आज की ताजा खबर 13 जनवरी 2025 Live: ये मोदी है, जो वादा करता है तो निभाता है... आखिर ऐसा बोले पीएम मोदी?
Advertisement
trendingNow12598639

आज की ताजा खबर 13 जनवरी 2025 Live: ये मोदी है, जो वादा करता है तो निभाता है... आखिर ऐसा बोले पीएम मोदी?

Breaking News in Hindi Live: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

आज की ताजा खबर 13 जनवरी 2025 Live: ये मोदी है, जो वादा करता है तो निभाता है... आखिर ऐसा बोले पीएम मोदी?
LIVE Blog

Aaj Ki Taza Khabar 13 जनवरी 2025 Live: महाकुंभ नगरी प्रयागराज में पौष पूर्णिमा स्नान की शुरुआत के साथ ही महाकुंभ 2025 का आगाज हो गया है. पौष पूर्णिमा पर करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम में पुण्य की डुबकी लगाने का अनुमान है. ब्रह्ममुहुर्त से श्रद्धालु त्रिवेणी की पावन जलधारा में आस्था की डुबकी लगाने लगे. सुबह 5.27 बजे ब्रह्म मुहूर्त से श्रद्धालु संगम तट पर स्नान कर रहे हैं. पूरे दिन भर चलेगा संगम तट के अलग अलग घाटों पर स्नान, घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से जल पुलिस और एनडीआरएफ की तैनाती की गई है, स्नान घाटों पर गंगा और यमुना के जलधारा में डीप वाटर बैरिकेटिंग भी की गई है, गंगा और यमुना के तट पर कुल 12 किलोमीटर में बनाए गए हैं. स्नान घाट, पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से ही महाकुंभ में पवित्र कल्पवास की होगी शुरुआत, 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर सभी 13 अखाड़ों के संत करेंगे स्नान.

मंगलवार को मकर संक्रांति का स्नान होगा, इस दिन अखाड़ों का पहला अमृत (शाही) स्नान भी होगा. मकर संक्रांति पर ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के त्रिवेणी में डुबकी लगाने का अनुमान है. मेला प्रशासन के मुताबिक शनिवार को 35 और रविवार को 50 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया इस प्रकार महाकुम्भ की शुरुआत से पूर्व ही दो दिन में 85 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की बात कही जा रही है.

देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

13 January 2025
14:30 PM

सोनमर्ग टनल से लोगों की जिंदगी आसान होगी PM मोदी ने कहा- जम्मू-कश्मीर की लद्दाख की एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है. जब सोनमर्ग टनल की बात कर रहा था, इससे सोनमर्ग के साथ करगिल और लेह के लोगों की जिंदगी भी बहुत आसान होगी. अब बर्फबारी के दौरान एवलांच से या बरसात में होने वाली लैंड स्लाइड के कारण रास्ते बंद होने की परेशानी कम होगी. जब रास्ते बंद होते हैं, तो अस्पताल जाना बंद हो जाता था, जरूरी सामान मिलने में भी मुश्किल होती थी. टनल से ये दिक्कतें बंद हो जाएंगी.

टनल बनाने वाले श्रमिक न डिगे, न घर लौटे पीएम मोदी ने कहा- देश की उन्नति के लिए, जम्मू-कश्मीर की उन्नति के लिए जिन श्रमिक भाइयों ने कठिन परिस्थितियों में काम किया, जीवन को संकट में डालकर काम किया, अपनी जान गंवाई, लेकिन संकल्प से डिगे नहीं. श्रमिक साथी डिगे नहीं, किसी ने घर वापस जाने की बात नहीं की. उन्होंने हर चुनौती को पार करते हुए इस काम को पूरा किया है. जिन 7 साथियों को हमने खोया है, मैं आज सबसे पहले उनका स्मरण करता हूं.

14:00 PM

प्रयागराज: डीएम प्रयागराज रवींद्र कुमार मंदर ने कहा, "दो घंटे पहले लिए गए आंकड़ों के अनुसार, 70 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने स्नान किया है. यह संख्या 1 करोड़ से ऊपर जाने की संभावना है... 9 रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों की नियमित आवाजाही देखी जा रही है. तीर्थयात्री लगातार आ रहे हैं... न केवल भारतीय तीर्थयात्री, बल्कि अन्य देशों के तीर्थयात्री भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं... मेला प्रशासन और पुलिस टीम आज और कल के स्नान के दौरान सुचारू रूप से चलने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है... महाकुंभ में आने वाले सभी लोगों की सुविधा के लिए हमारे चार प्रमुख जोन- नागवासुकी, झोंसी, नैनी और संगम क्षेत्र को स्नान के लिए सक्रिय किया गया है... संगम क्षेत्र में स्नान के लिए अखाड़ों को प्राथमिकता दी गई है... मैं सभी से घाटों और नदी की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह करता हूं..."

13:00 PM

अवध ओझा का चुनाव लड़ना मुश्किल!
दिल्ली के पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा के चुनाव लड़ने पर पेंच फंसता नजर आ रहा है. वजह है उनका वोट जो ग्रेटर नोएडा से दिल्ली ट्रांसफर नहीं हो पाया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर एक बार फिर चुनाव जाने की बात की है. उन्होंने पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा का वोट ट्रांसफर ही रोकने का आरोप लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा में बना हुआ था. दिल्ली में वोट बनवाने के लिए उन्होंने 26 दिसंबर को फॉर्म 6 भर कर आवेदन दे दिया. उन्हें कोई जवाब नहीं आया. फिर उन्हें पता चला कि वोट ट्रांसफर के लिए उन्हें फॉर्म 6 नहीं फॉर्म 8 भरना होगा. उन्होंने 7 जनवरी को फॉर्म 8 भर दिया. कानून के मुताबिक फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 जनवरी थी.

12:30 PM

दिल्ली की सीएम और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार आतिशी ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो किया.

12:00 PM

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अतिशी आज यहां से नामांकन दाखिल करेंगी. इससे पहले उन्होंने कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा आज मैं अपना नामांकन भरने जा रही हूं. नामांकन भरने से पहले कालकाजी माई का आशीर्वाद लेने मंदिर आई हूं. कालकाजी माई का आशीर्वाद मुझ पर, आम आदमी पार्टी पर और दिल्ली के लोगों पर बना रहे. कालकाजी इलाके के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है. कालकाजी का चुनाव मैं नहीं लड़ रही हूं बल्कि कालकाजी के लोग लड़ रहे हैं.

 

09:30 AM

महाकुंभ मेला 2025: प्रयागराज में आज सुबह 7.30 बजे तक 35 लाख लोगों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई: उत्तर प्रदेश सरकार.

एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी ने कहा, "भक्त लगातार बड़ी संख्या में आ रहे हैं, घाट भरे हुए हैं। शाम तक पवित्र डुबकी लगाने वालों की संख्या का विश्लेषण किया जाएगा। महाकुंभ का पहला दिन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं ताकि कोई शरारती तत्व भक्तों के लिए परेशानी खड़ी न कर सके..." 

09:00 AM

महाकुंभ का आरंभ हो चुका है. पौष पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में लोग डुबकी लगा चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं. भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है." उन्होंने एक्स पोस्ट पर आगे लिखा, "मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि प्रयागराज अनगिनत लोगों से भरा हुआ है, जो वहां आ रहे हैं, पवित्र स्नान कर रहे हैं और आशीर्वाद मांग रहे हैं. सभी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को शानदार प्रवास की शुभकामनाएं."

उन्होंने आगे लिखा, "भारतीय मूल्यों और संस्कृति को महत्व देने वाले करोड़ों लोगों के लिए एक बहुत ही खास दिन! आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लाते हुए महाकुंभ 2025 प्रयागराज में शुरू हुआ. महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भाव का जश्न मनाता है."

इस पवित्र अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त श्रद्धालुओं, संतों, महात्माओं, कल्पवासियों और आगंतुकों का स्वागत करते हुए महाकुंभ के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दीं. अपने संदेश में सीएम योगी ने कहा, "आइए, महाकुंभ 2025 में सहभागी बनकर सनातन संस्कृति की इस गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बनें. मां गंगा की कृपा से आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो."
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक है. यह आयोजन 'अनेकता में एकता' की भावना को सजीव करता है. मां गंगा की पवित्र धारा में स्नान और साधना करने आए सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण हों.

08:30 AM

सीएम आतिशी गिरी नगर गुरुद्वारे से रोड शो कर नामांकन दाखिल करने पहुंचेगी
सीएम आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट के लिए आज नामंकन दाखिल करेंगी.  नामांकन से पहले कालकाजी मंदिर जाएंगी और फिर गुरुद्वारे में मत्था टकेंगी. आतिशी सीएम आतिशी के नामांकन में मनीष सिसोदिया समेत बड़े नेता होंगे शामिल.  सीएम आतिशी गिरी नगर गुरुद्वारे से रोड शो कर नामांकन दाखिल करने पहुंचेगी.

 

 

08:00 AM

प्रयागराज में बड़ी संख्या में लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. गंगा, यमुना और 'रहस्यमय' सरस्वती नदियों का पवित्र संगम. आज 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से 45 दिवसीय कुंभ मेले की शुरुआत हो रही है.

रशियन महिला महाकुंभ में लगा रही मेरा भारत महान के नारे, देखें वीडियो
महाकुंभ में एक रूसी श्रद्धालु ने कहा, "...'मेरा भारत महान'...भारत एक महान देश है. हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं. यहां हम असली भारत को देख सकते हैं - असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है. मैं इस पवित्र स्थान के लोगों के उत्साह से कांप रही हूं. मुझे भारत से प्यार है..." 

07:30 AM

राष्ट्रपति मुर्मु ने देशवासियों को दीं लोहड़ी की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति मुर्मु ने रविवार शाम जारी अपने संदेश में कहा, ”लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू त्योहारों के पावन अवसर पर मैं देश और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. ये त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं और अपने साथ उत्साह और उल्लास लेकर आते हैं. देश के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग रूपों में मनाए जाने वाले ये त्यौहार प्रकृति के साथ हमारे सामंजस्यपूर्ण संबंधों को दर्शाते हैं. लोग इन अवसरों पर पवित्र नदियों में डुबकी लगाते हैं और दान-पुण्य भी करते हैं.”

उन्होंने कहा, ”इन त्योहारों के माध्यम से, जो फसलों से भी जुड़े हैं, हम उन मेहनती किसानों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जो देश को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अथक परिश्रम करते हैं. मेरी कामना है कि ये त्योहार सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आएं और हम भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए मिलकर और अधिक उत्साह के साथ काम करें.”

 

06:30 AM

MahaKumbh: प्रयागराज: पौष पूर्णिमा पर 'शाही स्नान' के साथ महाकुंभ शुरू होने पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया

महाकुंभ2025 में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से आए एक श्रद्धालु ने कहा, "यह बहुत सुंदर है. सड़कें साफ हैं, लोग बहुत मिलनसार और खुश हैं... हम सनातन धर्म का पालन करते हैं..."

त्रिवेणी संगम के तट पर श्रद्धालु - गंगा, यमुना और 'रहस्यमय' सरस्वती नदियों का पवित्र संगम - आज, 13 जनवरी - पौष पूर्णिमा के साथ 45 दिवसीय #महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news