Winter Session: मोदी सरकार ने 7 सालों में कितने लोगों को दी नौकरी, केंद्रीय मंत्री ने राज्य सभा में पेश किया आंकड़ा
Advertisement
trendingNow11038995

Winter Session: मोदी सरकार ने 7 सालों में कितने लोगों को दी नौकरी, केंद्रीय मंत्री ने राज्य सभा में पेश किया आंकड़ा

Parliament Winter Session 2 December Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. संसद के दोनों सत्रों में पिछले तीन दिनों से लगातार विपक्ष हंगामा कर रहा है और इस वजह से लोक सभा व राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित होती जा रही है. शीतकालीन सत्र के चौथे दिन अलर विपक्ष हंगामा नहीं करता है तो लोक सभा में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron के जोखिम और इससे निपटने की तैयारियों पर चर्चा होगी.

Winter Session: मोदी सरकार ने 7 सालों में कितने लोगों को दी नौकरी, केंद्रीय मंत्री ने राज्य सभा में पेश किया आंकड़ा
LIVE Blog
02 December 2021
13:35 PM

मोदी सरकार ने कितने लोगों को दी नौकरी

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, 'एसएससी, यूपीएससी और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के माध्यम से साल 2007-14 तक 6 लाख 19 हजार 27 नियुक्तियां हुई. पिछले 7 साल में 6 लाख 98 हजार 11 नियुक्तियां हुई. 2014 में सरकार बनी तो केंद्रीय पदों की स्वीकृत क्षमता 36 लाख 45 हजार 584 थी. अब ये आंकड़ा बढ़कर 40 लाख 4 हजार 941 हो गया है.'

13:33 PM

विपक्ष से राज्यसभा से वॉकआउट किया

12 राज्य सभा सांसदों के निलंबन सहित विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस, एनसीपी, आरजेडी, टीआरएस और आईयूएमएस ने महंगाई के मुद्दे पर राज्य सभा से वॉकआउट किया. तृणमूल कांग्रेस ने भी राज्य सभा से वॉकआउट किया है.

11:39 AM

सरकार द्वारा किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों का रिकॉर्ड न होने के जवाब पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जितने किसानों ने अपनी जान कुर्बान की है, उसका रिकॉर्ड सार्वजनिक है. संयुक्त किसान मोर्चा ने इसे प्रकाशित किया है. हर प्रदेश में गांव स्तर पर ये जानकारी मौजूद है.

 

11:26 AM

राज्य सभा 12 बजे तक स्थगित

12 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई है.

11:26 AM

कोरोना के नए वैरिएंट पर होगी चर्चा

शीतकालीन सत्र के चौथे दिन अगर विपक्ष हंगामा नहीं करता है तो लोक सभा में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron के जोखिम और इससे निपटने की तैयारियों पर चर्चा होगी.

11:25 AM

संसद के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन

संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. संसद के दोनों सत्रों में पिछले तीन दिनों से लगातार विपक्ष हंगामा कर रहा है और इस वजह से लोक सभा व राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित होती जा रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news