Breaking News in Hindi Live: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
Trending Photos
israel iran war: क्या अकेला पड़ गया इजरायल?
इजरायल, ढाई साल से गाजा में बिजी था. हमास से लड़ रहा था. आज ईरान से जंग का 8वां दिन है. एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि अभी की स्थिति में इजरायल, ईरान के साथ लंबे युद्ध में टिक नहीं पाएगा, क्योंकि इजरायल पहले से ही युद्ध में काफी खर्चा कर चुका है. ईरान के साथ युद्ध में इजरायल हर दिन करीब 6 हजार 300 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. इसमें से 2500 करोड़ रुपये सिर्फ एयर डिफेंस सिस्टम पर खर्च आ रहा है. मिसाइल और आर्टिलरी का खर्चा अलग है इस हिसाब से वो पिछले 8 दिनों में करीब 50 हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुका है. ऐसे में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ईरान पर हमला करने का फैसला अगले 14 दिन में लेगा. ऐसे में अब लग रहा है कि इजरायल चारों तरफ से अकेला घिर गया है.
Jammu Kashmir News: बड़ी राहत की खबर
भारतीय छात्रों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत की खबर है, क्योंकि 290 छात्र, जिनमें से अधिकांश कश्मीर घाटी से हैं, आज रात चल रहे निकासी अभियान के तहत फ्लाइट W50071Y से नई दिल्ली पहुंचेंगे. जम्मू और कश्मीर छात्र संघ के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुहामी ने कहा, 'हम भारत सरकार, खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के आभारी हैं कि उन्होंने समय पर निकासी अभियान शुरू किया और अनिश्चितता के इस दौर में चिंतित परिवारों को आश्वस्त किया. हमें उम्मीद है कि सभी शेष छात्रों को जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.
ऑपरेशन सिंधु की खबर
ऑपरेशन सिंधु पर सूत्रों के अपडेट पर आज रात दो निकासी उड़ानें भारत पहुंचेंगी. पहली उड़ान रात 11.30 बजे के आसपास दिल्ली में उतरने की उम्मीद है, और दूसरी उड़ान तड़के सुबह 3 बजे के आसपास दिल्ली में उतरेगी. पहली उड़ान मशाद से आएगी, और दूसरी उड़ान अश्गाबात से आएगी.
एअर इंडिया के विमान से टकराया पक्षी, बाल-बाल बची फ्लाइट!
शुक्रवार को उस वक्त एक और बड़ा हादसा होने से टल गया, जब एअर इंडिया का एक विमान पक्षी से टकरा गया. एअर इंडिया की फ्लाइट AI-2470 एक पक्षी से टकरा. जिसके बाद फ्लाइट की रिटर्न जर्नी रद्द कर दी गई. एअरलाइन की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और पक्षी के टकराने का पता पुणे में उतरने के बाद चला. एअर इंडिया का कहना है कि फिलहाल विमान को रोक दिया गया है और इंजीनियरिंग की टीम इसकी गहन जांच कर रही है. एअर इंडिया के बयान में कहा गया कि पुणे से दिल्ली के लिए 20 जून को निर्धारित उड़ान संख्या AI2470 को पक्षी टकराने की वजह से रद्द कर दिया गया है. इसका पता विमान के पुणे में सुरक्षित लैंडिंग के बाद चला.
बिहार में बीजेपी को तगड़ा झटका
बिहार बीजेपी को लगा बड़ा झटका MLA मिश्री लाल यादव की सदस्यता समाप्त दरभंगा कोर्ट से दो साल की सजा मिलने के बाद सदस्यता खत्म 2019 में मारपीट,लूट मामले में ठहराए गए थे दोषी विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
Uttarakhand Yoga Day: योग दिवस की धूम
चमोली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "देवभूमि उत्तराखंड योग और आयुष की वैश्विक राजधानी है... उत्तराखंड से हमारे प्रधानमंत्री का बहुत लगाव रहा है...आज चार धाम यात्रा में 20 दिन के अंदर 32 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं... योग और आयुष हमारी विरासत है। यह ऋषियों की भूमि है, योग की भूमि है...
Sukanto Majumdar arrested in Kolkata: सुकांता मजुमदार कोलकाता में गिरफ्तार
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजुमदार कोलकाता में गिरफ्तार. टीएमसी संसद अभिषेक बनर्जी के घर के पास से गिरफ्तार. अभिषेक बनर्जी के घर के पास वाला घर मकान में चिकित्सक रजत शुभ्र बनर्जी से मिलने के लिए जा रहे थे सुकांता. डॉक्टर रजत शुभ्र बनर्जी इंग्लैंड में ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए थे. डॉक्टर बनर्जी को West Bengal Medical Council ने नोटिस जारी किया है.
Bhiwani news: खरक में श्रुति चौधरी
भिवानी जिले के खरक गांव में अभिनंदन समारोह में पहुंची श्रुति चौधरी मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर बोली श्रुति चौधरी पीएम मोदी ने 11 साल में देश मजबूत बनाने के लिए कड़े फ़ैसले लिये वक़्फ़ बोर्ड, तीन तलाक़ व ऑपरेशन सिंदूर जैसे फ़ैसले मज़बूत व दमदार नेता ही ले सकता है PM मोदी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया पानीपत की धरा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर इतिहास रचा PM मोदी ने संदेश दिया कि आने वाला युग बहन बेटियों का है मानसून की दस्तक को लेकर बोली श्रुति चौधरी बाढ़ से बचाव के लिए सभी कार्य समय पर पूरे होंगे हरियाणा में संगठन को लेकर सक्रिय हुई कांग्रेस पर कसा तंज बोली, लोग कांग्रेस को बार बार नकार रहे हैं मृत लोगों को संगठन में ला रही कांग्रेस पर क्या बोलें.
DDA Demolition Drive: डीडीए का बुलडोजर थमा रहेगा
DDA डिमोलिशन नोटिस के खिलाफ दाखिल याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने DDA को नोटिस जारी किया है. हाई कोर्ट 10 जुलाई को अब इस मामले में अगली सुनवाई करेगा. कोर्ट ने तब तक यानी इस दरमियान यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. ऐसे में अब DDA कोई डिमोलिशन की कार्रवाई नहीं करेगा. हालांकि DDA के डिमोलिशन नोटिस के खिलाफ 2 याचिकाओं पर अभी हाई कोर्ट ने कोई अंतरिम राहत का आदेश नहीं दिया है. कोर्ट ने कहा कि इन दोनों याचिकाओं में तथ्य स्पष्ट नहीं है. हम सोमवार को सुनवाई करेगे. इन दो केस में याचिककर्ताओं के वकील ने जब आशंका जताई कि DDA ऐसी सूरत में कल ही डिमोलिशन की कार्रवाई शुरु कर देगा तो हाई कोर्ट ने कहा कि तब आप कल ही हाई कोर्ट आ जाना, हम देखेंगे.
बिहार को 'पंजे-लालटेन' के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया.. सिवान में कांग्रेस-आरजेडी पर बरसे पीएम मोदी
- सिवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार को 'पंजे-लालटेन' के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया. उन्होंने कहा कि मेरे इस विश्वास का कारण बिहार के आप सभी लोगों का सामर्थ्य है. आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया किया है. यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है. उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी... जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया. उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था.
#WATCH सीवान, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरे इस विश्वास का कारण बिहार के आप सभी लोगों का सामर्थ्य है। आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया किया है। यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है। उन्हें अंदाजा ही… https://t.co/hXvXpOj3HY pic.twitter.com/OFuqlIZ6U2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2025
सिवान में पीएम मोदी.. खुली गाड़ी से मंच तक पहुंचे..सीएम नीतीश भी मौजूद, विकास प्रोजेक्ट्स की होगी शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में बिहार के सीवान जिले के जसौली में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह मंच पर पहुंच चुके हैं और खुली गाड़ी में सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए मंच तक आए. उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा भी मौजूद थे. रास्ते में लोगों ने उन पर फूल बरसाए और "मोदी-मोदी" के नारे लगाए.
#WATCH | Bihar | PM Narendra Modi greets Bihar Chief Minister Nitish Kumar as he takes the stage at a public meeting in Siwan, where he will lay the foundation stone and inaugurate multiple development projects, including water, rail, and power sector. pic.twitter.com/ipsIrdScBi
— ANI (@ANI) June 20, 2025
जम्मू: राबिता कार्यालय से जनता से सीधे संवाद का प्रयास.. डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी
जम्मू में मुख्यमंत्री जनसेवा एवं जनसंपर्क कार्यालय ‘राबिता’ के उद्घाटन पर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा, “इस कार्यालय को जनता से संवाद और उनकी समस्याएं सुनने के लिए खोला गया है — समस्याओं का समाधान तभी संभव है जब उन्हें सुना जाए. ‘राबिता’ लोगों से जुड़ने का माध्यम है. उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और हमारी सरकार का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना है और यह दिखाना है कि जो सरकार जनता ने चुनी है, वह उसी उद्देश्य के लिए काम कर रही है.
#WATCH | Jammu, J&K: On the opening of the Chief Minister's Public Services & Outreach Office (Raabita) in Jammu, Deputy CM of J&K Surinder Chaudhary says, "This office has been opened to communicate with the public and listen to their problems — only then can those problems be… pic.twitter.com/9VX39Fv3hm
— ANI (@ANI) June 20, 2025
संजय राउत का तंज.. एकनाथ शिंदे हैं अमित शाह के प्रॉक्सी, इसलिए हो रही है जलन
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोला है. राउत ने कहा, “एकनाथ शिंदे अमित शाह के प्रॉक्सी हैं, उनकी पार्टी के असली प्रमुख अमित शाह हैं. उन्होंने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच नजदीकियों को लेकर शिंदे की प्रतिक्रिया पर कहा, “अगर दो भाई (राज और उद्धव ठाकरे) एक साथ आ रहे हैं तो उसमें जलन क्यों हो रही है? ये जलन इसलिए है क्योंकि शिंदे खुद अमित शाह के मोहरे हैं.
#WATCH | Mumbai | Shiv Sena (UBT) MP, Sanjay Raut says, "Eknath Shinde is Amit Shah's proxy. His party's chief is Amit Shah...Why is he feeling jealous if two brothers (Uddhav Thackeray and Raj Thackeray) join hands? You (Eknath Shinde) are jealous because you are Amit Shah's… pic.twitter.com/y32pvKyrdS
— ANI (@ANI) June 20, 2025
आजमगढ़: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लिंक रोड के उद्घाटन से पहले CM योगी ने देखी विकास गैलरी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लिंक रोड के उद्घाटन से पहले राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस गैलरी में राज्य में हो रहे बुनियादी ढांचे के कार्यों और राजमार्गों की प्रगति को दर्शाया गया था. मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद अधिकारियों से विकास परियोजनाओं की जानकारी ली और उन्हें तेज़ी से पूरा करने के निर्देश भी दिए.
#WATCH | Azamgarh | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath visits a picture gallery showcasing the development of the national highways before the inauguration of the link road of Purvanchal Expressway pic.twitter.com/PUFAHB6F9T
— ANI (@ANI) June 20, 2025
राष्ट्रपति मुर्मू ने देहरादून में राष्ट्रपति निकेतन का किया उद्घाटन
- उत्तराखंड के देहरादून में राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति निकेतन का उद्घाटन आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया. इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.
#WATCH | Uttarakhand | President Droupadi Murmu inaugurates Rashtrapati Niketan at Rajpur Road in Dehradun.
On this occasion, Governor Lt Gen Gurmit Singh (Retd) and Chief Minister Pushkar Singh Dhami are also present pic.twitter.com/m8qaJMRxYO
— ANI (@ANI) June 20, 2025
राहुल गांधी पर एकनाथ शिंदे की टिप्पणी को कांग्रेस ने बताया 'राजनीतिक अपरिपक्वता'
दिल्ली में कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "यह एकनाथ शिंदे की राजनीतिक अपरिपक्वता को दर्शाता है. वही शख्स हैं जिन्होंने ठाकरे परिवार को धोखा दिया, शिवसेना तोड़ी और सत्ता के लिए बीजेपी का साथ चुना. टैगोर ने आगे कहा, "राहुल गांधी ने पहलगाम हमले के बाद सर्वदलीय बैठक में सबसे पहले कार्रवाई की मांग की थी और पूरे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकार का समर्थन किया. लेकिन बाद में उन्होंने यह सवाल उठाया कि पड़ोसी देश को हमले से पहले जानकारी क्यों दी गई. आखिर किसी सैन्य कार्रवाई से पहले दुश्मन को कैसे सूचित किया जा सकता है.
उपेंद्र कुशवाहा को गैंग से मिली जान से मारने की धमकी, बोले – पुलिस को दी जानकारी
बिहार के सीवान से सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने कहा, "कल मुझे 2-3 फोन कॉल्स और एक मैसेज मिला, जिसमें 10 दिनों में मारने की धमकी दी गई. कॉल करने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. मैंने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है और जांच जारी है."
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बोले कुशवाहा – सीवान की जनता बेसब्री से कर रही है इंतजार
पीएम नरेंद्र मोदी के आज बिहार दौरे पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "सीवान की जनता प्रधानमंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रही है. देश में जहां भी प्रधानमंत्री गए हैं, उन्होंने उस क्षेत्र को कुछ खास सौगात जरूर दी है." बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा, "एनडीए में सीटों का बंटवारा शांतिपूर्वक और सहजता से हो जाएगा. इसमें कोई विवाद नहीं है.
#WATCH | Siwan, Bihar |On PM Modi's visit to Bihar today, Rashtriya Lok Morcha president and MP Upendra Kushwaha says, "The people of Siwan are waiting for the PM's arrival today. As wherever the PM has gone, he has given special gifts to that area..."
"Seat-sharing between NDA… pic.twitter.com/rqwEYTkp3p
— ANI (@ANI) June 20, 2025
योग दिवस से पहले NDRF के योग सत्र में कुत्ता बना आकर्षण का केंद्र, दो साल से कर रहा अभ्यास
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्थित 13वीं बटालियन के कैंपस में आज 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले आयोजित विशेष योग सत्र में एक खास सदस्य सबका ध्यान खींच लाया — और वह था एक प्रशिक्षित कुत्ता. इस कुत्ते को NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) के कर्मचारियों ने दो साल पहले गोद लिया था और तब से ही वह नियमित रूप से उनके साथ योग करता आ रहा है.
13वीं बटालियन के निरीक्षक मुंशी राम ने बताया, "आज मैंने 55 सदस्यों और एक कुत्ते के साथ योग सत्र का संचालन किया. योग को रोज़ाना करना चाहिए ताकि मानसिक और शारीरिक रूप से हम फिट रह सकें. यह कुत्ता पिछले दो वर्षों से हमारे साथ योग कर रहा है." इस विशेष योग सत्र ने न केवल जवानों को प्रेरित किया, बल्कि यह दिखाया कि अनुशासन और अभ्यास का पालन इंसानों तक ही सीमित नहीं है.
#WATCH | J&K | A dog trained by the National Disaster Response Force (NDRF) emerges as the surprise star of a special Yoga session held, ahead of the 11th International Yoga Day, at the campus of the 13th Battalion at Sui, Udhampur today
The dog was adopted and trained by NDRF… pic.twitter.com/HSvJOx89vV
— ANI (@ANI) June 20, 2025
चंडीगढ़ में सुबह हल्की बारिश, आने वाले दिनों में बारिश के और भी दौर संभव
आज सुबह चंडीगढ़ में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम में हल्की ठंडक और नमी बढ़ गई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और एक-दो बार हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. गर्मी से राहत के लिए यह बदलाव सुखद माना जा रहा है, हालांकि उमस भी बढ़ सकती है.
#WATCH | Chandigarh receives light spell of rain this morning; Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers predicted for the city in the coming few days pic.twitter.com/y3yhZ1p2V8
— ANI (@ANI) June 20, 2025
दिल्ली: कनॉट प्लेस में 80 वर्षीय बुकस्टोर मालिक से बिजली कटने की धमकी देकर 15.5 लाख की ठगी
राजधानी के कनॉट प्लेस स्थित एक 80 वर्षीय बुजुर्ग बुकस्टोर मालिक से 15.5 लाख रुपये की ठगी की गई. घटना 16 जून की है जब एक व्यक्ति ने खुद को NDMC अधिकारी बताकर व्हाट्सएप कॉल के जरिए पीड़ित से संपर्क किया और बिजली बिल लंबित होने का हवाला देते हुए दुकान की बिजली 30 मिनट में काटने की धमकी दी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक घबराहट में उन्होंने कॉल करने वाले पर विश्वास कर लिया. आरोपी ने ₹12 की एक फर्जी इनवॉइस का लिंक भेजा और भुगतान करने को कहा. इस दौरान पीड़ित से उसका बैंक और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स ले ली गईं. इसके बाद उनके खाते से कुल ₹15.5 लाख की बड़ी रकम निकाल ली गई. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि इस तरह के किसी भी कॉल या मैसेज से सावधान रहें और अपनी बैंक जानकारी किसी के साथ साझा न करें.
जम्मू-कश्मीर: राजौरी के सुंदरबनी में कोकून मंडी से रेशम उद्योग को बड़ा बढ़ावा, किसानों की आमदनी में इजाफा
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी में कोकून नीलामी मंडी ने रेशम उद्योग को नई रफ्तार दी है. आज की नीलामी में सुंदरबनी, रियरिंग, सियोट, कलाकोट, अगरथी, चिट्यार, नारियां और संगपुर जैसे दूर-दराज गांवों से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे. हर किसान ने औसतन 25 से 45 किलो सूखा कोकून लेकर नीलामी में भाग लिया.
संदीप सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, रेशम विभाग सुंदरबनी ने बताया कि मंडी 1 जून से शुरू हुई है और किसानों को इस बार अच्छी कीमतें मिली हैं, जैसे ₹1500 से ₹1600 प्रति किलो तक. उन्होंने कहा, "यह एक महीने की मेहनत का नतीजा है जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा होता है. हमारा विभाग समय-समय पर किसानों को तकनीकी सहायता और इनपुट्स देता है. हम किसान की आय दोगुनी करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं."
उन्होंने यह भी बताया कि विभाग रियरिंग हाउस और किट जैसी सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है, जिससे उत्पादन लगभग दोगुना हो गया है. इस साल कोकून के रेट ₹1500 से ₹1600 तक पहुंचे हैं, जो किसानों के लिए उत्साहजनक है.
नीलामी में मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल से आए ठेकेदारों ने भाग लिया, जो किसानों को उचित दाम दे रहे हैं. इससे क्षेत्र में रेशम उत्पादन को स्थिर बाज़ार और बेहतर मूल्य मिल रहा है. स्थानीय किसानों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि सरकार और विभाग की मदद से अब रेशम पालन उनके लिए एक लाभकारी व्यवसाय बनता जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. अपने संदेश में उन्होंने कहा, "उनका जीवन और नेतृत्व देशभर में करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है. सार्वजनिक सेवा, सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता हम सभी के लिए आशा और ताकत का प्रतीक है."
योग दिवस से पहले हैदराबाद में बोले वेंकैया नायडू – "योग किसी धर्म का नहीं, सबका है"
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले हैदराबाद में आयोजित योग कार्यक्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भाग लिया और योग के महत्व पर बल दिया. उन्होंने कहा, "मैं हैदराबाद में इस योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर खुश हूं. मैं केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को इतने बड़े आयोजन के लिए सराहता हूं. युवाओं की भागीदारी देखकर खुशी हुई. योग शरीर और मन दोनों के लिए है. योग का कोई धर्म नहीं होता, इसे धर्म से जोड़ना गलत है. यह सभी का है और हमारे स्वास्थ्य व मानसिक संतुलन का ख्याल रखता है." उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र ने योग दिवस को मान्यता दी और आज 184 देश योग अपना रहे हैं.
#WATCH | Hyderabad | Ahead of International Day of Yoga, Former Vice President M Venkaiah Naidu says, "I am happy to participate in this Yoga event in Hyderabad. I appreciate Union Minister G Kishan Reddy for organising such a massive event. I am happy that the youth have… pic.twitter.com/EestnPxU9V
— ANI (@ANI) June 20, 2025
मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई, नाइजीरियन महिला के पास से 5 करोड़ की ड्रग्स बरामद
मुंबई में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से करीब ₹5 करोड़ की मादक पदार्थ (ड्रग्स) जब्त की गई है. अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में इस बरामदगी की कीमत इतनी आंकी गई है. महिला को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. DRI इस मामले में आगे की जांच कर रहा है.
DRI Mumbai has arrested a Nigerian national with contraband, valued at approximately Rs 5 crore in the international illicit market. The woman has been arrested under relevant provisions of the NDPS Act, 1985.
(Photo source: DRI) pic.twitter.com/k8T6suiirf
— ANI (@ANI) June 20, 2025
गाजियाबाद लूट कांड: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. अपराध करने वाले बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. इसी क्रम में कवि नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 लुटेरों को धर दबोचा. मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाश घायल हो गए. इन बदमाशों के पास से करीब 5 लाख रुपये की नकदी और अवैध हथियार बरामद किए गए.
'डोनाल्ड ट्रंप दो सप्ताह में ईरान पर कार्रवाई का फैसला करेंगे'
- व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले दो सप्ताह में ईरान पर हमला करने का आदेश देंगे या नहीं, इस पर फैसला करेंगे. लेविट ने गुरुवार को ट्रंप की ओर से एक बयान पढ़ा, जिसमें उन्होंने इस अटकलों का जवाब दिया कि क्या अमेरिका सीधे ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष में शामिल होगा.
प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार को देंगे 5,700 करोड़ रुपये की सौगात
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के सीवान जिले का दौरा करेंगे, जहां वह 5,700 करोड़ रुपये की लागत वाली कई बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे के आसपास उद्घाटन समारोह के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे.
- इस मार्ग पर एक नई रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी. इस यात्रा में मुजफ्फरपुर और बेतिया के रास्ते पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी, जो उत्तर बिहार में हाई-स्पीड रेल कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय लिखेगी. 'मेक इन इंडिया-मेक फॉर द वर्ल्ड' पहल के तहत एक प्रमुख मील के पत्थर के रूप में, पीएम मोदी मरहौरा प्लांट में निर्मित पहले एक्सपोर्ट लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाएंगे.
गंगा कायाकल्प के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत छह नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का उद्घाटन करेंगे, जिनकी कुल लागत 1,800 करोड़ रुपये है. इन परियोजनाओं का उद्देश्य बिहार भर के शहरों में प्रदूषण को कम करना और स्वच्छता में सुधार करना है.
- प्रधानमंत्री मोदी राज्य के कई शहरों में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली एसटीपी, स्वच्छता और जलापूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, जिससे हजारों घरों को सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित होगा. नवीकरणीय ऊर्जा दक्षता में एक कदम आगे बढ़ते हुए, प्रधानमंत्री मोदी 500 मेगावाट क्षमता वाली बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) की आधारशिला रखेंगे. ये स्टैंडअलोन स्टोरेज यूनिट 15 सबस्टेशनों पर स्थापित की जाएंगी, जिनमें सीवान, मुजफ्फरपुर, बेतिया और मोतिहारी शामिल हैं, जिनकी क्षमता 20 मेगावाट से 80 मेगावाट तक होगी.
- प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत 53,600 से अधिक लाभार्थियों को पीएम मोदी पहली किस्त जारी करेंगे. इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री मोदी 6,600 नए पूर्ण किए गए घरों के चुनिंदा लाभार्थियों को उनके गृह प्रवेश के अवसर पर चाबियां सौंपेंगे. IANS
Live Hindi Breaking News: आज की सभी ताजा खबरों के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें..
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड में राष्ट्रपति निकेतन को सार्वजनिक दर्शन हेतु खोलेंगी और राष्ट्रपति तपोवन का उद्घाटन करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के सीवान में दोपहर 12 बजे विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे इसके बाद शाम 4:15 बजे ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करेंगे. ₹18,600 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुंबई में सहकारी संगठनों से जुड़े दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ और गोरखपुर में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. दिल्ली में बीजेपी सांसद बंसुरी स्वराज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. कश्मीर में पांच साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा नाथूला पास से शुरू होगी.
- वायुसेना गुजरात में पाकिस्तान सीमा के पास अभ्यास करेगी और एयर इंडिया 20 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15% कटौती करेगी. भुवनेश्वर और कटक में स्कूल बंद रहेंगे, जबकि बंगाल में भाजपा 'बंगाल दिवस' मनाएगी और रांची सहित 5 जिलों में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद रहेंगे. भोपाल में सीएम मोहन यादव 'सदानिरा संगम' कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
- अदालतों में कई अहम मामलों की सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में महादेव सट्टा ऐप घोटाले और बैंक धोखाधड़ी मामलों में जमानत याचिकाओं पर सुनवाई होगी. वहीं दिल्ली हाई कोर्ट बाटला हाउस विध्वंस और पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड से जुड़े मामलों की सुनवाई करेगा. कर्नाटक हाई कोर्ट में प्रज्वल रेवण्णा और 'ठग लाइफ' फिल्म रिलीज को लेकर याचिकाओं पर भी सुनवाई होनी है. खेल जगत में भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहले टेस्ट का पहला दिन है और अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर ईरान के विदेश मंत्री जिनेवा में परमाणु वार्ता में शामिल होंगे.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.