Aaj Ki Taza Khabar Live: राणा सांगा को कहा गद्दार तो सपा सांसद के घर करणी सेना ने मचा दिया कोहराम, तोड़फोड़; पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल
Advertisement
trendingNow12694355

Aaj Ki Taza Khabar Live: राणा सांगा को कहा गद्दार तो सपा सांसद के घर करणी सेना ने मचा दिया कोहराम, तोड़फोड़; पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

Hindi News Live: देश-दुनिया से जुड़ी हर खबर को अपडेट रहने के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

 

Aaj Ki Taza Khabar Live: राणा सांगा को कहा गद्दार तो सपा सांसद के घर करणी सेना ने मचा दिया कोहराम, तोड़फोड़; पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल
LIVE Blog

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 26 मार्च 2025 Live: नाबालिग लड़की के साथ रेप की कोशिश से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के 17 मार्च को दिए विवादित फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बड़ा फैसला सुनाया है और इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. इससके पहले इलाहाबाद कोर्ट ने अपने अपने फैसले में कहा था, ‘पीड़ित के ब्रेस्ट को पकड़ना और पजामे के नाड़े को तोड़ने के आरोप के चलते ही आरोपी के खिलाफ रेप की कोशिश का मामला नहीं बन जाता”

Yogi ANI Interview LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 8 साल पूरे होने पर समाचार एजेंसी एएनआई को एक लंबा इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने दिल्ली के प्लान से लेकर यूपी में मुस्लिमों की हालत जैसे मसलों पर खुलकर बात की है.

आप भी देखें पूरा वीडियो:-

देश-दुनिया से जुड़ी हर खबर को अपडेट रहने के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

26 March 2025
19:50 PM

सहरसा पहुंची कांग्रेस की पदयात्रा

बिहार में युवाओं के पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा बुधवार को सहरसा पहुंची. यह पदयात्रा 16 मार्च को पश्चिम चंपारण से शुरू हुई थी. सहरसा में पदयात्रा कोसी चौक से होते हुए कांग्रेस कार्यालय तक गई.  पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार ने वीर कुंवर सिंह चौक पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. 

18:48 PM

बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या 

रांची शहर के कांके इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात बुधवार की शाम करीब चार बजे की है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से भीड़भाड़ वाले कांके चौक पर भगदड़ मच गई है. 

18:09 PM

सीएम योगी के विमान में आई खराबी

आगरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि सीएम योगी के विमान में खराबी आई. जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. हालांकि दिल्ली से दूसरा प्लेन आगरा पहुंचा, जिसके बाद प्लेन से सीएम योगी रवाना हुए, बताया ज रहा है कि करीब एक घंटे एयरपोर्ट के लॉन्च में सीएम को इंतजार करना पड़ा. 

17:45 PM

सामना में कही गई ये बात 

शिवसेना (उबाठा) ने ‘आलोचना को लोकतंत्र की आत्मा’ बताने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी का हवाला देते हुए कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादित चुटकुलों से उत्तेजित होकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समर्थकों के तोड़फोड़ करने पर बुधवार को सवाल उठाया. कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे पर निशाना साधते हुए कथित तौर पर विवादित टिप्पणी की थी. शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया है कि कामरा के ‘पैरोडी’ गीत ने केवल 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ शिंदे के विद्रोह की ओर इशारा किया था और यह ‘नई बोतल में पुरानी शराब’ थी, फिर भी उपमुख्यमंत्री के समर्थकों ने रविवार को मुंबई में एक स्टूडियो में तोड़फोड़ की. इस बगावत के कारण शिवसेना में विभाजन हुआ और 2022 में राज्य में ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाडी सरकार गिर गई थी. इसके बाद शिंदे ने भाजपा से हाथ मिला लिया और नई सरकार बनाई. 

16:50 PM

विधायकों ने उठाया हजारीबाग का मुद्दा

झारखंड के हजारीबाग में एक धार्मिक जुलूस पर कथित तौर पर पथराव की घटना को लेकर विधानसभा में बुधवार को भारी हंगामा देखने को मिला. मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आसन के समीप आ गए और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तथा हिंदू त्योहारों के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की. सरकार ने सदन को आश्वासन दिया कि राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए अशांति पैदा करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न करीब 11 बजे जैसे ही शुरू हुई, भाजपा विधायकों ने हजारीबाग का मुद्दा उठाया और इस पर चर्चा की मांग की. 

16:03 PM

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने योगी आदित्यनाथ पर कसा कंज

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के राहुल गांधी को 'नमूना' कहे जाने पर सियासत तेज हो गई है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ नफरत फैलाने का काम करते हैं. 

14:37 PM

राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर करणी सेना ने सांसद रामजीलाल सुमन के घर हमला बोल दिया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर पहुंचे. यहां पुलिस से झड़प के बाद बवाल हो गया. इस दौरान जमकर पथराव हुआ, जिसमें इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है.

14:30 PM

आगरा: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर तोड़फोड़ और पथराव हुआ. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की है, देखें वीडियो.

13:30 PM

एक दिन पहले ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट में जिस एक बड़ी समस्या का जिक्र किया था और आज उनका इससे खुद सामना भी हो गया. दिल्ली की सड़कों पर मवेशियों के घूमने की समस्या का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने इनके लिए आश्रय स्थल बनाने की बात कही थी और बुधवार को उनके काफिले के सामने कई गायें आ गईं. मुख्यमंत्री काफिले को रुकवाकर सड़क पर उतर आईं और इस समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को हैदरपुर फ्लाईओवर पर पाए जाने वाले आवारा मवेशियों के लिए उचित आश्रय खोजने का निर्देश दिया.

13:00 PM

महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले की जांच में, केंद्रीय जांच ब्यूरो आज छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर तलाशी ले रहा है, जिसमें राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों और मामले में शामिल होने के संदिग्ध अन्य निजी व्यक्तियों से जुड़े परिसर शामिल हैं. जांच से पता चला है कि प्रमोटरों ने अपने अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क के सुचारू और निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कथित तौर पर लोक सेवकों को "सुरक्षा धन" के रूप में बड़ी मात्रा में भुगतान किया: केंद्रीय जांच ब्यूरो

12:00 PM

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें कहा गया था कि नाबालिग लड़की के स्तनों को पकड़ना, उसका पायजामा तोड़ना और उसे पुलिया के नीचे खींचने की कोशिश करना बलात्कार या बलात्कार के प्रयास के अपराध के अंतर्गत नहीं आएगा. न्यायमूर्ति बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और फैसला सुनाने वाले न्यायाधीश की ओर से पूरी तरह असंवेदनशीलता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "हमें यह कहते हुए दुख हो रहा है कि यह फैसले के लेखक की ओर से पूरी तरह असंवेदनशीलता को दर्शाता है."

10:35 AM

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या पर उठे सवालों का जवाब पर सीएम योगी ने बताया कि पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके भीड़ की गिनती की गई. जिसमें 500 AI कैमरों ने भीड़ घनत्व, हेड काउंट करके कंट्रोल रूम को अलर्ट करते रहें. इसी के आधार पर भीड़ की संख्या तय हुई.

10:27 AM

अखिलेश यादव के इंजन टकराने वाले सवाल पर योगीर ने कहा कि हम अपनी वर्तमान लीडरशीप का सम्मान करते है. जिनके आदर्श औरंगजेब हो उनका आचरण ऐसा होगा वे. औरंगजेब को महिमामंडित कर रहे है. उनके नेताओ ने मुंबई से लखनऊ तक औरंगजेब को महिमामंडित किया है. हम शिव कृष्ण औऱ राम को आदर्श मानते है. 

10:20 AM

Yogi Adityanath Explosive Interview: यूपी में सबसे सुरक्षित मुसलमान
एएनआई के साथ एक पॉडकास्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि यूपी में सबसे अधिक मुस्लिम सुरक्षित है, अगर हिंदू सुर‌िक्षित है, बुलडोजर चलाने पर योगी ने कहा जिसे जो भाषा आती है, उसे उसी भाषा में समझाया जाएगा. मथुरा के मुद्दे पर योगी ने बहुत ही खुला जवाब दिया और कहा कि अगर मामला कोर्ट में नहीं होता तो अब तक बहुत कुछ हो गया होता. राहुल गांधी पर बात करते हुए कहा कि राजनीति में ऐसे नमूने होने चाहिए. इससे पहले इसी पॉडकास्ट में  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब न्यूज एजेंसी एएनआई के एंकर ने उनकी दबंग स्टाइल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- “ये हमारी दबंग स्टाइल नहीं बल्कि शराफत की स्टाइल है. यही डंडा बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा करता है. तो दंगाईयों, अपराधियों और माफियाओं को ठिकाने भी लगाता है.”

10:18 AM

Yogi ANI Interview LIVE: क्या योगी दिल्ली की तरफ देख रहे हैं, सीएम ने दिया क्या जवाब
Yogi ANI Interview LIVE: एएनआई ने इंटरव्यू में सीएम योगी से पूछा है कि क्या योगी जी दिल्ली की तरफ देख रहे हैं. इसका जवाब उन्होंने दिया है लेकिन प्रोमो में उस जवाब को छुपा लिया गया है. जब इंटरव्यू का प्रसारण होगा तो पता चलेगा कि दिल्ली प्लान पर सीएम योगी ने क्या जवाब दिया है.

Yogi ANI Interview LIVE: विरोध होता है तो होने दीजिए, अयोध्या जाएंगे
Yogi ANI Interview LIVE: योगी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अयोध्या ना जाने की सलाह के सवाल पर कहा कि 2017 के पहले अयोध्या की क्या स्थिति थी. बुनियादी सुविधाओं का अभाव था. एक बड़ा तबका ऐसा था कि जो ये मानता था कि हमें इस प्रकार के मुद्दों को नहीं टच करना चाहिए क्योंंकि विवाद हो सकता है. हमने कहा कि ठीक है, विरोध होता है तो होने दीजिए. देखेंगे. अयोध्या जाएंगे. कोई एक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे जो अयोध्या की पहचान बन सके. दीपावली तो अयोध्या से जुड़ी हुई थी. लेकिन दीपावली के आयोजन को एकदम विस्मृत सा कर दिया गया था अयोध्या में. तो हमने दीपोत्सव के आयोजन के साथ फिर उसकी पहचान को वहां पर लाई.

10:15 AM

योगी यही लोग इतिहास को जानते है जो जिन्ना का महिमामंडित करते है. यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित है यूपी में जो दंगे 2017 से पहले होते थे 2017 से पहले दंगे बंद हुए हिंदु सुरक्षित है तो मुसलमान भी सुरक्षित है 100 हिंदु परिवारो में एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित रह सकता है.

10:10 AM

सीएम योगी ने कहा कि मैं मैं वर्तमान में भी सीएम हूं 8 साल के अंदर अपने पार्टी के कारण पार्टी के सहयोगी दलो के कारण जनता का जो आशीर्वाद जो मिला है वो हमारी सरकार को पहली बार अवसर मिला है 8 साल से सेवा कर रहे है सेवा सुरक्षा सुशासन का माडल हमारी पार्टी का था उसको लागू करने से जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है *SSS इसी का उदाहरण है ,मैं नही हमारी पार्टी तीसरी बार के लिए कोशिश करेगी* *मै क्यो कोई भी सीएम बन सकता है* देखिए ये उदाहरण उन प्रसंगो को लेकर होते है जहां विरासत को आगे बढाने का जज्बा सामने आता है 2017 से पहले अयोध्या की हालत क्या थी वहां बुनियादी सुविधाो को अभाव था आजादी के बाद से अयोध्या में लगातार भावनाओ को दबाया गया था सत्ता में रहेंगे तो आपके लिए अनुकुल और प्रतिकूल वातावरण दोनो होगा हमने कहा विरोध होता है तो होने दीजिए अयोध्या जाएंगे और कार्यक्रम का उद्धाटन करेंगे हमने दीपोत्सव से अयोध्या की पहचान दिलाई.

09:30 AM

Bhupesh Baghel CBI Raid: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज (26 मार्च 2025) छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर मारा है. इसके साथ ही टीम ने रायपुर सौम्या चौरसिया के घर भी छापे की खबर है. जो सीएम भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेट्री रही है. रायपुर ACP संजय ध्रुव के घर पहुंची CBI. एएसपी दुर्ग रहे हैं संजय ध्रुव. सूचना मिल रही है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आनंद छाबड़ा.. पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव.. भिलाई दुर्ग के पूर्व एएसपी संजय ध्रुव.. इनके घर भी सीबीआई पहुंची है. आईपीएस एडीशनल एसपी सहित सिपाहियों के यहां भी सीबीआई की दबिश. आईपीएस आरिफ शेख के घर भी दबिश.. कन्फर्म हो गई है.. आनंद छाबड़ा, रायपुर और दुर्ग के आईजी रह चुके हैं. आरिफ शेख, रायपुर के आईजी और एसीबी/ईओडब्ल्यू के चीफ रह चुके हैं .अभिषेक पल्लव, दंतेवाड़ा, दुर्ग और कवर्धा जैसे जिलों के एसपी रह चुके हैं.....   

 

08:30 AM

Yogi Adityanath Explosive Interview: यूपी में सबसे सुरक्षित मुसलमान
एएनआई के साथ एक पॉडकास्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि यूपी में सबसे अधिक मुस्लिम सुरक्षित है, अगर हिंदू सुर‌िक्षित है, बुलडोजर चलाने पर योगी ने कहा जिसे जो भाषा आती है, उसे उसी भाषा में समझाया जाएगा. मथुरा के मुद्दे पर योगी ने बहुत ही खुला जवाब दिया और कहा कि अगर मामला कोर्ट में नहीं होता तो अब तक बहुत कुछ हो गया होता. राहुल गांधी पर बात करते हुए कहा कि राजनीति में ऐसे नमूने होने चाहिए. इससे पहले इसी पॉडकास्ट में  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब न्यूज एजेंसी एएनआई के एंकर ने उनकी दबंग स्टाइल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- “ये हमारी दबंग स्टाइल नहीं बल्कि शराफत की स्टाइल है. यही डंडा बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा करता है. तो दंगाईयों, अपराधियों और माफियाओं को ठिकाने भी लगाता है.”

वक्फ बोर्ड पर क्या बोला आप भी देखें वीडियो:-

08:00 AM

कांग्रेस के पूर्व सीएम के घर सीबीआई की रेड
कांग्रेस के महासचिव और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई की टीम ने दबिश दी है. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई दोनों जगह पहुंची है. कांग्रेस नेता के घर के बाद सीआरपीएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं. लगातार अधिकारी अपनी जांच कर रहे हैं. मालूम हो कि 10 मार्च को ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के घर पर दबिश दी थी. जानकारी के मुताबिक 5-6 अधिकारियों की टीम भिलाई और रायपुर पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि महादेव सट्टा एप, कोयला और शराब घोटाले के लेकर ये कार्रवाई की जा रही है. इतना ही नहीं इस कार्रवाई को पीएससी घोटाले से भी जोड़कर देखा जा रहा है. दोनों ही मामले में राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.

07:30 AM

भुवनेश्वर: कांग्रेस भवन के बाहर की तस्वीरें, जहां ओडिशा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कल रात विधानसभा परिसर से निकाले जाने के बाद भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा. ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने सदन में विरोध प्रदर्शन करने के बाद 12 कांग्रेस विधायकों को "अनुशासनहीनता, अध्यक्ष का अनादर करने और नियमों का उल्लंघन करने" के आरोप में सात दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया है.

07:00 AM

अदालत की आज ताजा खबरें

  • कर्नाटक के कथित हनीट्रैप स्कैंडल से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. याचिका में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच या रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एसआईटी के गठन की मांग की गई है. दरअसल कांग्रेस के एक वरिष्ठ मंत्री के एन राजन्ना ने अपनी ही पार्टी के कुछ लोगों पर मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और जजों समेत 48 लोगों को हनीट्रैप किए जाने का आरोप लगाया है. झारखंड के रहने वाले याचिकाकर्ता बिनय कुमार सिंह ने जजों को भी हनीट्रैप किए जाने की खबरों पर चिंता जताई है. याचिका में कहा गया है कि अगर न्यायपालिका की स्वतंत्रता और विश्वसनीयता पर आघात है. सुप्रीम कोर्ट को अपनी निगरानी में मामले की जांच करवानी चाहिए.
  • भारत को "हिंदू राष्ट्र" घोषित करने से मेघालय हाई कोर्ट के जज के विवादित फैसले से जुड़े मामले पर SC सुनवाई करेगा. मेघालय हाई कोर्ट के जज जस्टिस सुदीप रंजन सेन ने 2019 में दिये अपने फैसले में कहा था, "पाकिस्तान ने ख़ुद को इस्लामिक राष्ट्र घोषित किया, लेकिन भारत जिसका विभाजन धर्म के आधार पर हुआ, वो धर्मनिरपेक्ष देश बना रहा, इसे हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए. अभी भी पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध को प्रताड़ित किया जा रहा है." कोर्ट में दायर याचिकाओं में कहा गया है कि यह फैसला क़ानूनी और ऐतिहासिक रूप से गलत है. याचिकाओं में जस्टिस सेन से न्यायिक काम वापस लेने की मांग की गई थी. हालाकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग को ठुकराते हुए याचिकाकर्ताओं से कहा था कि वो फैसले के विवादित हिस्से को हटाने के लिए अलग से अर्जी दाखिल करें.
  • गंभीर अपराध के मामले में दोषी ठहराए लोगों को चुनाव लड़ने के लिए आजीवन प्रतिबंधित करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. वकील अश्विनी उपाध्याय की ओर से याचिका दायर की गई है. केंद्र सरकार ने SC में दाखिल अपने जवाब में कहा था कि 6 साल के लिए अयोग्य घोषित करने का मौजूदा प्रावधान पर्याप्त है. आजीवन प्रतिबंध जरूरत से ज्यादा कड़ी सजा होगी. केंद्र सरकार ने ये भी कहा था कि यह मामला पूरी तरह संसद के अधिकार के दायरे में आता है और कोर्ट को आजीवन प्रतिबंध की मांग को अस्वीकार कर देना चाहिए. कल चुनाव आयोग की ओर से इस पर अपना रुख साफ किए जाने की उम्मीद है.
  • फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की लीगल गांरटी को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. वकील गुनिन्दर कौर गिल की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले के बाद सरकार ने MSP पर चर्चा को लेकर एक प्रस्ताव 9 दिसंबर 2021 को पास किया था लेकिन सरकार ने किसानों से किया अपना यह वायदा पूरा नहीं किया है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को अपना रुख साबित करने को कहा था. इस मामले में सरकार का जो जवाब आएगा, वो महत्वपूर्ण होगा.
  • सांप्रदायिक आधार पर होने वाली भड़काऊ बयानबाज़ी को लेकर दायर विभिन्न याचिकाओं पर SC सुनवाई करेगा. इससे पहले कोर्ट ने अपने अहम आदेश में दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड सरकार को निर्देश दिया थाकि वो आरोपी का धर्म देखें बगैर ऐसे मामलों में ख़ुद संज्ञान लेकर कार्रवाई करें. पुलिस इसके लिए औपचारिक शिकायत दर्ज होने का इतंज़ार न करे. कोर्ट ने राज्यों से कार्रवाई का ब्यौरा भी मांगा है.
  • सुप्रीम कोर्ट केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उस अर्जी पर सुनवाई करेगा जिसमे उन्होंने राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तनखा की तरफ से जबलपुर में दाखिल मानहानि का मुकदमें को रद्द करने की मांग की है. निचली अदालत ने इस केस में शिवराज चौहान की पेशी के लिए ज़मानती वारंट भी जारी कर दिया था. हाई कोर्ट से भी कोई राहत न मिलने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था पिछले सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने शिवराज चौहान को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी थी.
  • नाबालिग लड़की के साथ रेप की कोशिश से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के 17 मार्च को दिए विवादित फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया. कल जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच इस मसले पर सुनवाई करेगी.
06:43 AM

एक क्लिक में देखें आज की ताजा खबरें:-
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) बिहार के कुछ मुस्लिम संगठनों के साथ मिलकर वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ 26 मार्च को पटना में प्रदर्शन करेगा. गर्दनीबाग में सुबह 10 बजे से विरोध प्रदर्शन होगा और सभी विपक्षी नेताओं को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. AIMPLB के अलावा इमारत-ए-शरिया, जमीयत उलेमा, जमात-ए-इस्लामी हिंद, मोमिन कॉन्फ्रेंस अहले हदीस, इदारा-ए-शरिया, मिल्ली काउंसिल और मजलिस-ए-उलेमा प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे. लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव सुबह करीब 11 बजे रैली में शामिल होंगे. 

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर केंद्र का बड़ा कदम, बिल लाने से पहले सभी सांसदों को दी जाएगी जानकारी. वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर विस्तृत जानकारी के लिए सभी सांसदों को कल आमंत्रित किया गया है. बैठक संसद के समन्वय कक्ष संख्या 5 में होगी और इसका समय सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक निर्धारित है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू विमान सुरक्षा और विमान उपकरण प्रोटोकॉल के कार्यान्वयन से संबंधित विधेयक को राज्यसभा में पेश करेंगे. 

बिहार भाजपा नेताओं की 26 मार्च को दिल्ली में अहम बैठक. दिल्ली में सांसद संजय जायसवाल के आवास पर होने वाली बैठक में जेपी नड्डा और विनोद तावड़े भी मौजूद रहेंगे. यह बैठक 30 मार्च को अमित शाह के बिहार दौरे से पहले बुलाई गई है. 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा में: योगी करीब तीन घंटे आगरा में रहेंगे, इस दौरान वे दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पहला राजामंडी स्थित मंदिर में धर्मसभा होगी और दूसरा जीआईसी मैदान में जनसभा होगी. योगी दोपहर 12 बजे गोरखपुर से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे दोपहर 12:20 बजे राजामंडी स्थित दरियानाथ मंदिर पहुंचेंगे. वहां वे एक घंटे तक रुकेंगे. इसके बाद वे दोपहर 1:20 बजे जीआईसी मैदान जाएंगे. यहां एक घंटे रुकेंगे और फिर 2:30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:50 बजे सीएम खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ की बीकेटी हवाई पट्टी के लिए रवाना होंगे. 

राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा का प्रस्तावित दिल्ली दौरा. वे दिल्ली के बीकानेर हाउस में राजस्थान राजीविका मेले का उद्घाटन करेंगे. सीएम भजन लाल शर्मा राजस्थान उत्सव मेले का भी उद्घाटन करेंगे. गोवा सरकार का बजट 26 मार्च को पेश होगा. 

आईपीएल: राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स - शाम 7.30 बजे (गुवाहाटी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;