दिल्ली में Corona से हाल बेहाल, अस्पतालों में बचे हैं सिर्फ 3 वेंटिलेटर और 27 ICU बेड
Advertisement

दिल्ली में Corona से हाल बेहाल, अस्पतालों में बचे हैं सिर्फ 3 वेंटिलेटर और 27 ICU बेड

Coronavirus News Live Updates: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भयावह होने लगी है और पिछले 24 घंटे में 3 लाख के करीब नए मामले सामने आए हैं, जबकि पहली बार 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
LIVE Blog

Coronavirus News Live Updates: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भयावह होने लगी है और रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 2 लाख 94 हजार 115 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2020 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 56 लाख से ज्यादा हो गई है और 1 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना वायरस से जुड़े पल-पल की अपडेट के लिए हमारे Live Blog के साथ बने रहिए...

21 April 2021
13:28 PM

सीरम इंस्टीट्यूट ने तय की वैक्सीन की कीमत

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने बयान जारी कर कहा, 'भारत सरकार के निर्देशों के बाद हम कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine Price) की कीमतों की घोषणा कर रहे हैं. राज्य सरकारों के लिए प्रति डोज की कीमत 400 रुपये और प्राइवेट अस्पतालों के लिए प्रति डोज की कीमत 600 रुपये होगी. (पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें)

 

11:20 AM

दिल्ली में बचे सिर्फ 3 वेंटिलेटर और 27 ICU बेड 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से हाल बेहाल हो गए हैं और अब अस्पतालों में सिर्फ 3 वेंटिलेटर बेड और 27 आईसीयू के बेड खाली हैं. वेंटिलेटर बेड सिर्फ एम्स ट्रॉमा में खाली हैं, जबकि आईसीयू बेड 4 अस्पतालों में ही बचे हैं.

किस अस्पताल में कितने आईसीयू बेड

मधुकर रैन्बो चिल्ड्रन हॉस्पिटल, मालवीय नगर- 20 आईसीयू बेड
एम्स ट्रॉमा, दिल्ली- 3 आईसीयू बेड
सर गंगाराम सिटी हॉस्पिटल- 2 आईसीयू बेड
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज- 2 आईसीयू बेड
(इनपुट- वरुण भसीन)

10:15 AM

वैक्सीन रणनीति नोटबंदी जैसी: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वैक्सीन रणनीति पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि नोटबंदी के जैसा आम लोग लाइनों में लगेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, 'केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं. आम जन लाइनों में लगेंगे. धन, स्वास्थ्य और जान का नुकसान झेलेंगे. और अंत में सिर्फ कुछ उद्योगपतियों का फायदा होगा.'

08:22 AM

2.95 लाख नए केस और 2 हजार से ज्यादा मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 95 हजार 41 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2023 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 56 लाख 16 हजार 130 हो गई है और 1 लाख 82 हजार 553 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 लाख 57 लाख 538 पहुंच गई.

08:17 AM

Coronavirus in India: महाराष्ट्र के अमरावती इलाके के कोरोना सेंटर के 40 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी शामिल हैं. इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. ज्यादातर हॉस्पिटल में आईसीयू, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के बेड्स भरे हैं. कोरोना पॉजाटिव पाए लोगों को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा. सुपर स्पेशालिटी कोविड सेंटर के जनसंपर्क अधिकारी सागर दुर्योधन ने ये जानकारी दी. (इनपुट- अनिल दवले)

08:17 AM

10 राज्यों में सामने आए 77 प्रतिशत से अधिक मामले

देश में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों के 77.67 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर लगातार बढ़ रही है और यह इस समय 15.99 प्रतिशत है. नए मामलों के 77.67 प्रतिशत मामले जिन 10 राज्यों में सामने आए हैं, उनमें कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं.

08:16 AM

ठीक होने की दर गिरकर 85 फीसदी हुई

आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 32 लाख 69 हजार 863 हो गई है. भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ठीक होने की दर में गिरावट आई है और यह 85 प्रतिशत पर पहुंच गई है. कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत हो गई है. महाराष्ट्र में मृत्यु दर 1.5 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 1.6 फीसदी है.

08:15 AM

2.94 लाख नए केस और 2 हजार से ज्यादा मौत

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 94 हजार 115 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2020 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 56 लाख 9 हजार 4 हो गई है और 1 लाख 82 हजार 570 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 लाख 50 लाख 119 पहुंच गई, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 13.8 फीसदी है.

Trending news