Live: तीनों इजरायली बंधकों को हमास ने छोड़ा, रेड क्रॉस की टीम IDF की तरफ लेकर रवाना
Advertisement
trendingNow12607326

Live: तीनों इजरायली बंधकों को हमास ने छोड़ा, रेड क्रॉस की टीम IDF की तरफ लेकर रवाना

Breaking News in Hindi:  रेड क्रॉस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा की है कि 3 इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस में स्थानांतरित कर दिया गया है और वे गाजा में आईडीएफ और आईएसए बलों की तरफ जा रहे हैं." 

 

Live: तीनों इजरायली बंधकों को हमास ने छोड़ा, रेड क्रॉस की टीम IDF की तरफ लेकर रवाना
LIVE Blog

प्रयागराज में महाकुंभ नगर के सेक्टर 19 में आज दोपहर बाद आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग लगने से सिलेंडर फट गए. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. टीवी पर आई तस्वीरों में देखा गया कि 20 से 25 झोपड़ियां और टेंट जल गए हैं. शुरुआती जानकारी मिल रही है कि एक व्यक्ति आग से झुलसा था जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं.

19 January 2025
18:11 PM

इटली के डेलिगेशन ने CM योगी से की मुलाकात

इटली के एक डेलिगेशन ने प्रयागराज महाकुंभ में संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के बाद रविवार को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और भारतीय संस्कृति और परंपराओं की प्रशंसा की. इटली के एक ध्यान एवं योग केंद्र की संस्थापक एवं प्रशिक्षक माही गुरु की अगुआई में इस समूह में कई महिलाएं भी शामिल थीं.

18:10 PM

महाकुंभ में आग लगने की घटना पर पीएम मोदी ने CM योगी आदित्यनाथ से बात की
प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र में लगी की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली. 

 

17:17 PM

महाकुंभ क्षेत्र में लगी भीषण आग, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान

प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग का प्रदेश के सीएम योगी आदियत्यनाथ ने लिया संज्ञान और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए. घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.

16:36 PM

महाकुंभ क्षेत्र में लगी भीषण आग, कई टेंट और सामान जलकर खाक, मौके पर कई दमकल की गाड़ियां मौजूद

 

16:18 PM

रिहाई से पहले हमास ने तीन बंधकों के नाम जारी किए

हमास ने तीन महिला बंधकों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं. इन तीनों को गाजा सीजफायर समझौते के तहत रविवार को रिहा किया जाएगा. हमास के इस ऐलान की वजह से कई घंटों की देरी के बाद आखिरकार युद्ध विराम शुरू होने का रास्ता साफ हो गया. इससे पहले इजरायल ने कहा था कि पूर्व निर्धारित संघर्षविराम रविवार को तब तक प्रभावी नहीं होगा जब तक फिलिस्तीनी ग्रुप तीन बंधकों के नामों की लिस्ट नहीं सौंप देता. अलजजीरा के मुताबिक हमास के प्रवक्ता ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि गाजा में युद्ध विराम समझौते के पहले दिन हमास ने तीन इजरायली बंदियों के नाम जारी किए हैं, जिन्हें रिहा किया जाना है. रिपोर्ट के मुताबिक हमास की सशस्त्र शाखा क़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा, 'कैदी अदला-बदली समझौते के तहत हमने आज रोमी गोनेन, (24), एमिली दमारी, (28), और डोरोन श्टनबर खैर, (31) को रिहा करने का फैसला किया है.'

14:30 PM

सैफ अली खान अटैक केस: कोर्ट ने हमलावर को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को मुंबई के बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. पुलिस ने मामले की जांच और साक्ष्य जुटाने के लिए आरोपी की हिरासत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.

13:11 PM

सैफ अटैक केस के आरोप को खार पुलिस स्टेशन पहुंचाया गया

- सैफ अली खान पर हमला मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को खार पुलिस स्टेशन से ले जाया गया है

11:31 AM

पीएम मोदी के 118 वें मन की बात का पूरा एपिसोड. यहां सुनें- 

11:05 AM

पीएम मोदी ने 'मन की बात' में सुनाई आंबेडकर-राजेंद्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आवाज

इस साल के अपने पहले 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बाबा साहेब आंबेडकर-राजेंद्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आवाज सुनाई है. 

10:02 AM

दिल्ली चुनाव रिजल्ट के बाद बीजेपी अध्यक्ष का होगा ऐलान, रेस में हैं कई नाम

- बीजेपी की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक दिल्ली चुनाव रिजल्ट के बाद बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान होगा. एससी, एसटी या ओबीसी समुदाय के व्यक्ति को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. रेस में कई नाम हैं. 

09:10 AM

सैफ अटैक केस में मुंबई पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस.. पकड़े गए आरोपी की पूरी कुंडली पता चल गई

सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. मुंबई के जोन 9 डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, उसकी उम्र 30 साल है.  वह डकैती के इरादे से घर में घुसा था. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी. हमें संदेह है कि वह बांग्लादेशी मूल का है

08:20 AM

दिल्ली में घना कोहरा

07:40 AM

पकड़ा गया सैफ पर हमला करने वाला

- 6 जनवरी को एक्टर सैफ अली खान के घर पर हमला करने वाले हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने कबूल किया है कि उसने सैफ के घर में घुसकर उनपर हमला किया था. आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ BJ है. पकड़े जाने के डर से वो अपना झूठा नाम विजय दास बता रहा था.

07:30 AM

Live Breaking News in Hindi

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात का 118वां एपिसोड सुबह 11 बजे प्रसारित होगा. ये इस साल का पहला कार्यक्रम है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विजयवाड़ा में एनडीआरएफ के 20वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रयागराज और जौनपुर में कार्यक्रमों में भाग लेंगे और दोपहर तक दिल्ली लौट जाएंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में मौनी अमावस्या की तैयारियों का जायजा लेंगे और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे.

- हरियाणा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव होंगे. उधर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने टिकटॉक के चीनी मालिकों को बेचने या इसे बंद करने के आदेश को बरकरार रखा है. इजराइल-हमास के बीच सीजफायर का पहला फेज शुरू होगा. देश दुनिया की सभी बड़ी खबरों के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news