India Pakistan LIVE: ट्रंप का दावा- व्यापार की धमकी देकर रुकवाया भारत-पाकिस्तान का संघर्ष, सरकार ने झाड़ा पल्ला
Advertisement
trendingNow12753762

India Pakistan LIVE: ट्रंप का दावा- व्यापार की धमकी देकर रुकवाया भारत-पाकिस्तान का संघर्ष, सरकार ने झाड़ा पल्ला

India Pakistan ceasefire Live Udpates: भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को शाम को लागू हुए संघर्षविराम के बाद सोमवार को दोनों देशों के सैन्य अभियान के महानिदेशक (डीजीएमओ) के बीच दोबारा बातचीत होगी. वायुसेना के बड़े ठिकानों के तबाह होने के बाद पाकिस्तान ने संघर्ष विराम की गुहार लगाकर दुनिया के दूसरे बड़े देशों से मदद मांगी थी. रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम और इजरायल-हमास के बीच भी सीजफायर की उम्मीदें बढ़ गई हैं. 

PM Modi
PM Modi
LIVE Blog

India Pak DGMO Meet Live Updates:  प्रधानमंत्री आवास पर अहम बैठक हुई, जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए. रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम (Russia Ukraine Talks) की उम्मीदें प्रबल हुई हैं. इजरायल औऱ गाजा में भी संघर्षविराम (Israel Gaza Ceasefire) के आसार हैं. 

12 May 2025
22:27 PM

India rebuts the United States' claim: भारत का दावे से इनकार

 

22:18 PM

Trump Claim Fact Check: ट्रंप का दावा

ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद, वीपी जेडी वेंस ने 9 मई को प्रधानमंत्री से बात की। सेक्रेटरी रुबियो ने 8 मई और 10 मई को विदेश मंत्री से और 10 मई को NSA से बात की। इनमें से किसी भी चर्चा में व्यापार का कोई संदर्भ नहीं था: सूत्र 

21:58 PM

Trump Tweet: ट्रंप का बड़ा दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आज फिर एक ट्वीट में दावा किया कि उन्होंने व्यापार देने की बात कहकर भारत-पाकिस्तान का संघर्ष रुकवाया. हालांकि ऐसी जानकारी से सरकार ने पल्ला झाड़ लिया

18:01 PM

India Pakistan DGMO meeting: बैठक खत्म

भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की मीटिंग खत्म हो गई है.

16:14 PM

PM Modi to address nation at 8 pm : रात आठ बजे संबोधन

रात आठ बजे पीएम मोदी देशवासियों से ऑपरेशन सिंदूर और अपनी सेना के पराक्रम पर बात कर सकते हैं.

16:01 PM

PM Modi Speech: पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे. 

14:52 PM

Operation Sindoor Army PC Live: पता था कि पाकिस्तान जवाबी हमला करेगा

सेना ने कहा कि हमें पता था कि पाकिस्तान आतंक के खिलाफ हमारे अभियान के जवाब में कार्रवाई करेगा. लेकिन हमारी तैयारी पूरी थी, पाक की नापाक हरकतों को हमने नाकाम किया. 9-10 मई को हमने पाकिस्तान के हमले नाकाम किए. तीनों सेनाओं के बीच शानदार समन्वय था. पिछले कुछ सालों में आतंकी हमलों का ट्रेंड बदला है. जम्मू-कश्मीर में शिव खोड़ी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों पर हमला और अब पहलगाम में पर्यटकों पर हमला इसकी बानगी है.

14:50 PM

Army PC LIVE: पाकिस्तानी सेना को कीमत चुकानी पड़ी

सेना ने लगातार दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस की. सेना ने कहा कि हमने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के खिलाफ जंग छेड़ी थी, लेकिन पाकिस्तानी सेना इसके बीच में आई. उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ी. हमने बेहद सुनियोजित तरीके से उनके दुस्साहन का जवाब दिया.

 

14:36 PM

सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध का बारीकियां बताईं

डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, 'इस युद्ध में कई स्वदेशी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया था और यह युद्ध एक आत्मनिर्भर युद्ध था डीआरडीओ और उद्योग दोनों द्वारा विकसित एंटी ड्रोन सिस्टम का बहुत सफलतापूर्वक उपयोग किया गया क्योंकि बड़ी संख्या में ड्रोन आ रहे थे, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल एक प्रभावी, सटीक और विश्वसनीय हथियार साबित हुई।

14:09 PM

Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान में भूकंप के झटके
पाकिस्तान में भूकंप का एक हफ्ते में तीसरी बार झटका आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, ये भूकंप 4.6 तीव्रता का था. हालांकि इसके जानमाल के नुकसान की अभी खबरें नहीं हैं. 

 

12:40 PM

भारत-पाक तनाव कम होते ही केंद्र ने 32 एयरपोर्ट्स खोलने की दी मंजूरी

पाहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते 9 मई से बंद किए गए 32 एयरपोर्ट्स को फिर से खोलने की मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दी है. सोमवार, 12 मई को केंद्र ने NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी कर यह आदेश दिया. इन हवाई अड्डों को सीमा पार ड्रोन और मिसाइल हमलों के चलते सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था. सीमा पर हालात अब सामान्य होने लगे हैं और तनाव में कमी के संकेत मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है.

12:14 PM

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की महामंत्रियों के साथ बैठक

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्रियों के साथ बैठक चल रही है. जेपी नड्डा राष्ट्रीय महामंत्रियों की आपात बैठक बुलाई है. बैठक में बीजेपी के मीडिया विभाग के भी लोगों को बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पाकिस्तान से युद्धविराम के बाद उपजी परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी. पाकिस्तान पर हमले के बाद सेना की उपलब्धि को आम लोगों के बीच पहुंचाने पर रणनीति बनेगी. बैठक में पाकिस्तान पर अटैक के मद्देनजर केंद्र सरकार के लक्ष्य पाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हो सकती है.

11:56 AM

प्रधानमंत्री आवास पर बड़ी बैठक में एनएसए और सेना प्रमुख शामिल 

 

11:27 AM

सीमावर्ती शहरों के हवाई अड्डों को दोबारा खोला जाएगा

भारत ने सीमावर्ती शहरों के हवाई अड्डों को खोलने को लेकर NOTAM जारी किया है.पिछले हफ्ते पाकिस्तान से सैन्य संघर्ष के दौरान पंजाब, कश्मीर समेत कई जगहों पर हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया था. 

11:14 AM

BJP on Operation Sindoor: पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा किया

ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान में संघर्षविराम के बाद भाजपा की सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस हुई. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा किया है. सेना का ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा है. पहलगाम हमले का बदला हमने लिया है. आतंकियों की कल्पना से भी बड़ा बदला लिया गया है. पीएम मोदी ने कहा था, हम घुसकर मारेंगे. भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है. जैसा आतंकवाद का खत्मा भारत ने किया है, वो अपने आप में पूरी दुनिया में एक निर्णायक संदेश भेजता है. भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया है, आज सारा भारत और BJP का हर नेता और कार्यकर्ता भारतीय सेनाओं के शौर्य को नमन करता है.

 

10:54 AM

PM Meeting: पीएम आवास पर बैठक में तीनों सेना के प्रमुख, रक्षा मंत्री और एनएसए भी

प्रधानमंत्री आवास पर बड़ी बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे. NSA अजीत डोभाल पहले से ही इसमें मौजूद थे. सीडीएस अनिल चौहान, आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी, एयरफोर्स चीफ एपी सिंह, नेवी चीफ डीके त्रिपाठी भी बैठक में मौजूद थे. खुफिया एजेंसी रॉ प्रमुख रवि सिन्हा और आईबी चीफ तपन डेका भी पहुंचे. 12 बजे होने वाली डीजीएमओ की बैठक से पहले पीएम मोदी के साथ ये अहम बैठक हो रही है. 

09:47 AM

DGMO Meeting: डीजीएमओ वार्ता से पहले प्रधानमंत्री आवास पर अहम बैठक

भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच वार्ता के पहले प्रधानमंत्री आवास पर बैठक हो रही है. इसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हो रहे हैं. संघर्षविराम के बाद ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है.

09:05 AM

India Pakistan Ceasefire: संघर्षविराम के बाद शांति से कटी रात

भारत और पाकिस्तान में संघर्षविराम के बाद जम्मू-कश्मीर में रविवार को शांति दिखी. पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम तोड़ने का प्रयास नहीं किया गया. यह लंबे समय बाद दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति से कटी पहली रात थी.

08:35 AM

Bangladesh News: शेख हसीना के खिलाफ कथित नरसंहार मामले की जांच पूरी

बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत तीन नेताओं के खिलाफ कथित नरसंहार मामले की जांच पूरी हो चुकी है. बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में आरोप पत्र दाखिल कर औपचारिक मुकदमा शुरू करेगा. शेख हसीना के अलावा पूर्व गृह मंत्री असदुज्ज़मान खान और पूर्व आईजीपी चौधरी अब्दुल्ला अल मामून इसमें आरोपी हैं. युनूस सरकार ने 18 फरवरी को ट्रिब्यूनल ने जुलाई-अगस्त के जनसंहार की घटना को मानवता के खिलाफ अपराध मानते हुए शेख हसीना के खिलाफ दर्ज मामले की जांच 20 अप्रैल तक पूरी करने का निर्देश दिया था.

08:16 AM

Hamas Israel Ceasefire LIVE: हमास और इजरायल में भी संघर्षविराम के आसार

गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच संघर्षविराम की संभावनाएं भी बढ़ी हैं. हमास अमेरिकी इजरायली बंधकों को रिहा करने को राजी हो गया है. अमेरिका यहां भी तनाव खत्म करने का प्रयास कर रहा है.

07:58 AM

Russia Ukraine Cesefire Talks: रूस और यूक्रेन के बीच एक महीने के संघर्षविराम के आसार

रूस और यूक्रेन के बीच एक महीने के संघर्षविराम को लेकर  बातचीत आगे बढ़ती दिख रही है. अमेरिका दोनों पक्षों को बातचीत की टेबल पर लाने का प्रयास कर रहा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादीमीर जेलेंस्की के बीच सीधी बातचीत भी हो सकती है. 

07:53 AM

India Pakistan Talks LIVE Updates: भारत और पाकिस्तान में कैसे संघर्षविराम आगे बढ़ेगा

भारत ने पाकिस्तान के जिन 11 एयरबेस पर भारत ने एयर स्ट्राइक की थी, उसके बाद पाकिस्तान दोबारा मिसाइल या ड्रोन हमले की हिमाकत नहीं कर सका. वो तुरंत ही वार्ता के लिए दरवाजे खटखटाने लगा. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत नूर खान, रफीक, मुरीद से लेकर उसके तमाम एयरबेस को तबाह कर दिया था. डीजीएमओ वार्ता में भारत की ओर से तनाव कम करने के लिए कई शर्तें रखने के आसार हैं. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;