LIVE updates: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में ‘हमार’ और ‘जोमी’ समुदायों के बीच झड़प के मद्देनजर कर्फ्यू लगाए जाने के बाद, दोनों समुदायों के संगठन वहां ‘बंद’ को खत्म करने पर सहमत हो गए हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
Trending Photos
Nagpur violence updates: औरंगजेब कब्र विवाद में महाराष्ट्र के नागपुर के महल इलाके में सोमवार रात 8:30 बजे दो पक्षों में हिंसा हो गई. पथराव के कारण तनाव का माहौल पैदा हो गया. बजरंग दल और वीएचपी के औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान 2 गुटों में टकराव हो गया. दोनों ओर से भारी पथराव किया गया और कई जगहों पर आगजनी की गई. इसके कारण नागपुर में माहौल तनाव से भर गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को कंट्रोल करने की कोशिश की है. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और कई लोगों को हिरासत में लिया गया.अधिकारियों ने बताया- अफवाह फैली कि प्रदर्शनकारियों ने पुतले के साथ एक धार्मिक पुस्तक जलाई है. इससे दो पक्षों में पथराव हुआ. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई. दो जेसीबी में आग लगाई गई.
हिंसा में 50 लोग गिरफ्तार
नागपुर दंगा पुलिस ने बीती रात से अबतक करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस दंगे में करीब 25 पुलिस कर्मी घायल हुऐ हैं. नागपुर के महल इलाके में पथराव और आगजनी की घटनाओं के बाद नागपुर के जोन 3, 4 और 5 में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसमें जोन 3 में कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांति नगर शामिल हैं. तो जोन 4 में सक्करदरा, नंदनवन और इमामवाड़ा.. और जोन 5 में यशोधरा नगर, कपिल नगर पुलिस स्टेशन की सीमाएं शामिल हैं. नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रविन्द्र कुमार सिंघल ने आदेश जारी किया है. यह कर्फ्यू 18 मार्च की मध्य रात्रि से अगले आदेश तक लागू रहेगा. दंगाईयो ने कई कार और बाईक में आग लगाई 2-3 जेसीबी को भी आग के हवाले किया है मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...