Mamata Banerjee Nomination: शिव मंदिर में पूजा के बाद ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से दाखिल किया नामांकन
Advertisement
trendingNow1863018

Mamata Banerjee Nomination: शिव मंदिर में पूजा के बाद ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से दाखिल किया नामांकन

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस सीट पर ममता बनर्जी का मुकाबले पूर्व सहयोगी और बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) से है. नामांकन दाखिल करने से पहले ममता बनर्जी ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर हल्दिया में पैदल मार्च किया.

Mamata Banerjee Nomination: शिव मंदिर में पूजा के बाद ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से दाखिल किया नामांकन
LIVE Blog
10 March 2021
14:00 PM

हल्दिया में नामांकन दाखिल करने के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, 'नंदीग्राम मेरे लिए नया नहीं है. मैंने हमेशा नंदीग्राम आंदोलन के लिए साथ दिया. मेरा अरमान था कि नंदीग्राम या सिंगूर से चुनाव लड़ूं. नंदीग्राम वह जगह हैं, जहां से आंदोलन शुरू हुआ. नंदीग्राम का एक नाम संग्राम भी है. मैं स्ट्रीट फाइटर थी, स्ट्रीट फाइटर हूं और स्ट्रीट फाइटर रहूंगी. हिंदू, मुस्लिम सिख ईसाई सबको मुझसे प्यार है.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कल (11 मार्च) पार्टी का घोषणापत्र जारी करूंगी.

13:47 PM

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल किया. वह नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

13:39 PM

हल्दिया में रोड शो के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नामांकन दाखिल करने पहुंच गई हैं.

13:35 PM

बीजेपी के उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) भी नंदीग्राम पहुंच गए हैं और पैदल मार्च निकाल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधा और उन्हें बाहरी करार देते हुए कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम में अपना वोट तक नहीं डाल सकती हैं, क्योंकि वह एक बाहरी हैं.

13:14 PM

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) हल्दिया पहुंच गई हैं और पदयात्रा निकाल रही हैं. इसके बाद नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन करेंगी.

13:11 PM

शिव मंदिर में पूजा करने के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) हल्दिया रवाना हो गई हैं, जहां वह पब्लिक रैली और रोड शो करेंगी.

fallback

13:02 PM

नामांकन दाखिल करने से पहले ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शिव मंदिर में पूजा किया.

fallback

13:00 PM

नंदीग्राम में बीजेपी Vs टीएमसी पोस्टर वॉर

बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) का स्लोगन है- 'बांग्ला निजेर मेकेई चाई' यानी 'बंगाल अपनी बेटी चाहता है'. वहीं अब बीजेपी नंदीग्राम (Nandigram) में हमलावर हो गई है और ममता बनर्जी के दौरे से पहले कई पोस्टर लगाए हैं, जिनपर लिखा है- 'नंदीग्राम-मिदनापुर भूमिपुत्र के चाई, बोहिरगोटो के नॉय' यानी 'नंदीग्राम-मिदनापुर भूमिपुत्र को चाहता है, बाहरी को नहीं.'

13:00 PM

नंदीग्राम में ममता बनर्जी Vs शुवेंदु अधिकारी

बता दें कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर को छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी छोड़कर आए शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को नंदीग्राम से चुनावी मैदान में उतारा है.

12:59 PM

ममता बनर्जी दाखिल करेंगी नामांकन

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) आज (10 मार्ज) नंदीग्राम सीट (Nandigram) से अपना नामांकन दाखिल करेंगी. ममता बनर्जी दोपहर एक बजे हल्दिया में पब्लिक रैली और रोड शो करेंगी. इसके बाद नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन करेंगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news