LIVE BLOG: उद्धव ठाकरे की पहली कैबिनेट बैठक खत्म, शिवाजी के किले पर खर्च करेंगे 20 करोड़ रुपए
शिवसेना प्रमुख उद्धव (Udhav Thackeray) ने आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर दादर के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शिवसेना के किसी नेता ने करीब 25 साल बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इसी के साथ ठाकरे परिवार का पहला सदस्य मुख्यमंत्री बना है. मुंबई में अपनी सियासी हनक रखने वाली शिवसेना के लिए आज सबसे बड़ा दिन है. पूरे प्रदेश में शिवसैनिकों ने अपने नेता की ताजपोशी की खुशी में जमकर आतिशबाजी की. इसके अलावा मुंबई शहर की सड़कें उद्धव ठाकरे के होर्डिंग्स से पट गईं. मुख्यमंत्री बनने के बाद ठाकरे ने देर रात कैबिनेट बैठक भी बुलाई.
Trending Photos

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव (Udhav Thackeray) ने आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर दादर के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शिवसेना के किसी नेता ने करीब 25 साल बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी के साथ ठाकरे परिवार का पहला सदस्य मुख्यमंत्री बना है. मुंबई में अपनी सियासी हनक रखने वाली शिवसेना के लिए आज सबसे बड़ा दिन है. पूरे प्रदेश में शिवसैनिकों ने अपने नेता की ताजपोशी की खुशी में जमकर आतिशबाजी की. इसके अलावा मुंबई शहर की सड़कें उद्धव ठाकरे के होर्डिंग्स से पट गईं.
शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह में कारोबारी मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और बेटे भी मौजूद रहे. इसके आलावा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मनोहर जोशी, मप्र के सीएम कमलनाथ, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, पृथ्वीराज चव्हाण, द्रमुक के स्टालिन, टीआर बालू, मनसे के राज ठाकरे ने हिस्सा लिया. इसके अलावा संजय राउत, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार और सुप्रिया सुले भी समारोह में शामिल हुए.
लाइव टीवी देखें
More Stories