Punjab Political Crisis Live: पंजाब सरकार का बिजली बिल माफी पर बड़ा फैसला, 2KW कनेक्शन का बकाया होगा माफ
Advertisement

Punjab Political Crisis Live: पंजाब सरकार का बिजली बिल माफी पर बड़ा फैसला, 2KW कनेक्शन का बकाया होगा माफ

Navjot Singh Sidhu Latest News​: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में लंबे समय से चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाब सरकार के कुछ मंत्रियों और नेताओं ने भी अपना पद छोड़ दिया है. इसके बाद सिद्धू को मनाने के की कोशिश शुरू हो गई है.

Punjab Political Crisis Live: पंजाब सरकार का बिजली बिल माफी पर बड़ा फैसला, 2KW कनेक्शन का बकाया होगा माफ
LIVE Blog
29 September 2021
13:55 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, 'अध्यक्ष पार्टी का हेड होता है और उसे मजबूती से बात रखकर अपनी बात आगे लेकर आना होता है. मैंने आज भी नवजोत सिंह सिद्धू से फोन पर बात की है कि पार्टी सुप्रीम होती है. सरकार पार्टी की विचारधारा को मानती है और उसपर चलती है. आप आईए बैठकर बात कीजिए.'

13:18 PM

2KW बिजली कनेक्शन का बकाया होगा माफ

पंजाब सरकार ने कैबिनेट बैठक में बिजली बिल माफी पर बड़ा फैसला लिया है और 2 किलो वॉट तक का बिल माफ करने का फैसला किया है. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, 'मैं लगातार पंजाब के लोगों के बीच घूम रहा हूं. लोगों की जो मुश्किलें सामने आ रही हैं, वो मैं हल करूंगा. एक दिक्कत बिजली बिल की है. मैंने देखा कि बहुत ऐसे लोग हैं, जिनके बिल इकट्ठे हो गए और जिस वजह से उनके बिजली कनेक्शन कट गए हैं.'

उन्होंने कहा, '2KW तक का बिजली बिल माफ होगा और जिनके कनेक्शन काटे गए हैं, उनके कनेक्शन लगवाए जाएंगे. इसके साथ ही बकाया बिल सरकार भरेगी. इससे सरकारी खजाने पर करीब 1200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. राज्य में 75 प्रतिशत उपभोक्ता दो किलो वॉट तक के हैं.' सीएम चन्नी ने बताया कि राज्य में करीब 1 लाख कनेक्शन काटे गए हैं. उनके पुराना बकाया बिल सरकार भरेगी.'

12:45 PM

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में अपना सरकारी बंगला खाली किया. इस दौरान उन्होंने बंगले में तैनात सीआरपीएफ जवानों को धन्यवाद दिया. अमरिंदर सिंह ने फेसबुक पर वीडियो शेयर कर कहा, 'कपूरथला हाउस में तैनात सीआरपीएफ जवानों को उनकी सेवा और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए धन्यवाद दिया. जब मैंने नई दिल्ली में पंजाब सरकार के सरकारी आवास को खाली किया तो उन्हें विशेष सलामी दिया.'

12:37 PM

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने कहा, 'पंजाब में जो घटनाक्रम पिछले कुछ दिनों में घटा वो दुर्भाग्यपूर्ण था. अगर पंजाब की अस्थिरता पर किसी को खुशी है तो वो पाकिस्तान को है. उनको लगता है कि पंजाब में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ती है तो उनको फिर अपने काले मंसूबों को अंजाम देने का एक और मौका मिलेगा.' उन्होंने कहा, 'मुझे ये बात कहने में बिल्कुल भी संकोच नहीं है कि जिन लोगों को जिम्मेदारी दी गई थी वो पंजाब को समझ नहीं पाए. चुनाव एक पहलू है पर राष्ट्र हित दूसरा पहलू है. पंजाब की राजनीतिक स्थिरता को बहाल करने की जरूरत है.'

10:32 AM

Punjab Congress Navjot Singh Sidhu: पंजाब में जारी घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने वीडियो संदेश जारी किया है और कहा है कि हक-सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा. उन्होंने कहा, मैं नैतिकता के साथ कोई समझौता नहीं करूंगा.'

10:13 AM

प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सीएम चन्नी

कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

10:07 AM

सीएम चन्नी को मिली सिद्धू को मनाने की जिम्मेदारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की जिम्मेदारी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दी है. आज होने वाली कैबिनेट बैठक में सीएम चन्नी इस मुद्दे पर सहयोगियों से बात करेंगे. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू पर पूरा भरोसा है और वो बातचीत से विवाद को सुलझा लेंगे. (इनपुट- अमित भारद्वाज)

09:22 AM

पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और परगट सिंह पटियाला में नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात कर उनके घर से निकल गए हैं. सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कैबिनेट मंत्री उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे थे.

09:17 AM

सिद्धू को मनाने नहीं जाएंगे हरीश रावत

पंजाब कांग्रेस के विवाद को खत्म करने और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को मनाने की कोशिशें जारी है. हालांकि इस बीच आलाकमान सिद्धू को लेकर किसी भी जल्दबाजी में नहीं है और उन्हें मनाने के लिए पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत चंडीगढ़ नहीं जाएंगे. पंजाब के नेताओं को ही सिद्धू से बात कर समझाने के लिए कहा गया है. (इनपुट- रवि त्रिपाठी)

09:17 AM

सीएम चन्नी ने बुलाई कैबिनेट बैठक

पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. कैबिनेट की बैठक सुबह 10.30 बजे होने की संभावना है.

Trending news