अमेरिका दौरे से लौटे पीएम मोदी का भव्य स्वागत, जेपी नड्डा बोले- पूरी दुनिया में बजा भारत का डंका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (रविवार को) दोपहर करीब 12 बजे अमेरिका (US) के चार दिन के दौरे से भारत वापस लौटे. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट (Palam Airport) पर उनका भव्य स्वागत किया गया. देश के कई राज्यों के कलाकारों ने पालम एयरपोर्ट पर परफॉर्मेंस किया.
नवीनतम अद्यतन
पीएम मोदी ने दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों का अभिनंदन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने हवा में हाथ हिलाकर लोगों का धन्यवाद किया.
उन्होंने कहा कि क्वाड की समिट में पीएम मोदी ने दुनिया को संदेश दिया. उन्हें बताया कि हम विकास और शांति के साथ मिलकर चल सकते हैं. यूएन में पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने यूएन में आतंकवाद, विस्तारवाद और क्लाइमेट चेंज जैसे कठिन सवालों को भी उठाया.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का डंका बजाया है. मैं उनका फिर से स्वागत और अभिनंदन करता हूं. इस यात्रा ने स्पष्ट किया है कि दुनिया भारत को अलग दृष्टि से देख रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी का कोई आज का संबंध नहीं है. जो बाइडेन ने भी इस बात को कहा. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अलग छवि दिखी.
जेपी नड्डा ने कहा कि मैं पीएम मोदी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं. दिल्ली की जनता अपने प्रिय नेता का स्वागत करने के लिए सुबह से ही यहां आई हुई है. पीएम मोदी दिन-रात 130 करोड़ जनता के लिए लगे हुए हैं और उन्होंने विश्व के पटल पर भी भारत का विचार रखा.
पालम एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने माला पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. इस मौके पर भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया. उनके साथ कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.
दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ. इस मौके पर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है. यहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा.
पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पालम एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं.
दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर कई राज्यों के कलाकार परफॉर्मेंस करेंगे. ये कलाकार पंजाब और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से एयरपोर्ट पहुंचे हैं.
दक्षिण चीन सागर से लेकर हिंद और प्रशांत महासागर तक चीन ने समुद्रों के साथ जो छेड़छाड़ की है. दूसरे मुल्कों की जमीन कब्जाने के लिए नकली द्वीप तक बना डाले हैं, उन हरकतों का बिना नाम लिए पीएम मोदी ने समुद्र के रास्ते ड्रैगन पर अटैक किया.
अफगानिस्तान में तालिबान को बैठाकर पाकिस्तान किन मंसूबों को पूरा करना चाहता है इसका खतरा पीएम मोदी ने यूएन के मंच से दुनिया को बता दिया है. पीएम मोदी का दूसरा बड़ा प्रहार एशिया पैसिफिक में विस्तारवादी सोच रखने वाले मुल्क के ऊपर था.
संयुक्त राष्ट्र में सबकी नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर थी और उनसे सबसे ज्यादा उम्मीद थी कि वो आतंकवाद के खिलाफ UN के मंच से प्रहार करेंगे. प्रधानमंत्री ने उम्मीद से एक कदम आगे चलकर आतंकवाद और आतंकवाद के पनाहगारों को दुनिया के सामने एक्सपोज किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया. सिर्फ 22 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिए चीनी विस्तारवाद और पाकिस्तानी आतंकवाद पर करारा प्रहार किया. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने भारत को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने वालों से लेकर यूनाइटेड नेशंस तक को आइना दिखाया. UN में प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद चीन-पाकिस्तान और तालिबान की बोलती बंद हो गई है.