Breaking News in hindi live Updates: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में त्राल के नादिर गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ एक जैश आतंकवादी मारा गया. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जुड़ी खबरें और देश-दुनिया की ताजा पल-पल की खबरें जानने के लिए आप जुड़े रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
Trending Photos
India-Pakistan Tensions News Live: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल में गुरुवार सुबह से सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. सुरक्षाबलों को त्राल के नादेर गांव में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. एक आतंकी के मारे जाने की खबर है.
जम्मू-कश्मीर में तीन स्थानों पर रक्षा मंत्री का दौरा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल जम्मू-कश्मीर में तीन स्थानों का दौरा करेंगे और भारतीय सेना के जवानों से मिलेंगे तथा उनसे बातचीत करेंगे और पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए उनकी प्रशंसा करेंगे.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच JNU का बड़ा फैसला
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (JNU) ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ करार खत्म कर दिया. JNU ने X पर लिखा, 'नेशन फर्स्ट, हम देश के साथ खड़े हैं.' इस बीच, भारतीय व्यापारियों ने तुर्किये से सेब मंगाने से इनकार किया कर दिया. व्यापारियों का कहना है कि तुर्किये, पाकिस्तान को ड्रोन भेजता है। वहीं ट्रैवल साइट MakeMyTrip ने अपने प्लेटफॉर्म पर अजरबैजान-तुर्किये का प्रमोशन बंद कर दिया है.
यूपी कैबिनेट की बैठक आज सुबह 11 बजे होगी
लखनऊ यूपी कैबिनेट की बैठक कल सुबह 11 बजे होगी. कैबिनेट की बैठक सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार (15 मई, 2025) के लिए तेलंगाना के सभी 33 जिलों के लिए आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है, जिसमें कई क्षेत्रों में बिजली गिरने, तेज़ हवाएं चलने और बारिश की चेतावनी दी गई है.
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जुड़ी खबरें और देश-दुनिया की खबरें जानने के लिए आप जुड़े रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.