Breaking News in hindi live Updates: विदेश सचिव विक्रम मिसरी भारत-पाकिस्तान के हालिया सैन्य टकराव, ऑपरेशन सिंदूर, और दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए हुए समझौते पर संसदीय कमेटी को जानकारी देने वाले हैं. साथ ही सरकार ने आतंकवाद से निपटने के लिए सात सांसदों के डेलिगेशन को विदेश यात्रा भेजने का भी फैसला किया है, और उन प्रतिनिधिमंडल को भी विदेश सचिव सभी जानकारी देंगे, जिससे वह सभी दुनिया में जाकर सबको बता पाएं कि आखिर हुआ क्या था.
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जुड़ी खबरें और देश-दुनिया की ताजा पल-पल की खबरें जानने के लिए आप जुड़े रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
Trending Photos
India Paksitan Live Updates: विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोमवार को भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर संसदीय समिति को ब्रीफ करेंगे. इसमें 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई की रात PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयरस्ट्राइक और 10 मई हुए भारत-पाकिस्तान सीजफायर सहमति की पूरी जानकारी होगी. भारत ने 23 मिनट के ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. इसमें 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए गए थे. इसके बाद के एक्शन में पाकिस्तानी एयरबेसों को निशाना बनाया था। 10 मई की शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने X पर इसका ऐलान किया था.
7 डेलिगेशन को करेंगे ब्रीफ
उधर केंद्र सरकार ने 59 सदस्यों वाले 7 डेलिगेशन (ग्रुप) की घोषणा की है. इसमें 51 नेता और 8 राजदूत हैं. NDA के 31 और 20 दूसरे दलों के हैं, जिसमें 3 कांग्रेस नेता भी हैं. ये डेलिगेशन दुनिया के बड़े देशों, खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों का दौरा करेगा. वहां ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का रुख रखेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश सचिव मिसरी दो फेज में इन डेलिगेशन को ब्रीफ करेंगे. ग्रुप 1 की कमान भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, ग्रुप 2 की जिम्मेदारी भाजपा के रविशंकर प्रसाद, ग्रुप 3 JDU के संजय कुमार झा, ग्रुप 4 शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, ग्रुप 5 शशि थरूर, ग्रुप 6 डीएमके सांसद कनिमोझी और ग्रुप 7 की जिम्मेदारी NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले के हाथ है.
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जुड़ी खबरें और देश-दुनिया की ताजा पल-पल की खबरें जानने के लिए आप जुड़े रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.