LIVE: राहुल भट्ट हत्याकांड में गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, NIA को सौंपी जा सकती है मामले की जांच

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 13 May 2022-3:08 pm,

Breaking News of 13 May 2022: कांग्रेस का चिंतन शिविर राजस्थान के उदयपुर में जारी है. इसके अलावा ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर फौरन सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के बडगाम में प्रदर्शन जारी है. आज की बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट यहां जानिए.

नवीनतम अद्यतन

  • NIA को सौंपी जा सकती है मामले की जांच 

    जम्मू-कश्मीर में राहुल भट्ट हत्याकांड की जांच मामले में गृह मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस मामले की जांच NIA को सौंपी जा सकती है. मृतक राहुल भट्ट की मां ने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा मिले.

  • SC ने किया जम्मू-कश्मीर में परिसीमन प्रक्रिया पर रोक से इनकार

    सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने परिसीमन आयोग के गठन की अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र, जम्मू-कश्मीर सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की देरी से याचिका दाखिल करने के लिए खिंचाई भी की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 2020 के नोटिफिकेशन को दो साल बाद आप चुनौती दे रहे हैं. क्या आप अभी तक सो रहे थे?

  • आतंकी समर्थक 3 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त

    जम्मू-कश्मीर में 3 सरकारी कर्मचारी आतंकियों का समर्थन करने के आरोप में बर्खास्त कर दिए गए हैं. कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अल्ताफ हुसैन पंडित को बर्खास्त किया गया है. इसके अलावा स्कूल टीचर मोहम्मद मकबूल हजाम और जम्मू-कश्मीर पुलिस कॉन्स्टेबल गुलाम रसूल को भी बर्खास्त किया गया.

  • संजय राउत की केंद्र को नसीहत

    शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी वहां कश्मीरी पंडितों की वापसी नहीं हो पा रही है. कश्मीर लौटने वाले पंडित सुरक्षित नहीं है. केंद्र सरकार को कड़े फैसले लेने होंगे.

  • राहुल भट्ट की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

    जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के बावजूद उनके पति को सुरक्षा नहीं दी गई.

  • सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ज्ञानवापी सर्वे का मामला

    ज्ञानवापी सर्वे का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिना कागज देखे ये मामला हम कैसे लिस्ट कर सकते हैं.

  • पुलवामा में आतंकी हमले में SPO शहीद

    जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में SPO शहीद हो गए. आतंकियों ने घर में घुसकर SPO को गोली मार दी. इलाज के दौरान वो शहीद हो गए.

  • पुलवामा: आतंकी ने पुलिस कॉन्स्टेबल को मारी गोली

    जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज (शुक्रवार को) आतंकी हमला हुआ. आतंकी ने घर में घुसकर पुलिस कॉन्स्टेबल को गोली मार दी. घायल कॉन्स्टेबल का इलाज अस्पताल में जारी है.

  • दाऊद इब्राहिम के दो सहयोगी हुए अरेस्ट

    एनआईए (NIA) ने आज (शुक्रवार को) बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने आतंकी दाऊद इब्राहिम के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. NIA ने आरिफ शेख और शकील शेख को अरेस्ट किया है. दोनों को आज NIA स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

  • शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगा ज्ञानवापी का सर्वे

    यूपी के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शनिवार से शुरू होगा. काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. शनिवार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सर्वे होगा. सर्वे की रिपोर्ट 17 मई तक कोर्ट को सौंपी जानी है.

  • पुलिस की मदद अब इस तरह भी मिलेगी

    आपके साथ आपके लिए सदैव का नारा देने वाली दिल्ली पुलिस ने आम जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. दिल्ली पुलिस ने अपनी परेशानियों या शिकायतों को उन तक पहुंचाने के लिए ‘तत्पर एप’ का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. 'तत्पर एप' के जरिए आप ‘वन टच’ में दिल्ली पुलिस से संपर्क कर सकते हैं.

  • सुखोई से ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

    भारतीय एयरफोर्स के लड़ाकू विमान सुखोई-30MKI से ब्रह्मोस मिसाइल फायर करने का सफल टेस्ट किया है. मिसाइल ने अपने टारगेट पर सटीक निशाना लगाया. इस तरह वायुसेना ने सुखोई फाइटर जेट से जमीन या समुद्र में लंबी दूरी के टारगेट पर निशाना लगाने की क्षमता हासिल कर ली है.

  • मछलियों की रहस्यमयी मौत

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बागमुफ्ती हुसैन तालाब में मछलियों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो रही है. इस विषय में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया, 'मैंने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और आगे मछलियां न मरे इसके लिए जो भी प्रयास करना है वो प्रयास हम तत्काल करेंगे.'

  • दिल्ली में आग

    कीर्ति नगर इलाके में फर्नीचर और बैग बनाने वाली 3 फैक्ट्रियों में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. माना जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. इस घटनाक्रम में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. घटनास्थल पर एक कारखाने में बैग बनते हैं और उसकी प्रिटिंग का काम होता है. दूसरी फैक्ट्री फर्नीचर की है तो तीसरी में प्रोडक्ट के निर्माण के लिए जरूरी कच्चा माल भरा था. 

  • दिल्ली: कीर्ति नगर में 3 फैक्ट्रियों में आग

    दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में 3 फैक्ट्रियों में आग लग गई है. खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग बुझाने का काम जारी है. जिन तीन फैक्ट्रियों में आग लगी है वो एक-दूसरे से सटी हुई हैं.

  • थोड़ी देर में पहुंचेगीं प्रियंका गांधी

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कुछ ही देर में सुबह 07.30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. वहां से आगे वो सड़क मार्ग के जरिए ताज अरावली के लिए रवाना होंगी. 

  • कांग्रेस का चिंतन शिविर

    राजस्थान (Rajasthan) में झीलों की नगरी कहे जाने वाले उदयपुर (udaipur) में आज से कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर (Chintan Shivir) शुरू हो रहा है. जिसमें अगले करीब दो साल में होने विधान सभा व लोक सभा चुनावों के मद्देनजर भी पार्टी की रणनीति पर मंथन हो सकता है. इस चिंतन शिविर में कांग्रेस के करीब 430 नेता व पदाधिकारी देशभर से उदयपुर पहुंचे हैं. उदयपुर के पांच सितारा होटल ताज अरावली में कांग्रेस का अगले तीन दिन 15 मई तक नवसंकल्प चिंतन शिविर चलेगा.

  • स्टार्टअप पॉलिसी का वर्चुअल शुभारंभ

    पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश (MP) में स्टार्टअप पॉलिसी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ करेंगे. इस दौरान जरूरतमंद युवाओं को पीएम मोदी वित्तीय सहायता भी प्रदान करेंगे. आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद होंगे. इंदौर के इस आयोजन में स्टार्टअप पॉलिसी का शुभारंभ होने के बाद पीएम मोदी खुद 3 स्टार्टअप्स से चर्चा करने के साथ कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे. वहीं आज शाम 7 बजे कॉन्क्लेव में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे. आपको बता दें कि आज दिन भर अलग-अलग सेशन चलेंगे. इस तरह युवाओं के रोजगारपरक और बिजनेश आइडियाज को पंख देने के लिए जो मध्यप्रदेश की स्टार्टअप नीति तैयार की गई है वो अपने अस्तित्व में आ जाएगी.

  • नालंदा में भीषण सड़क हादसा

    नालंदा में आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घाट रहुई थाना क्षेत्र स्थित काजीचक नेशनल हाईवे के पास ये दुर्घटना घटी है. जहां एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी और उसका ड्राइवर मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link