Aaj Ki Taza Khabar Live: ममता बनर्जी का बयानः हर धर्म का सम्मान, रमजान चल रहा है रामनवमी भी अच्छे से मनाएंगे
Breaking News in Hindi Live: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हर धर्म का सम्मान है. इस समय रमजान चल रहा है रामनवमी भी अच्छे से मनाएंगे.
Written ByZee News Desk|Last Updated: Mar 20, 2025, 03:06 PM IST
हर धर्म का सम्मान है, रमजान-रामनवमी पर क्या बोलीं ममता
- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हर धर्म का सम्मान है, रमजान का महीना चल रहा है और हम रामनवमी भी अच्छे तरीके से मनाएंगे. इसके अलावा भाजपा विधायकों ने आज राज्य विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के खिलाफ विधानसभा गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
12:12 PM
नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच चली गोली, 1 की मौत
बिहार के नवगछिया में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच आपसी विवाद के चलते गोलीबारी हो गई, जिसमें एक भांजे की मौत हो गई, जबकि दूसरा भांजा और उसकी मां घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
12:05 PM
Live: नागपुर हिंसा का बांग्लादेशी कनेक्शन, उधर दिशा सालियान मामले में सियासत तेज
- महाराष्ट्र के नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा के बाद पुलिस अब इसमें शामिल व्यक्तियों की जांच कर रही है. इस जांच के दौरान साइबर सेल को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जो हिंसा के पीछे बांग्लादेश का हाथ होने की तरफ इशारा कर रहे हैं. उधर दिशा सालियान मामले में सियासत तेज हो गई. उनके पिता हाईकोर्ट का रुख कर चुके हैं. वहीं तमाम नेताओं के बयान इस पर शुरू हो चुके हैं.
11:58 AM
नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज नक्सलियों ने अबूझमाड़ इलाके में आईईडी विस्फोट किया. विस्फोट के कारण उड़ती धूल और मिट्टी एक जवान और एक अधिकारी की आंखों में चली गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ऑपरेशन क्षेत्र से बाहर ले जाया गया. हालांकि, इस धमाके में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है: नारायणपुर पुलिस
Narayanpur, Chhattisgarh | Naxalites carried out an IED blast in Abujhmad today. Due to the blast, dust and mud entered the eyes of a jawan and an officer, after which they were evacuated from the operation area for treatment. No one has suffered any serious injuries in the IED…
महाराष्ट्र कांग्रेस एमएलसी भाई जगताप ने दिशा सालियान मामले में आदित्य ठाकरे की कथित भूमिका की जांच के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करने वाले दिशा के पिता पर कहा कि यह उनका अधिकार है, लेकिन सवाल यह है कि अगर उन्हें पहले ही अन्याय का अहसास था तो उसी समय अपील क्यों नहीं की? वहीं, बजट सत्र को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बजट सत्र है, लेकिन असल काम क्या हुआ? सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए दूसरे मुद्दे उठा रही है।
#WATCH | Mumbai: On Disha Salian's father approaching Bombay HC seeking probe into Aaditya Thackeray's alleged role in Salian's death case, Maharashtra Congress MLC Bhai Jagtap says, "I don't know much... It is his right, he can go (to court) anytime. But my question is that if… pic.twitter.com/Qr6of5iZ38
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) जालंधर से स्थानांतरित किया जा रहा है. कल देर शाम पंजाब पुलिस ने पंजाब-हरियाणा खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर से किसानों को हटा दिया, जहां वे अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे.
#WATCH जालंधर, पंजाब: किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS), जालंधर से स्थानांतरित किया जा रहा है।
कल देर शाम पंजाब पुलिस ने पंजाब-हरियाणा खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर से किसानों को हटा दिया, जहां वे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे… pic.twitter.com/XLbjzXzUYb
महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर के आज़ाद चौक में फर्नीचर की दुकानों में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
#WATCH | Security heightened at Haryana - Punjab Shambhu Border as Haryana Police remove concrete barricades erected at the border to restrict farmers' movement further from where they were sitting on a protest over various demands.
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां हरियाणा पुलिस ने किसानों की आवाजाही रोकने के लिए लगाए गए कंक्रीट बैरिकेड्स हटा दिए. किसान विभिन्न मांगों को लेकर यहां प्रदर्शन कर रहे थे. कल देर शाम पंजाब पुलिस ने किसानों को प्रदर्शन स्थल से हटा दिया.
#WATCH | Security heightened at Haryana - Punjab Shambhu Border as Haryana Police remove concrete barricades erected at the border to restrict farmers' movement further from where they were sitting on a protest over various demands.
शंभू-खनौरी बॉर्डर खाली... एक्शन में पंजाब पुलिस, हिरासत में लिए गए डल्लेवाल-पंधेर समेत 700 किसान
- पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित शंभू और खनौरी बॉर्डर को 13 महीने बाद पूरी तरह खाली करा लिया गया है. किसानों के लंबे धरने के बाद पुलिस ने बुधवार को सख्त कार्रवाई करते हुए टेंट हटवा दिए और कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया. पुलिस ने बुलडोजर की मदद से धरना स्थल को हटाया और क्षेत्र को पूरी तरह से साफ कर दिया. इस दौरान किसान मजदूर मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को मोहाली में गिरफ्तार कर लिया गया.
- पुलिस की इस कार्रवाई में खनौरी सीमा से लगभग 700 किसानों को हिरासत में लिया गया जबकि शंभू सीमा पर भी 300 से अधिक किसानों की मौजूदगी दर्ज की गई जिन्हें जल्द ही हिरासत में लिया जा सकता है. पुलिस द्वारा धरना स्थल पर लगाए गए अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त कर दिया गया. इसके अलावा, किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़पों के बाद संगरूर और पटियाला जिलों समेत पंजाब के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.
- पंजाब पुलिस के डीआईजी हरमिंदर सिंह गिल ने बताया कि अब तक 40 से 50 किसानों ने आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई किसान गिरफ्तारी की मांग करेगा तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा जबकि जो किसान छोड़ने की अपील करेगा उसे छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने किसी को बंधक नहीं बनाया है और केवल अवैध रूप से बनाए गए ढांचों को तोड़ा जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अगले कुछ घंटों में शंभू बॉर्डर को पूरी तरह खाली करा लिया जाएगा.
07:00 AM
Live Hindi News: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश दुनिया की हर खबर
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंडा और बलरामपुर दौरे पर रहेंगे. वे मेडिकल कॉलेज, स्टार्ट अप एग्जीबिशन उद्घाटन करेंगे. 21 मार्च को अयोध्या दर्शन कर लखनऊ लौटेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में गृह मंत्रालय की अनुदान मांगों पर जवाब दे सकते हैं. पश्चिम बंगाल में भाजपा तमलुक रैली करेगी जिसे हाईकोर्ट ने 1.5 घंटे में खत्म करने और भड़काऊ बयान न देने का निर्देश दिया. दिल्ली में मंत्री आशीष सूद और पंकज कुमार सिंह अपने अपने क्षेत्रों में कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू तिरुपति मंदिर में दर्शन करेंगे जबकि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन मुंबई दौरे के बाद 20 मार्च को वेलिंगटन लौटेंगे. बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर 20 मार्च को फैसला देने का आदेश दिया है.
- इधर सुप्रीम कोर्ट कल गोधरा कांड में आजीवन कारावास भुगत रहे दोषियों और पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. दिल्ली हाई कोर्ट जामिया हिंसा और ताहिर हुसैन के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई करेगा. राउज एवेन्यू कोर्ट लालू यादव के जमीन के बदले नौकरी घोटाले और कपिल मिश्रा पर आचार संहिता उल्लंघन मामले की सुनवाई करेगा. पटियाला हाउस कोर्ट झारखंड के अल कायदा मॉड्यूल मामले में चार्जशीट पर संज्ञान लेगा.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.