Live: फिर बोले तेजप्रताप- तय हो चुका.. तेजस्वी यादव इस बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे
Advertisement
trendingNow12681073

Live: फिर बोले तेजप्रताप- तय हो चुका.. तेजस्वी यादव इस बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे

Breaking News in Hindi Live​: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

Live: फिर बोले तेजप्रताप- तय हो चुका.. तेजस्वी यादव इस बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे
LIVE Blog

| आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 15 मार्च 2025 |

15 March 2025
14:19 PM

UP: सीतापुर में शारदा नहर में नाव पलटी, 3 की मौत, 12 लापता

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां शारदा नहर में एक नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग लापता हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब नाव में सवार 15 लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे.

जिला अधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि यह हादसा शनिवार को हुआ, जब अचानक नाव असंतुलित होकर पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

13:32 PM

फिर बोले तेजप्रताप- तय हो चुका.. तेजस्वी यादव इस बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे

तेजप्रताप यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं... यह तय हो चुका है. तेजस्वी यादव इस बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

11:15 AM

अमृतसर में ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर धमाका, दो बाइक सवारों ने फेंका विस्फोटक

अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर देर रात एक जोरदार धमाका हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, दो अज्ञात बाइक सवारों ने मंदिर की ओर एक संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ फेंका, जिससे यह धमाका हुआ. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय प्रशासन इस विस्फोट के पीछे के कारणों और हमलावरों की पहचान करने में जुटा हुआ है. सुरक्षा एजेंसियां सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके.

11:10 AM

शिवसेना नेता की हत्या के मामले में मुठभेड़ के बाद तीन लोग गिरफ्तार

- पंजाब पुलिस ने मोगा जिले में शिवसेना नेता की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन आरोपियों को मुक्तसर जिले के मलोट में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि मोगा जिले में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के जिला अध्यक्ष मंगत राय की बृहस्पतिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तथा इस हमले में 12 वर्षीय एक लड़का भी गोली लगने से घायल हो गया.

- पुलिस के अनुसार राय बृहस्पतिवार रात लगभग 10 बजे अपने घर से किराने का सामान लेने निकले थे. इसी दौरान तीन अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि पहली गोली राय को नहीं लगी, लेकिन उसकी चपेट में 12 वर्षीय एक लड़का आ गया. उन्होंने कहा कि इसके बाद शिवसेना नेता अपने दोपहिया वाहन से भागने लगे, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा किया और दोबारा गोली चलाई. उन्होंने कहा कि राय को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस का मानना है कि यह घटना व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा हो सकती है. हालांकि, राय के परिवार का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. pti

10:50 AM

दहेज न मिलने पर महिला को ससुराल से निकाला

भदोही जिले में कथित तौर पर दहेज की मांग के चलते महिला को सुसराल से निकालने और तीन साल के उसके बेटे को जबरन उससे छीन लेने के मामले में भदोही पुलिस ने मामला दर्ज किया है. महिला थाने की प्रभारी सीमा सिंह ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता शमशीन रहबर (24) की तहरीर पर 13 मार्च को महिला थाने में उसके पति मोहम्मद सैफ उर्फ़ गोलू, ससुर फ़िरोज़ उर्फ़ दुल्लर, सास शहनाज़ बानो, देवर शाहरुख और देवरानी मुस्कान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 351(2), 352 और दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

- उन्होंने दर्ज मामले के आधार पर कहा कि जिले के गोपीगंज निवासी सलमान खुर्शीद ने 2020 में अपनी बेटी शमशीन रहबर की शादी लेलुआपार पश्चिम शरीरा, जिला कौशांबी के सैफ उर्फ़ गोलू से की थी. शादी के बाद से ही लड़की को दहेज में पांच लाख रुपये लाने की मांग को लेकर तरह-तरह से परेशान किया जाता था. थाना प्रभारी ने कहा कि शमशीन और सैफ का तीन साल का बेटा अता अहमद है. 

- उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में दहेज़ में पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने शमशीन से उसका बेटा छीन लिया और बुरी तरह मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया जिसके बाद वह गोपीगंज में अपने मायके में आ गई. सिंह ने बताया कि बेटे के साथ किसी अनहोनी की आशंका पर शमशीन ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि ससुराल वालों को नोटिस भेजकर बुलाया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. pti

10:40 AM

काकचिंग जिले से उग्रवादी गिरफ्तार, मणिपुर

मणिपुर पुलिस ने काकचिंग जिले से एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के सदस्य को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के इस कैडर को शुक्रवार को काकचिंग जिले के लांगमेइदोंग मामांग लाइकाई से पकड़ा गया. अधिकारियों ने कहा कि चुराचांदपुर जिले के डांपी रिज इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए एक अन्य अभियान में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया जिनमें एक राइफल, एक ‘सिंगल-बैरल’ बंदूक और दो आईईडी शामिल हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य में लूटे गए, छीने गए या अवैध हथियारों को बरामद करने के लिए पहाड़ी और घाटी जिलों में अभियान चलाया जा रहा है.’’ 

10:30 AM

रूस-यूक्रेन युद्ध 24 घंटे में खत्म करने का वादा ‘थोड़ा व्यंग्यात्मक’ था: ट्रंप 

- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया था कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को 24 घंटे के भीतर सुलझा सकते हैं, लेकिन उनका यह कथन ‘‘थोड़ा व्यंग्यात्मक’’ था. ट्रंप से संबंधित बयान पर सवाल किया गया जिसे उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कई बार दोहराया था. 

- एक साक्षात्कार के दौरान उनसे पूछा गया कि उनके प्रशासन को सत्ता संभाले 54 दिन हो चुके हैं, लेकिन युद्ध का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है. रविवार को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम से पूर्व जारी क्लिप में ट्रंप ने कहा, ‘‘जब मैंने यह कहा था, तो मैं थोड़ा व्यंग्यात्मक था. मेरा मतलब यह था कि मैं इस युद्ध को समाप्त कराना चाहता हूं और मुझे लगता है कि मैं सफल हो जाऊंगा.’’ ट्रंप के इस बयान को एक दुर्लभ स्वीकारोक्ति माना जा रहा है क्योंकि वह अकसर बढ़ा-चढ़ाकर दावे करने के लिए जाने जाते हैं. 

- ट्रंप ने कहा था, ‘‘रूसी और यूक्रेनी लोग मर रहे हैं. मैं चाहता हूं कि यह सब बंद हो और मैं इसे 24 घंटे में बंद करवा दूंगा.’’ तत्कालीन उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ सितंबर में बहस के दौरान ट्रंप ने फिर दोहराया था, ‘‘अगर मैं जीतता हूं तो मैं दोनों पक्षों से बात करूंगा और उन्हें एक साथ लाऊंगा.’’ इस बीच, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ इस सप्ताह अमेरिका द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम पर चर्चा के लिए मॉस्को पहुंचे. साक्षात्कार में ट्रंप से पूछा गया कि यदि पुतिन युद्धविराम के लिए राजी नहीं होते हैं तो उनकी योजना क्या होगी? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘‘यह दुनिया के लिए बुरी खबर होगी क्योंकि बहुत से लोग मारे जा रहे हैं. लेकिन मुझे लगता है कि वह मान जाएंगे. मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं और मेरा विश्वास है कि वह सहमत होंगे. pti

09:58 AM

पिनाराई विजयन के परिसीमन वाले बयान पर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया

- केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के परिसीमन (Delimitation) को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा प्रवक्ता रचना रेड्डी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "वह अवसरवादी तरीके से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा फैलाए जा रहे नारे का समर्थन कर रहे हैं... वह लोगों और विधायकों के बीच डर क्यों फैला रहे हैं?"

- भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि पहले उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि परिसीमन किस बारे में है और फिर अपनी आपत्तियां उठानी चाहिए। "एम.के. स्टालिन इस मुद्दे में इसलिए कूद रहे हैं क्योंकि वह अपने राज्य में अपनी पकड़ खो रहे हैं। पहले उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) का विरोध किया और अब रुपये के प्रतीक (₹) को अस्वीकार करने जैसा हास्यास्पद कदम उठा रहे हैं. रचना रेड्डी ने मुख्यमंत्री विजयन पर निशाना साधते हुए कहा कि "उन्हें पूरे दक्षिण भारत के बजाय अपने राज्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।"

08:32 AM

जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तानी दावे को भारत ने UN में किया खारिज

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेंनी हरीश ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव द्वारा जम्मू-कश्मीर पर दिए गए बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह उनकी पुरानी आदत बन गई है. उन्होंने कहा कि बार-बार गलत दावे करने से न तो उनका दावा सही होगा और न ही उनकी सीमा पार आतंकवाद की नीति को उचित ठहराया जा सकता है. पाकिस्तान की कट्टरपंथी मानसिकता और सांप्रदायिकता का रिकॉर्ड जगजाहिर है. हरीश ने स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर था, है और हमेशा भारत का अभिन्न हिस्सा रहेगा.

08:30 AM

दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा की जयंती पर मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया हवन

दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने अपने दिवंगत पिता और पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा की जयंती के अवसर पर हवन किया. इस मौके पर परिवार के सदस्य और समर्थक भी मौजूद रहे.

08:20 AM

पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे ईडी दफ्तर आ सकते हैं

- चैतन्य बघेल आज ईडी दफ्तर आ सकते हैं, ईडी के समन का जवाब देने आ सकते हैं चैतन्य. छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में पूछताछ की चर्चा. सोमवार को हुई छापेमारी में मिले दस्तावेज और नकदी की दे सकते हैं जानकारी. सोमवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, बेटे चैतन्य बघेल के निवास पर पड़ा था ईडी का छापा. पूर्व सीएम के निवास सहित एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर की गई थी छापेमारी.

08:03 AM

तुषार गांधी के बयान पर क्या बोले भाजपा नेता वी. मुरलीधरन

- महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी द्वारा आरएसएस पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता वी. मुरलीधरन ने कहा कि उन्हें (तुषार गांधी) न तो किसी ने मारा और न ही उनके साथ दुर्व्यवहार किया. वह एक स्थान पर गए और वहां पूरी तरह झूठी बातें फैलाने की कोशिश की, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने स्वाभाविक रूप से विरोध किया. यह कोई पूर्व नियोजित विरोध नहीं था, बल्कि लोग उनके कथनों को असत्य मानकर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

- मुरलीधरन ने कहा कि जब केरल में राज्यपाल पर हमला होता है, तब कोई मामला दर्ज नहीं किया जाता, लेकिन जब तुषार गांधी, जो खुद को गांधीजी के वंशज बताते हैं, कोई बात कहते हैं और विरोध होता है, तो केस दर्ज कर लिया जाता है. यह एक राजनीतिक प्रचार है. उन्होंने कांग्रेस से टिकट पाने की कोशिश की थी, लेकिन इस बार भी उन्हें टिकट नहीं मिला.

07:38 AM

झारखंड: होली के दौरान दो समुदायों में झड़प, गाड़ियों में आगजनी

गिरिडीह जिले के घोर्थम्बा इलाके में होली उत्सव के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प के बाद अराजक तत्वों ने कुछ वाहनों में आग लगा दी. गिरिडीह की उप विकास आयुक्त स्मिता कुमारी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश की, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. घटना के कारणों की जांच जारी है और प्रशासन उपद्रवियों की पहचान कर रहा है.

07:00 AM

Live Hindi News: आज की ताजा खबर.. इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.. 

- गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात डेरागांव स्थित लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी में रुकेंगे. शनिवार सुबह वे 167.4 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड हुई पुलिस अकादमी का उद्घाटन करेंगे और 425.48 करोड़ रुपये की लागत से दूसरे चरण के कार्यों की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद वे मिजोरम जाएंगे. शाम को वे गुवाहाटी लौटकर कोइनाधोरा स्थित राज्य अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे.

- पूर्व दिल्ली सीएम साहिब सिंह वर्मा की जयंती पर आयोजित प्रार्थना सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता सुबह 8:30 बजे श्रद्धांजलि देंगी. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीपीआई(एम) सांसद के राधाकृष्णन को करुवन्नूर सर्विस को-ऑपरेटिव बैंक में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 मार्च को पूछताछ के लिए तलब किया है. बिहार और झारखंड में होली मनाई जाएगी. इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;