PM Modi Croatia Visit: पीएम मोदी और क्रोएशियाई पीएम ने ज़ाग्रेब में संयुक्त प्रेस वार्ता की, आंद्रेज प्लेंकोविच बोले- 'मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जल्द से जल्द पूरी हो जाएगी'
Advertisement
trendingNow12805447

PM Modi Croatia Visit: पीएम मोदी और क्रोएशियाई पीएम ने ज़ाग्रेब में संयुक्त प्रेस वार्ता की, आंद्रेज प्लेंकोविच बोले- 'मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जल्द से जल्द पूरी हो जाएगी'

PM Modi Donald Trump Talks:  कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन से लौट रहे पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की है. दोनों के बीच लगभग 35 मिनट तक बातचीत हुई है. पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की कनाडा में मुलाकात होनी थी, लेकिन ईरान-इजरायल युद्ध के कारण वो जल्दी स्वदेश लौट गए. पीएम मोदी ने आतंकवाद, ऑपरेशन सिंदूर और इजरायल-ईरान युद्ध को लेकर ट्रंप से चर्चा की. इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री माइक कार्नी के साथ कनाडा में पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक की. दोनों देशों ने राजनयिक संबंधों को बहाल करने का फैसला किया है. इसमें दोनों देश दोबारा एक-दूसरे के यहां उच्चायुक्त की नियुक्ति करेंगे. पीएम मोदी जी7 शिखर सम्मेलन हिस्सा लेने के बाद से क्रोएशिया पहुंच गए हैं. 

PM Modi
PM Modi
LIVE Blog

PM Modi Donald Trump Talks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर 35 मिनट तक बातचीत हुई है. पीएम मोदी ने इस बातचीत में ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद को लेकर भारत के सख्त रुख का खुलकर इजहार किया. पीएम मोदी कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं. यहां कनाडा के पीएम माइक कार्नी के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक हुई है. दोनों देशों ने दोबारा उच्चायुक्तों की नियुक्ति पर सहमति जताई है. इजरायल के गाजा पर हमलों और फलस्तीन के समर्थन में आजाद मैदान में होने वाली रैली को मुंबई पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. 

18 June 2025
22:55 PM

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर व्हाइट हाउस पहुंचे
Asim Munir USA Visit: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के लिए वाशिंगटन डीसी मौजूद व्हाइट हाउस पहुंचे. 

22:16 PM

मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जल्द से जल्द पूरी हो जाएगी... क्रोएशियाई पीएम आंद्रेज प्लेंकोविच
PM Narendra Modi Croatia Visit: क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच ने कहा कि 'हमारा मानना ​​है कि मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जल्द से जल्द पूरी हो जाएगी क्योंकि इससे निगम मजबूत होगा और क्रोएशिया और भारत के बीच व्यापार आसान हो जाएगा.'

20:47 PM

प्रधानमंत्री मोदी ने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों की सराहना की
PM Narendra Modi Croatia Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने क्रोएशिया दौरे पर साझा लोकतांत्रिक मूल्यों की सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच और क्रोएशियाई सरकार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिस उत्साह, गर्मजोशी और स्नेह के साथ ज़ाग्रेब की इस ऐतिहासिक और खूबसूरत धरती पर मेरा स्वागत किया गया.' इसे साझा लोकतांत्रिक भावना का क्षण बताते हुए मोदी ने कहा, 'भारत और क्रोएशिया लोकतंत्र, कानून का शासन, बहुलवाद और गुणवत्ता जैसे साझा मूल्यों से जुड़े हुए हैं. यह एक सुखद संयोग है कि पिछले साल भारत के लोगों ने मुझे और क्रोएशिया के लोगों ने क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया.'

20:10 PM

Nilambur Assembly By Election: Nilambur विधानसभा सीट पर कल होगी वोटिंग
Kerala News: केरल की वायनाड लोकसभा की सात में से एक विधानसभा सीट  Nilambur Assembly constituency पर कल वोटिंग होगी. वहीं, इस उपचुनाव के 23 को नतीजे आएंगे

 

20:06 PM

'PM ने ट्रंप से बात की है और सच सामने आया...' फडनवीस ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर के मुद्दे पक्ष को लगाई फटकार

देवेंद्र फडनवीस ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर के मुद्दे पर सवाल उठाने वाले उद्धव शिवसेना कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष को लगाई फटकार.  आज पीएम ने ट्रंप से बात की है और सच सामने आया है यह बात विपक्ष के लोगों को भी पता थी. विपक्ष के लोग सोने का ढोंग कर रहे  थे ढोंगियों को नहीं समझा सकते उन्हें पहले से पता था. 

फडनवीस ने आगे कहा कि पहले दिन से भारत सरकार की भूमिका थी की भारत पाकिस्तान मामले में तीसरे देश की जरूरत नहीं. जब भारत में पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए तब पाकिस्तान विश्व भर में युद्ध रोकने की गुहार लगा रहा था. भारत ने कहा की पाकिस्तान सीजफायर करना चाहता तो ख़ुद सामने से बात करे. जब पाकिस्तान में घुटने टेके तब सीजफायर हुआ. भारत की भूमिका थी पहले दिन से की किसी तीसरे देश की मध्यस्थता की जरूरत नहीं.

18:46 PM

चिनार कोर कमांडर ने उत्तर और दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की
चिनार कोर कमांडर ने उत्तर और दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा तंत्र और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की तथा निरंतर सतर्कता की जरूरत पर बल दिया. यात्रा के दौरान सैनिकों की सराहना करते हुए उन्होंने उनके समर्पण की सराहना की तथा इस बात पर जोर दिया कि सतर्कता, चपलता और तत्परता मिशन के लिए महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने चिनार कोर की दृढ़ भावना तथा शांतिपूर्ण एवं सामंजस्यपूर्ण कश्मीर के लिए सभी प्रतिकूल परिस्थितियों पर विजय पाने के संकल्प को पुनः सशक्त किया.

17:14 PM

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वागत के लिए क्रोएशियाई प्रधानमंत्री का आभार जताया
PM  Modi Croatia Visit:
प्रधानमंत्री मोदी ने क्रोएशिया यात्रा को ‘विशेष यात्रा’ बताया और गर्मजोशी से स्वागत के लिए क्रोएशियाई प्रधानमंत्री का आभार जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को क्रोएशिया के ज़ाग्रेब पहुंचे, जो उनकी तीन देशों की यात्रा का अंतिम पड़ाव था. सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बताया और गर्मजोशी से स्वागत के लिए अपने क्रोएशियाई समकक्ष का आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'थोड़ी देर पहले, क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में उतरा. यह एक विशेष यात्रा है, किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा किसी मूल्यवान यूरोपीय साझेदार की पहली यात्रा. मैं प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच का हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के विशेष भाव के लिए आभारी हूं.'

17:13 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रोएशिया पहुंचे, PM आंद्रेज प्लेंकोविच से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे
PM Narendra Modi Croatia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में आयोजित G7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद से क्रोएशिया पहुंच गए हैं. तीन देशों की यात्रा में ये पीएम का ये अंतिम पड़ाव है.  पीएम मोदी का क्रोएशिया का यह पहला दौरा है. क्रोएशिया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया गया.  PM मोदी यहां क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.

15:56 PM

झारखंड सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट पर हाईकोर्ट ने रोक बरकरार रखी, सरकार ने बहस के लिए मांगा वक्त
Jharkhand CGL Exam Result News: 
झारखंड हाईकोर्ट ने साल 2024 में आयोजित झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन पर रोक बरकरार रखी है. कोर्ट ने बुधवार को इस परीक्षा में गड़बड़ियों की सीबीआई जांच कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान राज्य सरकार की ओर से बहस के लिए अतिरिक्त समय की मांग की गई, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. अब इस याचिका पर अगली सुनवाई 26 जून को निर्धारित की गई है.

 

15:43 PM

देश में कच्चे तेल की कमी नहीं होगी... केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि कच्चे तेल की कमी नहीं होगी. पिछले 3 सालों में कीमतें बढ़ी नहीं, बल्कि घटी हैं. भारत एक ऐसा देश है जो पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाता, नवंबर 2021, मई 2022 और मार्च 2024 में तीन बार ऐसे मौके आए, हमने कीमतें कम कीं, इसलिए अब ये ऐसे ही रहें तो बेहतर होगा. मैं इसमें किसी व्यवधान की आशंका नहीं करूंगा, मुझे लगता है कि कीमतों में स्थिरता रहेगी.'

15:37 PM

भारतीय नौसेना ASW-SWC श्रृंखला में पहला INS अर्नाला को नौसेना में किया कमीशन
INS Arnala:
भारत की नौसेना क्षमताओं को रणनीतिक बढ़ावा मिला है क्योंकि आईएनएस अर्नाला, 16 एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट्स (ASW-SWC) में से पहला, 18 जून 2025 को कमीशन किया है, जो तटीय रक्षा और स्वदेशी युद्धपोत विकास में एक नया अध्याय जोड़ता है.  इस सबमरीन को नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान में कमीशन किया गया. मुख्य अतिथि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान थे.

 

15:36 PM

मुंबई पुलिस की रडार पर फर्जी विधायक देवांग दवे, वीआईपी स्टीकर लगाकर जमाता था रौब
Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने कांदिवली इलाके में एक व्यक्ति देवांग दवे के खिलाफ जांच शुरू की है, जिस पर अपनी गाड़ी पर फर्जी विधान परिषद विधायक और वीआईपी स्टीकर लगाकर घूमने और लोगों पर दबाव बनाने का आरोप है. इस मामले में शिकायतकर्ता संतोष गोलापुर ने मुंबई पुलिस के साथ-साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी खत लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित जांच शुरू कर दी है.

 

12:48 PM

Kedarnath Landslide: केदारनाथ में भूस्खलन से दो तीर्थयात्रियों की मौत

केदारनाथ में बुधवार को भूस्खलन में दो तीर्थयात्रियों की मौत की खबर है. चारधाम यात्रा पर रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस चारधाम यात्रा मार्ग पर पहाड़ों से बड़े पैमाने पर पत्थरों का हिस्सा नीचे धंसकने के कारण ये दुर्घटना हुई है. पिछले दिनों केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसे में भी छह लोगों की मौत हुई थी.

12:30 PM

एयर इंडिया प्लेन क्रैश में जिंदा बचे यात्री को अस्पताल से छुट्टी

एयर इंडिया विमान दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति रमेश विश्वास को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. विश्वास मंगलवार रात अपने परिवार के साथ अस्पताल से रवाना हो गए थे. उन्हें देर रात छुट्टी दी गई थी.विश्वास के भाई अजय के डीएनए सैंपल की पुष्टि हो जाने के बाद उनका शव सौंप दिया गया है। अजय का शव दीव स्थित उनके निवास पर पहुंचा। पटेल वाड़ी से अजय की अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें विश्वास ने भाग लिया और अपने भाई की अर्थी को कंधा दिया.

12:06 PM

महाराष्ट्र में हिन्दी को अनिवार्य भाषा बनाने पर बैकपुट पर बीजेपी

हिंदी भाषा को लेकर महाराष्ट्र सरकार का एक और नया GR हिंदी को तृतीय भाषा अनिवार्य करने को लेकर चल रहे विवाद के बाद सरकार ने नया GR लागू करते हुए यह साफ किया कि हिंदी तृतीय भाषा के रूप में सामान्य रूप से अध्ययन के लिए लागू की जाएगी. अगर कोई भी विद्यार्थी हिंदी के बजाय किसी अन्य भाषा को सीखना चाहता है तो उसे इसकी छूट होगी लेकिन उसे भाषा को सीखने के लिए कम से कम कक्षा में 20 विद्यार्थी होने चाहिए अगर ऐसा होता है तभी स्कूल में उस भाषा का अध्यापक नियुक्त किया जाएगा यानी कि अब हिंदी सर्वसाधारण तृतीय भाषा होगी.

10:35 AM

पीएम मोदी-ट्रंप की फोन पर हुई बात... आसिम मुनीर को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "असीम मुनीर ने आग लगाने का जो बयान दिया था, उसका सीधा संबंध 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से है. आज इसी व्यक्ति को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भोजन करने का विशेष निमंत्रण मिला है. हमारा प्रतिनिधिमंडल तो केवल उपराष्ट्रपति से मिल सकता था  लेकिन असीम मुनीर राष्ट्रपति से मिले हैं.

10:00 AM

INA Arnala Commissioned: आईएनएस अर्नाला आज होगी लॉन्च

भारतीय नौसेना आज आईएनएस अर्नाला का जलावतरण करेगी. ये देस की पहली एंटी सबमरीन वारफेयर है, जो उथले पानी में भी मारक साबित होगी. विशाखापतनम डॉकयार्ड से बुधवार को पूर्वी नौसेना कमांड इसे कमीशन करेगी. 

 

09:41 AM

बाली से दिल्ली लौटी एयर इंडिया की फ्लाइट

इंडोनेशिया के बाली द्वीप जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा है. इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने के बाद वहां राख औऱ धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया है. दिल्ली वापस लौटने के बाद यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया है. बाली जाने वाली सैकड़ों फ्लाइट रद्द करनी पड़ी हैं.

09:28 AM

PM Modi Donald Trump Talks LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे हवाहवाई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों से उलट पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की कार्रवाई के दौरान भारत-अमेरिका की ट्रेड डील या भारत-पाक की मध्यस्थता को लेकर कोई बातचीत नहीं की गई. सैन्य कार्रवाई रोकने का जो भी फैसला हुआ, वो सीधे दोनों देशों के सैन्य अभियान के महानिदेशकों के बीच हुई. पाकिस्तान की ओर से इसका आग्रह किया गया. 

 

08:54 AM

PM Modi Donald Trump Talks Live: ट्रंप और मोदी के बीच 35 मिनट तक बातचीत

ईरान-इजरायल युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से बातचीत की है. दोनों देशों के बीच G7 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात होनी थी, लेकिन ट्रंप के दौरा जल्दी खत्म करने के बाद यह भेंट नहीं हो पाई. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच करीब 35 मिनट तक बातचीत हुई. ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता भी दिया. लेकिन पीएम मोदी ने इसे विनम्रतापूर्वक ठुकरा दिया. पीएम मोदी ने ट्रंप को आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में तफ्सील से जानकारी दी. साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि भारत कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को लेकर किसी भी तरह की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा. 

08:48 AM

AXIOM-4 Mission LIVE: शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्षयात्रा फिर टली

भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला का स्पेस प्रोग्राम एक बार फिर टल गया है. नासा, स्पेसएक्स और अन्य अंतरिक्ष एजेंसियों के संयुक्त एक्सोम-4 मिशन के तहत शुभांशु समेत तीन एस्ट्रोनॉट 14 दिन दिन अंतरिक्ष स्टेशन पर गुजारने वाले हैं. हालांकि पिछले तीन मौकों पर स्पेस मिशन की लॉन्च डेट टल गई है. अब 22 जून की नई तारीख तय की गई है. 

07:52 AM

PM Modi G7 Summit LIVE: आतंकवाद पर दोहरा मापदंड क्यों- बोले पीएम मोदी

जी7 समिट के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद समेत वैश्विक चुनौतियों पर अपनी बात रखी. उन्होंने आतंकवाद पर दोहरे मापदंड को लेकर दुनिया के बड़े देशों को आगाह किया. पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद पर सख्त प्रहार की जरूरत है और इसे बढ़ावा और मदद देने वालों पर भी कड़ा एक्शन लेने का समय है. उन्हें इसका अंजाम भुगतने को दतैयार रहना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा, एक तरफ हम अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर प्रतिबंध लगाते हैं और दूसरी ओर आतंकवाद का खुलकर सम्मान करने वालों को इनाम देते हैं.

 

07:27 AM

Azad Maidan LIVE: फलस्तीन के समर्थन में रैली की इजाजत नहीं

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के आजाद में फलस्तीन के समर्थन में रैली की इजाजत नहीं दी है. आशंका है कि दूसरे विरोधी संगठन भी ऐसी रैली निकाल सकते हैं. ऐसे में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है. कई मुस्लिम संगठनों ने इजरायल के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन बुलाया है. भारत सरकार से अपना रुख बदलने की मांग भी की गई है. 

07:18 AM

Israel Iran LIVE: ईरान से भारतीय छात्रों की वापसी में कामयाबी

ईरान और इजरायल में युद्ध के बीच तेहरान से भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने का अभियान सफल होते दिख रहा है. तेहरान से सीमावर्ती कौम इलाके से होते ही सैकड़ों भारतीय छात्र आर्मेनिया पहुंचे हैं और वहां से इन्हें भारत लाया जाएगा.  

07:14 AM

PM Modi Canada Visit LIVE: जस्टिन ट्रूडो के वक्त बिगड़े थे रिश्ते

भारत और कनाडा के बीच रिश्ते अक्टूबर 2023 में बिगड़े थे. खालिस्तान समर्थकों को हवा देने वाले ट्रूडो के खिलाफ भारत ने सख्त रुख अपनाया था और छह राजनयिकों और उच्चायुक्त संजय वर्मा को कनाडा से वापस बुला लिया था. भारत ने सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की ट्रूडो सरकार द्वारा उच्चायुक्त से जांच को लेकर पूछताछ करने के अनुरोध को सिरे से खारिज कर दिया था. कनाडा ने जून 2023 में निज्जर की हत्या की जांच में वर्मा को जुड़ा पाया था.

07:11 AM

PM Modi Canada Visit LIVE: दोनों देश एक दूसरे का करेंगे सम्मान

भारत और कनाडा के संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों देश परस्पर सम्मान के साथ एक दूसरे देशों के कानूनी ढांचे और संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करते हैं. दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच हिंद प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और व्यापारिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

07:05 AM

PM Modi Canada LIVE: कनाडा और भारत उच्चायुक्तों की नियुक्ति करेंगे

भारत और कनाडा ने अपने राजनयिक संबंधों को पूर्ण स्तर पर बहाली का ऐलान किया है. भारत और कनाडा ने राजनयिक संबंधों की बहाली के साथ उच्चायुक्तों की नियुक्ति की घोषणा की है. जी7 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और कनाडा के पीएम माइक कार्नी (Prime Minister Narendra Modi and Canadian Prime Minister Mark Carney) की मुलाकात में ये सहमति बनी. दोनों देश नागरिक और व्यापारिक सेवाओं को भी पूरी तरह बहाल करेंगे.कनाडा के पीएमओ की ओर से इस बाबत एक बयान जारी किया गया है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;