Winter Session: मोदी सरकार ने 7 सालों में कितने लोगों को दी नौकरी, केंद्रीय मंत्री ने राज्य सभा में पेश किया आंकड़ा
Parliament Winter Session 2 December Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. संसद के दोनों सत्रों में पिछले तीन दिनों से लगातार विपक्ष हंगामा कर रहा है और इस वजह से लोक सभा व राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित होती जा रही है. शीतकालीन सत्र के चौथे दिन अलर विपक्ष हंगामा नहीं करता है तो लोक सभा में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron के जोखिम और इससे निपटने की तैयारियों पर चर्चा होगी.
Written ByZee News Desk|Last Updated: Dec 02, 2021, 03:13 PM IST
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, 'एसएससी, यूपीएससी और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के माध्यम से साल 2007-14 तक 6 लाख 19 हजार 27 नियुक्तियां हुई. पिछले 7 साल में 6 लाख 98 हजार 11 नियुक्तियां हुई. 2014 में सरकार बनी तो केंद्रीय पदों की स्वीकृत क्षमता 36 लाख 45 हजार 584 थी. अब ये आंकड़ा बढ़कर 40 लाख 4 हजार 941 हो गया है.'
SSC, UPSC और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के माध्यम से 2007-14 तक 6,19,027 नियुक्तियां हुई। पिछले 7 साल में 6,98,011 नियुक्तियां हुई। 2014 में सरकार बनी तो केंद्रीय पदों की स्वीकृत क्षमता 36,45,584 थी। अब ये आंकड़ा बढ़कर 40,04,941 हो गया: राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह pic.twitter.com/AalDmm7RLb
12 राज्य सभा सांसदों के निलंबन सहित विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस, एनसीपी, आरजेडी, टीआरएस और आईयूएमएस ने महंगाई के मुद्दे पर राज्य सभा से वॉकआउट किया. तृणमूल कांग्रेस ने भी राज्य सभा से वॉकआउट किया है.
11:39 AM
सरकार द्वारा किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों का रिकॉर्ड न होने के जवाब पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जितने किसानों ने अपनी जान कुर्बान की है, उसका रिकॉर्ड सार्वजनिक है. संयुक्त किसान मोर्चा ने इसे प्रकाशित किया है. हर प्रदेश में गांव स्तर पर ये जानकारी मौजूद है.
11:26 AM
राज्य सभा 12 बजे तक स्थगित
12 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई है.
Rajya Sabha adjourned till 12 noon due to ruckus created by the Opposition over the suspension of 12 MPs
शीतकालीन सत्र के चौथे दिन अगर विपक्ष हंगामा नहीं करता है तो लोक सभा में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron के जोखिम और इससे निपटने की तैयारियों पर चर्चा होगी.
11:25 AM
संसद के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन
संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. संसद के दोनों सत्रों में पिछले तीन दिनों से लगातार विपक्ष हंगामा कर रहा है और इस वजह से लोक सभा व राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित होती जा रही है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.