौका
Advertisement
trendingNow12596308

Delhi Chunav LIVE: दिल्ली चुनावों के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, कपिल मिश्रा, प्रियंका गौतम समेत 29 उम्मीदवारों को मौका

Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ...

Delhi Chunav LIVE: दिल्ली चुनावों के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, कपिल मिश्रा, प्रियंका गौतम समेत 29 उम्मीदवारों को मौका
LIVE Blog

| आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 11 जनवरी 2025 |: 

11 January 2025
21:05 PM

BJP announces second list of 29 candidates for #DelhiElections2025: बीजेपी की दूसरी सूची

20:55 PM

Delhi Elections 2025: बीजेपी की दूसरी लिस्ट

AAP छोड़ BJP में आईं प्रियंका गौतम कोंडली से लड़ेंगी चुनाव, कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट; भाजपा की दूसरी लिस्ट में 29 नाम

17:15 PM

BPSC Re-Exam Bihar Band: बिहार बंद

पप्पू यादव ने किया बंद का ऐलान. बीपीएससी छात्रों की मांग के समर्थन में बिहार बंद. सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं परीक्षा में हुई गंभीर अनियमितता, पेपर लिक व फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर छात्र, युवा-शक्ति द्वारा 12 जनवरी से बिहार बंद का ऐलान किया गया है.

16:47 PM

Amit Shah on Delhi Government: दिल्ली सरकार पर बरसे शाह 

अमित शाहहमने आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का इलाज मुफ्त कियापर दिल्ली वालों को लाभ नहीं मिला. इस 'आप'दा सरकार ने हमें दिल्ली वालों की भलाई करने से रोक दिया. हमने 13,000 करोड़ विश्वकर्मा भाइयों के लिए लॉन की योजना चलाई आपदा सरकार ने वो भी लागू नहीं होने दी. 2 लाख 60 हजार घाटों में उज्जवला योजना हमने दी 17000 किसानों को 6 हजार रुपये देने का काम मोदी जी ने किया. झुग्गी तोड़ने की अफवाह आपदा सरकार फैला रही है. हमने तो 3 करोड़ लोगों को घर दिया. आपदा सरकार न होती तो सबको घर मिल जाता. हमारी भाजपा सरकार बनने पर कोई गरीब कल्याण योजना बंद नहीं होगी. मनमोहन सिंह जी मनरेगा लाए, कांग्रेसी कहते थे भाजपा हटा देगी, लेकिन हमने और हमारी भाजपा की सरकार ने मनरेगा की राशि और बढ़ा दी इसलिए आप अफवाहों पर ध्यान ना दें, दिल्ली में कोई जनकल्याण योजना बंद नहीं होगी. यमुना इतनी मेली कभी नहीं थी जितनी आपदा सरकार में हुई. आपदा सरकार के अनेकों विधायक मंत्री सांसद भ्रष्टाचार के कारण जेल में गए. आपदा सरकार के झूठ फरेब का कोई अंत ही नहीं है. मोदी जी की डबल इंजन की सरकारों में सबसे ज्यादा लाभ झुग्गी वालों को हुआ है. दिल्ली का भला आपदा या कांग्रेस नहीं कर सकती है, दिल्ली को बेहतर केवल भाजपा बना सकती है. शीशमहल बनाने के पाप का हिसाब दिल्ली की जनता लेगी.

15:35 PM

Kannauj Railway Station Accident: रेस्क्यू का काम जारी

कन्नौज रेलवे स्टेशन में दबे मजदूरों को जेसीबी की मदद से निकाले जाने का काम जारी है. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और रेलवे के कई अधिकारी मौजूद हैं. घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. 

15:15 PM

Kannauj news: कन्नौज में हादसा

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया. रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन आधा लेंटर भरभरा कर गिर गया. इस हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि मलबे में करीब 40 लोग दबे थे. अबतक 6 लोगों को बाहर निकाला गया है.

14:00 PM

असम में 10 महीने के बच्चे में पाया गया एचएमपीवी संक्रमण 

असम में 10 महीने के एक बच्चे में ‘ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस’ (एचएमपीवी) संक्रमण का पता चला है, जो इस मौसम में असम में ऐसा पहला मामला है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बच्चे का डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएमसीएच) में इलाज हो रहा है और अब उसकी हालत स्थिर है.

13:50 PM

यूपी के अमेठी में व्यापारी की गोली मारकर हत्या

- अमेठी के गौरीगंज थाना क्षेत्र के बरनाटीकर गांव के पास गल्ला व्यापारी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान हरिओम अग्रहरि (50) के तौर पर की गई है. उनका शव बरनाटीकर गांव के निकट सड़क किनारे गड्ढे से बरामद हुआ है . गौरीगंज के प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि हरिओम अग्रहरि की धारदार हथियार से हत्या की गयी है . शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

13:37 PM

नाबालिग लड़की को जूना अखाड़े ने भेजा घर, महंत निष्कासित प्रयागराज

जूना अखाड़े में हाल ही में संन्यास के लिए शामिल हुई 13 साल की लड़की को नियम विरुद्ध प्रवेश की वजह से अस्वीकार करते हुए शुक्रवार को घर भेज दिया गया और लड़की को संन्यास दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को सात वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया.यह बालिका नाबालिग थी और इसका जूना अखाड़े में प्रवेश नियम विरुद्ध था जिसकी वजह से शुक्रवार को एक बैठक में सर्वसम्मति से इस बालिका को अखाड़े में अस्वीकार करने का निर्णय किया गया. नाबालिग बालिका को जूना अखाड़े में प्रवेश दिलाने के लिए महंत कौशल गिरि महाराज को सात साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. 

13:01 PM

अभिनेता टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुए भर्ती

- कॉमेडी एक्टर टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक आया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि डॉक्टर अभी उनकी तबीयत खराब होने की वजह की जांच कर रहे हैं। 70 साल के टीकू तलसानिया इंडस्ट्री के सीनियर कलाकार हैं, और उनकी बिगड़ती हालत की खबर ने फैन्स को चौंका दिया है। परिवार की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अभिनेता जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।

11:58 AM

दिल्ली का क्राइम ग्राफ, इस साल हुए अपराध के आंकड़े आये सामने

- दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक क़त्ल, लूट के अलावा बलात्कार और छेडख़ानी के मामलों में भी पिछले साल के मुकाबले कमी आई है. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक जहां 2023 में क़त्ल के 506 मामले दर्ज किए गए थे वहीं 2024 में घटकर 504 हो गया. लूट के मामले 2023 में जहां 1654 थी वो 2024 में घटकर 1510 हो गई है. पुलिस की माने तो छेड़छाड़ के मामलों में भी कमी आई है. 2023 में जहां छेड़छाड़ के 2345 मामले दर्ज हुए थे, वो 2024 में घट कर 2037 हो गये है. यही नही पुलिस आकंड़ों के मुताबिक 2023 में रेप के 2141 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2024 में घटकर 2076 मामले दर्ज किए गए.

10:02 AM

Live: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह.. वीडियो शेयर कर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है. मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा.

08:43 AM

दिल्ली में शुक्रवार रात दो अलग-अलग घटनाओं से दहशत, कहीं चली गोली तो कहीं चाकू से हमला

- देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार रात दो अलग-अलग घटनाओं से हड़कंप मच गया. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर क्षेत्र और कबीर नगर इलाके में हुई वारदात की वजह से पूरे इलाके में भय का माहौल है. पहली घटना में एक नाबालिग को बदमाशों ने गोली मार दी, जबकि दूसरी घटना में कबीर नगर इलाके में दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला किया गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर है.

- पहली घटना में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर बी ब्लॉक जामा मस्जिद के पास शुक्रवार रात एक नाबालिग को गोली मारी गई. पीड़ित और उसके परिजनों ने बताया कि वह घर से खाना खाकर बाहर टहलने के लिए निकला था. इसी दौरान कुछ बदमाश आए और उससे पैसे मांगने लगे. जब नाबालिग ने पैसे देने से इनकार किया, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और कई राउंड गोलियां चला कर मौके से फरार हो गए.
घायल नाबालिग को पास के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे दिलशाद गार्डन के गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
घायल नाबालिग के पिता यामीन ने आईएएनएस को बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. उन्होंने कहा कि बदमाशों ने न केवल गोली मारी, बल्कि मौके पर हवाई फायरिंग भी की. पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है. घायल नाबालिग ने बताया कि वह होटल के पास खड़ा था, तभी अब्दुल्ला नामक एक शख्स आया और उसे गोली मार दी. इसके बाद उसने इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की.
स्थानीय निवासी मोइन ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कहा कि दिल्ली पुलिस के दावों के बावजूद अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में छोटे बच्चे हथियार लेकर घूम रहे हैं.

- दूसरी घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर इलाके की है, जहां शुक्रवार देर रात दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला किया गया. वेलकम थाने को इस घटना की जानकारी मिली, जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि वारदात करदमपुरी में हुई थी, जो ज्योति नगर थाना क्षेत्र में आता है. हालांकि, यह घटना वेलकम क्षेत्र में होने के कारण वेलकम थाना पुलिस के हवाले की गई. जानकारी के अनुसार, इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. दोनों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया से बताया कि गली नंबर पांच स्थित जींस के कारखाने के पास शराब पीकर कुछ लोग आपस में लड़ रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने बीच-बचाव किया और उसे चाकू लग गया. महिला ने बताया कि हमले के बाद एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर वेलकम थाना और ज्योति नगर थाना पुलिस, साथ ही भजनपुरा डिवीजन और गोकुलपुरी डिवीजन के एसीपी भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर डीसीपी आशीष मिश्रा भी पहुंचे, लेकिन मीडिया से बात करने से वह बचते नजर आए. Input- आईएएनएस

07:38 AM

प्रशांत किशोर को कानूनी नोटिस

- बीपीएससी ने प्रशांत किशोर को भेजा कानूनी नोटिस बीपीएससी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर प्रशांत किशोर कानून पचड़े में फंसे BPSC की ओर से उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया आयोग ने प्रशांत किशोर के बयानों का हवाला देते हुए उन्हें नोटिस भेजा नोटिस मिलने के सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया नोटिस में बीपीएससी की नौकरियों के लिए पैसे लिए जाने के आरोपों का आधार बताने को कहा गया सबूत और साक्ष्य नहीं देने पर आयोग की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी आयोग के अध्यक्ष के निर्देश पर लीगल टीम ने यह कार्रवाई की है.

07:10 AM

Live Breaking News 11 January

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की धूम है. मंदिर परिसर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान और प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव की शुरुआत होगी. भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' में हिस्सा लेंगे. इधर बीजेपी संविधान गौरव अभियान शुरू करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नेहरू स्टेडियम में बस्तियों के प्रधानों को संबोधित करेंगे. उत्तराखंड और कश्मीर में 11-12 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.

- महाकुंभ में निर्मल अखाड़े की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा में प्रगति यात्रा करेंगे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बगहा में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे. महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को समयसीमा दी गई है.

- इसके अलावा, दिल्ली कैंट में मानेकसॉ सेंटर में "राष्ट्रसमर्था माता अहिल्या देवी" पर नाट्य मंचन आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा बड़ी खबरों के लिए बने रहें इस ब्लॉग के साथ.. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news