Aaj Ki Taaza Khabar: 'कभी निराश नहीं करूंगा'...आकाश आनंद ने मायावती का जताया आभार
Advertisement
trendingNow12762523

Aaj Ki Taaza Khabar: 'कभी निराश नहीं करूंगा'...आकाश आनंद ने मायावती का जताया आभार

Aaj Ki Taaza Khabar Updates: कोझिकोड के मावूर रोड पर मोफुजिल बस स्टैंड की इमारत में रविवार शाम को भीषण आग लग गई. आग शाम करीब 5 बजे बस स्टैंड की इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित कालीकट टेक्सटाइल्स नामक कपड़ों की दुकान में लगी.

Aaj Ki Taaza Khabar: 'कभी निराश नहीं करूंगा'...आकाश आनंद ने मायावती का जताया आभार
LIVE Blog

India Pakistan Tension Updates: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक अभियान छेड़ दिया है. भारत ने आतंकवाद को पालने-पोसने वाले पाकिस्तान का काला चिट्ठा सामने लाने का फैसला किया है. इसके लिए भारत से सांसदों के प्रतिनिधिमंडल 58 देशों में भेजे जाएंगे. इन सांसदों के सात प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग रवाना होंगे. इसमें असदुद्दीन ओवैसी, रविशंकर प्रसाद, सुप्रिया सुले, कनिमोझी भी शामिल हैं. वहीं इसरो का रविवार सुबह लांच हुआ उपग्रह ईओएस-09 कुछ मिनटों के बाद ही तकनीकी गड़बड़ी के कारण फेल हो गया. वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को दोबारा नेशनल कोआर्डिनेटर बना दिया है. 

18 May 2025
21:21 PM

यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई...ISI के लिए जासूसी करने वाला जासूस को दबोचा
Operation Sindoor: यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के ISI के लिए जासूसी करने वाला जासूस को  गिरफ़्तार किया है. एटीएस ने  रामपुर से शहजाद नाम के युवक को ISI के लिए करने के आरोप में अरेस्ट किया है. इससे पहले यूपी के ही शामली के कैराना निवासी नोमान इलाही को पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए पकड़ा गया था. 

21:20 PM

'कभी निराश नहीं करूंगा'...आकाश आनंद ने मायावती का जताया आभार 
UP Politics
: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनने के बाद आकाश आनंद ने पार्टी की मुखिया मायावती का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने मेरी गलतियों को माफ किया और एक मौका दिया है कि मैं बहुजन मिशन और मूवमेंट को मजबूत करने में अपना योगदान दूं. आकाश आनंद ने कहा कि पार्टी और मूवमेंट के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा और कभी निराश नहीं करूंगा.

18:31 PM

कोझिकोड के कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
कोझिकोड:
कोझिकोड के मावूर रोड पर मोफुजिल बस स्टैंड की इमारत में रविवार शाम को भीषण आग लग गई. आग शाम करीब 5 बजे बस स्टैंड की इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित कालीकट टेक्सटाइल्स नामक कपड़ों की दुकान में लगी. मीनचंथा वेल्लीमदुकुन्नू बीच स्टेशन से चार दमकल यूनिट्स तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए. आग कालीकट टेक्सटाइल्स के गोदाम से इमारत के अन्य हिस्सों में फैल गई, जिससे अग्निशमन दलों के लिए चुनौतियां खड़ी हो गईं.

18:30 PM

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ा फैसला
Operation Sindoor:
भारत -नेपाल सीमा से सटे थाने होंगे हाईटेक सीमाई इलाकों के थानों पर विशेष ध्यान दिया गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार-बंगाल के 30 थाने चिह्नित किगए हैं. ये थाने आधुनिक निगरानी उपकरणों ,डिजिटल संचार प्रणाली से होंगे. साथ ही, फैसला लिया गया है कि ये सभी 30 थानों में रैपिड रिस्पॉन्स यूनिट भी होंगे. 

 

16:48 PM

भारत का एक और दुश्मन ढेर, सिंध में  मारा गया लश्कर कमांडर सैफुल्लाह 
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर आतंकवादी सैफुल्लाह मारा गया.  सूत्रों के मुताबिक, सिंध में सिंध में लश्कर कमांडर सैफुल्लाह को मार गिराया है. सैफुल्लाह नेपाल में लश्कर- ए- तैयबा का पूरा मॉड्यूल संभालता था और पिछले काफी वक्त से ये नेपाल में लश्कर ए तैयबा का काम देख रहा था.

 

16:44 PM

जमुई में जन औषधि केंद्र बना लोगों के लिए वरदान, सस्ते दामों पर मिल रही हैं दवाइयां

जमुई: बिहार के जमुई जिले में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. कैंसर, हार्ट, किडनी, ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं अब यहां कम कीमत पर मिल रही हैं. इतना ही नहीं, महिलाओं को सेनेटरी पैड भी प्राइवेट स्टोर की तुलना में काफी सस्ते में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस योजना से न सिर्फ महंगी दवाओं से लोगों को राहत मिली है, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं.

16:43 PM

आरसीपी सिंह की 'आशा' के जन सुराज में विलय पर जीतन राम मांझी ने कहा
Bihar Politics:
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में विलय के बाद बिहार में बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। दोनों के एक साथ आने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि बिहार को विषाक्त करने के मकसद से कीटाणु और विषाणु एक साथ आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह जैसे नेता आपस में मिलकर ये सोच रहे हैं कि वे जनता को बर्बाद कर देंगे, लेकिन शायद उन्हें नहीं मालूम कि बिहार की जनता के पास एक 'एंटीवायरस' है, जिसका नाम एनडीए है. पीके और आरसीपी की जोड़ी को ये समझना चाहिए कि एनडीए का एंटीवायरस किसी भी वायरस से निपटने में कारगर है. प्रशांत किशोर हों या आरसीपी सिंह, ये दोनों राजनीतिक तौर पर असफल लोग हैं. इससे हास्यास्पद स्थिति और क्या हो सकती है कि 6 महीने 18 दिन पहले नई पार्टी बनाने वाले आरसीपी सिंह ने उसका विलय प्रशांत किशोर की उस जन सुराज पार्टी में कर दिया, जिसे बने अभी केवल 7 महीने 16 दिन हुए हैं। यह तथ्य बताने को काफी है कि इन दोनों का कोई जनाधार नहीं है.

 

12:33 PM

मायावती ने आकाश आनंद को चीफ नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया

दिल्ली में बसपा प्रमुख मायावती की बैठक में बड़े फैसले लिए गए. मायावती ने आकाश आनंद को फिर से चीफ नेशनल कॉर्डिनेटर बनाने का ऐलान किया है. इस बैठक में तीन नेशनल कॉर्डिनेटर भी बनाए गए हैं. पूर्व सांसद रामजी गौतम, रणवीर सिंह बेनीवाल और राजाराम नेशनल कॉर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं.

12:14 PM

भारत के कूटनीतिक मिशन में जाने वाले सांसदों में रेखा शर्मा शामिल

11:34 AM

India Pakistan News LIVE: पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक ओवैसी भी दल में 

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए कूटनीतिक मोर्चा खोल दिया है. इसमें एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं. पहलगाम हमले के भारत की सैन्य कार्रवाई का ओवैसी ने खुलकर समर्थन किया है. उन्होंने आक्रामक तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बात रखी है. 

10:38 AM

India Pakistan Live Updates: यूपी में अतुल गर्ग से लेकर शशांक मणि त्रिपाठी तक

पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए मिशन पर जाने वाले सांसदों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के हैं. इसमें राज्यसभा सांसद बृजलाल, सलमान खुर्शीद, गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी शामिल हैं. 

 

10:16 AM

India Pakistan LIVE updates: देश के पहले परमाणु परीक्षण के दिन खड़गे की बधाई

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश के पहले परमाणु परीक्षण की 51वीं वर्षगांठ पर सबको बधाई दी है. स्माइलिंग बुद्धा के कोड नेम से ये नाभिकीय परीक्षण कर भारत दुनिया में ऐसा करने वाला छठवां देश बन गया था.

09:30 AM

Indian Pakistan LIVE updates: सांसदों के 7वें दल में सुप्रिया सुले और मनीष तिवारी

आतंकवाद को पालने पोसने वाले पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारतीय सांसदों का सातवां समूह मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा. इस दल में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी, विक्रमजीत सिंह साहनी, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, आनंद शर्मा, वी मुरलीधरन और सैय्यद अकबरुद्दीन शामिल हैं.

09:02 AM

India Pakistan LIVE updates: सांसदों के 6वें दल में राजीव राय और जावेद अशरफ 

आतंकवाद पर पाकिस्तान का काला चिट्ठा खोलने के लिए भारत से जाने वाले सांसदों का छठवां समूह स्पेन, यूनान, स्लोवेनिया, लातविया और रूस का दौरा करेगा. इस दल में डीएमके सांसद कनिमोझी, सपा सांसद राजीव राय, नेशनल कान्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद, बीजेपी के बृजेश छोटा, राजद के प्रेम चंद गुप्ता, आप के अशोक कुमार मित्तल, मंजीव एस पुरी और जावेद अशरफ शामिल हैं. 

08:52 AM

Indian Pakistan LIVE updates: सांसदों के 5वें दल में शशि थरूर और शशांक मणि त्रिपाठी 

आतंकवाद पर पाकिस्तान का काला चिट्ठा खोलने के लिए भारत से जाने वाले सांसदों का पांचवां समूह अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा करेगा. इस समूह में कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सांसद शांभवी, जेएमएम के सरफराज अहमद, टीडीपी के जीएम हरीश बालयोगी, बीजेपी सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता, मिलिंद देवड़ा शिवसेना, टीएस संधू  और तेजस्वी सूर्या शामिल हैं.

08:18 AM

India Pakistan LIVE updates: सांसदों के चौथे दल में श्रीकांत शिंदे और बांसुरी स्वराज 

पाकिस्तान के गुनाहों का चिट्ठा खोलने के लिए भारत से जाने वाले सांसदों का चौथा समूह यूएई, लाइबेरिया, कांगो गणराज्य, सियरा लियोन का दौरा करेगा. इस समूह में श्रीकांत शिंदे, बांसुरी स्वराज, मोहम्मद बशीर, अतुल गर्ग, सस्मित पात्रा, मनन कुमार मिश्रा, एसएस अहलुवालिया और सुजन चिनॉय शामिल हैं.

08:05 AM

India Pakistan LIVE Updates: सांसदों के तीसरे दल में सलमान खुर्शीद और मोहन कुमार भी  

भारत की ओर से जाने वाले सांसदों का तीसरा समूह इंडोनेशिया, मलयेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर का दौरा करेगा. इस समूह में जेडीयू सांसद संजय कुमार झा, बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, तृणमूल कांग्रेस के युसूफ पठान, बृज लाल, माकपा के जॉन ब्रिटास, प्रधान बरुआ, हेमंग जोशी, सलमान खुर्शीद और अंबरीश मोहन कुमार शामिल हैं. 

07:57 AM

India Pakistan LIVE Updates: सांसदों के दूसरे दल में रविशंकर प्रसाद और एमजे एकबर  

भारत की ओर से जाने वाले सांसदों के दूसरे समूह का दौरा ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क का होगा. इस दल में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, डी पुरंदेश्वरी, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, गुलाम अली खटाना, कांग्रेस सांसद अमर सिंह, सामिक भट्टाचार्य, एमजे अकबर और पंकज सरन शामिल हैं. 

07:56 AM

India Pakistan LIVE Updates: सांसदों के पहले दल में ओवैसी और गुलाम नबी आजाद शामिल  

भारत की ओर से जाने वाले सांसदों के पहले समूह में बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा, निशिकांत दुबे और फेंगनोन कोनयाक के साथ रेखा शर्मा शामिल हैं. इसके अलावा इस ग्रुप में असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और हर्ष शृंगला सामिल हैं. ये पहला दल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया जाएगा. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;