Aaj Ki Taza Khabar LIVE: सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर अयोध्या में हवन यज्ञ, संतों ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना
Advertisement
trendingNow12685703

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर अयोध्या में हवन यज्ञ, संतों ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना

Hindi News Live Udpates: 9 महीने और 13 दिन बाद भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स धरती पर वापस लौट आई हैं. स्पेसएक्स के ड्रैगन यान के जरिये सुनीता विलियम्स के साथ एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से वापसी हुई है.अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से निकलने के करीब 17 घंटों बाद, उनका कैप्सूल फ्लोरिडा पैनहैंडल के टलाहासी तट के पास मेक्सिको की खाड़ी में उतरा. फ्लोरिडा के समंदर में ड्रैगन यान के कैप्सूल की लैंडिंग कराई गई, जिसके बाद जब सुनीता विलियम्स कैप्सूल से बाहर आईं तो उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया.

सुनीता विलियम्स और देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.

 

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर अयोध्या में हवन यज्ञ,  संतों ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना
LIVE Blog

Hindi Breaking News Live Updates: सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की सुरक्षित वापसी पर अमेरिका में जश्न का माहौल है, जबकि नासा और स्पेसएक्स की इस मिशन में भूमिका की भी सराहना की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में नौ महीने तक फंसे रहने के बाद सफलतापूर्वक लौटे अंतरिक्ष यात्रियों का व्हाइट हाउस ने स्वागत किया. व्हाइट हाउस ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘वादे किए, वादे पूरे किए: राष्ट्रपति ट्रंप ने अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने का संकल्प लिया था, और उन्होंने अपना वादा निभाया.’

सुनीता विलियम्स की ऐतिहासिक वापसी पर भारत में जश्न
Sunita Williams Latest News: सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर सफल वापसी को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारत और पूरे विश्व के लिए गौरव, गर्व और राहत का क्षण बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘गौरव, गर्व और राहत का क्षण! पूरा विश्व इस महान भारतीय बेटी की सुरक्षित वापसी का जश्न मना रहा है, जिसने अंतरिक्ष में अस्थिरता के बीच अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और निरंतरता के साथ इतिहास रच दिया है.’

सुनीता विलियम्स और देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.

19 March 2025
14:30 PM

नागपुर हिंसा मामले में 'मास्टरमाइंड' फहीम खान गिरफ्तार, 21 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया
नागपुर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी और माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी के जिला अध्यक्ष फहीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेशी के बाद उसे 21 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. फहीम खान को इस हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. गणेशपेठ में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, उसने भीड़ इकट्ठा कर पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया और लोगों को भड़काया. आरोप है कि उसने पथराव की साजिश रची, जिसके लिए पहले से पत्थर जमा किए गए थे. इस हिंसा को लेकर कुल 51 नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी एक ही धर्म के हैं और सुनियोजित तरीके से हिंसा भड़काने की कोशिश की गई. एफआईआर में यह भी कहा गया है कि हिंसा के दौरान महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़खानी, बदसलूकी और दुष्कर्म की साजिश रची गई. पुलिस के अनुसार, यह घटना जानबूझकर की गई ताकि प्रशासन को दबाव में लाया जा सके.
 

14:10 PM

अयोध्या के संतों ने सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए हवन यज्ञ किया

 

14:00 PM

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "...भारत के डीएनए की बेटी सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी मानवीय साहस, विज्ञान और तकनीक के पराक्रम का अद्भुत उदाहरण है. नौ महीने तक पूरी दुनिया उनकी सलामती की दुआ करती रही...इस उपलब्धि के लिए मिशन से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई."

13:00 PM

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उठा 17 लोगों की रहस्यमयी मौत का मुद्दा
जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के बडाल इलाके में 17 लोगों की रहस्यमयी मौत का मामला अब विधानसभा तक पहुंच गया है. बुद्धल के विधायक जावेद इकबाल चौधरी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 17 लोगों की संदिग्ध मौत का मुद्दा उठाया. उन्होंने इसके पीछे आतंकी साजिश का शक जाहिर किया. विधायक जावेद इकबाल चौधरी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "सरकार ने राजौरी मामले में डिटेल के साथ जवाब दिया है. लैब की रिपोर्ट में बताया गया है कि 17 लोगों की मौत का कारण अलग-अलग है. पीजीएमआई ने बताया कि एल्यूमीनियम और कैडमियम डिटेक्ट किया है. मैं चाहता था कि इस मामले में सरकार की तरफ से फाइनल जवाब दिया जाए और मुझे मंत्री की तरफ से आश्वासन भी दिया गया है."

 

12:00 PM

सुनीता विलियम्स की वापसी पर भारत में खुशी की लहर
सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी को लेकर भारत में खुशी का माहौल है. संसद के बजट सत्र के दौरान कई नेताओं ने सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी को लेकर खुशी जाहिर की है. अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौटने पर भाजपा के राज्यसभा सांसद मयंक नायक ने कहा, "वह (सुनीता विलियम्स) गुजरात और भारत की बेटी हैं. आज वह सुरक्षित रूप से अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौट आई हैं. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्हें सुरक्षित वापस लाया गया है. मुझे लगता है कि उन पर ईश्वर का आशीर्वाद रहा होगा, क्योंकि वह 9 महीने के बाद सुरक्षित लौटी हैं। यह भारत के लिए गौरव की बात है." शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, "सुनीता विलियम्स को पृथ्वी पर सुरक्षित लेकर आना यह मानवता के लिए बहुत बड़ी जीत है। पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को भारत में आमंत्रित किया है और मुझे यकीन है कि हम उनका यहां स्वागत करेंगे."

11:00 AM

महाराष्ट्र गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक, नागपुर में हुए पथराव का पैटर्न 'कश्मीर स्टोन पेल्टिंग' की तरह नजर आ रहा है. महज चार घंटे के भीतर लोगों तक मैसेज पहुंचाकर उन्हे मोबलाइज करना, हमले के लिए आसपास के पत्थरों का इस्तेमाल करना, पुलिस को टार्गेट करना यह कुछ समानताएं नजर आ रही है. इसलिए कश्मीर स्टोन पेल्टिंग पैटर्न के एंगल से भी जांच कर रहें है. नागपुर दंगे की प्राथमिक जांच रिपोर्ट को केंद्रीय गृह विभाग को भेजेंगे. आज शाम को नागपूर में सुरक्षा इंतजाम का रिव्यू मीटिंग लिया जाएगा..इस मीटिंग में तय किया जाएगा की कर्फ्यू जारी रखना है या फिर कर्फ्यू को खत्म किया जाए. 

10:00 AM

औरंगजेब की कब्र को लेकर एक ऐसी अफवाह जिससे पूरा नागपुर हिंसा की आग में झुलस उठा. सोमवार रात भड़की हिंसा की तपिश आज भी यहां की गली-मोहल्लों में देखी जा रही है. सड़क पर लोगों से ज्यादा पुलिस का पहरा है. नागपुर के महाल समेत 10 संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स की तैनात की गई है. महाल इलाके में मौजूद RSS मुख्यालय के चारों तरफ पुलिस का कड़ा पहरा है. CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. उधर नागपुर हिंसा को लेकर गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर से पता चलता है कि घटना के दौरान एक आरोपी ने आरसीपी दस्ते की एक ऑन ड्यूटी महिला पुलिस अधिकारी की वर्दी और शरीर को अनुचित तरीके से छुआ. आरोपी ने कुछ महिला पुलिसकर्मियों के साथ अश्लील इशारे भी किए और बदसलूकी भी की.

09:30 AM

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम की धरती पर सुरक्षित वापसी पर, पूर्व इसरो प्रमुख डॉ. जी. माधवन नायर ने कहा, "यह अंतरिक्ष समुदाय में हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. यह लगभग नौ महीने तक चले बचाव अभियान का सफल समापन है." 

08:45 AM

Sunita Williams Return Live: भारत आएंगी सुनीता विलियम्स, भाभी ने जानें क्या कहा?
भारतीय मूल की नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की वापसी पर उनके परिवार के लोग बहुत खुश हैं. सुनीता विलियम्स की भाभी फाल्गुनी पंड्या ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि यह एक "अविस्मरणीय पल" था. "हम बहुत खुश हैं कि वह सुरक्षित लौट आई हैं. अब हम साथ में छुट्टियों पर जाने की योजना बना रहे हैं और परिवार के साथ समय बिताएंगे." पंड्या ने यह भी पुष्टि की कि सुनीता विलियम्स जल्द ही भारत आएंगी. उन्होंने कहा, "हमारे पास सटीक तारीखें नहीं हैं, लेकिन वह निश्चित रूप से जल्द ही भारत आने वाली हैं. मुझे उम्मीद है कि इस साल." उन्होंने दीपक पंड्या का जिक्र करते हुए कहा कि भारत उनके पिता की पैतृक भूमि है, जो गुजरात के निवासी थे, और वह देश से "बहुत जुड़ी हुई" हैं. पांड्या ने "सब कुछ ठीक करने" के लिए भगवान का आभार भी व्यक्त किया.

08:30 AM

Sunita Williams Return Live Updates: भारत की बेटी सुनीता विलियम्स समेत सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने रचा इतिहास : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी चालक दल के सदस्यों की अंतरिक्ष में असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रशंसा की.
रक्षा मंत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, "नासा के क्रू-9 की पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी से प्रसन्न हूं! भारत की बेटी सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों वाले चालक दल ने अंतरिक्ष में मानव धीरज और दृढ़ता के इतिहास को फिर से लिखा है." उन्होंने कहा, "सुनीता विलियम्स की अविश्वसनीय यात्रा, अटूट समर्पण, दृढ़ता और संघर्ष की भावना दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करेगी. उनकी सुरक्षित वापसी अंतरिक्ष प्रेमियों और पूरी दुनिया के लिए जश्न का क्षण है. उनकी हिम्मत और उपलब्धियां हम सभी को गौरवान्वित करती हैं. उन्हें सुरक्षित रूप से धरती पर वापस लाने के लिए सभी हितधारकों को बधाई और बहुत-बहुत धन्यवाद."
 

08:07 AM

धरती पर आकर कैसा फील कर रही हैं सुनीता विलियम्स? खुद सुनीता की जुबानी सुनिए..

08:00 AM

सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटने का सबसे रोमांचक वीडियो..

Sunita Williams Return LIVE Updates: अब ह्यूस्टन में होगा पुनर्वास
सुनीता विलियम्स लाइव अपडेट्स: मेक्सिको की खाड़ी में उतरने के बाद, दोनों अंतरिक्ष यात्री पहले स्पेसएक्स के रिकवरी शिप पर रहेंगे और फिर ह्यूस्टन पहुंचेंगे. वहां, फ्लाइट सर्जनों द्वारा उनकी मेडिकल जांच की जाएगी और कुछ दिनों तक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी. इस रोमांचक मिशन की समाप्ति के साथ, विलमोर और विलियम्स अब धरती पर लौट आए हैं, लेकिन उनकी इस ऐतिहासिक यात्रा को लंबे समय तक याद किया जाएगा.

01:30 AM

संसद को 'फ्रीबीज' पर विचार करने की आवश्यकता : उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का कहना है कि प्रलोभन तंत्रों पर, तुष्टिकरण पर, जिसे अक्सर 'फ्रीबीज' के रूप में जाना जाता है, सदन को विचार करने की आवश्यकता है क्योंकि देश तभी प्रगति करता है जब पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) उपलब्ध हो. राज्यसभा में बुधवार को उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया ऐसी हो गई है कि ये "चुनावी प्रलोभन" बन गए हैं. इसके बाद सत्ता में आई सरकारों को इतनी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा कि वे अपनी सोच पर पुनर्विचार करना चाहती थीं. एक राष्ट्रीय नीति की अत्यंत आवश्यकता है ताकि सरकार के सभी निवेश किसी भी रूप में बड़े हित में उपयोग किए जाएं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;