Aaj Ki Taza Khabar Live: कैश कांड वाले जस्टिस यशवंत वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, नहीं दर्ज होगी एफआईआर
Advertisement
trendingNow12697100

Aaj Ki Taza Khabar Live: कैश कांड वाले जस्टिस यशवंत वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, नहीं दर्ज होगी एफआईआर

Breaking News in Hindi Live​: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

Aaj Ki Taza Khabar Live: कैश कांड वाले जस्टिस यशवंत वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, नहीं दर्ज होगी एफआईआर
LIVE Blog

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 28 March 2025 Live

28 March 2025
22:30 PM

ऊर्जा मंत्री ने केजरीवाल पर किया पलटवार

दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने बिजली कट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर शुक्रवार को पलटवार करते हुए उनके बयान को "झूठ" और दिल्ली की जनता में "भय का माहौल बनाने की कोशिश" करार दिया. सूद ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि 'आप' सरकार के कार्यकाल में जनवरी 2025 में 3,278 बार एक घंटे से ज्यादा समय तक बिजली बंद हुई थी. अक्टूबर 2024 में 1,852 बार, नवंबर और दिसंबर में 2,510 बार बिजली की आपूर्ति बाधित हुई थी, जबकि वर्तमान सरकार की तैयारी पूरी है और इस बार गर्मी में बिजली की पीक डिमांड 9,000 मेगावाट तक पहुंच सकती है, जिसके लिए पूरी तैयारी की गई है. 

21:25 PM

साइबर प्रकोष्ठ के सामने पेश हुए कॉमेडियन

‘कॉमेडियन’ समय रैना यूट्यूब पर अपने एक शो के दौरान सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गईं विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर दर्ज मामले में शुक्रवार को महाराष्ट्र पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के सामने पेश हुए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि रैना इस सप्ताह दूसरी बार, दोपहर के समय दक्षिण मुंबई में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में स्थित जांच एजेंसी के कार्यालय में पेश हुए और उनका बयान दर्ज किया जा रहा है. 

 

20:43 PM

सांसदों ने किया फैसले का स्वागत

विपक्ष के कई सांसदों ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो के मामले में गुजरात पुलिस की प्राथमिकी को खारिज कर दिया गया. उच्चतम न्यायालय ने ‘‘भड़काऊ’’ गीत वाला एक संपादित वीडियो साझा करने के आरोप में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ गुजरात पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी को शुक्रवार को खारिज करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग है.

19:34 PM

चाकू से किया गया हमला

बलिया जिले में कक्षा सात के छात्र ने कक्षा आठ के एक छात्र पर कथित रूप से चाकू से हमला किया जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.पुलिस ने यह जानकारी दी है. बांसडीह कोतवाली प्रभारी संजय सिंह के अनुसार यह घटना बांसडीह कस्बे के एक स्कूल में सुबह की प्रार्थना के दौरान हुई. जैसे ही छात्र अपनी कक्षाओं में जाने लगे कक्षा सात के एक छात्र ने वरिष्ठ छात्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

19:12 PM

उठाया गया किराये का मुद्दा 

लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस सदस्य के. सी. वेणुगोपाल ने त्योहारों के दौरान विमान किराये में बेतहाशा वृद्धि होने का मुद्दा उठाया और इस पर नियंत्रण के लिए सरकार से कदम उठाने की मांग की. वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘उड़ानों के परिचालन पर हर तरह के शुल्क आम आदमी से वसूल किये जा रहे हैं लेकिन इसे कौन घटायेगा. एटीएफ (विमान ईंधन) पर शुल्क कौन घटाएगा? क्या यह आम आदमी की जिम्मेदारी है. 

18:26 PM

बातचीत करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले महीने सात अप्रैल को संविधान की सुरक्षा विषय पर आयोजित होने वाली एक संगोष्ठी में भाग लेने के लिए बिहार आएंगे. कांग्रेस सचिव सुशील कुमार पासी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जननायक राहुल गांधी सात अप्रैल को पटना आएंगे. वह महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह की याद में शहर के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले संविधान सुरक्षा सम्मेलन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. 

17:20 PM

जारी किया गया नोटिस

उच्चतम न्यायालय जितेंद्र नारायण त्यागी (पूर्व नाम सैयद वसीम रिजवी) की याचिका पर शुक्रवार को नोटिस जारी किया गया है. त्यागी ने 2021 में हरिद्वार में आयोजित ‘धर्म संसद’ में मुसलमानों के खिलाफ उनके कथित भड़काऊ भाषणों को लेकर विभिन्न स्थानों पर दर्ज आपराधिक मामलों को एक साथ जोड़ने का अनुरोध किया है. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने अधिवक्ता अनुराग किशोर की दलीलों पर गौर किया, जिन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल त्यागी लखनऊ में रहते हैं, जिनके खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज हैं और इनमें से एक श्रीनगर में दर्ज है. 

16:01 PM

बॉयलर फटने मजदूरों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में एक पेपर मिल में शुक्रवार सुबह बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह की है जब मजदूर मिल में काम कर रहे थे, पुलिस के एक सूत्र ने बताया, अचानक बॉयलर में विस्फोट हो गया, जिससे तीनों मजदूर उछलकर 50 फीट दूर जा गिरे. 

 

14:20 PM

कैश कांड वाले जस्टिस यशवंत वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, नहीं दर्ज होगी एफआईआर

- सुप्रीम कोर्ट ने नगदी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया. अदालत ने स्पष्ट किया कि इस मामले की जांच एक आंतरिक समिति द्वारा की जा रही है और रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) के पास आवश्यक कार्रवाई के कई विकल्प उपलब्ध होंगे, इसलिए इस याचिका पर विचार करना उचित नहीं समझा गया.

13:10 PM

म्यांमार-थाईलैंड में भीषण भूकंप.. बैंकॉक में तगड़े झटके

- थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे इमारतें हिलने लगीं. शुरुआती खबरों के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमा में था. 

- ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र की आबादी 170 लाख से अधिक है जिनमें से कई लोग ऊंची इमारतों वाले अपार्टमेंट में रहते हैं. दोपहर करीब डेढ़ बजे भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घनी आबादी वाले मध्य बैंकॉक की ऊंची इमारतों एवं होटल से लोगों को बाहर निकाला गया. भूकंप के कारण किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है. 

-भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ ऊंची इमारतों के अंदरूनी हिस्सों में ‘स्वीमिंग पूल’ में पानी में लहरें उठती दिखीं. भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमा में था, जो मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में है. म्यांमा में भूकंप के प्रभाव की तत्काल कोई खबर नहीं है. एपी

12:50 PM

अमरोहा में नमाज के दौरान झड़प.. आपस में भिड़े दो गुट, लाठी डंडों से हमला!

- अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर डोर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. लाठी-डंडों से हुई इस हिंसक झड़प में 12 लोग घायल हो गए. घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ वार करते दिख रहे हैं.

- झगड़े के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर तमंचे लहराने और फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है. घायलों को गजरौला सीएचसी में भर्ती कराया गया है. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.पीड़ित फजर मोहम्मद ने कहा हम पर अचानक हमला हुआ, लाठियों से पीटा गया और गोलियां भी चलाई गईं. पुलिस से न्याय की उम्मीद है.

12:21 PM

म्यांमार में भूकंप के झटके, धरती हिली.. 7.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज

म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया.

12:20 PM

कैश कांड वाले जस्टिस यशवंत वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, नहीं दर्ज होगी एफआईआर

सुप्रीम कोर्ट ने नगदी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया. अदालत ने स्पष्ट किया कि इस मामले की जांच एक आंतरिक समिति द्वारा की जा रही है और रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद देश के प्रधान न्यायाधीश के पास आवश्यक कार्रवाई के कई विकल्प उपलब्ध होंगे, इसलिए इस याचिका पर विचार करना उचित नहीं समझा गया.

12:10 PM

''पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध और अत्याचार', संसद में इस पर क्या बोले विदेश मंत्री 

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान, 'पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध और अत्याचार' पर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "हम पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे व्यवहार पर बहुत बारीकी से नज़र रखते हैं. फरवरी (2025) में, हिंदू समुदाय के खिलाफ अत्याचार के 10 मामले और सिख समुदाय से संबंधित तीन घटनाएं हुईं. अहमदिया समुदाय से संबंधित दो मामले और ईसाई समुदाय से संबंधित एक मामला था. हम इन मामलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाते हैं. UNHRC में हमारे प्रतिनिधि ने बताया कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहाँ "मानवाधिकारों का हनन, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न और लोकतांत्रिक मूल्यों का व्यवस्थित क्षरण राज्य की नीतियाँ हैं".

11:45 AM

वायनाड में प्रियंका गांधी 

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल के वायनाड जिले में थाविनहाल ग्राम पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी.

11:18 AM

इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ दर्ज की गई FIR को सुप्रीम कोर्ट किया खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ गुजरात पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर 'ऐ खून के प्यासे बात सुनो...' कविता पोस्ट करने पर दर्ज की गई FIR को खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विचारों और दृष्टिकोणों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बिना संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत गारंटीकृत गरिमापूर्ण जीवन जीना असंभव है. "एक स्वस्थ लोकतंत्र में किसी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह द्वारा व्यक्त किए गए विचारों का विरोध दूसरे दृष्टिकोण को व्यक्त करके किया जाना चाहिए. भले ही बड़ी संख्या में लोग दूसरे द्वारा व्यक्त किए गए विचारों को नापसंद करते हों, लेकिन व्यक्ति के विचार व्यक्त करने के अधिकार का सम्मान और संरक्षण किया जाना चाहिए. कविता, नाटक, फिल्म, व्यंग्य, कला सहित साहित्य मनुष्य के जीवन को अधिक सार्थक बनाता है." सुप्रीम कोर्ट ने कहा. ANI

10:59 AM

आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी 

राज्य के वरिष्ठ IAS अधिकारी आनंद वर्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

09:25 AM

मुस्तफाबाद विधानसभा का नाम बदलने का प्रस्ताव, शिव विहार रखने की मांग

दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि 1998 से 2008 तक जब वे विधायक थे, तब इस क्षेत्र को करावल नगर के नाम से जाना जाता था. उनका दावा है कि मुस्तफाबाद का नाम किसी धार्मिक गुरु के नाम पर नहीं रखा गया था, बल्कि यहां के एक प्रॉपर्टी डीलर मुस्तफा ने कुछ राजनीतिक लोगों के साथ मिलकर इसका नाम बदलवाया था. अब स्थानीय लोग फिर से इसका नाम बदलकर शिव विहार करने की मांग कर रहे हैं.

मोहन सिंह बिष्ट ने यह भी कहा कि मंदिरों के पास अवैध मांस की दुकानों को बंद किया जाना चाहिए, खासकर नवरात्रि के दौरान, ताकि लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत न हों. उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही है और प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

08:02 AM
08:01 AM

श्रीनगर: तेज हवाओं से कई पेड़ गिरे... सफाई अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर में बीती रात तेज़ हवाओं के कारण शहर में कई पेड़ उखड़ गए, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ. हालात को सामान्य करने के लिए श्रीनगर नगर निगम (SMC) की टीम सफाई अभियान में जुटी हुई है. प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और आवश्यक सेवाओं को बहाल करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

07:20 AM

जेल से रिहा किए गए सरवन सिंह पंधेर, जारी किया वीडियो

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि मुझे मुक्तसर साहिब जेल से रिहा कर दिया गया है और मैं सुबह 9 बजे बहादुरगढ़ किले पहुंचूंगा, जहां मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा. मैं पंजाब सरकार की कड़ी निंदा करता हूं और जिस तरह हमारे मोर्चों को तोड़ा गया, उसका विरोध करता हूं. हम अपने सहयोगियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

07:00 AM

Live Hindi News: आज की ताजा खबर.. जुड़े रहें इस लाइव ब्लॉग के साथ

- संसद और दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी. दिल्ली परिवहन निगम की कार्यप्रणाली पर सीएजी रिपोर्ट और अन्य प्रस्तावों पर चर्चा होगी. विकसित भारत युवा संसद-2025 का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. तेलंगाना में भाजपा कृषि संकट को लेकर जिला कलेक्टरेट्स के बाहर धरना देगी जबकि भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव संबल योजना के तहत 505 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित करेंगे.

- चेन्नई में अभिनेता विजय की पार्टी 'तमिलगा वेट्ट्री कझगम' की आम परिषद की बैठक होगी. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की याचिका पर सुनवाई होगी. साथ ही शंभू बॉर्डर मामले पर भी अहम सुनवाई होगी.

- उधर आईपीएल 2025 का रोमांचक मुकाबला आज शाम 7:30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;