Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission Updates: भारत के अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रच दिया है. वो 25 जून 2025 को नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से एक्सिओम-4 मिशन पर रवाना हुए. शुभांशु के साथ पोलैंड-हंगरी समेत तीन अन्य देशों एस्ट्रोनॉट भी हैं. तीन अप्रैल 1984 को राकेश शर्मा के बाद शुभांशु पहले भारतीय होंगे जो अंतरिक्ष यात्रा करेंगे. उनका ये मिशन 14 दिन का होगा. उन्हें अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना होते ही संदेश भी भेजा.
Trending Photos
Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission Update Hindi: भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने 25 जून 2025 को 12.01 बजे स्पेस मिशन पर रवाना होते ही इतिहास रच दिया. शुभांशु ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से एक्सिओम-4 मिशन के जरिये अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी. शुभांशु चार सदस्यीय दल का हिस्सा हैं, जो फॉल्कन-9 रॉकेट के जरिये ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में बैठकर ISS के लिए रवाना हुए हैं. इससे पहले एक्सिओम-4 मिशन कई बार टाला जा चुका था. भारत के अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा इससे पहले 3 अप्रैल 1984 को स्पेस मिशन पर सोवियत संघ की मदद से गए थे. लखनऊ के रहने वाले शुभांशु शुक्ला एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन पद पर हैं. 1 साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद उन्हें स्पेस मिशन के लिए चुना गया था.