Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया, कारोबार, मनोरंजन, खेल जगत की हर हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
Trending Photos
आज की ताजा खबर 08 नवंबर-2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी महाराष्ट्र के सियासी मैदान में उतर चुकी है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करने दोनों नेता शुक्रवार को महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में रैलियां कर रहे हैं. पीएम मोदी ने धुले जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'महाराष्ट्र को जिस सुशासन की जरूरत है, वह महायुति सरकार ही दे सकती है. दूसरी तरफ, महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए भी झगड़ा हो रहा है...' वह दोपहर 2 बजे नासिक में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
शाह ने शिराला की रैली में कहा कि 'नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को वापस लाने के लिए प्रस्ताव पारित किया, कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है. आज मैं संभाजी महाराज की धरती पर कह रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पीढ़ियां आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे...' शाह ने कहा कि उद्धव अपने बेटे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, शरद पवार चाहते हैं कि उनकी बेटी को यह पद मिले और कांग्रेस नेता भी इस होड़ में हैं.
'समोसा' विवाद के बीच हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने मंडी के सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समोसा पार्टी का आयोजन किया.
#WATCH | Mandi: Amid the 'samosa' controversy, Former Himachal Pradesh CM and LoP Jairam Thakur organises a samosa party with BJP workers at the Circuit House in Mandi.
(Source: Jairam Thakur Office) pic.twitter.com/wq1rrm57X0
— ANI (@ANI) November 8, 2024
भारत निर्वाचन आयोग ने सत्यव्रत साहू की जगह पर अर्चना पटनायक को तमिलनाडु का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है.
The Election Commission of India appoints Archana Patnaik as the Chief Electoral Officer for Tamil Nadu in place of Satyabrata Sahoo. pic.twitter.com/rdIExbYUS6
— ANI (@ANI) November 8, 2024
अगले साल फरवरी में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने की संभावना के मद्देनजर, निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) प्रशासन से अपने गृह जिलों में तैनात अधिकारियों को स्थानांतरित करने को कहा है. निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव को बृहस्पतिवार को जारी एक पत्र में कहा,'आयोग की लगातार यह नीति रही है कि चुनावी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के संचालन से सीधे तौर पर जुड़े अधिकारियों को उनके गृह जिलों या उन स्थानों पर तैनात नहीं किया जाए, जहां उन्होंने काफी लंबे समय तक सेवा दी है.' आयोग ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है और चुनाव 2025 में होने हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पहुंचे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी फोटो भी शेयर की. फोटो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी लालकृष्ण आडवाणी को गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं और साथ ही उनका हालचाल ले रहे हैं. पीएम मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा,'आडवाणी जी के निवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.'
Went to Advani Ji's residence and wished him on his birthday. pic.twitter.com/eXU4mAn6gB
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही पर स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने कहा,'यह बहुत अच्छी रही. अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए कोई छोटी बात नहीं है. विशेष स्थिति के बारे में विस्तृत बातचीत हुई, जो जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बड़ी बात है.'
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को दावा किया कि पूर्ववर्ती राज्य के विशेष दर्जे की बहाली संबंधी प्रस्ताव पारित होने के बाद केंद्रशासित प्रदेश के लोगों को 'उनकी आवाज मिल' गई है और ऐसा लगता है कि 'उनके कंधों से बोझ उतर गया है.' अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किए जाने के दौरान कहा,'नव निर्वाचित जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र अवधि के हिसाब से छोटा है, लेकिन एजेंडे के लिहाज से ऐतिहासिक है.'
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जारी हंगामे के बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा,'जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र अवधि में छोटा लेकिन एजेंडे के लिहाज से ऐतिहासिक था.' उन्होंने आगे कहा,'पिछली बार जब मैं यहां था, हम एक राज्य थे और हमारा विशेष स्थान, दर्जा था; सब छीन लिया गया है.'
इंडिया गठबंधन ने झारखंड के लिए 7 गारंटी जारी कर दी हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए 7 गारंटियों का कार्ड पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा,'झारखंड में INDIA की 7 गारंटी दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों एवं महिलाओं सहित हर निवासी को सशक्त करने वाली हैं. भाजपा झारखंड की जनता और विशेष रूप से आदिवासियों से उनका हक़ छीनना चाहती है। हम किसी भी क़ीमत पर उसके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे.हम जल, जंगल, ज़मीन की रक्षा करेंगे और संविधान को ख़त्म करने की सोच रखने वालों को मिलकर रोकेंगे.'
झारखंड में INDIA की 7 गारंटी दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों एवं महिलाओं सहित हर निवासी को सशक्त करने वाली हैं।
भाजपा झारखंड की जनता और विशेष रूप से आदिवासियों से उनका हक़ छीनना चाहती है। हम किसी भी क़ीमत पर उसके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।
हम जल, जंगल, ज़मीन की रक्षा करेंगे… pic.twitter.com/4aJ5Wo5E1Q
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 8, 2024
दिल्ली हाई कोर्ट ने कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की अर्जी पर सुनवाई करते हुए जेल ऑथरिटी को उसे ज़रूरी इलाज उपलब्ध कराने के लिए कहा है. यासीन मलिक अपने मूल अधिकार के हनन का आरोप लगाता हुए 1 नवंबर से जेल में भूख हड़ताल पर था. अब उसने AIIMS या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में तुंरत इलाज की मांग को लेकर SC का रुख किया है.
झारखंड के लातेहर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा,'कांग्रेस और उसके सहयोगी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्हें लगता है कि जनता मूर्ख है.'
रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश ने इस विपक्षी पार्टी को उसकी हरकतों के कारण पूरी तरह से खारिज कर दिया है. मोदी ने 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नासिक में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा,'कांग्रेस अब ऑल इंडिया कांग्रेस नहीं बची! कांग्रेस अब परजीवी कांग्रेस बन चुकी है. ये कांग्रेस पार्टी अब केवल बैसाखियों पर ही जिंदा है.' उन्होंने आगे कहा,'महाराष्ट्र हो, उत्तर प्रदेश हो, बिहार हो, झारखंड हो... ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस दूसरी पार्टियों के सहारे ही चुनाव लड़ने की हालत में है.'
बिहार के सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक नाव हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे और तालाब में जाने के बाद यह पलट गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा पचभिंडा गांव की है, जहां तालाब के एक ओर छठ व्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित पर रहे थे, वहीं दूसरी ओर कुछ युवक तालाब के किनारे खड़ी एक नाव पर सवारी करने लगे. बताया जाता है कि मछली मारने के लिए रखे गए नाव पर करीब 10 युवक सवार हो गए और तालाब में जाने लगे. नाव अभी तालाब के अंदर कुछ ही दूर आगे बढ़ी थी कि क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण नाव पलट गई. इस हादसे के बाद घाट पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नाव के साथ उसमें सवार लोग पानी में गिरते हुए नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोलते हुए उस पर मणिपुर को जलाने और देश भर में लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने देश की 90 प्रतिशत आबादी को उनके उचित अधिकारों और लाभों से वंचित रखा है. लोहरदगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने आरोप लगाया, 'भाजपा ने मणिपुर को जला दिया और लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने का प्रयास किया. इसने हिंदुओं, मुस्लिमों, ईसाइयों और सिखों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काया. हाल में हुए हरियाणा चुनावों में भाजपा ने जाटों को गैर-जाटों के खिलाफ भड़काया... यही भाजपा का चरित्र है.'
सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी), जीएनसीटीडी, दिल्ली के आरोपी कानूनी अधिकारी को गिरफ्तार किया. सीबीआई ने आरोपियों के आवासीय परिसरों की भी तलाशी ली, जिसमें 3.79 करोड़ रुपये नकद और कुछ संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए। जांच जारी है.
भारत वैश्विक महाशक्तियों की सूची में शामिल होने का हकदार: पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि भारत वैश्विक महाशक्तियों की सूची में शामिल होने का हकदार है क्योंकि इसकी अर्थव्यवस्था वर्तमान में किसी भी अन्य देश की तुलना में तेजी से बढ़ रही है. पुतिन ने कहा, 'हम भारत के साथ सभी दिशाओं में संबंध विकसित कर रहे हैं. भारत एक महान देश है, अब जनसंख्या के मामले में सबसे बड़ा देश है जहां की आबादी 1.5 अरब है और साथ ही जहां हर साल आबादी में एक करोड़ की वृद्धि होती है.'
झारखंड चुनाव: AJSU पार्टी ने किया गरीब परिवारों को सालाना 1.21 लाख रुपये देने का वादा
झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. राज्य के प्रत्येक गरीब परिवार को सालाना 1.21 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया है. आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो ने घोषणापत्र जारी करते हुए घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा और उनकी सुरक्षा के लिए एक आयोग बनाया जाएगा. उन्होंने कामकाजी महिलाओं के लिए ‘हॉस्टल’ स्थापित करने का भी वादा किया और कहा कि प्रत्येक नागरिक को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा. (भाषा)
पोस्टर सियासत : अर्जुन की भूमिका में राहुल, तो अखिलेश बने कृष्ण
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव विधानसभा के बीच सपा व भाजपा का पोस्टर वार थम नहीं रहा है. नारों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगातार लगाए जा रहे हैं. इसी बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपा नेता ने एक होर्डिंग लगाया है. इसमें कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अर्जुन की भूमिका में हैं, जबकि सपा मुखिया अखिलेश यादव कृष्ण बने हैं. (IANS)
BHU की तरह AMU और जामिया को भी फंड मिले: ओवैसी
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि केंद्र सरकार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गंभीरता से लेना चाहिए. ओवैसी ने X पर पोस्ट किया, 'मोदी सरकार को एएमयू का समर्थन करना चाहिए क्योंकि यह एक केंद्रीय विश्वविद्यालय भी है. जामिया को प्रति छात्र 3 लाख रुपये मिलते हैं, एएमयू को प्रति छात्र 3.9 लाख रुपये मिलते हैं, लेकिन बीएचयू को 6.15 लाख रुपये मिलते हैं. जामिया और एएमयू ने राष्ट्रीय रैंकिंग में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. सही समर्थन से विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हो सकते हैं. लेकिन इसके लिए मोदी को उनके साथ भेदभाव करना बंद करना चाहिए. एएमयू का किशनगंज सेंटर पिछले कई सालों से खराब पड़ा है. इस पर भी तत्काल ध्यान दिया जाना चाहिए और सेंटर को जल्द से जल्द काम करना शुरू करना चाहिए.'
1. It is an important day for Muslims of India. The 1967 judgement had rejected minority status of #AMU when in fact it was. Article 30 states that minorities have the right to establish and administer their educational institutions in a manner that they deem fit.
2. The right…— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 8, 2024
बिहार: सांसद पप्पू यादव को फिर धमकी
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को फिर धमकी मिली है. यादव के समर्थकों ने बताया नेपाल के नंबर से अज्ञात अपराधियों ने फिर से उनके नेता को जान से मारने की धमकी दी है. अपना PA बनकर पप्पू यादव ने खुद अपराधियों से बातचीत की. अपराधियों ने पूछा, कहां हो तो पप्पू ने कहा- झारखंड चुनाव के प्रचार में हूं.
कश्मीर के बहाने महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन पर PM मोदी का वार
धुले, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जैसे ही कांग्रेस और INDI गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का मौका मिला, उन्होंने कश्मीर के खिलाफ अपनी साजिशें शुरू कर दीं... दो दिन पहले, उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया... क्या देश यह स्वीकार करेगा?...'
कांग्रेस देश के जातीय वर्गों को तोड़ने में जुटी: मोदी
महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आजादी के समय बाबासाहेब दलितों और वंचितों के लिए आरक्षण चाहते थे लेकिन नेहरू जी इस बात पर अड़े थे कि दलितों, पिछड़ों और वंचितों को आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए. बड़ी मुश्किल से बाबासाहेब दलितों और आदिवासियों के लिए आरक्षण का प्रावधान कर पाए थे... नेहरू जी के बाद इंदिरा जी आईं और उनका भी आरक्षण के खिलाफ यही रवैया था. ये लोग चाहते थे कि SC, ST, OBC हमेशा कमजोर रहें. राजीव गांधी ने भी OBC आरक्षण का खुलकर विरोध किया था... राजीव गांधी के बाद अब इस परिवार की चौथी पीढ़ी, इनका युवराज इसी खतरनाक भावना के साथ काम कर रहा है. कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा SC, ST, OBC समाज की एकता को किसी भी तरह से तोड़ना है... कांग्रेस चाहती है कि SC, ST, OBC समाज अलग-अलग जातियों में बंटा रहे... कांग्रेस आदिवासी समाज की पहचान, ST की एकता को तोड़ने में लगी हुई है. कांग्रेस को आदिवासियों की एकता पसंद नहीं है. जब कांग्रेस ने धर्म के नाम पर ऐसी साजिश रची थी, जब देश का बंटवारा हुआ था, अब कांग्रेस SC, ST, OBC की एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा कर रही है. इससे बड़ी साजिश भारत के खिलाफ नहीं हो सकती...'
महिलाओं को गाली दे रहे MVA के लोग: पीएम मोदी
Maharashtra Election Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'महाराष्ट्र की हर महिला को इन अघाड़ी वालों से सतर्क रहना होगा. ये लोग कभी भी नारी शक्ति को सशक्त होते नहीं देख सकते. पूरा महाराष्ट्र देख रहा है कि कांग्रेस, अघाड़ी के लोग अब महिलाओं को गाली देने लगे हैं. किस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है... महाराष्ट्र की कोई भी माता-बहन अघाड़ी वालों के इस कृत्य को माफ नहीं कर सकती...'
अरविंद केजरीवाल का वीडियो संदेश
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश में समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पिछले दो सालों में हम सबसे मुश्किल दौर से गुजरे हैं... हमें तोड़ने और खरीदने की बहुत कोशिशें की गईं लेकिन हम नहीं टूटे. आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता पहले से ज़्यादा ताकत और जुनून के साथ एक परिवार बन गए हैं... अगले कुछ महीनों में दिल्ली विधानसभा चुनाव में ये लोग हमें हराने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे. लोग अपनी पूरी ताकत लगा देंगे लेकिन हमें किसी भी हालत में इन ताकतों को जीतने नहीं देना...'
J&K: सोपोर मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए
बारामूला: सोपोर SSP दिव्या डी. ने सोपोर मुठभेड़ पर कहा, 'कल रात सोपोर में सुरक्षाबलों को दो आतंकवादियों के बारे में सूचना मिली. हमने तुरंत संयुक्त सुरक्षाबलों के साथ घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया... ऑपरेशन अभी भी जारी है. दो आतंकवादी मारे गए हैं, उनकी पहचान की जा रही है. भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. तलाशी अभियान अब भी जारी है.'
Maharashtra Election 2024 Live: 'लाडकी बहिण योजना के खिलाफ है कांग्रेस'
धुले, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री मोदी ने धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार जो कदम उठा रही है, वह कांग्रेस और उसके गठबंधन को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. महायुति सरकार की लाडकी बहिण योजना की चर्चा सिर्फ़ महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है, लेकिन कांग्रेस इसे रोकने के लिए तरह-तरह की साजिशें रच रही है. कांग्रेस के इकोसिस्टम के लोग इस योजना के खिलाफ़ कोर्ट भी जा चुके हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने ठान लिया है कि अगर उन्हें सत्ता मिली तो वे इस योजना को बंद कर देंगे...'
आपको लूट रही थी MVA की सरकार: पीएम मोदी
महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री मोदी ने धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'हर किसी का राजनीति में आने पर अपना लक्ष्य होता है. हम जैसे लोग जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं, जबकि कुछ लोगों के लिए राजनीति का आधार लोगों को लूटना है. जब लोगों को लूटने की नीयत रखने वाले महाअघाड़ी जैसे लोग सत्ता में आते हैं, तो वे विकास को रोकते हैं और हर योजना में भ्रष्टाचार करते हैं. महाअघाड़ी के लोगों के धोखे से बनी सरकार के ढाई साल आपने देखे हैं. इन लोगों ने पहले सरकार को लूटा और फिर महाराष्ट्र के आप लोगों को भी लूटना शुरू कर दिया. इन लोगों ने मेट्रो परियोजनाओं को रोका, वधावन पोर्ट के काम में बाधा डाली... महाआघाड़ी के लोगों ने हर उस योजना को रोका जो महाराष्ट्र के लोगों के भविष्य को उज्जवल बनाने वाली थी...'
MVA में खींचतान पर पीएम मोदी का तंज
पीएम मोदी ने धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, '...मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पिछले ढाई साल में महाराष्ट्र के विकास की जो गति मिली है, उसे रुकने नहीं दिया जाएगा. अगले 5 साल महाराष्ट्र की प्रगति को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. महाराष्ट्र को जिस सुशासन की जरूरत है, वह महायुति सरकार ही दे सकती है. दूसरी तरफ, महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक और ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए भी झगड़ा हो रहा है...'
महाराष्ट्र चुनाव 2024 LIVE: धुले में पीएम मोदी की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आप सभी धुले की इस धरती और महाराष्ट्र के प्रति मेरे अपनापन के बारे में बहुत अच्छी तरह जानते हैं. जब भी मैंने महाराष्ट्र से कुछ मांगा है, महाराष्ट्र के लोगों ने मुझे दिल से आशीर्वाद दिया है. मैं 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान आपके बीच आया था... मैंने आपसे महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार के लिए अनुरोध किया था. आपने महाराष्ट्र में 15 साल के सियासी कुचक्र को तोड़कर भाजपा को अभूतपूर्व विजय दिलाई थी. आज एक बार फिर मैं धुले की धरती पर आया हूं. धुले से ही मैं महाराष्ट्र में चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहा हूं.'
AMU मामले में जस्टिस सूर्यकांत का फैसला
जस्टिस सूर्यकांत ने बहुमत से इतर फैसला सुनाते हुए कहा कि 'अल्पसंख्यक अनुच्छेद 30 के तहत कोई संस्थान स्थापित कर सकते हैं, लेकिन उसे किसी कानून द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए और यूजीसी द्वारा भी मान्यता प्राप्त होनी चाहिए. इस सीमा तक अज़ीज़ बाशा को संशोधित करने की आवश्यकता है.' जस्टिस कांत का मानना है कि संस्थान का अस्तित्व अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा लाया जाना चाहिए और समुदाय के लाभ के लिए चलाया जाना चाहिए.
AMU मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या है?
एएमयू अल्पसंख्यक मामले में, सुप्रीम कोर्ट ने 4:3 बहुमत से अपने 1967 के फैसले को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अल्पसंख्यक दर्जे का दावा नहीं कर सकता क्योंकि इसे एक क़ानून द्वारा बनाया गया था. एएमयू अल्पसंख्यक दर्जे के मुद्दे को अब एक नियमित पीठ द्वारा तय किया जाना है ताकि यह तथ्यात्मक रूप से निर्धारित किया जा सके कि इसे अल्पसंख्यक द्वारा 'स्थापित' किया गया था या नहीं. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने बहुमत का फैसला लिखा. जस्टिस सूर्यकांत, दीपांकर दत्ता और एससी शर्मा ने असहमति जताई.
'अल्पसंख्यक संस्था का मतलब यह नहीं कि उसे अल्पसंख्यक ही चलाएं'
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़: हमने माना है कि अल्पसंख्यक संस्था होने के लिए उसे अल्पसंख्यक द्वारा ही स्थापित किया जाना चाहिए और जरूरी नहीं कि अल्पसंख्यक सदस्यों द्वारा ही प्रशासित किया जाए. अल्पसंख्यक संस्थाएं धर्मनिरपेक्ष शिक्षा पर जोर देना चाह सकती हैं और इसके लिए प्रशासन में अल्पसंख्यक सदस्यों की जरूरत नहीं है.
AMU केस: फैसला सुना रहे सीआई चंद्रचूड़
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा, 'अनुच्छेद 30 द्वारा दिया गया अधिकार पूर्ण नहीं है... इसलिए अल्पसंख्यक संस्था का विनियमन अनुच्छेद 19(6) के तहत संरक्षित है. एक धार्मिक समुदाय एक संस्था स्थापित कर सकता है, लेकिन उसका प्रशासन नहीं कर सकता.'
सीजेआई ने कहा कि संविधान से पहले और बाद के इरादे के बीच अंतर अनुच्छेद 30(1) को कमज़ोर करने के लिए नहीं किया जा सकता है.
AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला LIVE
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने फैसला सुनाते हुए कहा, 'बहुमत में 4 जजों की राय हैं. मैंने बहुमत में लिखा है. तीन असहमति हैं. न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति शर्मा ने अपनी-अपनी असहमति लिखी है. इसलिए यह फैसला 4:3 से है. हमारे सामने प्रश्न था - किसी शैक्षणिक संस्थान को अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान मानने के क्या संकेत हैं? क्या किसी संस्थान को अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान माना जाएगा क्योंकि इसकी स्थापना किसी धार्मिक या भाषाई अल्पसंख्यक से संबंधित व्यक्ति द्वारा की गई है या इसका प्रशासन किसी धार्मिक या भाषाई अल्पसंख्यक से संबंधित व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है?'
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर किया
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. कश्मीर जोन की पुलिस ने X पर एक पोस्ट में कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद गुरुवार शाम मुठभेड़ शुरू हो गई थी. (भाषा)
डोनाल्ड ट्रंप को राहुल गांधी की चिट्ठी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखा. उन्होंने कहा, '...भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक मित्रता है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर आधारित है. आपके नेतृत्व में, हमें विश्वास है कि हमारे देश आपसी हितों के क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करेंगे...'
370 पर J&K असेंबली में हंगामा
श्रीनगर: पूर्ववर्ती राज्य की बहाली की मांग को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज भी हंगामा हुआ. इंजीनियर रशीद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाला. पीडीपी के खिलाफ नारे लगे.
#WATCH | Srinagar | Ruckus erupts in J&K assembly; Engineer Rashid's brother & Awami Ittehad Party MLA, Khurshid Ahmad Sheikh marshalled out of the House; Slogans raised against PDP pic.twitter.com/jpir2BrEYK
— ANI (@ANI) November 8, 2024
किश्तवाड़ हमला: उमर ने कहा- दुखी और चिंतित हूं
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा में स्थानीय ग्राम रक्षा समिति के दो सदस्यों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की निंदा की. अब्दुल्ला ने X पर लिखा, 'किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा में स्थानीय ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों कुलदीप कुमार और नजीर अहमद पद्दर की हत्या से मैं बहुत दुखी और चिंतित हूं. आतंकवादियों ने दो निर्दोष लोगों को मार डाला जो अपने पशुओं को चराने ले गए थे. मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. साथ ही मैं सुरक्षा बलों से अपेक्षा करता हूं कि वे हमारे आतंकवाद-रोधी ग्रिड में किसी भी कमी को दूर करने के लिए तेजी से कदम उठाएं और सुनिश्चित करें कि इस तरह के हमले पूरी तरह से बंद हो जाएं.'
नोटबंदी की वर्षगांठ पर अखिलेश यादव का तंज
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट किया, 'भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरे-का-पूरा अध्याय सिर्फ़ काले रंग से ही छापा जाएगा. आज नोटबंदी की 8वीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही, कल रुपया डॉलर के मुक़ाबले सबसे कमजोर स्थिति में आ गया. जनता पूछ रही है क्या ये नोटबंदी की नाकामयाबी की वजह से हुआ या भाजपा की नकारात्मक नीतियों की वजह से. अब क्या भाजपाई फिर ये कहेंगे कि देश के इतिहास में रुपया डॉलर के मुक़ाबले सबसे निचले स्तर पर पहुँचकर ‘रिकार्डतोड़’ नहीं गिरा है बल्कि डॉलर ऊपर उठा है. भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बना दिया है. रुपया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!'
भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरे-का-पूरा अध्याय सिर्फ़ काले रंग से ही छापा जाएगा।
आज नोटबंदी की 8वीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही, कल रुपया डॉलर के मुक़ाबले सबसे कमज़ोर स्थिति में आ गया। जनता पूछ रही है क्या ये नोटबंदी की नाकामयाबी की वजह से हुआ या…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 8, 2024
PM मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, 'लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. यह वर्ष और भी खास है क्योंकि उन्हें हमारे राष्ट्र के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया. भारत के सबसे प्रशंसित राजनेताओं में से एक, उन्होंने भारत के विकास को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित किया है. उनकी बुद्धिमत्ता और समृद्ध अंतर्दृष्टि के लिए उन्हें हमेशा सम्मान दिया गया है. मैं कई वर्षों तक उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त करने के लिए भाग्यशाली हूं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.'
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान को एक और धमकी!
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा संदेश कल रात मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मिला. वर्ली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच जारी है: मुंबई पुलिस
कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेरा
कश्मीर के सोपोर इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी. शुक्रवार सुबह भी एंटी-टेरर ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने बताया कि सोपोर के पानीपोरा इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान शुरू किया. जब सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे, तो उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने जवाबी गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
#WATCH | Indian Army and Jammu & Kashmir Police carry out anti-terror operation in Panipura of Sopore, in Baramulla district of Jammu & Kashmir
Visuals deferred by unspecified time pic.twitter.com/wtl2w20vGw
— ANI (@ANI) November 8, 2024
यूपी उपचुनाव: आज तीन रैलियां करेंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ताबड़तोड़ 3 रैलियां करेंगे. सीएम योगी की आज गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में जनसभाएं होंगी. सबसे पहले सीएम दोपहर 12 बजे मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा के मोरना इंटर कालेज में जनसभा करेंगे. दोपहर 1.40 पर मुरादाबाद के कुदंरकी में महर्षि दयानंद कालेज में जनसभा करेंगे. दोपहर 3.10 पर गाजियाबाद विधानसभा के नेहरू नगर में जनसभा करेंगे.
छठ पूजा: उगते सूर्य को अर्घ्य दे रहे व्रती
लोक आस्था और सूर्योपासना के पर्व छठ के अंतिम दिन, शुक्रवार सुबह से ही व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर रहे हैं. इसी के साथ आज छठ पूजा का समापन हो जाएगा.
#WATCH | Jharkhand: A large number of devotees gather at a ghat in Ranchi to offer 'arghya' to God Sun on the occasion of Chhath Puja. #chhathpuja2024 pic.twitter.com/zqOWnCZ7Sj
— ANI (@ANI) November 8, 2024
पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी जीत पर बधाई दी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल करने पर डोनाल्ड ट्रंप को बृहस्पतिवार को बधाई दी. यह अमेरिका में मतदान के नतीजों पर रूसी नेता की पहली सार्वजनिक टिप्पणी है. पुतिन ने काला सागर स्थित सोची रिसॉर्ट में एक अंतरराष्ट्रीय फोरम के सम्मेलन में दिए भाषण के बाद यह टिप्पणी की. पुतिन ने कहा, 'इस अवसर पर मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई देना चाहता हूं.'
एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे पर फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को इस विवादास्पद कानूनी सवाल पर अपना फैसला सुनाएगा कि क्या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) को संविधान के अनुच्छेद 30 के तहत अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त है. जो उन्हें धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यकों को शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने और उनके प्रशासन का अधिकार देता है. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सात न्यायाधीशों की संविधान पीठ फैसला सुनाएगी. पीठ में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता, न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा भी शामिल हैं. उन्होंने आठ दिन तक दलीलें सुनने के बाद एक फरवरी को इस सवाल पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. (भाषा)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.