हरियाणा में गन्ने के रेट को लेकर किसानों का आंदोलन पिछले कई दिनों से चल रहा है और किसान शुगर मिलों पर ताला लगाकर अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठे हैं.
21:07 PM
हॉकी का सिकंदर बनने का टूट गया सपना, वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा है. पेनल्टी शूटआउट में 4-5 से हारकर भारतीय टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.
20:56 PM
स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री को दी चुनौती
स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि जोशीमठ में दरारें आ गई हैं उसे ठीक कर दो, तो हम आपके स्वागत में फूल बिछा देंगे.
20:47 PM
कथा-वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने किया बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का समर्थन
कथा-वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा है कि एक सनातनी पंडाल में बैठकर लोगों के संकट दूर रहा है तो बाकियों को क्यों दिक्कत होती है.
19:42 PM
स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर बयानबाजी शुरू
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य उसी टूलकिट का हिस्सा जो भारत को अशांत करने की कोशिश करता रहता है.
17:45 PM
तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा
तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा दिया. डंपर ने आगे खड़ी कार को अपने साथ घसीटकर खेत में गिरा दिया. इसकी चपेट में आए रोड पर खड़े दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा अचलगंज थानाक्षेत्र के कानपुर-लखनऊ हाईवे के चौराहे के पास हुई.
15:53 PM
भारत-इजरायल ने 30वें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया
हरियाणा में 30वें भारत–इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया गया. यह भारत और इजरायल के राजनयिक संबंधों के 30 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है. हरियाणा के कृषि मंत्री माननीय जय प्रकाश दलाल, मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री माननीय कमल पटेल, हरियाणा के भिवानी और भारत में इजरायल के राजदूत माननीय नाओर गिलोन ने हरियाणा के भिवानी के गिगनोव में केंद्र का उद्घाटन किया.
15:47 PM
जयपुर के बस स्टैंड पर जारी किया गया हाईअलर्ट
26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए जयपुर के रोडवेज बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है. सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर अतिरिक्त गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा संदिग्ध लोगों पर कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.