भारत संग पूरी दुनिया ने किया योग, रांची में 40 हजार लोगों के साथ PM ने किए आसन
trendingNow1542911

भारत संग पूरी दुनिया ने किया योग, रांची में 40 हजार लोगों के साथ PM ने किए आसन

भारत समेत विश्व के कई हिस्सों में आज योग का दिवस का जश्न शुरू हो गया है. सुबह-सुबह योगगुरु बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में योग किया.

भारत संग पूरी दुनिया ने किया योग, रांची में 40 हजार लोगों के साथ PM ने किए आसन
LIVE Blog

नई दिल्लीः दुनिया भर में आज पांचवां योग दिवस मनाया जा रहा है. आपको बता दे कि PM मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में दुनियाभर से योग दिवस मनाने का आह्वान किया था. संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव आने के तीन महीने के अंदर ही इसके आयोजन की घोषणा कर दी गई थी. जिसके बाद दुनियाभर के 170 देश 21 जून को विश्व योग दिवस मनाते है. पांचवें योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान में योग के आसन कर रहे हैं. 

21 June 2019
07:47 AM

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ रोहतक में योग किया.

07:47 AM

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने संसद परिसर में योग किया. 

 

07:06 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में 40 हजार लोगों के साथ योग कर रहे हैं. 

07:06 AM

PM बोले- अमीरी-गरीबी और सरहद से परे है योग, हर कोई करे

06:58 AM

रांची में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'योग को आदिवासी के जीवन का हिस्सा बनाना लक्ष्य'

06:58 AM

योग सबका है और सब योग के हैं: प्रधानमंत्री मोदी

06:56 AM

रांची के प्रभात तारा मैदान में योग के आसन करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज पूरा विश्व योग कर रहा यह भारत के लिए गर्व की बात है. 

 

06:45 AM

दिल्ली: राजपथ पर योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

06:29 AM

भारत के साथ विश्व के कई हिस्सों में योग दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. नेपाल में जानकी मंदिर के परिसर में लोगों से 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग के आसन किए. 

06:29 AM

राजधानी दिल्ली में कई कार्यक्रमों का आयोजन

21 जून को विश्व भर में मनाए जाने वाले दिन को मनाने के लिए दिल्ली में कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना है. अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच रांची के प्रभात तारा मैदान में सभी जरूरी प्रबंध कर लिए गए हैं.

06:28 AM

झारखंड की राजधानी रांची में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेंगे. 

 

06:28 AM

अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में आईटीबीपी के जवानों ने कमर तक पानी में खड़े होकर योग किया. 

Trending news