Aaj Ki Taza Khabar: भारत ने पाकिस्तान पर दागी थीं 15 ब्रह्मोस मिसाइल, उड़ गए थे दुश्मन मुल्क के 11 एयरबेस के चीथड़े
Advertisement
trendingNow12758570

Aaj Ki Taza Khabar: भारत ने पाकिस्तान पर दागी थीं 15 ब्रह्मोस मिसाइल, उड़ गए थे दुश्मन मुल्क के 11 एयरबेस के चीथड़े

Breaking News in hindi live Updates: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में त्राल के नादिर गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ एक जैश आतंकवादी मारा गया.  भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जुड़ी खबरें और देश-दुनिया की ताजा पल-पल की खबरें जानने के लिए आप जुड़े रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

Aaj Ki Taza Khabar: भारत ने पाकिस्तान पर दागी थीं 15 ब्रह्मोस मिसाइल, उड़ गए थे दुश्मन मुल्क के 11 एयरबेस के चीथड़े
LIVE Blog

India-Pakistan Tensions News Live: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल में गुरुवार सुबह से सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. सुरक्षाबलों को त्राल के नादेर गांव में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. एक आतंकी के मारे जाने की खबर है.

जम्मू-कश्मीर में तीन स्‍थानों पर रक्षा मंत्री का दौरा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल जम्मू-कश्मीर में तीन स्थानों का दौरा करेंगे और भारतीय सेना के जवानों से मिलेंगे तथा उनसे बातचीत करेंगे और पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए उनकी प्रशंसा करेंगे.

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच JNU का बड़ा फैसला
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (JNU) ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ करार खत्म कर दिया. JNU ने X पर लिखा, 'नेशन फर्स्ट, हम देश के साथ खड़े हैं.' इस बीच, भारतीय व्यापारियों ने तुर्किये से सेब मंगाने से इनकार किया कर ‌दिया. व्यापारियों का कहना है कि तुर्किये, पाकिस्तान को ड्रोन भेजता है। वहीं ट्रैवल साइट MakeMyTrip ने अपने प्लेटफॉर्म पर अजरबैजान-तुर्किये का प्रमोशन बंद कर दिया है.

यूपी कैबिनेट की बैठक आज सुबह 11 बजे होगी
लखनऊ यूपी कैबिनेट की बैठक कल सुबह 11 बजे होगी. कैबिनेट की बैठक सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार (15 मई, 2025) के लिए तेलंगाना के सभी 33 जिलों के लिए आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है, जिसमें कई क्षेत्रों में बिजली गिरने, तेज़ हवाएं चलने और बारिश की चेतावनी दी गई है.

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जुड़ी खबरें और देश-दुनिया की खबरें जानने के लिए आप जुड़े रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

15 May 2025
23:44 PM
22:36 PM

एस. जयशंकर ने की बात 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार शाम अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से बात की और सत्तारूढ़ शासन द्वारा 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करने तथा काबुल और नई दिल्ली के बीच अविश्वास पैदा करने के प्रयासों को पूरी तरह से खारिज करने की सराहना की. एस. जयशंकर ने फोन कॉल के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज शाम कार्यवाहक अफगान विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी के साथ अच्छी बातचीत हुई. पहलगाम आतंकवादी हमले की उनकी निंदा के लिए मैं उनकी तहे दिल से सराहना करता हूं.

22:14 PM
21:36 PM

चीन ने बचाए विदेशी मछुआरे

चीनी तट रक्षक (सीसीजी) के अधीनस्थ दूसरे ब्यूरो ने 13 मई को संकट में फंसे आठ विदेशी मछुआरों को सफलतापूर्वक बचाया. बताया जाता है कि 13 मई की शाम को 5 बजकर 31 मिनट पर उच्च स्तरीय विभाग से सूचना मिली कि दक्षिण कोरिया की मछुआ नाव "887 ईओजिन" पूर्वी चीन सागर में संकट में है. नाव का पतवार टूट चुका है और स्थिति बहुत गंभीर है. 

 

20:07 PM
19:22 PM

मिड डे मील खाने के बाद 24 बच्चे बीमार हो गए हैं

झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में गुरुवार को मिड डे मील खाने के बाद 24 बच्चे बीमार हो गए हैं.  इलाज के बाद बच्चों की स्थिति में सुधार है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया गांव के लोगों ने बताया कि गुरुवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील परोसे जाने के बाद स्कूल में छुट्टी हो गई. घर लौटते ही कई बच्चों के पेट में दर्द होने लगा और वे उल्टियां करने लगे. इसकी जानकारी होते ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाया और बच्चों को देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया. बीमार बच्चों में डॉली कुमारी, कुंदन कुमार, निरंजन कुमार, करिश्मा कुमारी, शिवानी कुमारी, सोनम कुमारी, बबीता कुमारी, छोटी कुमारी, साधना भारती और आरती कुमारी के अलावा अन्य शामिल हैं. 

19:02 PM

तुर्की में आया भूकंप

मध्य तुर्की के कोन्या प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. जिसकी वजह से अफरा- तफरी का माहौल हो गया है. 

18:22 PM

क्या बोले ट्रंप

 

18:06 PM

हो गया रास्ता साफ

वृंदावन के बांके बिहारी कॉरिडोर का रास्ता साफ हो गया हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के पास 5 एकड़ की ज़मीन अधिग्रहण करने के लिए यूपी सरकार को बांके बिहारी मंदिर के फंड के इस्तेमाल की इजाज़त दे दी है. कोर्ट ने यह शर्त लगाई है कि अधिग्रहित की गई भूमि देवता के नाम पर रजिस्टर्ड होगी.

17:36 PM

निलंबित किया एमओयू

राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से जामिया मिलिया इस्लामिया ने तुर्की गणराज्य की सरकार से संबद्ध किसी भी संस्थान के बीच किसी भी समझौता ज्ञापन (एमओयू) को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है. 

17:11 PM

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

झारखंड के लातेहार जिले की पुलिस ने चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गड़वा जंगल में छापेमारी कर प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन मोस्ट वांटेड नक्सलियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे.गिरफ्तार नक्सलियों में लातेहार जिले का चंदवा निवासी संतोष उरांव, बालूमाथ थाना क्षेत्र निवासी आशीष उरांव और लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र निवासी बालक राम शामिल हैं. 

16:17 PM
15:48 PM

नहीं आ सकता कोई तीसरा पक्ष

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मामले पर कोई तीसरा पक्ष नहीं आ सकता है. भारत का यह पुराना स्टैंड है. इसमें अभी भी कोई बदलाव नहीं है. भारत-पाकिस्तान के बीच कोई तीसरा पक्ष नहीं आ सकता है. यह दोनों देशों का मामला है. किसी के कहने से कुछ नहीं होता. उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा और कांग्रेस के 'तिरंगा यात्रा' निकाले जाने को लेकर कहा कि सेना के सम्मान में अगर कोई कार्यक्रम करता है तो उसमें दिक्कत क्या है, लेकिन राजनीतिक लाभ को लेकर अगर कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही है तो यह गलत है. 

09:00 AM

Breaking News LIVE: नादेर, त्राल, अवंतीपोरा में मुठभेड़ जारी
भारतीय सेना की चिनार कोर ने ट्वीट किया, "15 मई 2025 को, अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी से विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ द्वारा नादेर, त्राल, अवंतीपोरा में एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. सतर्क सैनिकों द्वारा संदिग्ध गतिविधि देखी गई और चुनौती दिए जाने पर, आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी और भीषण गोलीबारी हुई. ऑपरेशन जारी है."

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;