MCD Election 2022 Live: एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, शाम 5.30 बजे तक 50 फीसदी मतदान
Advertisement

MCD Election 2022 Live: एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, शाम 5.30 बजे तक 50 फीसदी मतदान

#MCDElectionOnZee : दिल्ली में आज (रविवार को) 250 वार्डों में 13,638 पोलिंग बूथों पर वोटिंग खत्म हो गई है. एमसीडी चुनाव (MCD Polls) का हर छोटा-बड़ा अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

एमसीडी चुनाव 2022 के लिए वोटिंग.
LIVE Blog

MCD Polls Voting 2022 Live Updates: दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD Election) के लिए आज वोट डाले गए. 250 वार्डों में कुल 50 फीसदी वोटिंग हुई. एमसीडी चुनाव के लिए दिल्ली में 13,638 मतदान केंद्र बनाए गए थे. दिल्ली में 492 संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया गया था. वहीं, 3356 को संवेदनशील पोलिंग स्टेशन घोषित किया गया था. एमसीडी चुनाव में पोलिंग स्टेशनों पर 56,573 ईवीएम थे, जिनकी मदद से वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की गई. पिछले 15 साल से एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है. इस बार के एमसीडी चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच टक्कर मानी जा रही है. पिछले एमसीडी चुनाव के मुकाबले 2022 में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या कम है. साल 2017 के एमसीडी चुनाव नें कुल 2538 उम्मीदवार मैदान में थे और इस चुनाव में 1349 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

04 December 2022
19:23 PM

एमसीडी में 50 फीसदी वोटिंग

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गए. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5.30 बजे तक 50 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि, अभी फाइनल आंकड़े आने बाकी हैं.

16:43 PM

प्रवेश वर्मा ने डाला वोट

दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने भी वोट डाले. प्रवेश वर्मा ने वोट डालने के बाद दिखाया निशान.

fallback

 

16:31 PM

दिल्ली में 4 बजे तक 45 फीसदी वोटिंग

दिल्ली एमसीडी चुनाव की वोटिंग आखिरी दौर में हैं. सुबह आठ बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 4 बजे तक 250 वार्ड में 45 फीसदी वोटिंग हुई है. शाम 5 बजे तक ही दिल्ली में वोट डाले जाएंगे. ऐसे में वोटिंग परसेंटेज के कम रहने के आसार दिख रहे हैं.

14:36 PM

एमसीडी चुनाव: दोपहर 2 बजे तक 30 फीसदी मतदान

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है कि एमसीडी चुनाव के लिए दोपहर 2 बजे तक 30 फीसदी मतदान हुआ है.

13:25 PM

एमसीडी चुनाव के लिए दिल्ली में वोटिंग जारी

एमसीडी चुनाव के लिए दिल्ली में वोटिंग जारी हैं. मतदान के लिए पोलिंग बूथों के बाहर कतारें लगी हैं. लोग घर से निकलकर पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं.

12:21 PM

एमसीडी चुनाव: दोपहर 12 बजे तक 18% वोटिंग

एमसीडी चुनाव 2022 के लिए दिल्ली में मतदान जारी है. दोपहर 12 बजे तक 18% वोटिंग हुई है.

11:44 AM

सुभाष मोहल्ले में 450 वोट काटने का आरोप

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा आरोप लगाते हुए सुभाष मोहल्ले में चुनाव रद्द करने और दोबारा चुनाव कराने की मांग की है. मनोज तिवारी ने कहा कि साजिश के तहत सुभाष मोहल्ले में 450 बीजेपी समर्थकों के वोट काटे गए. हम चुनाव आयोग में जाएंगे. जो इसके लिए जिम्मेदार हैं उसको कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करेंगे. ये दिल्ली सरकार की साजिश है.

11:18 AM

एमसीडी चुनाव: 10.30 बजे तक 9% मतदान

दिल्ली के एमसीडी चुनाव में सुबह साढ़े 10 बजे तक 9% मतदान हुआ. वोटिंग के लिए लोग पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं.

10:50 AM

एमसीडी चुनाव में सुबह 10 बजे तक 7 फीसदी मतदान

दिल्ली के एमसीडी चुनाव में सुबह 10 बजे तक 7 फीसदी मतदान हुआ. तमाम दलों के नेताओं ने जनता से भारी संख्या में वोटिंग की अपील की.

10:38 AM

अरविंद केजरीवाल ने डाला वोट

एमसीडी चुनाव में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वोट डाल दिया है. केजरीवाल ने अपील की है कि कट्टर ईमानदार लोगों को वोट दें. काम करने वालों को वोट दें, काम रोकने वालों को वोट न दें.

10:00 AM

एमसीडी चुनाव में अब तक कितने प्रतिशत मतदान?

सुबह 9 बजे तक चांदनी चौक में 4 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, रोहिणी में पोलिंग नंबर 39 पर 5 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा सागरपुर वार्ड 118 में 5 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

09:24 AM

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का नाम वोटर लिस्ट से गायब

दिल्ली कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का वोटर लिस्ट से नाम गायब है. वो एमसीडी चुनाव में इस बार अपना वोट नहीं डाल पाए. हालांकि, उनकी पत्नी का नाम मतदाता सूची है. अनिल चौधरी ने कहा कि साजिश के तहत उनका नाम वोटर लिस्ट से काटा गया है.

09:09 AM

प्रवेश वर्मा ने की रिकॉर्ड मतदान की अपील

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने एमसीडी चुनाव के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला. उन्होंने कहा कि एक-एक वोट कीमती है. आप ये मत सोचिए कि हम वोट नहीं डालेंगे तो क्या हो जाएगा? मेरा मानना है कि जब 80 फीसदी मतदान होगा तभी एमसीडी में एक अच्छी सरकार बन सकती है.

08:25 AM

कपिल मिश्रा की वोटर्स से अपील

एमसीडी चुनाव के लिए दिल्ली में वोटिंग जारी है. इस बीच, बीजेपी नेता कपिल मिश्र ने दिल्लीवासियों से वोटिंग जरूर करने की अपील की है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया कि नमस्ते दिल्ली, आज वोट जरूर डालिए, सुयोग्य जनप्रतिनिधियों को चुनिए.

08:18 AM

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कही ये बात

कांग्रेस नेता अजय माकन ने एमसीडी चुनाव में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला. उन्होंने कहा कि ऐसे उम्मीदवार को चुनें जो चुनाव के बाद भी उपलब्ध हो और मुझे लगता है कि कांग्रेस के उम्मीदवार सबसे ज्यादा जमीन से जुड़े हुए हैं. एमसीडी चुनाव में इस बार कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी.

08:02 AM

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

दिल्ली में एमसीडी चुनाव 2022 के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. 250 वार्डों में 1349 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. एमसीडी चुनाव में आज 1.45 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार को इस्तेमाल करेंगे.

07:52 AM

सीएम अरविंद केजरीवाल ने की ये अपील

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि साफ-स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाने के लिए आज मतदान है, नगर निगम में एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए मतदान है. सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील- दिल्ली नगर निगम में एक ईमानदार और काम करने वाली सरकार बनाने के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं.

07:44 AM

दिल्ली में 3,356 पोलिंग बूथ संवेदनशील

एमसीडी चुनाव के लिए दिल्ली के 492 इलाकों को संवेदनशील घोषित किया गया है. इसके अलावा 3356 को संवेदनशील पोलिंग बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है. सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

07:42 AM

सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटिंग

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए आज (4 दिसंबर को) सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी. 13,638 पोलिंग बूथों पर 1.45 करोड़ ज्यादा मतदाता वोटिंग करेंगे.

Trending news