Aaj Ki Taza Khabar Live: 'चर्बी मोटी हो गई है...', दिल्ली के डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा का बड़ा एक्शन, पीडब्ल्यूडी अधिकारी सस्पेंड
Advertisement
trendingNow12688017

Aaj Ki Taza Khabar Live: 'चर्बी मोटी हो गई है...', दिल्ली के डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा का बड़ा एक्शन, पीडब्ल्यूडी अधिकारी सस्पेंड

Hindi News Live: देश-दुनिया से जुड़ी हर खबर को अपडेट रहने के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

Aaj Ki Taza Khabar Live: 'चर्बी मोटी हो गई है...', दिल्ली के डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा का बड़ा एक्शन, पीडब्ल्यूडी अधिकारी सस्पेंड
LIVE Blog

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 21 मार्च 2025 Live: शंभू और खनौरी सीमा पर किसानों के धरने से हटाने के बाद राज्यभर में तनाव का माहौल है. किसानों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए कई स्थानों पर प्रदर्शन किए हैं. किसानों ने बठिंडा में पुलिस हिरासत में रहते हुए थाने की छत पर चढ़कर प्रदर्शन किया. किसानों ने पंजाब सरकार पर धोखा देने और किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है. किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम : तरनतारन में किसानों ने डीसी ऑफिस के सामने धरना दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया. सुनाम में भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने केंद्र और पंजाब सरकार के पुतले फूंके व लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का आरोप लगाया. जगरांव में किसानों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला फूंका.  शंभू सीमा खुलने से उद्योग जगत में खुशी की लहर है, क्योंकि 13 महीने के धरने से व्यापार ठप्प होने की कगार पर था. उद्योगपतियों ने सरकार से किसानों की मांगों को पूरा करने की अपील की है.

Parliament: आज पास होगा बजट, भाजपा और कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
संसद के बजट सत्र में आज सरकार बजट पारित कराने के प्रयास करेगी. बजट पास होने से पहले भाजपा और कांग्रेस ने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया किया है. दोनों दलों ने अपने सांसदों को सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है. इसके अलावा लोकसभा में आज गिलोटिन भी लागू होगा.
देश-दुनिया से जुड़ी हर खबर को अपडेट रहने के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

21 March 2025
14:30 PM

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, "... दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा दिल्ली सरकार के अफसरों के बारे में गलत बातें कह रहे हैं... लेकिन ये वही अफसर हैं जिन्होंने पिछले 10 सालों में विपरीत परिस्थितियों में भी दिल्ली में काम किया है... ये वही अफसर हैं जिन्होंने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया है. ये वही अफसर हैं जिन्होंने पिछले 10 सालों में दिल्ली में 28 से ज्यादा फ्लाईओवर बनाकर ट्रैफिक की स्पीड 10 गुना बढ़ा दी है..."

14:00 PM

झारखंड के चतरा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, विरोध में फूटा गुस्सा, शहर की दुकानें बंद
झारखंड के चतरा शहर में गुरुवार की रात 22 वर्षीय अंकित गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या को लेकर शहर के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. शुक्रवार सुबह इस वारदात की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए.
लोगों का आरोप है कि अंकित की मॉब लिंचिंग की गई है. वे इसके आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. घटना के विरोध में चतरा जिला मुख्यालय में मेन रोड की तमाम दुकानें बंद हैं.
अंकित गुप्ता चतरा के दीभा मोहल्ले का रहने वाला था. उसके पिता ठेला लगाते हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात अंकित स्कूटी से अपने घर लौट रहा था, तब शहर की जामा मस्जिद के पास कुछ लोगों ने उसे घेरकर बुरी तरह पीटा था. उस पर रॉड और अन्य हथियारों से प्रहार किया गया था.

13:30 PM

बाबा विश्वनाथ सुनेंगे रामकथा, श्रृंगार गौरी के पूजन के बाद हुई शुरुआत
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि काशी विश्वनाथ बाबा नौ दिनों तक रामकथा सुनेंगे. श्रृंगार गौरी के पूजन के बाद से ही इसकी शुरुआत हो गई है.
महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 19 अप्रैल 1669 में काशी ज्ञानवापी का मंदिर औरंगजेब ने तुड़वाया था. उसके बाद से आज तक काशी के वैदिक विद्वान और ब्राह्मण भगवान शिव को रामकथा सुनाते हैं. हालांकि, कथा का समय माघ में है. लेकिन, महाकुंभ के कारण इस वर्ष तिथि में परिवर्तन हुआ है. यह कथा शुक्रवार से प्रारंभ हुई है. यह नौ दिवसीय है, जिसमें पहले दिन और समापन के दिन श्रृंगार गौरी का पूजन होता है.

13:00 PM

दिल्ली के डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा का बड़ा एक्शन, पीडब्ल्यूडी अधिकारी सस्पेंड
दिल्ली के डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा ने पटपड़गंज दौरे के दौरान लापरवाही पाए जाने पर पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रामाशीष सिंह को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने इलाके में विकास कार्यों में मिली खामियों को गंभीरता से लेते हुए यह फैसला लिया. मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि पिछले 10 सालों में अधिकारियों की "चर्बी मोटी हो गई है" और अब उन्हें सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है ताकि काम हो सके. उन्होंने साफ किया कि जो अधिकारी काम नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में नालों की कैपेसिटी बढ़ाने का काम किया जा रहा है, क्योंकि बीते 10 सालों में इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. पूरे सिस्टम की हालत खराब हो गई थी, लेकिन अब इसे पटरी पर लाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है.

12:30 PM
12:00 PM

नागपुर के शिवाजी महाराज के प्रतिमा के पास की मस्जिद और उसके पास के चिटनिस पार्क की मस्जिद में ताले लगे हुए हैं. दोनों मस्जिदों में मौलाना और मौलवी नमाज अदा करेंगे लेकिन कर्फ्यू होने की वजह से बाहर के लोगों को इलाके में आने की मनाही है. सोमवार को शिवाजी महाराज चौक पर ही बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद माहौल खराब हुआ था.

11:30 AM

'आप' ने किए कई बड़े बदलाव, सौरभ भारद्वाज को बनाया गया दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए सौरभ भारद्वाज को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा है. पार्टी ने उन्हें पूर्व मंत्री और बाबरपुर से विधायक गोपाल राय के स्थान पर दिल्ली का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया हैं. पार्टी ने दो राज्यों में अध्यक्ष और चार राज्यों में पार्टी प्रभारियों की नियुक्ति की है.

 

11:00 AM

अयोध्या केवल एक शहर नहीं, बल्कि धर्म और साहित्य की प्रेरणास्थली : सीएम योगी
अयोध्या में 2016-17 में पूरे सालभर मात्र 2.34 लाख श्रद्धालु अयोध्या आते थे, लेकिन आज 16 करोड़ से अधिक लोग यहां भगवान श्री राम का दर्शन करने आ रहे हैं. यह अयोध्या की बढ़ती महिमा और भव्यता का प्रतीक है. अयोध्या में 'टाइमलेस अयोध्या लिटरेचर फेस्टिवल' के भव्य शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में ये बातें कही.
अयोध्या में आयोजित इस साहित्यिक महोत्सव में सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राजसदन में उनका पारंपरिक तरीके से अभिनंदन हुआ.
सीएम योगी ने सबसे पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अशोक के पौधे को जल अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विरासत और विकास को साथ जोड़कर भारत की परंपराओं को पुनर्जीवित करने का कार्य किया है, जिससे एक बड़ी शुरुआत हुई है.

10:30 AM

अमृतपाल के साथ साथियों को आज अजनाला कोर्ट में पेश किया गया. और कोर्ट ने उन्हें 25 तारीख तक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने कोर्ट में तर्क दिया कि हमें इसे हथियार बरामद करने हैं और वाहनों के साथ-साथ कॉल डिटेल भी ट्रेस करवानी है. जब इन्होंने अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला किया तब इनकी किस किन से बात हुई और कहां-कहां से यह हथियार लेकर आए थे. इसी के आधार पर 25 मार्च तक का पुलिस रिमांड मिल गया.

10:00 AM

नागपुर हिंसा: हंसापुरी क्षेत्र से हुई थी हिंसा की शुरुआत, सीसीटीवी में नजर आए दंगाई
महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा की जांच में अब नए तथ्यों का खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि नागपुर में हिंसा की शुरुआत हंसापुरी के पास स्थित शिवाजी के पुतले के नजदीक मस्जिद से हुई थी. इस मस्जिद में मुस्लिम उपद्रवियों की एक बैठक हुई थी, जिसमें करीब डेढ़ से दो हजार लोग इकट्ठा हुए थे इन लोगों ने बाद में 500 से 600 की संख्या में समूह बनाकर अलग-अलग इलाकों में हिंसा की शुरुआत की। सुरक्षा एजेंसियों के हाथ एक अहम सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें साफ तौर पर यह देखा जा सकता है कि किस तरह सैकड़ों लोग बाइक पर सवार होकर हंसापुरी चौक और मस्जिद के आसपास इकट्ठा हो रहे हैं। इन लोगों के पास रुमाल या गमछा था।   

09:00 AM

'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के सात साथियों को अमृतसर की अजनाला अदालत ने 4 दिन की पंजाब पुलिस हिरासत में भेज दिया है. डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया, "हमें आरोपियों का 4 दिन का रिमांड मिला है. इन्हें अमृतसर जेल में रखा जाएगा."

08:00 AM

दिल्ली HC जज के घर में लगी आग से नकदी का ढेर बरामद
दिल्ली उच्च न्यायालय के एक जज के आवासीय बंगले में लगी आग से नकदी का ढेर बरामद हुआ, जिससे न्यायिक गलियारों में हड़कंप मच गया और CJI संजीव खन्ना के नेतृत्व वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को उन्हें दूसरे HC में स्थानांतरित करने का फैसला लेना पड़ा. जब आग लगी, तब जस्टिस यशवंत वर्मा शहर में नहीं थे और उनके परिवार के सदस्यों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को बुलाया. आग बुझाने के बाद, सबसे पहले बचावकर्मियों को एक कमरे के अंदर भारी मात्रा में नकदी मिली, जिसके बाद बेहिसाब पैसे बरामद होने के बारे में आधिकारिक प्रविष्टियाँ की गईं. स्थानीय पुलिस ने अपने वरिष्ठों को सूचित किया जिन्होंने आकस्मिक खोज के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी. जल्द ही यह खबर सरकार के उच्च अधिकारियों तक पहुंच गई, जिन्होंने बदले में CJI को इस बारे में सूचित किया. CJI खन्ना ने इसे बहुत गंभीरता से लिया और तुरंत कॉलेजियम की बैठक बुलाई. कॉलेजियम इस बात पर एकमत था कि जस्टिस वर्मा को तुरंत स्थानांतरित किया जाना चाहिए. उन्हें उनके मूल HC, इलाहाबाद HC में स्थानांतरित कर दिया गया है. वे अक्टूबर 2021 में वहां से दिल्ली HC चले गए थे.

07:30 AM

नोएडा : पुलिस और टायर चोर गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दो गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस और टायर चोर गिरोह के बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई. पुलिस ने इस दौरान एक बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 20-21 मार्च की रात को थाना सेक्टर 39 पुलिस शशि चौक कट, दादरी रोड पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बॉटेनिकल अंडरपास की तरफ से सफेद रंग की क्रेटा कार आती दिखाई दी. पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय यूटर्न लेकर भागने की कोशिश की.जब पुलिस ने पीछा किया, तो बदमाशों ने सेक्टर 42 के जंगल की ओर भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद इस्तियाक उर्फ साहिल, निवासी शालीमार गार्डन, गाजियाबाद के रूप में हुई.

07:00 AM

पंजाब में नशे के खिलाफ चलने लगे बुलडोजर
पंजाब की फाजिल्का पुलिस ने बुलडोजर चलाकर दो ड्रग तस्करों रानी और बग्गा के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया, जो इलाके में ड्रग के कारोबार में लिप्त थे और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज थे. एसएसपी वरिंदर बरार ने कहा, "पंजाब सरकार द्वारा 1 मार्च को शुरू किया गया यह विध्वंस अभियान - तब से, फाजिल्का में यह हमारी दूसरी विध्वंस गतिविधि है। रानी और बग्गा सिंह - दोनों ही साझेदार हैं, और उनके खिलाफ मामले दर्ज हैं - दोनों ने ड्रग के पैसे से घर बनाए हैं। आज, प्रशासन के साथ मिलकर हमने उसे ध्वस्त कर दिया है। यह अभियान जारी रहेगा। हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे हमारा सहयोग करें ताकि हम इस ड्रग समस्या को खत्म कर सकें। जब से बग्गा सिंह को पता चला है कि हम सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, वह फरार हो गया है, लेकिन हम उसे जल्द ही पकड़ लेंगे..."

06:47 AM

आज के न्यायालय के मामले:-
देश में मौजूद रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. न्यायालय में दायर याचिकाओं में बड़ी संख्या में रह रहे अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें वापस देश भेजने की मांग की गई है. कुछ याचिकाओं में रोहिंग्या को म्यांमार भेजने के सरकार के फैसले का विरोध किया गया है. उन याचिकाओं में देश के नागरिकों की तर्ज पर उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की गई है.

चुनाव में मुफ्त सुविधाओं के वादे पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. याचिका में कहा गया है कि चुनाव के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा की जाने वाली ये घोषणाएं मतदाताओं को रिश्वत देने जैसी हैं. इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव बाधित होते हैं. याचिका में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा महिलाओं के लिए मुफ्त सुविधाओं की घोषणाओं का हवाला दिया गया है. याचिका में कहा गया है कि न्यायालय चुनाव आयोग को निर्देश दे कि वह अनुचित सुविधाएं देने/वादा करने वाले राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द करे या सरकार इसे रोकने के लिए कानून लाए.

दृष्टिबाधित लोगों के लिए ब्रेल लिपि में दवाइयों/मेडिकल उपकरणों को मार्क करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. याचिका में कहा गया है कि देश में मेडिकल पर्चे, दवा की पट्टियां, उपकरण ब्रेल लिपि में नहीं लिखे जाते हैं. ऐसे में दृष्टिबाधित लोगों को दूसरे लोगों पर निर्भर रहना पड़ता है. वे दवाओं के इस्तेमाल या न करने को लेकर खुद कोई फैसला नहीं ले सकते. याचिका में कहा गया है कि करीब 43 मिलियन लोग दृष्टिबाधित हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत में निर्माण करने वाली कई फार्मा कंपनियां दूसरे देशों में ब्रेल लेबलिंग में दवाएं उपलब्ध करा रही हैं, लेकिन भारत में नहीं. 

लोकसभा और राज्य विधानसभाओं की तर्ज पर राज्यसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. यह याचिका श्रुति बिष्ट नाम की वकील ने दायर की है. 

सुप्रीम कोर्ट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की याचिका पर सुनवाई करेगा. आजम खान ने मांग की है कि यूपी में उनके खिलाफ दर्ज मामलों को राज्य से बाहर ट्रांसफर किया जाए. अपनी याचिका में आजम खान ने मौजूदा राज्य सरकार पर राजनीतिक बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है और मामलों को यूपी से बाहर ट्रांसफर करने की मांग की है.

टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद बारामुल्ला के सांसद राशिद इंजीनियर की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट कल अपना फैसला सुनाएगा. एनआईए ने राशिद इंजीनियर की जमानत याचिका का विरोध किया है. राशिद इंजीनियर को एनआईए ने 2019 में यूएपीए के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल में है.

दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अमानतुल्लाह खान की रिहाई के खिलाफ ईडी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को नोटिस जारी किया था. इस बीच हाईकोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी.

कर्नाटक हाईकोर्ट ने बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड को 21 मार्च को बेंगलुरु के सैंकी टैंक में प्रस्तावित 'कावेरी आरती' आयोजित करने की अनुमति दी. कोर्ट ने आयोजन स्थल पर सभी गतिविधियों, अस्थायी या स्थायी, के निर्माण को रोकने की मांग वाली एक याचिका का निपटारा कर दिया. 

64वें सत्र न्यायालय ने सोना तस्करी मामले में अभिनेत्री रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई की. अभियोजन पक्ष को 21 मार्च तक आपत्तियां दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. अदालत ने आगे की कार्यवाही के लिए सुनवाई स्थगित कर दी है, अगली तारीख की घोषणा अभी बाकी है.

नागपुर हिंसा - एक स्थानीय अदालत ने नागपुर हिंसा में आरोपी 19 लोगों को 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

अंतर्राष्ट्रीय खबरों में आज

सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान के खिलाफ अवमानना ​​मामले की सुनवाई 21 मार्च को तय की.
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी शुक्रवार को कनाडा के प्रधानमंत्रियों के साथ बैठक की मेजबानी कर रहे हैं.

आज किसका जन्मदिन है?

रानी मुखर्जी, भारतीय अभिनेत्री
बूटा सिंह, एक भारतीय राजनीतिज्ञ

06:44 AM

21 मार्च आज की ताजा खबरों की लिस्ट:-

21 मार्च को सुबह 11 बजे दोनों सदनों की बैठक फिर से होगी.

बीजेपी ने सभी लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. सभी सांसदों को कल बजट पारित करने के लिए लोकसभा में मौजूद रहने को कहा गया है. कल लोकसभा गिलोटिन लगाएगी.

नई दिल्ली - कांग्रेस और आरजेडी के सांसद बिहार में आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाकर 65% करने की मांग को लेकर कल संसद में विरोध प्रदर्शन करेंगे. यह विरोध प्रदर्शन कल सुबह 10.30 बजे संसद में होगा.

अयोध्या - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 मार्च को सुबह करीब 9.30 बजे अयोध्या जाएंगे.

सीएम सुबह 9:30 बजे हेलीकॉप्टर से राम कथा पार्क पहुंचेंगे. सीएम सुबह 9:40 बजे हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे. सीएम सुबह 10:05 बजे राम जन्मभूमि में दर्शन-पूजन करेंगे. सीएम सुबह 10:15-10:45 बजे महाराजा पैलेस राज सदन में रहेंगे. सीएम सुबह 10:55 बजे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के कार्यक्रम में भाग लेंगे. सीएम संयुक्त क्रेडिट कैंप प्रदर्शनी का भी करेंगे अवलोकन. सीएम सुबह 11:45 बजे कमिश्नर कार्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम दोपहर 1:25 बजे लधानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के कार्यक्रम में भाग लेंगे. सीएम दोपहर 2:00 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे. 

भुवनेश्वर - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 मार्च से तीन दिनों के लिए ओडिशा का दौरा करेंगे और दौरे के दौरान राज्य में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दिव्यांग व्यक्तियों (PwD) के समावेश और सुगमता को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के अनुरूप राष्ट्रपति भवन 21 मार्च को पर्पल फेस्ट 2025 की मेजबानी करेगा.

बेंगलुरु - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) की बैठक इस वर्ष 21 से 23 मार्च तक जनसेवा विद्या केंद्र, बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी.

कर्नाटक सरकार 21 मार्च को बेंगलुरु में पहली बार कावेरी आरती आयोजित करने की योजना बना रही है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य कावेरी नदी का सम्मान करना है, जो शहर के अधिकांश हिस्से को पानी की आपूर्ति करती है.
त्रिपुरा विधानसभा का बजट सत्र 21 मार्च से शुरू होगा.

पंजाब की 16वीं विधानसभा का आठवां सत्र (बजट सत्र) 21 से 28 मार्च तक चलेगा.

नई दिल्ली - केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह 21 मार्च को दोपहर 12.15 बजे भारत जैव अर्थव्यवस्था रिपोर्ट 2025 का शुभारंभ करेंगे तथा बीआईआरएसी स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 21 मार्च को लंदन जा सकती हैं.

21 मार्च को दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह का कार्यक्रम. चिल्ला गांव, होटल क्राउन प्लाजा के पास, न्यू अशोक नगर, एसी-55, त्रिलोकपुरी - सुबह 10 बजे
सर्वोदय बाल विद्यालय पश्चिम, विनोद नगर, मंगलम अस्पताल के पास, एसी-57, पटपड़गंज - सुबह 11 बजे

मुजफ्फरपुर - रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मंदिर तोड़े जाने के विरोध में हिंदू संगठन मुजफ्फरपुर बंद रखेंगे, 21 मार्च को शहर बंद रहेगा.

कोलकाता - हिंदुओं के आस्था स्थल तारापीठ श्मशान घाट पर निर्माण के विरोध में कल शुभेंदु अधिकारी तारापीठ जाएंगे. वे दोपहर 3:30 बजे एसडीओ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;