Gujarat Cabinet expansion: गुजरात में 3 महिलाओं समेत 26 मंत्रियों में 19 नए चेहरे, हर्ष संघवी डिप्टी सीएम; रिबावा जडेजा को भी मौका
Cabinet Expansion: गुजरात में गांधीनगर के महात्मा मंदिर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट को शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया. इस कैबिनेट विस्तार के बाद अब राज्य में 26 मंत्री हो गए हैं, इसमें 19 नए चेहरों को जगह मिली है.
Cabinet New List: रिवाबा जडेजा समेत 19 नए मंत्री, देखिए फुल लिस्ट
गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट में सभी प्रमुख समुदायों और क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व दिया गया है. हालिया शपथ ग्रहण में पाटीदार समुदाय से 6 मंत्री शामिल किए गए हैं. इनमें कौशिक वेकरिया, प्रफुल पानसेरीया, कांति अमृतिया, ऋषिकेश पटेल, जीतूभाई वाघाणी और कमलेश पटेल का नाम है. वहीं अनुसूचित जाति से तीन मंत्री मनीषा वकील, प्रद्युम्न वाजा और दर्शन वाघेला को जगह मिली है. इसी तरह आदिवासी समुदाय से 4 मंत्रियों को मौका मिला है, जिनमें रमेश कटारा, पीसी बरंडा, जयराम गामित और नरेश पटेल का नाम शामिल है. ओबीसी कम्युनिटी से 8 नेताओं कुंवरजी बावलिया, अर्जुन मोढवाडिया, परसोत्तम सोलंकी, त्रिकम छांगा, प्रवीण माली, स्वरूपजी ठाकोर, ईश्वरसिंह पटेल और रमन सोलंकी को मंत्री बनाया गया है. सवर्णों की बात करें तो ब्राह्मण समुदाय से आने वाले कनुभाई देसाई को मंत्री पद मिला है वहीं जैन (लघुमति) समुदाय से हर्ष संघवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है. ठाकुर यानी क्षत्रिय समाज से आने वाले दो विधायकों रिवाबा जाडेजा (महिला) और संजयसिंह को जगह मिली है.
12:31 PM
Gujrat Caabinet ministers: गुजरात सरकार के नए मंत्री
गुजरात नई कैबिनेट: 19 नए चेहरों को जगह
अर्जुन मोढवाडिया, पोरबंदर
रिवाबा जाडेजा, जामनगर
ईश्वरसिंह पटेल , अंकलेश्वर
जीतू भाई वाघाणी, भावनगर पश्चिम
नरेशभाई मगनभाई पटेल, गणदेवी
पीसी बरंडा,धोलका
कांतिलाल अमृतिया, मोरबी
कौशिक वेकरिया, अमरेली
रमेशभाई कटारा,फतेपुरा
जयराम गामित, नजर
दर्शना एम वाघेला, आसारवा
प्रद्युमन वाजा, कोडीनार
मनीषा वकील, वडोदरा शहर
प्रवीण माली, डीसा
संजयसिंह महीडा, महुधा
रमण सोलंकी, बोरसद
कमलेशभाई पटेल, पेटलाद
त्रिकम बीजल चांगा, अंजार
स्वरूपजी ठाकोर, वाव
12:20 PM
Cabinet Expansion Live: गुजरात में बदल गया सरकार का चेहरा
भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में 26 मंत्री शामिल हुए. हर्ष संघवी डिप्टी सीएम बने.
10:24 AM
Gujarat CM Bhupendra Patel new cabinet: दलबदलुओं को मिलेगा मौका
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का ये तीसरा मंत्रिमंडल होगा. सियासी अटकलों के हिसाब से माना जा रहा है कि कांग्रेस से बीजेपी में आए दलबदलुओं की भी लॉटरी लग सकती है यानी वो भी मंत्री बन सकते हैं. गुजरात विधानसभा में 182 विधायक हैं, 15% की अधिकतम सीमा के नियम से CM समेत कुल 27 मंत्री हो सकते हैं. नए मंत्रिमंडल में 16 में से 7-10 मंत्रियों को ड्रॉप और 3-5 मंत्री रिपीट किए जा सकते हैं. नए चेहरों में कांग्रेस से आए अर्जुन मोढवाड़िया, अल्पेश ठाकोर, सीजे चावड़ा और हार्दिक पटेल को मौका मिल सकता है.
10:14 AM
Gujarat Cabinet reshuffle live: दलबदलुओं की लगेगी लॉटरी!
नई कैबिनेट में 16 में से 7-10 मंत्रियों को ड्रॉप और 3-5 मंत्री रिपीट किए जा सकते हैं. नए चेहरों में कांग्रेस से आए अर्जुन मोढवाड़िया, अल्पेश ठाकोर, सीजे चावड़ा और हार्दिक पटेल को मौका मिल सकता है.
10:08 AM
Gujarat CM Bhupendra Patel new cabinet news: गुजरात की कैबिनेट का शपथ ग्रहण थोड़ी देर में
नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के बाद से गुजरात सरकार में लगातार बदलाव हुए हैं. जैसे ही पार्टी हाईकमान को अंदर से एंटी इनकमबेंसी का खटका महसूस होता है फौरन सरकार की कारगर सर्जरी कर दी जाती है. आप देखिए कैसे आनंदीबेन पटेल और विजय रूपाणी सरकारों के अचानक इस्तीफे लिए गए थे और अब मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सरकार में इतनी बड़ी सर्जरी कर दी गई. ये सारे बदलाव तब-तब हुए जब गुजरात की जनता में सत्ता विरोधी लहर का असर महसूस होने लगा. आम आदमी पार्टी की एक उपचुनाव में जीत को मोदी और शाह से लेकर नड्डा ने बेहद संजीदगी से लिया है.
09:54 AM
Gujarat Cabinet reshuffle live: चार साल पहले भी हुई थी सरकार की ऐसी सर्जरी
आपको बताते चलें कि सरकार में इस तरह का बदलाव बीजेपी का कोई नया प्रयोग नहीं है. दरअसल ये एक आजमाया हुआ कामयाब नुस्खा है. इससे पहले बीजेपी हाईकमान ने साल 2021 में भी सरकार की मेजर सर्जरी करते हुए पूरी सरकार का चेहरा बदल दिया था. तब साल 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक 15 महीने पहले यानी सितंबर, 2021 में पूरी सरकार का चेहरा बदला गया था. हालांकि अगले विधानसभा चुनाव में अभी करीब 26 महीनों का वक्त बाकी है. वहीं बीजेपी कम से कम गुजरात में कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है, इसलिए इस बार मुख्यमंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया. साल 2021 में तो पांच साल के अंदर दो बार मुख्यमंत्री बदले गए थे. 2017 के चुनाव के बाद विजय भाई रूपाणी को सीएम बनाया गया था, लेकिन 2021 में उन्हें हटाकर भूपेंद्र पटेल को जिम्मेदारी दे दी गई थी.
09:20 AM
Gujarat CM Bhupendra Patel new cabinet expansion live: भूपेंद्र पटेल की नई टीम का शपथ ग्रहण संतुलन साधने की कवायद
माना जा रहा है कि पूरी कैबिनेट का चेहरा बदलकर बीजेपी गुजरात में एंटी इनकमबेंसी दूर करने के साथ-साथ नई ऊर्जा का संचार करना चाहती है. ऐसा करना बीजेपी का सिद्धहस्त सफल प्रयोग है. इसके साथ ही पार्टी युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी देने का संकेत भी देना चाहती है. बीजेपी ये भी तय करना चाहती है कि पाटीदार समुदाय के साथ ओबीसी और शहरी वर्ग का संतुलन बना रहे.
09:00 AM
Gujarat cabinet news: गुजरात कैबिनेट शपथ ग्रहण लाइव
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल करीब ढ़ाई घंटे बाद सुबह 11:30 बजे नए मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. फिलहाल राज्य मंत्रिपरिषद में कुल 17 सदस्य हैं, जिनमें मुख्यमंत्री समेत 8 कैबिनेट मंत्री और बाकी राज्य मंत्री (MoS) हैं.
08:45 AM
Gujarat Cabinet reshuffle news: गुजरात में सियासी तूफान की तिमाही
आज होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह की दिलचस्प बात ये भी है कि अक्सरगुजरात में सियासी तूफान अगस्त से अक्टूबर की तिमाही में आते हैं. सरकार बनने के बाद 16 बार मंत्रिमंडल का विस्तार अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में हुआ है.
08:37 AM
Gujarat CM Bhupendra Patel new cabinet: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट
सीएम भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में इन चेहरों को भी जगह मिल सकती है. जीतूभाई वाघानी, अर्जुन मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युम्न वाजा, नरेश पटेल, रिवाबा जडेजा, अल्पेश ठाकोर, प्रवीण माली, रमेश सोलंकी, उदय कानगढ़, दर्शना वाघेला. हालांकि ये सिर्फ संभावित नाम हैं और अभी तक बीजेपी के किसी प्रवक्ता या हाईकमान के नेता की ओर से इस संदर्भ में कोई अधिकृत बयान अबतक सामने नहीं आया है. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी नए चेहरों को उतारकर एक बार फिर चौंका सकती है.
08:30 AM
Gujarat new cabinet: गुजरात मंत्रिमंडल को लेकर बड़ी खबर
नई मंत्रिपरिषद में पूर्व मंत्रियों को फोन आने की शुरुआत हुई है. सूत्रों के अनुसार, प्रफुल पानसेरिया को फोन आया है.
08:20 AM
Gujarat Cabinet Reshuffle: नए समीकरण परखने की तैयारी
गुजरात में आज सुबह 11:30 बजे नए मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें करीब 25 सदस्य शामिल किए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि 15 से 16 नए चेहरों को मौका मिलेगा, वहीं दो से चार पुराने मंत्री दोबारा शपथ ले सकते हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी समारोह में शामिल हो सकते हैं.
08:10 AM
Gujarat elections: गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी
2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नई रणनीति बनाई थी. उस समय पार्टी ने 182 में से 103 नए चेहरों को टिकट दिया गया. उस समय की गई चुनावी सर्जरी में कुल 5 मंत्रियों समेत 38 विधायकों के टिकट काटे गए थे. ये सर्जरी इतनी कामयाब रही कि चुनावी नतीजों से गुजरात बीजेपी के नेता फूले नहीं समा रहे थे. बीजेपी ने गुजरात में रिकॉर्ड 156 सीटें हासिल की थीं. कहा जा रहा है इसी फॉर्मूले के तहत गुजरात कैबिनेट के मंत्रियों की छुट्टी हुई है. चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि पुराने चेहरे बदलकर बीजेपी गुजरात में लंबे समय से चल रही एंटी इनकंबेंसी की लहर खत्म करना चाहती है.
Why did entire Gujarat cabinet: गुजरात कैबिनेट में बड़े फेरबदल की वजह क्या है?
2014 के लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी और उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद का चेहरा नरेंद्र मोदी ने गुजरात के विकास मॉडल को देशभर में प्रमोट करके प्रचंड बहुमत के साथ पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार बनाई थी. गुजरात में नरेंद्र मोदी के बाद कई प्रयोग हुए. हालिया घटनाक्रम पर नजर डालें तो भूपेंद्र पटेल पहली बार सितंबर 2021 में सीएम बने थे. तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को अचानक हटाकर उन्हें सीएम बनाया गया था. फिर विधानसभा चुनाव (2022) में जीत दर्ज करने के बाद उन्हें सीएम बनाया गया. पटेल की नई कैबिनेट में कुछ चेहरों की वापसी हो सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी के हाईकमान को सीएम भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में मौजूदा मंत्रियों का जमीनी फीडबैक खराब मिला है. कुछ मंत्री तो किसी की उम्मीदों पर भी खरे नहीं उतरे. विसावदर उपचुनाव में सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के आक्रामक प्रचार के बावजूद बीजेपी आम आदमी पार्टी (AAP) के गोपाल इटालिया को हरा नहीं पाई. इसके बाद से ही गुजरात बीजेपी में अंदरखाने बड़े एक्शन की सुगबुगाहट थी. मानो बीजेपी के आलाकमान को अंदेशा हो गया हो कि गुजरात में दशकों से सत्ता पर काबिज बीजेपी कहीं एंटी इनकंबेसी यानी सत्ता विरोधी लहर की चपेट में तो नहीं आ रही है.
07:07 AM
Gujarat Major reshuffle before local polls: स्थानीय चुनाव से पहले गुजरात कैबिनेट की बड़ी सर्जरी
माना जा रहा है कि कैबिनेट में इस बदलाव के जरिये बीजेपी राज्य में नई ऊर्जा का संचार करना चाहती है. बीजेपी युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. इस कैबिनेट रिशफल में पाटीदार समुदाय के साथ ओबीसी, ग्रामीण और शहरी वर्ग का संतुलन बना रहे इसकी झलक भी दिख सकती है.
07:04 AM
Gujarat Cabinet reshuffle live: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की नई टीम का शपथ ग्रहण
जानकारी के मुताबिक इस बार मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को जगह मिलेगी और कई लोगों को प्रमोशन भी मिलेगा. इस नई कैबिनेट में क्रिकेटर जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, अर्जुन मोडवाडिया, जीतू वाघानी, हर्ष सांघवी समेत कई नेताओं को जगह मिल सकती है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार गुजरात के मंत्रिमंडल में इतना बड़ा ऑपरेशन किया गया है.
07:02 AM
Gujarat CM Bhupendra Patel new cabinet: भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण
बीजेपी के सभी विधायकों को आज नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण के दौरान गांधीनगर में रुकने के निर्देश दिए गए हैं. सूत्रों के मुताबकि नई कैबिनेट में 2 डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. वहीं 26 मंत्री बनाए जाने की भी संभावना है. भूपेंद्र पटेल की पुरानी कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 17 मंत्री थे, जिसमें 8 कैबिनेट और 8 राज्य मंत्री (MoS) थे. इस बदलाव को गुजरात में 2027 में होने वाले चुनाव से भी जोड़कर देखा रहा है.
06:57 AM
Gujarat cabinet expansion live: भूपेंद्र पटेल की नई टीम का शपथ ग्रहण
गुजरात में भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट का आज सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण होगा. गुरुवार को कैबिनेट की सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था.
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई और पॉलिटिकल साइंस में भी ग्रेजुएशन. 21 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. राजनीतिक खबरों से ख़ास लगाव. फिलहाल ज़ी न्यूज (...और पढ़ें
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.