Aaj Ki Taza Khabar LIVE: मणिपुर में ‘हमार’ और ‘जोमी’ जनजातीय संगठन हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर में ‘बंद’ खत्म करने पर सहमत
Advertisement
trendingNow12684363

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: मणिपुर में ‘हमार’ और ‘जोमी’ जनजातीय संगठन हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर में ‘बंद’ खत्म करने पर सहमत

LIVE updates: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में ‘हमार’ और ‘जोमी’ समुदायों के बीच झड़प के मद्देनजर कर्फ्यू लगाए जाने के बाद, दोनों समुदायों के संगठन वहां ‘बंद’ को खत्म करने पर सहमत हो गए हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: मणिपुर में ‘हमार’ और ‘जोमी’ जनजातीय संगठन हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर में ‘बंद’ खत्म करने पर सहमत
LIVE Blog

Nagpur violence updates: औरंगजेब कब्र विवाद में महाराष्ट्र के नागपुर के महल इलाके में सोमवार रात 8:30 बजे दो पक्षों में हिंसा हो गई. पथराव के कारण तनाव का माहौल पैदा हो गया. बजरंग दल और वीएचपी के औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान 2 गुटों में टकराव हो गया. दोनों ओर से भारी पथराव किया गया और कई जगहों पर आगजनी की गई. इसके कारण नागपुर में माहौल तनाव से भर गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को कंट्रोल करने की कोशिश की है. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और कई लोगों को हिरासत में लिया गया.अधिकारियों ने बताया- अफवाह फैली कि प्रदर्शनकारियों ने पुतले के साथ एक धार्मिक पुस्तक जलाई है. इससे दो पक्षों में पथराव हुआ. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई. दो जेसीबी में आग लगाई गई.

हिंसा में 50 लोग गिरफ्तार
नागपुर दंगा पुलिस ने बीती रात से अबतक करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस दंगे में करीब 25 पुलिस कर्मी घायल हुऐ हैं. नागपुर के महल इलाके में पथराव और आगजनी की घटनाओं के बाद नागपुर के जोन 3, 4 और 5 में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसमें जोन 3 में कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांति नगर शामिल हैं. तो जोन 4 में सक्करदरा, नंदनवन और इमामवाड़ा.. और जोन 5 में यशोधरा नगर, कपिल नगर पुलिस स्टेशन की सीमाएं शामिल हैं. नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रविन्द्र कुमार सिंघल ने आदेश जारी किया है. यह कर्फ्यू 18 मार्च की मध्य रात्रि से अगले आदेश तक लागू रहेगा. दंगाईयो ने कई कार और बाईक में आग लगाई 2-3 जेसीबी को भी आग के हवाले किया है मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

18 March 2025
21:30 PM

मणिपुर: ‘हमार’ और ‘जोमी’ जनजातीय संगठन हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर में ‘बंद’ खत्म करने पर सहमत 

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में ‘हमार’ और ‘जोमी’ समुदायों के बीच झड़प के मद्देनजर कर्फ्यू लगाए जाने के बाद, दोनों समुदायों के संगठन वहां ‘बंद’ को खत्म करने पर सहमत हो गए हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि दोनों जनजातियों के शीर्ष संगठन ‘हमार इनपुई’ और ‘जोमी काउंसिल’ ने भी मिलकर काम करने और जिले में शांति बहाल करने का निर्णय लिया है. हिंसा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बुलाई गई संयुक्त बैठक में ये निर्णय लिए गए.

19:59 PM

केरल की 59 वर्षीय की दर्जी चेरुवीट्टिल ने एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने का किया कारनामा 

केरल की 59 वर्षीय वसंती चेरुवीट्टिल ने हिम्मत और आत्मविश्वास की मिसाल कायम की है. पेशे से दर्जी चेरुवीट्टिल बिना ट्रेनिंग के अकेले एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने का कारनामा किया. खास बात यह है कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने YouTube वीडियो की मदद से ट्रेकिंग की बुनियादी तकनीकें सीखीं और सफर के दौरान बेहतर संवाद के लिए हिंदी भी सीखी.

वसंती ने अपनी यात्रा 15 फरवरी 2025 को नेपाल के सुरके से शुरू की और 23 फरवरी को सफलतापूर्वक एवरेस्ट बेस कैंप पहुंच गईं. मनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार, उनके इस अद्भुत सफर ने सभी को प्रेरित किया है. उनकी साहस यह साबित करता है कि उम्र या सीमित संसाधन किसी भी लक्ष्य को पाने की राह में रुकावट नहीं बन सकते.

18:21 PM

गुजरात के अरावली पेपर मिल में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कुल 5 गाड़ियां मौजूद 

गुजरात: अरावली के काबोला के पास पेपर मिल में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अग्निशमन अधिकारी हेमराज सिंह वाघेला ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कहा,'पेपर मिल के वेस्ट गोदाम में आग लग गई है... दमकल की कुल 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं. कोई जनहानि नहीं हुई है.'

16:15 PM

SLBC सुरंग के अंदर फंसे सात श्रमिकों के लिए बचाव अभियान जारी, अब तक 1 शव बरामद
Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर की SLBC सुरंग के अंदर फंसे सात श्रमिकों के लिए बचाव अभियान जारी है. टनल ढहने की घटना 22 फरवरी को हुई थी. वहीं, 10 मार्च को सुरंग के अंदर से एक श्रमिक का शव निकाला गया था. 

14:45 PM

 NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर लौट रहे हैं.  इस घटनाक्रम पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. करीब नौ महीने से अधिक समय से ये एस्ट्रोनॉट्स इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए थे. वहीं अब इनकी वापसी पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में सुनीता विलियम्स को शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की बेटी की मेजबानी करना खुशी की बात होगी. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पत्र साझा करते हुए ट्वीट किया, "जबकि पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की इस बेटी के लिए अपनी चिंता इस तरह व्यक्त की...""भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं," प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा.

14:00 PM

नागपुर हिंसा: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम से बात की, जो कल नागपुर में हुई घटना में घायल हो गए थे और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

13:30 PM

माता वैष्णो देवी मंदिर के भवन में पिस्तौल लेकर पहुंची महिला गिरफ्तार
श्री माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishni Devi Mandir) के भवन में एक महिला सुरक्षा जांच को तोड़ते हुए पिस्तौल लेकर पहुंच गई. घटना 14-15 मार्च 2025 की रात की है. महिला की पहचान ज्योति गुप्ता के रूप में हुई है, जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत है. मिली जानकारी के मुताबिक ज्योति पिस्तौल लेकर वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंची थी.

13:00 PM

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से मिले राहुल, रिश्तों की मजबूती और वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मुलाकात की तथा दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत बनाने एवं वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की. लक्सन भारत के आधिकारिक दौरे पर हैं.
गांधी ने मुलाकात की तस्वीरें अपने व्हाट्सऐप चैनल पर साझा कीं. उन्होंने कहा, ‘‘आज, मुझे नयी दिल्ली में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री माननीय क्रिस्टोफर लक्सन से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. हमने अपने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, वैश्विक चुनौतियों और हमारे देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के अवसरों के बारे में सार्थक चर्चा की.’’
 

 

12:00 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने सबसे पहले महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए लोगों को आभार जताया. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि गंगा जी को धरती पर लाने के लिए भगीरथ का प्रयास लगा था. वैसा ही प्रयास हमने कुंभ में भी देखा. पूरे विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए. सबके प्रयास का यही साक्षात स्वरूप है. ये जनता जनार्दन का, जनता जनार्दन के संकल्पों के लिए, जनता जनार्दन के संकल्पों से प्रेरित महाकुंभ था.

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें-
मैं प्रयागराज महाकुंभ को एक अहम पड़ाव के रूप में देखता हूं, जिसमें जागृत होते देश का प्रतिबिंब दिखता है. हमने करीब डेढ़ महीने तक भारत में महाकुंभ का उत्साह देखा, उमंग का अनुभव किया. कैसे चिंता से ऊपर उठ श्रद्धालु श्रद्धा भाव से जुटे. ये हमारी बहुत बड़ी ताकत है.मैं प्रयागराज में हुए महाकुंभ वक्तव्य देने के लिए उपस्थित हुआ हूं. 

मैं कोटि कोटि देशवासियों को नमन करता हूं, जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ. महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों को योगदान है. मैं सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं.मैं देशभर के श्रद्धालुओं, यूपी की जनता, विशेषतौर पर प्रयागराज की जनता का धन्यवाद करता हूं. 

गंगाजी को धरती को लाने के लिए एक भगीरथ प्रयास लगा था. वैसे ही एक महाप्रयास इस भव्य आयोजन में हमने देखा है.पूरे विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए हैं.महाकुंभ में हमने हमारी राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किए हैं. 

महाकुंभ ने उन शंकाओं और आशंकाओं को भी उचित जवाब दिया है, जो हमारे सामर्थ्य को लेकर कुछ लोगों को मन में रहती है.मैं ये भी देख रहा हूं कि पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे संस्कारों के आगे बढ़ना का क्रम सहजता से आगे बढ़ रहा है. हमारी मॉडर्न पीढ़ी कितनी श्रद्धा से महाकुंभ से जुड़े रहें.भारत का युवा अपनी परंपरा, आस्था और श्रद्धा को पूरे गर्व के साथ अपना रहा है. जब विरासत पर गर्व का भाव बढ़ता है तो हमे ऐसी ही भव्य तस्वीरें देखते हैं जो हमने महाकुंभ में देखीं. जिससे भाईचारा बढ़ता है.

11:30 AM

पश्चिमी नेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप
पश्चिमी नेपाल में मंगलवार को 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. हालाँकि, भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र ने कहा कि उसने सुबह 6:33 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया जिसका केंद्र काठमांडू से 450 किलोमीटर पश्चिम में अछाम जिले के बटुलासैन में स्थित था. हालाँकि, भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. इससे पहले, 8 मार्च को पश्चिमी नेपाल के बागलुंग जिले में 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.

11:00 AM

धोखाधड़ी और गलत तरीके से ओबीसी और दिव्यांगता कोटा लाभ हासिल करने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व आईएएस प्रशिक्षु पूजा खेडकर (Puja Khedkar) को राहत दी है. बर्खास्त ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट ने 15 अप्रैल तक बढ़ाया. सुप्रीम कोर्ट ने पूजा खेडकर को जांच में सहयोग करने को कहा. कोर्ट ने कहा कि जब भी पूछताछ के लिए बुलाया जाए वो पूछताछ में शामिल होगी. पूजा खेड़कर की अग्रिम ज़मानत अर्जी पर अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी. पूजा खेडकर पर UPSC की परीक्षा में धोखाधड़ी और गलत तरीके से ओबीसी और दिव्यांग कोटे का फायदा उठाने का आरोप है.

09:45 AM

नागपुर हिंसा: महाल इलाके के बाद हंसपुरी में भी बवाल
महाराष्ट्र के नागपुर के महाल इलाके के बाद हंसपुरी में हिंसा भड़क उठी, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की. रिपोर्ट के अनुसार, नागपुर के हंसपुरी इलाके में अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नागपुर के हिंसा प्रभावित हंसपुरी इलाके के एक स्थानीय दुकानदार ने बताया, "रात 10.30 बजे मैंने अपनी दुकान बंद की. अचानक मैंने देखा कि लोग गाड़ियों में आग लगा रहे हैं. जब मैंने आग बुझाने की कोशिश की तो मुझ पर पत्थर से हमला किया गया. मेरी दो गाड़ियां और पास में खड़ी कुछ अन्य गाड़ियां भी आग के हवाले कर दी गईं." एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "पूरी घटना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस यहां आई। ऐसा करने वाले लोगों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को निशाना बनाया और उन्हें नुकसान पहुंचाया."

09:00 AM

नागपुर हिंसा : पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए 10 इलाकों में कर्फ्यू लगाया
महाराष्ट्र के नागपुर में दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दस पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है.नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंघल ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि यह कर्फ्यू आधी रात से लागू हो गया है और अगले आदेश तक जारी रहेगा. पुलिस को प्रभावित इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़कें बंद करने का अधिकार दिया गया है. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आयुक्त ने कहा, "फिलहाल स्थिति शांत है. एक फोटो को जलाया गया, जिसके बाद लोग इकट्ठा हो गए. हमने इस भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की और इस संबंध में कार्रवाई की है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी." पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है.

08:00 AM

गाजा में युद्धविराम के बाद इजरायल का सबसे बड़ा हवाई हमला, बमबारी में 44 फिलिस्तीनियों की मौत
इजरायल ने गाजा पट्टी में एक बार फिर बमबारी शुरू कर दी है. सोमवार रात और मंगलवार सुबह गाजा में कई धमाके सुने गए हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 44 लोग मारे गए हैं. एपी के अनुसार, 19 जनवरी को युद्धविराम के बाद से ये इजरायल के गाजा में सबसे बड़े हमले हैं. ये हमले तब हुए हैं, जब दोनों पक्षों में युद्धविराम आगे बढ़ाने पर बातचीत अटकी हुई है. इजरायल और हमास के बीच 19 जनवरी को हुए तीन चरणों वाले युद्धविराम को बनाए रखने के तरीके पर असहमति है. अमेरिका और अरब मध्यस्थ पिछले दो हफ्तों में हुई बातचीत में दोनों पक्षों को युद्धविराम के लिए मनाने में नाकाम रहे हैं.

07:30 AM

Nagpur Clash Live Updates: नागपुर (महाराष्ट्र) हिंसा पर AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा"...हम ऐसी हर हिंसा की निंदा करते हैं...महाराष्ट्र सरकार को इस बात की जांच करनी चाहिए कि ऐसी हिंसा क्यों हुई. भाजपा में कुछ लोग हैं, जो नफरत फैलाते रहते हैं...हम कहते रहे हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए...भाजपा 400 साल पुराने औरंगजेब का मुद्दा उठाकर ध्यान भटका रही है..."

07:00 AM

आज के कोर्ट केस:-
सुप्रीम कोर्ट संभल में शाही जामा मस्जिद के पास स्थित कुएं को लेकर मामले की सुनवाई करेगा. यूपी सरकार ने कुएं को लेकर मस्जिद कमेटी के दावे को खारिज कर दिया है. यूपी सरकार का कहना है कि यह कुआं सार्वजनिक भूमि पर मौजूद है. इतना ही नहीं, विवादित शाही मस्जिद भी सार्वजनिक भूमि पर बनी है. यूपी सरकार का कहना है कि यह कुआं मस्जिद परिसर के पास मौजूद है, लेकिन मस्जिद परिसर के अंदर नहीं है. इस कुएं का मस्जिद से कोई लेना-देना नहीं है. मस्जिद कमेटी ने गलत तस्वीरें पेश कर कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की है.

हाईकोर्ट के जज लोकपाल की जांच के दायरे में आते हैं या नहीं. इस अहम सवाल पर सुप्रीम कोर्ट विचार करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लिया है. दरअसल, 27 जनवरी को जारी आदेश में रिटायर्ड लोकपाल जस्टिस एएम खानविलकर ने कहा था कि लोकपाल हाईकोर्ट के जजों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत पर विचार कर सकता है. आगे की कार्यवाही से पहले लोकपाल ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को पत्र भेजकर अपने निष्कर्ष की जानकारी दी थी. मुख्य न्यायाधीश ने मामले को महत्वपूर्ण मानते हुए इसका संज्ञान लिया और तीन जजों की पीठ गठित की थी. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने लोकपाल के आदेश पर रोक लगा दी थी. अब कोर्ट इस आदेश की वैधता पर सुनवाई के बाद फैसला लेगा. 

जामा मस्जिद को संरक्षित स्मारक घोषित करने और इसके आसपास से सभी अतिक्रमण हटाने के निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने एएसआई को मस्जिद परिसर का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने के लिए 22 जनवरी तक का समय दिया था. 

एएसआई की रिपोर्ट भी कल कोर्ट में पेश की जाएगी. याचिकाकर्ताओं में से एक सुहैल अहमद खान ने अर्जी दाखिल कर कहा था कि मौलाना सैयद अहमद बुखारी ने जामा मस्जिद जैसी ऐतिहासिक धरोहर को अपनी निजी संपत्ति बना लिया है और इसका इस्तेमाल गैर इस्लामिक राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए कर रहे हैं. आरोप तय होते ही चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

06:49 AM

Nagpur Violence LIVE updates: महाराष्ट्र: नागपुर के महल इलाके से दृश्य, जहां कल रात दो समूहों के बीच विवाद के बाद झड़प हुई.

06:45 AM

एक क्लिक में देखें आज की ताजा खबर
गोरखपुर - अबू हुरैरा मस्जिद मामले में मस्जिद कमेटी ने लिखित दलीलें दाखिल कर दी हैं, कमिश्नर इस मामले में 18 मार्च तक फैसला दे सकते हैं.

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन मंगलवार को यहां ‘उभरती विकास चुनौतियों के लिए सार्वजनिक वित्त पर पुनर्विचार’ विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. 

गुलाटी इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंस एंड टैक्सेशन (गिफ्ट) द्वारा सेंटर फॉर पब्लिक फाइनेंस और मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एमएसई) के सहयोग से आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य राजकोषीय नीति, कराधान, सरकारी राजस्व और आर्थिक शासन में उभरती चुनौतियों का समाधान करना है.

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा 18 मार्च को सिलचर का दौरा करेंगे. वे रामकृष्ण मंदिर के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे, तरुण राम फूकन स्कूल की स्वर्ण जयंती में शामिल होंगे और एसएम देव अस्पताल में नए क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे. उनके दौरे का उद्देश्य बराक घाटी में विकास को बढ़ावा देना है.

पश्चिम बंगाल सरकार का सूचना एवं सांस्कृतिक विभाग कल कोलकाता के पार्क सर्कस में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन करेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शाम 5:52 बजे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;