Delhi Chunav Result 2025 Live: बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन, 'यमुना मैया की जै' से शुरुआत; सुशासन देने की गारंटी
Advertisement
trendingNow12636767

Delhi Chunav Result 2025 Live: बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन, 'यमुना मैया की जै' से शुरुआत; सुशासन देने की गारंटी

Delhi Election Result 2025 Live: आखिरकार दिल्ली में बीजेपी ने भगवा लहरा दिया है. आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है. अब निगाहें BJP की तरफ हैं कि वह किसको मुख्यमंत्री बनाने वाली है. फिलहाल कई लोगों के नाम आगे चल रहे हैं. जुड़े रहें पल-पल के अपडेट्स के लिए...

Delhi Chunav Result 2025 Live: बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन, 'यमुना मैया की जै' से शुरुआत; सुशासन देने की गारंटी
LIVE Blog

Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी ने जोरदार वापसी करते हुए आम आदमी पार्टी को धराशायी कर दिया है. चुनाव रिजल्ट के दिन शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रही लेकिन फिर बीजेपी ने जोरदार निर्णायक बढ़त बना ली. पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी इसका फैसला बस कुछ ही समय में होने वाला है. वैसे तो इस बार के एग्जिट पोल्स ने पहले यह सियासी हलचल तेज कर दी थी जिस पर अब मुहर लग गई है. जल्द ही आधिकारिक आंकड़े सामने आने वाले हैं. आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार सत्ता बचाने की कोशिश कर रही थी. वहीं भारतीय जनता पार्टी को 27 साल बाद राजधानी में वापसी की उम्मीद थी. कांग्रेस इस बार भी खाता न खोल सकी. दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं, सभी हॉट उम्मीदवारों समेत रिजल्ट की बड़ी हलचल के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें और पल-पल अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे...

08 February 2025
19:30 PM

PM Modi Speech Delhi elections results: पीएम मोदी की फुल स्पीच

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत को 'ऐतिहासिक' करार दिया और कहा कि अब राष्ट्रीय राजधानी एक दशक की 'आप-दा' से मुक्त हुई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस जनादेश से स्पष्ट है कि आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत और आडंबर, अराजकता, अहंकार तथा दिल्ली पर छाई 'आप-दा' की हार हुई है. उन्होंने कहा, 'आज की ये विजय ऐतिहासिक है. दिल्ली के लोगों ने आप-दा को बाहर कर दिया है. एक दशक की आप-दा से दिल्ली मुक्त हुई है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली में, दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है. उन्होंने कहा, "उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को आप-दा से मुक्त कराने का है.' इस जनादेश के लिए दिल्ली की जनता को सिर झुकाकर नमन करते हुए मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है. उन्होंने कहा, 'आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आप-दा की हार हुई है.' प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है. उन्होंने कहा, "जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया.' आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली के इस जनादेश से यह भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है.

19:20 PM

Delhi chunav result 2025: दिल्ली वालों ने ‘शॉर्टकट’ वाली राजनीति का ‘शॉर्ट सर्किट’ उड़ा दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'दिल्ली की जनता ने ‘शॉर्टकट’ वाली राजनीति का ‘शॉर्ट सर्किट’ उड़ा दिया. हरियाणा में भाजपा ने बनाया कीर्तिमान, महाराष्ट्र में बनाया उससे भी बड़ा कीर्तिमान और अब दिल्ली में जीत दर्ज कर रचा इतिहास. अब दिल्ली में विकास के नए रास्ते खुलेंगे. यमुना की हालत सुधारेंगे, यमुना की दुर्दशा इन लोगों ने की है, हम यमुना साफ करके दिखाएंगे'. यमुना मैया की सेवा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

19:10 PM

PM Modi on Delhi election result 2025: तरक्की के अनगिनत रास्ते खुलेंगे, बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि वे दिल्ली के असली मालिक हैं, उन्होंने उन लोगों को नकार दिया है, जो इसे अपनी संपत्ति समझते थे. दिल्ली की जनता ने प्रदेश को 'आप'दा से मुक्त कर दिया है.

19:05 PM

PM Modi Speech: 'मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी'

पीएम मोदी ने कहा, 'लोगों ने दिल्ली को एक दशक के ‘आप-दा’ (आपदा) से मुक्त कर दिया है, भाजपा को लोगों का जनादेश विकास, दूरदर्शिता और विश्वास के लिए है.'

19:00 PM

एनडीए यानी सुशासन की गारंटी: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत यमुना मैया की जय के जयकारे से की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं हर दिल्लीवासी को ‘मोदी की गारंटी’ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं, उन्होंने पूरे दिल से हमारा समर्थन किया.मैं हर दिल्लीवासी को ‘मोदी की गारंटी’ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं, उन्होंने पूरे दिल से हमारा समर्थन किया.मैं भाजपा के वादों को लेकर लोगों के भरोसे का ऋणी हूं, विकास के रूप में इस ऋण को चुकाऊंगा.'

18:50 PM

ओखला, मुस्तफाबाद में एआईएमआईएम उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे, ‘आप’ के वोट काटे

दिल्ली विधानसभा चुनाव में केवल दो सीट - ओखला और मुस्तफाबाद - पर चुनाव लड़ने वाली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रही और दोनों सीट पर उसके उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे. साल 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी और वर्तमान में जेल में बंद ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान खान ने आम आदमी पार्टी (आप) के वोट काटे तथा कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं, कांग्रेस दोनों सीट पर चौथे स्थान पर रही.

18:30 PM

केजरीवाल और राहुल की पार्टी आपसी टशन में निपट गई?

कांग्रेस दिल्ली में जीरो थीं, जीरो ही रही. लेकिन उसने इस बार आम आदमी पार्टी को हरवा दिया. चुनाव आयोग के डाटा के मुताबिक दिल्ली की 14 सीटों पर आम आदमी पार्टी की हार का अंतर, कांग्रेस को मिले वोटों से कम है. यानी अगर 'हाथ और झाड़ू' एकसाथ दिल्ली की सड़क पर उतरती तो बीजेपी को सरकार बनाने से रोका जा सकता था. यानी अगर कांग्रेस और आप का गठबंधन होता, तो इंडिया गठबंधन के ये दोनों दल कम से कम 37 सीटें आसानी से जीत सकते थे. उस स्थिति में बीजेपी दिल्ली की सत्ता से एक बार फिर चूक जाती.

 

18:08 PM

बीजेपी को 71 फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ 40 सीटों का फायदा

बीजेपी ने दिल्ली में 27 साल बाद स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से भाजपा को 48 और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 22 सीटें जीतीं हैं. कांग्रेस को लगातार तीसरी बार एक भी सीट नहीं मिली है.

17:55 PM

दिल्ली में कांग्रेस का लगातार तीसरी बार नहीं खुला खाता, 67 सीटों पर जमानत जब्त

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में 15 साल तक सरकार चलाने के बाद सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 70 में से सिर्फ तीन सीटों पर ही अपनी जमानत बचा सकी और लगातार तीसरी बार चुनाव में उसका खाता तक नहीं खुला. यह बात जरूर है कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार अपनी वोट हिस्सेदारी में दो प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की है. उसने करीब 6.4 प्रतिशत वोट हासिल किए, जबकि 2020 के विधानसभा चुनाव में उसे 4.26 प्रतिशत वोट मिले थे. कांग्रेस ने अपने इस प्रदर्शन पर निराशा जताई और साथ ही कहा कि उसने 2025 के विधानसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और पांच साल बाद सत्ता में वापसी करेगी. 

17:30 PM

अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे

दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी में उत्साह है. पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय में देश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले अमित शाह थोड़ी देर पहले बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं.

16:47 PM

DelhiElectionResults Manoj Tiwari : #दिल्लीचुनावपरिणाम

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कहना है, 'हमें अपने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पर गर्व है और हम पार्टी के हर कार्यकर्ता को धन्यवाद देते हैं. जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है. अरविंद केजरीवाल कभी सत्ता में नहीं लौटेंगे.'

16:30 PM

Delhi Election Result LIVE : दिल्ली में जीत का श्रेय केंद्रीय नेतृत्व को

बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने दिल्ली विधानसभा चुनानों में बीजेपी की जीत का क्रेडिट केंद्रीय नेतृत्व को दिया है. बग्गा ने कहा, 'आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता हमारे साथ आना चाहता है, तो उसका स्वागत है. BJP को किसी की भी मदद की जरूरत नहीं है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कभी एक होती है, तो कभी अलग हो जाती है. ऐसा भी हो सकता है कि इस चुनाव के बाद दोनों फिर से एक हो जाएं. दोनों की मौजूदा स्थिति के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है.'

16:00 PM

Delhi Assembly Election Result: दिल्ली में JDU और LJPRV का क्या हुआ?

बीजेपी के दोनों सहयोगी दल, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों से बहुत पीछे चल रहे हैं. 

 

15:35 PM

दिल्ली चुनाव में क्या और कैसे हो गया?

अगर आप दिल्ली के पूरे नतीजे देखें तो 3 बजे तक के रुझानों के मुताबिक भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस ज्यादातर सीटों पर तीसरे स्थान पर रही और आम आदमी पार्टी को सीधा नुकसान पहुंचाया. दिल्ली के नतीजों का यही वनलाइनर विश्लेषण है. अब आप वो तस्वीर देखिए, जिसकी चर्चा ऊपर की गई है.

15:05 PM

 Kalkaji delhi election result 2025: कालकाजी सीट से जीतकर क्या बोलीं आतिशी

दिल्ली CM और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, 'मैं कालकाजी विधानसभा की जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया. अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं. दिल्ली की जनता का जनादेश हमें स्वीकार है. भाजपा के खिलाफ, उनकी तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ जंग जारी रहेगी. AAP हमेशा गलत के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रहेगी.'

14:45 PM

PM मोदी बोले- विकास जीता.. सुशासन जीता.. जनशक्ति सर्वोपरि

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता. दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार. दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो.  

मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.

13:56 PM

बीजेपी की जीत पर क्या बोले राजनाथ सिंह

- दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जबरदस्त विजय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और बीजेपी की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत है. इस देश की जनता का भरोसा मोदीजी की विश्वसनीयता और भाजपा की सुशासन और विकास की राजनीति में है. इस शानदार जीत के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा एवं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ. लगभग 27 साल बाद दिल्ली की जनता ने भाजपा को अपना विश्वास और आशीर्वाद दिया है. इसके लिए दिल्ली की जनता के प्रति मैं अपना आभार व्यक्त करता हूँ. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए विकसित दिल्ली अति आवश्यक है. इस जीत के बाद डबल इंजन की सरकार दिल्ली के विकास को नई गति को बुलंदी प्रदान करेगी.

13:50 PM

अमित शाह बोले- दिल्ली के दिल में मोदी...

दिल्ली चुनावी जीत के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, 'दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है. दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा. यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है. दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है... यह अहंकार और अराजकता की हार है. यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है. इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार.

मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है. दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता. जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है. दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा जी को हार्दिक बधाई देता हूँ. चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएँ, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी.

13:30 PM

Live: आमने-सामने आ गए बीजेपी-आप कार्यकर्ता

- दिल्ली में महारानी बाग काउंटिंग सेंटर के बाहर बीजेपी और आप कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार नारेबाजी हुई. 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने जा रही बीजेपी ने चुनाव आयोग के अनुसार 4 सीटें जीत ली हैं और 44 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

 

12:35 PM

Live: नई दिल्ली सीट से हारे केजरीवाल

आप के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने तीन हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. 

12:18 PM

Live: जंगपुरा से हारे मनीष सिसोदिया

11:40 AM

Live: बहुमत की तरफ बीजेपी.. 27 साल बाद खत्म हो रहा सूखा, आप को तगड़ा झटका

11:10 AM

Live: पटपड़गंज.. जब गिनती के बीच बूथ पर मिले अवध ओझा और रविंद्र नेगी

पटपड़गंज विधानसभा सीट से आगे चल रहे बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी ने CWG स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स काउंटिंग सेंटर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा से हाथ मिलाया, जहां कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौधरी भी मौजूद थे. इस दौरान अवध ओझा पीछे चल रहे हैं और रविंदर सिंह नेगी बढ़त बनाए हुए हैं.

11:00 AM

Live: ट्विस्ट पर ट्विस्ट.. फिर बदल गए आंकड़े

ऐसा लग रहा है कि इस बार का दिल्ली चुनाव रिजल्ट एक थ्रिलर है. ऐसे में कमजोर दिल वाले फिलहाल दूर रहें तो ज्यादा बेहतर होगा. बीजेपी ने भले ही बढ़त बना रखी है लेकिन आम आदमी पार्टी ने थोड़ी स्पीड पकड़ ली. चुनाव आयोग के ताजे आंकड़े के मुताबिक जिन सीटों पर आप ज्यादा पीछे दिख रही थी वहां अब वह दूरी पाटने में कामयाब हो गई है. हलांकि बीजेपी अभी भी 40 पर बढ़त बनाए हुए है और आप पार्टी तीस के आसपास है. क्या यह आंकड़ा फिर कुछ बदलेगा?

10:55 AM

जिसने दिल्ली का नुकसान किया.. उसका नुकसान हो रहा, कांग्रेस की अल्का लांबा ने क्या कह दिया?

चुनाव की गिनती के बीच कांग्रेस की अल्का लांबा ने कहा है कि जिसने दिल्ली का नुकसान किया.. उसका नुकसान हो रहा. उनका इशारा सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी की तरफ था.

10:40 AM

Delhi result live: कैलाश गहलोत बिजवासन सीट से आगे

AAM Aadmi Party का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत बिजवासन सीट से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर दूसरे स्थान पर AAP के प्रत्याशी सुरेंद्र भारद्वाज हैं और कांग्रेस के देवेंद्र सहरावत तीसरे नंबर पर हैं.

10:28 AM

Live: बीजेपी (41).. आप (28).. कांग्रेस (0), चुनाव आयोग के इस आंकड़े से लगभग साफ हो रही दिल्ली की तस्वीर

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक साढ़े दस बजे तक बीजेपी 41 और आप 28 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस जीरो पर बढ़त बनाए हुए है. इस आंकड़ों से लगभग तस्वीर साफ हो रही है कि बीजेपी धीरे-धीरे बहुमत के करीब पहुंच रही है.

10:12 AM

AAP ने फिर किया कमबैक, नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल निकले आगे

नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी ने कमबैक किया है. एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल आगे निकल गए हैं. दूसरे नंबर पर प्रवेश सिंह वर्मा जबकि संदीप दीक्षित तीसरे नंबर पर हैं.

10:00 AM

Live: 'जी भर के लड़ो.. समाप्त कर दो एक दूसरे को...' कश्मीर से AAP-कांग्रेस लिए आया जोरदार तंज

दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए तंज कसा है. उन्होंने इंडिया गठबंधन की आंतरिक कलह की भी कलई खोल दी है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों इस गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन दिल्ली में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा है. यह भी एक बड़ा फैक्टर है कि बीजेपी बाजी मारती दिख रही है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक तीखा ट्वीट किया है. उन्होंने एक मीम शेयर करते हुए लिखा जी भर के लड़ो.. समाप्त कर दो एक दूसरे को.

09:50 AM

Live: दिल्ली में अब बीजेपी सरकार? चुनाव आयोग के आंकड़ों में भी बहुमत की ओर, AAP को शॉक

दिल्ली चुनाव परिणाम की गिनती जारी है लेकिन ऐसा लग रहा है कि बीजेपी वापसी करती दिख रही है. चुनाव आयोग के ताजे आंकड़ों के मुताबिक 9 बजकर 50 मिनट तक बीजेपी 40 सीटों पर जबकि आम आदमी पार्टी 20 सीटों पर आगे चल रही है. अब देखना है कि अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो बीजेपी तेजी से बहुमत की तरफ बढ़ रही है.

09:40 AM

Live: बाबरपुर सीट से गोपाल राय आगे

आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री गोपाल राय अपनी सीट से आगे चल रहे हैं. 

इसे पढ़ें आप- क्या बाबरपुर फिर बनेगा BJP का गढ़ या AAP का चलेगा जादू

09:30 AM

Live: AAP के अमानतुल्लाह ओखला सीट से पीछे

09:05 AM

सत्येंद्र जैन भी पीछे... इधर प्रवेश वर्मा आगे,  कई दिग्गज उलटफेर का शिकार

जनकपुरी से AAP उम्मीदवार प्रवीण कुमार, करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा, किराड़ी से AAP के अनिल झा आगे हैं. नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा लगातार आगे चल रहे हैं. चांदनी चौक से बीजेपी के सतीश जैन आगे चल रहे हैं. 

08:56 AM

Delhi chunav result live: कई दिग्गज आगे-पीछे

ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, ओखला से अमानतुल्लाह खान, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत, करावल नगर से कपिल मिश्रा, मोतीनगर से बीजेपी के हरीश खुराना और राजौरी गार्डन ने मनजिंदर सिंह सिरसा ने बढ़त बनाई है.

08:40 AM

केजरीवाल नई दिल्ली सीट से पीछे.. आतिशी कालकाजी से पीछे, 

- नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल..जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और कालकाजी से आतिशी पीछे चल रही हैं. पटपड़गंज से अवध ओझा भी पीछे हैं. दिल्ली चुनाव के रुझान आने लगे हैं. शुरुआती बढ़त के बाद आम आदमी पार्टी  पिछड़ गई है.

08:27 AM

Live: आप-बीजेपी में कांटे की टक्कर, ऊपर-नीचे हो रहे रुझान

- दिल्ली चुनाव में आधी सीटों के शुरुआती रुझान आ गए हैं. कांटे की टक्कर के बाद अब आम आदमी पार्टी पीछे चल रही है. बीजेपी 20 सीटों पर आगे हो गई है. जबकि आप ने 14 सीटों पर बढ़त बनाई है. कांग्रेस ने भी एक सीट पर बढ़त बनाई है. देखना है कि आगे क्या होता है.

08:15 AM

Delhi Result Live: आप-बीजेपी में कांटे की टक्कर, 10-10 सीटों पर आगे

दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझान आने लगे हैं. आप-बीजेपी में कांटे की टक्कर है और अभी तक की गिनती के मुताबिक दोनों पार्टियां दस-दस सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. अब देखना होगा कि ये आंकड़ा किस करवट बैठेगा.

08:09 AM

Live: प्रवेश वर्मा बोले- बीजेपी की जीत पक्की

- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, "सभी एग्जिट पोल बीजेपी की स्पष्ट जीत का संकेत दे रहे हैं. मैंने भगवान हनुमान और शनि देव से प्रार्थना की है कि बीजेपी की सरकार दिल्ली में बने, ताकि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम राष्ट्रीय राजधानी में अच्छा काम कर सकें."

08:01 AM

Live: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर काउंटिंग शुरू..आ गया पहला रुझान

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी 70 पर काउंटिंग 8 बजे शुरू हो गई है. पहला रुझान आ गया है. एक सीट पर आप को बढ़त जबकि एक सीट पर बीजेपी को बढ़त दिखाई गई है.

07:32 AM

अलका लांबा बोलीं- जनता का फैसला होगा स्वीकार

कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि मैंने अपना चुनाव प्रचार कालका जी के दर्शन के साथ शुरू किया... हमने जनता के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा है. अब दिल्ली की जनता जो भी फैसला करेगी, उसे हम स्वीकार करेंगे.

07:20 AM

Result Live: सौरभ भारद्वाज बोले- चौथी बार सीएम बनेंगे केजरीवाल

ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप सरकार को हटाने की हर संभव कोशिश की गई, लेकिन जनता का आशीर्वाद आम आदमी पार्टी के साथ है. मुझे विश्वास है कि जनता अरविंद केजरीवाल को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने जा रही है और कुछ ही दिनों में वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हमें अलग-अलग इलाकों से जानकारी मिल रही है कि आप को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और सरकार बनेगी... आप को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी.

07:10 AM

Delhi Chunav Result 2025 Live: सतीश उपाध्याय ने कहा- दिल्ली में 'कमल' खिलेगा

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों पर मालवीय नगर से बीजेपी नेता और उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा की जिस तरह देश विकसित भारत बन रहा है, उसी तरह दिल्ली में भी 'कमल' खिलेगा... आम आदमी पार्टी की हैट्रिक नहीं होगी. एग्जिट पोल जनता के मूड को दिखाते हैं.

07:02 AM

Chunav Result Live: मतगणना केंद्रों पर जमा हो रही भीड़

06:55 AM

Delhi Chunav Result 2025 Live: आप उम्मीदवार प्रवेश रतन क्या बोले?

पटेल नगर से AAP उम्मीदवार प्रवेश रतन ने कहा, "हमें अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे. AAP दिल्ली में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.

06:50 AM

Delhi Chunav Result Live: परिणामों से पहले मंदिर पहुंच रहे कई उम्मीदवार

- ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिखा राय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन कालकाजी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, "मां कालका के दरबार में आशीर्वाद लेने आई हूं. हर शुभ कार्य आशीर्वाद से शुरू करती हूं. जनता के स्नेह और उत्साह देखते हुए मैं जीत के प्रति आश्वस्त हूं.

06:38 AM

Delhi Chunav Result 2025 Live: रिज्लट से पहले क्या बोले सिसोदिया

जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने मतगणना से पहले स्वामीनारायण मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, "हम जीत को लेकर आश्वस्त हैं. दिल्ली के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है, खासकर बच्चों की शिक्षा को लेकर हमें और काम करना है."

06:30 AM

Delhi Election Result 2025 Live: क्या आप और कांग्रेस का गठबंधन होगा? रिजल्ट से पहले ही बोले संदीप दीक्षित

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा गठबंधन को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है, यह हाईकमान का फैसला है। पहले वोटों की गिनती होने दें, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

06:04 AM

इस बार दिल्ली चुनाव में हुआ था 60.54 प्रतिशत मतदान

- दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 94,51,997 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों में 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिला मतदाता शामिल रहीं, जबकि 403 तृतीय लिंग मतदाताओं ने भी मतदान में भाग लिया. मतगणना शनिवार को होगी. कई ‘एग्जिट पोल’ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का, जबकि कांग्रेस को पिछले चुनावों के मुकाबले कोई खास बढ़त हासिल नहीं होने का पूर्वानुमान किया गया है. हालांकि, दो एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी(आप) की जीत का पूर्वानुमान किया है. दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी में केवल 56 प्रतिशत लोगों ने ही मताधिकार का इस्तेमाल किया था. पांच फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था और चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार हैं.

05:40 AM

Delhi Election Result 2025 Live: कौन बनेगा दिल्ली का किंग, कुछ देर में रिजल्ट का काउंटडाउन

दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला बस कुछ ही घंटों में होने वाला है. 8 फरवरी की सुबह 7 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे. इस बार के एग्जिट पोल्स ने पहले यह सियासी हलचल तेज कर दी है जहां आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार सत्ता बचाने की कोशिश कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी को 27 साल बाद राजधानी में वापसी की उम्मीद है. कांग्रेस भी खाता खोलने की जुगत में है. क्या एग्जिट पोल सही साबित होंगे या नतीजों में कोई बड़ा उलटफेर होगा? जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि राजधानी दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठेगा. दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं, सभी हॉट उम्मीदवारों समेत रिजल्ट की बड़ी हलचल के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें और पल-पल अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news