Hindi News Live Udpates: 9 महीने और 13 दिन बाद भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स धरती पर वापस लौट आई हैं. स्पेसएक्स के ड्रैगन यान के जरिये सुनीता विलियम्स के साथ एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से वापसी हुई है.अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से निकलने के करीब 17 घंटों बाद, उनका कैप्सूल फ्लोरिडा पैनहैंडल के टलाहासी तट के पास मेक्सिको की खाड़ी में उतरा. फ्लोरिडा के समंदर में ड्रैगन यान के कैप्सूल की लैंडिंग कराई गई, जिसके बाद जब सुनीता विलियम्स कैप्सूल से बाहर आईं तो उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया.
सुनीता विलियम्स और देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.
Trending Photos
Hindi Breaking News Live Updates: सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की सुरक्षित वापसी पर अमेरिका में जश्न का माहौल है, जबकि नासा और स्पेसएक्स की इस मिशन में भूमिका की भी सराहना की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में नौ महीने तक फंसे रहने के बाद सफलतापूर्वक लौटे अंतरिक्ष यात्रियों का व्हाइट हाउस ने स्वागत किया. व्हाइट हाउस ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘वादे किए, वादे पूरे किए: राष्ट्रपति ट्रंप ने अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने का संकल्प लिया था, और उन्होंने अपना वादा निभाया.’
PROMISE MADE, PROMISE KEPT: President Trump pledged to rescue the astronauts stranded in space for nine months.
Today, they safely splashed down in the Gulf of America, thanks to @ElonMusk, @SpaceX, and @NASA! pic.twitter.com/r01hVWAC8S
— The White House (@WhiteHouse) March 18, 2025
सुनीता विलियम्स की ऐतिहासिक वापसी पर भारत में जश्न
Sunita Williams Latest News: सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर सफल वापसी को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारत और पूरे विश्व के लिए गौरव, गर्व और राहत का क्षण बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘गौरव, गर्व और राहत का क्षण! पूरा विश्व इस महान भारतीय बेटी की सुरक्षित वापसी का जश्न मना रहा है, जिसने अंतरिक्ष में अस्थिरता के बीच अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और निरंतरता के साथ इतिहास रच दिया है.’
सुनीता विलियम्स और देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.