Live: सैफ पर हमला किसने किया? वकील का दावा- जो CCTV कैमरे में दिखा और जिसे पकड़ा उसकी तस्वीर नहीं हो रही मैच
Advertisement
trendingNow12614401

Live: सैफ पर हमला किसने किया? वकील का दावा- जो CCTV कैमरे में दिखा और जिसे पकड़ा उसकी तस्वीर नहीं हो रही मैच

Breaking News in Hindi Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Live: सैफ पर हमला किसने किया? वकील का दावा- जो CCTV कैमरे में दिखा और जिसे पकड़ा उसकी तस्वीर नहीं हो रही मैच
LIVE Blog

Breaking News 24 January 2025 Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

24 January 2025
22:00 PM

Maharashtra News: संजय राउत के बोल

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में दरार का दावा करते हुए शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र को उनकी पार्टी से तीसरा उपमुख्यमंत्री मिलेगा। मुंबई में संवाददाताओं से मुखातिब राउत ने कहा कि पर्दे के पीछे की गतिविधियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भविष्य में राज्य में तीन उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार के रूप में दो उपमुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा, 'किसी को भी एकनाथ शिंदे को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. वह आज उपमुख्यमंत्री हैं. इससे पहले वह मुख्यमंत्री थे. वह कल वहां नहीं रहेंगे, क्योंकि महाराष्ट्र को उसी पार्टी से तीसरा उपमुख्यमंत्री मिल रहा है. उन्हें (शिंदे को) इस बारे में सोचना चाहिए.'

18:00 PM

Saif News: सैफ मामला

सैफ कांड में अब एक और बड़ा सवाल खड़ा हुआ है. ये सवाल उठा है. सैफ की मेडिको लीगल रिपोर्ट को देखकर. जिसके मुताबिक सैफ को अस्पताल पहुंचने में करीब 1 घंटा 41 मिनट की देरी हुई. रिपोर्ट के मुताबिक सैफ पर हमला रात 2.30 बजे हुआ.. लेकिन अस्पताल में वो सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर पहुंचे.. ऐसे में सवाल है कि जब अस्पताल सैफ के घर से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर था.. तो उसमें 1 घंटा 41 मिनट की देरी क्यों लगी..इसके साथ ही सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले को लेकर भी कनफ्यूज़न बना हुआ है...

 

17:50 PM

Saif Ali Khan News: सैफ अली खान हमला मामला

इस मामले में कई बड़े सवाल हैं.. जिनके जवाब नहीं मिल पा रहे.. इसके उलट हर दिन ये मामला उलझता ही जा रहा है.. और इसके पीछे कई सवाल हैं. पहला सवाल ये है कि सैफ देरी से अस्पताल क्यों पहुंचे? दूसरा ये कि अब सामने आए सबूतों के मुताबिक तैमूर ,इब्राहिम नहीं बल्कि अब कोई और ही उनको अस्पताल ले गया था. इसके अलावा दिखाएंगे आपको कि सैफ के बयान से सवाल कैसे उलझे उलझे हैं?

1. 10 मिनट की दूरी, 1 घंटा 41 मिनट में पहुंचे!
2. तैमूर, इब्राहिम नहीं.. 'वो' ले गया अस्पताल!
3.सैफ का बयान..उलझे सवाल!
4. गिरफ्तार आरोपी पर गंभीर सवाल!
5. 5 दिनों में सुपरफिट कैसे?

16:00 PM

Amul Milk Price Cut: अमूल दूध 1 रुपये सस्ता

अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताज़ा और अमूल टी स्पेशल 1 किलो पैक में दूध की कीमत 1 रुपये कम कर दी है. गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने ये जानकारी दी है.

 

13:30 PM

Mokama Firing News: मोकामा गैंगवार पर बड़ा अपडेट सामने आया है. बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इससे पहले अनंत सिंह के समर्थक रौशन कुमार ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
 

 

12:30 PM

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयानों पर शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, "लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें ईवीएम पर संदेह क्यों नहीं हुआ? आदित्य ठाकरे और वरुण सरदेसाई को कैसे सत्ता में लाया गया? उनसे इस्तीफा मांगिए. वे (शिवसेना यूबीटी) सहानुभूति पाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं क्योंकि उनका दिमाग भ्रष्ट हो चुका है... जब उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था तब उनका हिंदुत्व कहां था?... उनका हिंदुत्व पाखंडपूर्ण है... उन्होंने रो-रोकर और लड़कर अपनी तरक्की हासिल की और राज ठाकरे को किनारे करने की साजिश रची..."

12:00 PM

म‍िल्‍कीपुर में चढ़ा स‍ियासी पारा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर  (Milkipur By Election) को राज्य की सबसे हॉट सीट बना दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फ‍िर मिल्कीपुर पहुंचे. यहां हरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे पर जनसभा को संबोधि‍त करते हुए समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी पर जबरदस्‍त हमला बोला. योगी ने कहा, आज मुझे फिर से अयोध्या लोकसभा के मिल्कीपुर आने का फिर से सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं परसों ही पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज के साथ संगम पर हम  डुबकी लगाई है. बहनों और भाइयों कितना आंनद आ रहा था बिना बेहद भाव के बिना किसी बाधा के 144 वर्षो के बाद इतना पावन पर्व आया और हम उसमें गए. हमको देश दुनिया से आने वाले भक्तों की सेवा करने का सौभाग्य मिला.  संगम का एक ही सन्देश है एकता से ही अखंड रहेगा ये देश. एकता के मार्ग में सबसे बड़ी चुनौती है जातिवाद , परिवारवाद ये आपके विकास में बाधा है परिवारवाद की राजनीति.

11:00 AM

23 जनवरी तक, महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर 10.21 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र डुबकी लगाई: उत्तर प्रदेश सरकार. यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं ने सुबह की ठंड का सामना किया.

10:30 AM

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की आज की बैठक पर समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के मीरवाइज उमर फारूक साहब (हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और कश्मीर के मुख्य मौलवी) समिति से मिलना चाहते थे, इसलिए आज हम उनके नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल को सुनेंगे. अब 27 जनवरी को खंड-दर-खंड चर्चा के लिए बैठक होगी. हमें उम्मीद है कि एक अच्छी रिपोर्ट तैयार होगी. खंडों को अंतिम रूप से अपनाने के लिए 29 जनवरी को बैठक होगी. हम संसद के इसी (बजट) सत्र में रिपोर्ट पेश करेंगे." 

10:00 AM

अरविंद केजरीवाल की आज तीन रैलियां
अरविंद केजरीवाल आज तीन अलग-अलग जगह जनसभाएं करेंगे. अरविंद केजरीवाल नजफगढ़, उत्तम नगर और द्वारका विधानसभाओं में जनसभाएं करेंगे. नजफगढ़ में 4 बजे, उत्तम नगर 5 बजे, द्वारका में 6 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

09:30 AM

जम्मू और कश्मीर के राजौरी बुधल गांव में एक 'रहस्यमय बीमारी' से 17 लोगों की मौत के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) राजौरी में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है.

बुधल विधायक जावेद इकबाल ने कहा, "मैंने अपने सामने बच्चों को तड़प-तड़प कर मरते देखा... मैं सरकार से अपील करता हूँ कि जम्मू या राजौरी में एयर एम्बुलेंस तैनात की जाए ताकि गंभीर रोगियों को उन्नत उपचार के लिए एयरलिफ्ट किया जा सके. अगर बीमारी फैलती है और बड़ा प्रकोप होता है तो PGIMER चंडीगढ़ और AIIMS दिल्ली में भी व्यवस्था की जानी चाहिए. GMC राजौरी को भी मजबूत किया जाना चाहिए और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यहाँ अधिक कर्मचारियों को भेजा जाना चाहिए... कल, यहाँ से मरीजों को जम्मू ले जाया गया. लेकिन, मदद के अभाव में, उन्हें PGIMER चंडीगढ़ नहीं भेजा जा सका और इसके बजाय उनका इलाज SMGS अस्पताल और GMC जम्मू में किया जा रहा है." 

09:00 AM

आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट जब्त
दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान बुलेट पर सवार दो लड़के दिखे, वे गलत साइड से आ रहे थे और बुलेट के मॉडिफायर साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे थे. बाइक को टेढ़ी-मेढ़ी चलाया जा रहा था. पुलिस ने लड़कों को पकड़ा और उनमें से एक ने बताया कि वह आप विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है. उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बदसलूकी की कि वह आप विधायक का बेटा है, इसलिए ऐसा कर रहे हैं. जब पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी मांगी, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है. लड़कों में से एक ने अमानतुल्लाह खान को फोन किया और एसएचओ से बात कराई. बाद में लड़के अपना नाम और पता बताए बिना चले गए. एएसआई उनकी बुलेट को थाने ले आए. मामला दर्ज कर चालान कर दिया गया है. उनकी बाइक को कई धाराओं के तहत जब्त कर लिया गया है: दिल्ली

08:30 AM

दिल्ली में तापमान 11 डिग्री तक गिरा, ट्रेनें और उड़ानें देरी से चल रही हैं.

08:00 AM

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बिहार के दिवंगत मुख्यमंत्री ‘भारत रत्न’ कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक “एक्स “ खाते पर एक पोस्ट में कहा “महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक न्याय के पुरोधा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, 'भारत रत्न' कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!” इसी पोस्ट में योगी ने कहा, “आपके आदर्श एवं संघर्ष हमें सदैव न्याय, समानता और सेवा के पथ पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे.” दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 को और निधन 17 फरवरी 1988 को हुआ था. जननायक कहे जाने वाले ठाकुर की 100वीं जयंती की पूर्व संध्या पर पिछले वर्ष 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उनको मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित करने की घोषणा की थी.

07:30 AM

एक नजर में देखें आज के दिल्ली कोर्ट केस

  • दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की ज़मानत अर्जी पर सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस कल नई बेंच का गठन कर सकते है. ताहिर के वकीलो की कोशिश रहेगी कि कल ही ज़मानत अर्जी पर सुनवाई हो जाए. आज मामले की सुनवाई कर रही दो जजों की बेंच- जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने अलग अलग राय दी थी. जस्टिस पंकज मित्तल जहां ताहिर को ज़मानत देने के पक्ष में नहीं थे. वही जस्टिस अमानुल्लाह की राय थी कि कुछ शर्तों के साथ ज़मानत दी जा सकती है. इसी वजह से अब मामला बड़ी बेंच के पास जाएगा
  • टेरर फंडिंग मामले में जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की फांसी की सज़ा की मांग वाली NIA की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा. निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी. NIA ने फांसी की सज़ा के मांग के साथ दिल्ली HC का रुख किया है.
  • मकोका मामले में गिरफ्तार आप नेता नरेश बालियान की नियामित ज़मानत पर दिल्ली हाई कोर्ट कल सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.
  • दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में कल सुनवाई होगी. कोर्ट ED द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेकर सुनवाई कर रही है. सत्येंद्र जैन मनी लांड्रिंग मामले में ज़मानत पर है.
  • आप नेता राघव चड्डा की याचिका पर दिल्ली HC सुनवाई करेगा. राघव चड्डा ने HC में पटियाला हाउस कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमे कोर्ट ने राज्यसभा सचिवालय को लुटियन दिल्ली में स्थित टाइप 7 बंगला खाली करने की इजाज़त दे दी थी.
07:29 AM

गुजरात AAP अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के दिलों में हैं. आपने देखा होगा कि अब अरविंद जी गुजरातियों के दिलों में भी हैं. उन्होंने दिल्ली में लोगों के लिए बहुत काम किया है...अरविंद केजरीवाल वो नेता हैं जो अपनी गारंटी पूरी करते हैं...बीजेपी कभी अपनी गारंटी पूरी नहीं करती".

07:28 AM

राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है और कोहरे के कारण कई उड़ानें देरी से चल रही हैं. कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें विलंबित.

19:00 PM

Bihar BPSC Exam : बीपीएससी परीक्षा में 1400 से अधिक उम्मीदवारों को नकारात्मक अंक मिले

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा हाल ही में आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) परीक्षा 2024 में 1400 से अधिक उम्मीदवारों को नकारात्मक अंक मिले हैं। बीपीएससी ने इस परीक्षा का परिणाम बृहस्पतिवार को जारी किया। इस परीक्षा में कथित तौर पर अनियमितताओं को लेकर राज्य में कई हफ्तों तक बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। बीएसपीसी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "परीक्षा में शामिल 3,28,990 अभ्यर्थियों में से 21,581 अभ्यर्थियों ने सीसीई की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है। 1409 अभ्यर्थियों ने शून्य या नकारात्मक अंक प्राप्त किए, जबकि केवल एक अभ्यर्थी 150 में से अधिकतम 120 अंक प्राप्त कर सका। कुल 1181 अभ्यर्थियों ने 100 से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 6344 अभ्यर्थियों ने 90 से 100 अंक प्राप्त किए।"

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news