Aaj Ki Taza Khabar Live: जल्द खत्म होगी रूस-यूक्रेन जंग? ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर हुई 2 घंटे बात
Advertisement
trendingNow12763888

Aaj Ki Taza Khabar Live: जल्द खत्म होगी रूस-यूक्रेन जंग? ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर हुई 2 घंटे बात

Breaking News in hindi live Updates: विदेश सचिव विक्रम मिसरी भारत-पाकिस्तान के हालिया सैन्य टकराव, ऑपरेशन सिंदूर, और दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए हुए समझौते पर संसदीय कमेटी को जानकारी देने वाले हैं. साथ ही सरकार ने आतंकवाद से निपटने के लिए सात सांसदों के डेलिगेशन को विदेश यात्रा भेजने का भी फैसला किया है, और उन प्रतिनिधिमंडल को भी विदेश सचिव सभी जानकारी देंगे, जिससे वह सभी दुनिया में जाकर सबको बता पाएं कि आखिर हुआ क्या था.

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जुड़ी खबरें और देश-दुनिया की ताजा पल-पल की खबरें जानने के लिए आप जुड़े रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

Aaj Ki Taza Khabar Live: जल्द खत्म होगी रूस-यूक्रेन जंग? ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर हुई 2 घंटे बात
LIVE Blog

India Paksitan Live Updates:  विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोमवार को भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर संसदीय समिति को ब्रीफ करेंगे. इसमें 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई की रात PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयरस्ट्राइक और 10 मई हुए भारत-पाकिस्तान सीजफायर सहमति की पूरी जानकारी होगी. भारत ने 23 मिनट के ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. इसमें 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए गए थे. इसके बाद के एक्शन में पाकिस्तानी एयरबेसों को निशाना बनाया था। 10 मई की शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने X पर इसका ऐलान किया था.

7 डेलिगेशन को करेंगे ब्रीफ
उधर केंद्र सरकार ने 59 सदस्यों वाले 7 डेलिगेशन (ग्रुप) की घोषणा की है. इसमें 51 नेता और 8 राजदूत हैं. NDA के 31 और 20 दूसरे दलों के हैं, जिसमें 3 कांग्रेस नेता भी हैं. ये डेलिगेशन दुनिया के बड़े देशों, खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों का दौरा करेगा. वहां ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का रुख रखेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश सचिव मिसरी दो फेज में इन डेलिगेशन को ब्रीफ करेंगे. ग्रुप 1 की कमान भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, ग्रुप 2 की जिम्मेदारी भाजपा के रविशंकर प्रसाद, ग्रुप 3 JDU के संजय कुमार झा, ग्रुप 4 शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, ग्रुप 5 शशि थरूर, ग्रुप 6 डीएमके सांसद कनिमोझी और ग्रुप 7 की जिम्मेदारी NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले के हाथ है.

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जुड़ी खबरें और देश-दुनिया की ताजा पल-पल की खबरें जानने के लिए आप जुड़े रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

20 May 2025
23:59 PM

ट्रंप की कॉल पर क्या बोले पुतिन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा,'अमेरिकी राष्ट्रपति ने युद्ध विराम पर अपनी स्थिति व्यक्त की है और मैंने अपनी ओर से यह भी कहा कि रूस भी यूक्रेनी संकट के शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर है. हमें बस शांति की ओर बढ़ने के सबसे प्रभावी तरीकों का निर्धारण करना चाहिए. हम अमेरिकी राष्ट्रपति से सहमत हैं कि रूस संभावित भविष्य की शांति संधि पर एक ज्ञापन पर यूक्रेनी पक्ष के साथ काम करने के लिए तैयार है, जिसमें कई मुद्दों को परिभाषित किया गया है, जैसे कि समझौते के सिद्धांत, संभावित शांति समझौते की शर्तें और इसी तरह, एक निश्चित अवधि के लिए संभावित युद्ध विराम सहित, यदि उचित समझौते होते हैं.' एक जानकारी के मुताबिक ट्रंप और पुतिन के बीच लगभग 2 घंटे तक कॉल पर बातचीत हुई है. 

22:00 PM

भूपेंद्र पटेल ने दी 495 करोड़ की सौगात

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने आज मेहसाणा जिले के एपीएमसी विसनगर में 495 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

21:08 PM

जल्द खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध, ट्रंप ने घुमाया फोन

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को रूस के व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत शुरू की, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति मॉस्को के आक्रमण से शुरू हुए यूक्रेन में भीषण संघर्ष को समाप्त करना चाहते हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को पहले कहा कि ट्रम्प का लक्ष्य इस संघर्ष को समाप्त होते देखना था, उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी नेता दोनों पक्षों से थक चुके हैं और निराश हो चुके हैं.

19:48 PM

गुजरात दौरे पर जा सकते हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार 25 मई को गुजरात के दौरे पर जा सकते हैं. पीएम मोदी के गुजरात दौरे में अहमदाबाद, दाहोद, भुज के कार्यक्रमों में शामिल होने की संभावना है. यात्रा के दौरान पीएम मोदी कच्छ के भुज में एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे.

19:46 PM

IND-PAK टेंशन के बीच श्री गुरु ग्रंथ साहिब को पड़ोसी जिलों में ले जाया गया

पंजाब: भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब मौजूद अमृतसर के राजाताल गांव और तरनतारन के नौशेरा ढल्ला गांव के गुरुद्वारों में 105 श्री गुरु ग्रंथ साहिब को वापस लाया जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के दौरान गुरु ग्रंथ साहिब को यहां से पड़ोसी जिलों के विभिन्न गुरुद्वारों में ले जाया गया था.

19:30 PM

जासूसी के आरोपी देवेंद्र पर क्या बोली पुलिस

हरियाणा: पाकिस्तान को सूचना भेजने के आरोप में गिरफ्तार कैथल निवासी के बारे में कैथल एसपी आस्था मोदी ने कहा,'आरोपी देवेंद्र सिंह 25 साल का है और पटियाला के एक कॉलेज में एमए प्रथम वर्ष का छात्र है. वह 4 पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों (पीआईओ) के संपर्क में था. 3 पुरुष और एक महिला. वह पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान गया था और उसके बाद वह लगातार उनके संपर्क में था. उसने खुद स्वीकार किया है कि उसने पटियाला में छावनी क्षेत्र के बाहर से वीडियो बनाया और उन्हें भेजा. हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है और वह तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है. हमने उसके घर की तलाशी ली है, उसके बैंक खातों का फोरेंसिक ऑडिट किया जा रहा है और हमने उसके पास से दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त की हैं, जिनका साइबर फोरेंसिक लैब में विश्लेषण किया गया है. लगभग 300 जीबी डेटा प्राप्त हुआ है और हम डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं जो हमारे मामले के लिए फायदेमंद हो सकता है. हम अभी नहीं कह सकते कि यह सच है या नहीं, लेकिन इसकी (हनीट्रैप) संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. हमारी जांच जारी है.'

18:56 PM

संभल में पुलिस का पैदल गश्त

संभल, उत्तर प्रदेश: संभल एसपी कृष्ण बिश्नोई कहते हैं,'कोर्ट के फैसले को ध्यान में रखते हुए संभल पुलिस द्वारा पैदल गश्त की जा रही है. साइबर स्पेस पर भी नजर रखी जा रही है. मेरी सभी से अपील है कि ऐसी कोई टिप्पणी न करें, जिससे कोर्ट की गरिमा पर सवाल उठे और साथ ही किसी दूसरे समुदाय पर कोई टिप्पणी न करें. कोई भी अभद्र टिप्पणी न की जाए.

18:00 PM

दिल्ली में तिरंगा यात्रा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, भाजपा नेता स्मृति ईरानी और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन के साथ, ऑपरेशन सिंदूर के लिए सशस्त्र बलों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालती हुई.

16:45 PM

ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय जवान

भारतीय सेना के एक जवान ने कहा,'सिंदूर का मकसद हमारे लिए बिल्कुल स्पष्ट था, जो कि आतंकवादियों का समर्थन करने वाली चौकियों को निशाना बनाना और उन्हें बेअसर करना था...हमारे पास जवाबी उपाय मौजूद थे, इसलिए हमें कोई नुकसान नहीं हुआ. हमारी फायरिंग इतनी सटीक थी कि दुश्मन ने हमारा ध्यान भटकाने के लिए हमारे नागरिक इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया...दुश्मन को भारी नुकसान हुआ है.'

16:42 PM

14 दिन की रिमांड पर शहजाद

मुरादाबाद से पकड़े गए ISI एजेंट शहजाद को लखनऊ जेल भेजा गया है. उसे 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में भेजा गया. यूपी एटीएस ने आज आरोपी शहजाद को लखनऊ कोर्ट में ADG 2 की कोर्ट में किया था.

16:38 PM

मीटिंग के लिए पहुंचते सांसद

कांग्रेस सांसद शशि थरूर, राजीव शुक्ला, दीपेंद्र हुड्डा; एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी; भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, अरुण गोविल; विदेश सचिव विक्रम मिस्री विदेश मामलों पर संसदीय स्थायी समिति की बैठक के लिए पहुंचे.

14:58 PM

एशिया कप को लेकर BCCI सचिव देवजीत सैकिया क्या बोले?

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एएनआई से कहा,'आज सुबह से ही हमारे संज्ञान में कुछ ऐसी खबरें आई हैं कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, जो दोनों ही एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) के आयोजन हैं. ऐसी खबरों में अभी तक कोई सच्चाई नहीं है. बीसीसीआई ने आगामी एसीसी आयोजनों के बारे में न तो कोई चर्चा की है और न ही कोई कदम उठाया है, एसीसी को कुछ लिखना तो दूर की बात है. इस समय हमारा मुख्य ध्यान मौजूदा आईपीएल और उसके बाद होने वाली इंग्लैंड सीरीज, पुरुष और महिला दोनों पर है.'

14:55 PM

हाई कोर्ट के फैसले पर क्या बोले एडवोकेट विष्णु जैन

वकील अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया,'यह इलाहाबाद उच्च न्यायालय का बहुत महत्वपूर्ण फैसला है और जिन लोगों ने देश में यह भ्रांति फैलाई थी कि 19 नवंबर को सिविल जज सीनियर डिवीजन चंदौसी द्वारा नियुक्त सर्वेक्षण आयुक्त गलत नियुक्ति थी और उन्हें नियुक्ति करने से पहले मस्जिद समिति की बात सुननी चाहिए थी. आज कानून की उस प्रस्तावना को न्यायालय ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है. कानून की सीधी सी प्रस्तावना यह है कि न्यायालय आदेश 26, नियम 9 और 10 की शक्ति का प्रयोग करते हुए सर्वेक्षण आयुक्त की नियुक्ति कर सकता है. उस समय किसी की बात सुनने की जरूरत नहीं है. कानून का आदेश केवल इतना है कि जब सर्वेक्षण आयुक्त सर्वेक्षण के लिए मौके पर जाए तो वह दोनों पक्षों की मौजूदगी में सर्वेक्षण करेगा. जिसका पालन यहां दोनों दिन यानी 19 और 24 नवंबर को किया गया.'

14:00 PM

अमित शाह ने किया OCI का शुभारंभ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में नए ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) पोर्टल का शुभारंभ किया. पिछले दशक में हुई महत्वपूर्ण तकनीकी प्रगति और ओसीआई कार्डधारकों से प्राप्त फीडबैक के मद्देनजर, मौजूदा कमियों को दूर करने और उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक नया ओसीआई पोर्टल विकसित किया गया है: गृह मंत्रालय

14:00 PM

संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद : हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, संभल जामा मस्जिद सर्वे मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सिविल कोर्ट के सर्वे आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इंकार किया, मस्जिद कमेटी को हाईकोर्ट के फैसले से बड़ा झटका, संभल जामा मस्जिद का सर्वे किया जाएगा, मस्जिद कमेटी की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज किया.   

 

13:30 PM

SC ने विजय शाह की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगाई
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया पर दिए गए विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह की याचिका पर मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी ओर से FIR ने जांच के लिए SIT का गठन किया. इस SIT में तीन सीनियर पुलिस अधिकारी शामिल होंगे. तीन अधिकारी MP कैडर के होंगे.. इनमे एक महिला पुलिस अधिकारी होंगी. SC ने विजय शाह की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगाई. SC ने SIT से कहा कि वो कोर्ट को रिपोर्ट दे. 28 मई को अगली सुनवाई होगी. SC ने विजय शाह की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगाई. SC ने SIT से कहा कि वो कोर्ट को रिपोर्ट दे. 28 मई को अगली सुनवाई होगी.

 

12:30 PM

Rahul Gandhi ON jaishanker: राहुल गांधी ने जयशंकर पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सिर्फ़ बयानबाजी नहीं है - यह निंदनीय है. इसलिए मैं फिर से पूछूंगा: हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी. यह एक अपराध था. और देश को सच्चाई जानने का हक है.

11:30 AM

Jairam Ramesh On Shashi Tharoor: जयराम रमेश ने फिर उठाया सवाल
आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई और ऑपरेशन सिंदूर को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "अगर कांग्रेस सांसदों का सूची में होना जरूरी था, तो पार्टी नेताओं से चर्चा होनी चाहिए थी. वे हमसे नाम देने के लिए कह सकते थे. हमारे देश में राजनीतिक दल लोकतंत्र की जान हैं. दल सरकार बनाते हैं, सरकार दल नहीं बनाती. हमारे यहां दलीय व्यवस्था है, लेकिन आपने इस पर सवालिया निशान लगा दिया है. यह किस तरह की राजनीति है? क्या आप प्रतिनिधिमंडल में जाने वाले हमारे सांसदों के नाम तय करेंगे? हमें चुने गए नामों से कोई दिक्कत नहीं है. वे मेरे अच्छे मित्र हैं, वे अनुभवी हैं और कई सालों से विदेश और रक्षा नीति पर काम कर रहे हैं. जो प्रक्रिया चुनी गई है, वह गलत है. 

10:30 AM

Breaking News in hindi: 22 मई को बीकानेर आयेंगे पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी का बीकानेर का दौरा, 22 मई को बीकानेर आयेंगे पीएम. बीजेपी की बैठकों का दौरा जारी, बीजेपी नेता रविशेखर मेघवाल ने देशनोक रेलवे स्टेशन सहित सभा स्थल का लिया जायज़ा. घर घर पीले हलव देकर देशनोक आम सभा में आने का न्यौता कार्यकर्ताओं को देने की कही बात, कल प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ देशनोक में लेंगे कार्यकर्ताओं की बैठक, पीएम 103 रेलवे स्टेशन का वर्चुअल करेंगे लोकार्पण, वही बीजेपी नेता तैयारियों में  जुटे हैं.

10:30 AM

Operation Sindoor update: थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी का पश्चिमी क्षेत्र का दौरा
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद थलसेना अध्यक्ष पहुंचे जवानों का हौसला बढ़ाने, जैसलमेर जिले की सीमावर्ती चौकियों पर सैनिकों से की मुलाकात, जज्बे और समर्पण के लिए जवानों की खुलकर की सराहना, दौरे में दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ धीरज सेठ भी हैं साथ, सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए लगातार किए जा रहे दौरे.

09:00 AM

Jyoti Malhotra जासूसी केस मामले में बड़ा खुलासा
भारत के कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से दानिश संपर्क में था. पहलगाम हमले के दौरान और भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे WAR के दौरान भी ज्योति दानिश के लगातार टच में थी. ज्योति कश्मीर में किन किन लोगों से मिली ये जानकारी जुटाई जा रही है. भारत के कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर में घुसपैठ कर दानिश पाकिस्तान की इमेज सोशल मीडिया के जरिये पहलगाम हमले के बाद बढ़िया दिखाने की कोशिश कर रहा था. ज्योति को एक एसेट के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था दानिश. ज्योति की पाकिस्तान यात्रा का सारा खर्चा पाकिस्तान हाईकमीशन में तैनात दानिश ने उठाया था. ज्योति के पाकिस्तान के सारे सारे टूर पाक स्पॉन्सर्ड थे.  

08:30 AM

तेलंगाना पुलिस ने आतंकी साजिश किया नाकाम
तेलंगाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो ISIS आतंकवादियों द्वारा रची गई एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. इनमें से एक सिकंदराबाद के भोईगुडा और दूसरा विजयनगरम जिले का रहने वाला था.पुलिस ने विजयनगरम के दो आतंकवादियों सिराज-उर-रहमान (29) और सिकंदराबाद के भोईगुडा निवासी सईद समीर (28) को गिरफ्तार कर यहां अदालत में पेश किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि दोनों आतंकवादियों ने ऑनलाइन विस्फोटक खरीदे और विजयनगरम में विस्फोटों का ट्रायल किया. एपी और तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद में विस्फोट की साजिश को नाकाम कर दिया. एपी और तेलंगाना पुलिस का संयुक्त अभियान. हैदराबाद में विस्फोट की योजना बनाने वाले लोग गिरफ्तार. विजयनगर से नीरज और हैदराबाद से समीर गिरफ्तार. सिराज ने विजयनगर में विस्फोटक खरीदे. सिराज और समीर ने मिलकर डमी विस्फोट की योजना बनाई. ISIS मॉड्यूल ने सऊदी अरब से सिराज और समीर को आदेश दिए. तेलंगाना काउंटर इंटेलिजेंस और एपी इंटेलिजेंस का संयुक्त अभियान.

08:00 AM

Breaking News in hindi: पश्चिम बंगाल में एसएससी शिक्षकों का विरोध
पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल में एसएससी शिक्षकों के विरोध पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "यह सरकार अलोकप्रिय हो गई है. वे निर्णय नहीं ले रहे हैं. जब लोग उनके खिलाफ बोल रहे हैं, तो उन्हें धमकाया जा रहा है. अब सरकार को जाने का समय आ गया है. जिन शिक्षकों को स्कूलों में पढ़ाना चाहिए, वे आज सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं... बंगाल के बच्चों के भविष्य के बारे में कौन सोचेगा?..."

07:40 AM

Breaking News in hindi: दो आतंकवादी सहयोगियों को किया गया गिरफ्तार
जम्मू और कश्मीर के शोपियां के डीके पोरा इलाके में भारतीय सेना की 34RR SOG शोपियां, सीआरपीएफ 178 बटालियन द्वारा संयुक्त अभियान में दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया. दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई. एफआईआर दर्ज कर ली गई है; आगे की जांच जारी है: शोपियां पुलिस

07:40 AM

सोलापुर के सेंट्रल इंडस्ट्री में कल लगी आग की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई. आग सुबह साढ़े तीन बजे लगी. इस बचाव अभियान में दमकल कर्मी भी घायल हुए हैं. आग पर काबू पाने में 17 घंटे लगे: फायर ऑफिसर राकेश सालुंके

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;