PM Modi Donald Trump Talks: कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन से लौट रहे पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की है. दोनों के बीच लगभग 35 मिनट तक बातचीत हुई है. पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की कनाडा में मुलाकात होनी थी, लेकिन ईरान-इजरायल युद्ध के कारण वो जल्दी स्वदेश लौट गए. पीएम मोदी ने आतंकवाद, ऑपरेशन सिंदूर और इजरायल-ईरान युद्ध को लेकर ट्रंप से चर्चा की. इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री माइक कार्नी के साथ कनाडा में पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक की. दोनों देशों ने राजनयिक संबंधों को बहाल करने का फैसला किया है. इसमें दोनों देश दोबारा एक-दूसरे के यहां उच्चायुक्त की नियुक्ति करेंगे. पीएम मोदी जी7 शिखर सम्मेलन हिस्सा लेने के बाद से क्रोएशिया पहुंच गए हैं.
Trending Photos
PM Modi Donald Trump Talks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर 35 मिनट तक बातचीत हुई है. पीएम मोदी ने इस बातचीत में ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद को लेकर भारत के सख्त रुख का खुलकर इजहार किया. पीएम मोदी कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं. यहां कनाडा के पीएम माइक कार्नी के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक हुई है. दोनों देशों ने दोबारा उच्चायुक्तों की नियुक्ति पर सहमति जताई है. इजरायल के गाजा पर हमलों और फलस्तीन के समर्थन में आजाद मैदान में होने वाली रैली को मुंबई पुलिस ने इजाजत नहीं दी है.