LIVE: 13 राज्यों की 29 विधान सभा और 3 लोक सभा सीटों पर उपचुनाव आज, वोटिंग जारी
Advertisement

LIVE: 13 राज्यों की 29 विधान सभा और 3 लोक सभा सीटों पर उपचुनाव आज, वोटिंग जारी

By-election 2021: आज (शनिवार को) देश के अलग-अलग राज्यों में कई विधान सभा (Legislative Assembly) और संसदीय सीटों (Parliamentary Seats) पर उपचुनाव (By-election) के लिए वोट डाले जाएंगे. आज देश में तीन लोक सभा सीटों और 13 राज्यों की 29 विधान सभा सीटों हो रहे उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इन उपचुनावों में दादरा एंड नगर हवेली (Dadra And Nagar Haveli), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की खंडवा लोक सभा सीट पर वोटिंग होगी. सभी राजनीतिक पार्टियां उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने के लिए जोर लगा रही हैं.

फोटो साभार- ANI
LIVE Blog
30 October 2021
11:20 AM

बिहार उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 21.79 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बिहार की कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधान सभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है.

11:17 AM

कर्नाटक के उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 9.77 फीसदी वोटिंग हुई. कर्नाटक में सिंदगी और हनागल विधान सभा पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है.

11:13 AM

बिहार उपचुनाव में आज सुबह 9 बजे तक 5.08 फीसदी वोटिंग हुई. बिहार में सुबह वोटिंग की रफ्तार सुस्त है.

11:02 AM

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि विपक्षियों ने तारापुर और कुशेश्वर स्थान के उपचुनाव में हार मान ली है इसलिए बौखला कर अनाप-शनाप बोल रहे हैं. झूठ बोल रहे हैं और अपनी हार को छुपा रहे हैं. अपने नेतृत्व पर भरोसा नहीं है तो अपने बीमार बूढ़े पिता को लास्ट ओवर में चुनाव प्रचार में ले गए.

09:46 AM

पश्चिम बंगाल में उपचुनाव के लिए वोटर्स में खासा उत्साह नजर आ रहा है. सुबह 9 बजे तक दिनहाटा में 11.12 फीसदी, शांतिपुर में 15.40 प्रतिशत, खरदहा में 11.40 फीसदी और गोसावा 10.37 प्रतिशत वोटिंग हो गई है.

08:44 AM

मेघालय में Mawryngkneng विधान सभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल में गोसाबा विधान सभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. यहां सीएपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है.

08:42 AM

मिजोरम की Tuirial विधान सभा सीट पर आज वोटिंग जारी है. 27 पोलिंग बूथ पर वोटर्स वोट डाल रहे हैं. ईवीएम के जरिए वोटिंग हो रही है.

08:39 AM

तेलंगाना की हुजूराबाद (Huzurabad) विधान सभा सीट पर उपचुनाव के लिए 306 पोलिंग बूथ पर वोटिंग जारी है. पुलिस ने यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

07:23 AM

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोक सभा सीट और तीन विधान सभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. तीन विधान सभा सीटों अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है.

07:21 AM

हरियाणा के सिरसा में एलेनाबाद उपचुनाव के लिए 121 बूथों पर वोटिंग जारी है. सुरक्षा के लिए 34 कंपनियों को तैनात किया गया है. वहीं 300 पुलिस के जवान भी दूसरे जिलों से बुलाए गए हैं. एक लाख 85 हजार वोटर्स नोटा समेत मैदान में उतरे 20 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

 

07:19 AM

उपचुनाव को लेकर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. उपचुनाव के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. उपचुनाव में डाले गए वोटों की गिनती 2 नवंबर को होगी.

07:19 AM

बता दें कि ज्यादातर सीटों पर बीजेपी की सीधी टक्कर कांग्रेस से हो रही है. हालांकि बिहार में मुकाबला NDA बनाम UPA का है. यहां की कुशेश्वर स्थान और तारापुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.

07:19 AM

देश के 13 राज्यों की 29 विधान सभा सीटों पर आज उपचुनाव होगा. असम की 5, पश्चिम बंगाल की 4, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय की 3, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान की 2 और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की 1-1 विधान सभा सीट पर वोटिंग होगी.

Trending news