Gujarat Election 2022 Live: गुजरात में पहले चरण का मतदान खत्म, 19 जिलों की 89 सीटों पर डाले गए वोट
Gujarat Chunav 2022 Phase 1 Live: गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों पर आज (1 दिसंबर को) वोटिंग हो रही है. गुजरात चुनाव की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
Trending Photos

Gujarat Election Voting 2022 Live Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के पहले चरण के लिए आज मतदान जारी है. गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होना है. 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. बीजेपी (BJP) पिछले 27 साल से गुजरात की सत्ता में है. कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से बीजेपी को चुनौती दी जा रही है. यहां त्रिकोणीय जंग देखने को मिल सकती है. पहले चरण में 39 पार्टियों के 788 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील की है. गुजरात में 14,382 पोलिंग बूथों पर वोटिंग हो रही है. गुजरात में पहले चरण में जिन 89 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग जारी है, पिछले विधानसभा चुनाव में उनमें से 48 पर बीजेपी और 40 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी थी. गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार दिखाई दे रही है. रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग की उम्मीद है.
More Stories