Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission: ऐतिहासिक स्पेस मिशन पर शुभांशु शुक्ला, आसमान को चीरता रॉकेट अंतरिक्ष स्टेशन की तरफ रवाना; CM योगी ने दी शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow12815123

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission: ऐतिहासिक स्पेस मिशन पर शुभांशु शुक्ला, आसमान को चीरता रॉकेट अंतरिक्ष स्टेशन की तरफ रवाना; CM योगी ने दी शुभकामनाएं

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission Updates: भारत के अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रच दिया है. वो 25 जून 2025 को नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से एक्सिओम-4 मिशन पर रवाना हुए. शुभांशु के साथ पोलैंड-हंगरी समेत तीन अन्य देशों एस्ट्रोनॉट भी हैं. तीन अप्रैल 1984 को राकेश शर्मा के बाद शुभांशु पहले भारतीय होंगे जो अंतरिक्ष यात्रा करेंगे. उनका ये मिशन 14 दिन का होगा. उन्हें अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना होते ही संदेश भी भेजा.

 

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission Live
Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission Live
LIVE Blog

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission Update Hindi: भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने 25 जून 2025 को 12.01 बजे स्पेस मिशन पर रवाना होते ही इतिहास रच दिया. शुभांशु ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से एक्सिओम-4 मिशन के जरिये अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी.  शुभांशु चार सदस्यीय दल का हिस्सा हैं, जो फॉल्कन-9 रॉकेट के जरिये ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में बैठकर ISS के लिए रवाना हुए हैं. इससे पहले एक्सिओम-4 मिशन कई बार टाला जा चुका था. भारत के अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा इससे पहले 3 अप्रैल 1984  को स्पेस मिशन पर सोवियत संघ की मदद से गए थे. लखनऊ के रहने वाले शुभांशु शुक्ला एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन पद पर हैं. 1 साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद उन्हें स्पेस मिशन के लिए चुना गया था.

Axiom 4 Mission Updates: शुभांशु शुक्ला को ले जा रहे स्पेस मिशन का लाइव अपडेट पढ़ें यहां

25 June 2025
18:45 PM

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission Live Update: एक्सिओम-4 लॉन्च पर राहुल गांधी
राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की अपनी यात्रा पर रवाना हो गए हैं. स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बनने के 41 साल बाद, अब वे उस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, जिससे हर भारतीय को प्रेरणा मिल रही है. उन्हें और टीम को सुरक्षित और सफल वापसी की शुभकामनाएं.'

 

18:43 PM

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission Live: 'मैं रोमांचित हूं..' एक्सिओम-4 मिशन लॉन्च पर बोले अभिनेता आर. माधवन 
एक्सिओम-4 मिशन लॉन्च पर अभिनेता आर. माधवन ने कहा, 'मैं रोमांचित हूं. इतने सालों के बाद एक और भारतीय अंतरिक्ष में जा रहा है. मैं उसकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करता हूं. भारतीयों द्वारा अंतिम सीमा पार करने और अंतरिक्ष क्षेत्र में नाम कमाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.'

18:21 PM

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission Live: यूपी केसीएम  ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को बधाई दी, बोले- 'भारत के लिए गर्व का क्षण'

एक्सिओम मिशन 4 के मिशन पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, इस अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष मिशन में भारत की भागीदारी वैज्ञानिक उन्नति और वैश्विक सहयोग के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है. आगे के सफल मिशन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.'

16:41 PM

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission Live: सीएम नायडू ने एक्स-4 क्रू को सुरक्षित यात्रा और आईएसएस पर सफल डॉकिंग की शुभकामनाएं दीं
आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'और उड़ान! जैसे ही एक्सिओम 4 मिशन अपनी यात्रा शुरू करता है, भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को लेकर. एक अरब भारतीयों के सपने उनके साथ उड़ान भरते हैं. क्रू को सुरक्षित यात्रा और आईएसएस पर सफल डॉकिंग की शुभकामनाएं!' 

16:03 PM

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission Live: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं
कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा, 'यह गर्व की बात है कि एक भारतीय नागरिक ज्ञान और वैज्ञानिक खोज के लिए पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले अंतरिक्ष स्टेशन पर जाएगा. हम सभी उनकी सफलता और सुरक्षित वापसी की कामना करते हैं.'

15:00 PM

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission Live:  शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा गगनयान ह्युमन स्पेसफ्लाइट मिशन के लिए महत्वपूर्ण
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा को विशेषज्ञों ने बुधवार को भारत के ह्यूमन स्पेसफ्लाइट मिशन 'गगनयान' के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया. 41 वर्ष बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष की यात्रा कर रहा है. भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के 1984 में अंतरिक्ष में जाने के बाद शुभांशु शुक्ला दूसरे भारतीय होंगे. शुक्ला की उड़ान फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से सुबह 2:31 बजे ईडीटी (भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे) पर फाल्कन 9 रॉकेट पर एक नए स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में लॉन्च हुई.

इंडियन स्पेस एसोसिएशन के वैज्ञानिक और स्पेस एक्सपर्ट आरसी कपूर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, 'शुभांशु शुक्ला का स्पेस स्टेशन पर जाने का मिशन भारत के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हम काफी समय से गगनयान मिशन की तैयारी कर रहे हैं। चार अंतरिक्ष यात्रियों ने पहले रूस और फिर बेंगलुरु में मिशन के लिए एडवांस ट्रेनिंग ली है। अब शुक्ला के स्पेस एक्सपेरिमेंट्स से हमें गगनयान के लिए समृद्ध ज्ञान मिलेगा.'

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'एक ऐतिहासिक क्षण! ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के उनके मिशन में सफलता की शुभकामनाएं.' केंद्रीय मंत्री गोयल ने पोस्ट में आगे कहा, '140 करोड़ भारतीयों के सपने आपके साथ अंतरिक्ष में उड़ान भरेंगे! आपको और आपके क्रू सदस्यों को शुभकामनाएं.' भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने कहा कि यह अंतरिक्ष मिशन भारत की ह्यूमन स्पेस फ्लाइट की यात्रा है.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'बधाई हो ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, आप इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के मिशन पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं. वास्तव में, भारत के लिए यह गौरव का क्षण है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू किए गए सुधारों के बाद इसरो के बढ़ते वैश्विक सहयोग ने भारत को स्पेस एक्सप्लोरेशन में अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्थापित कर दिया है.'

ईएन-स्पेस के चेयरमैन पवन कुमार गोयनका ने कहा, 'यह स्पष्ट रूप से एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें भारत सरकार ने फैसला किया कि एक्सिओम-4 मिशन में हमारे भी एक अंतरिक्ष यात्री को भेजना उपयोगी होगा. कैप्टन शुक्ला उन अंतरिक्ष यात्रियों में से एक है, जिन्हें इंडियन ह्यूमन स्पेस फ्लाइट के लिए चुना गया था. यह मिशन हमारे खुद के ह्यूमन स्पेस फ्लाइट के लिए तैयार होने को लेकर अहम होगा.' इसरो के रिटायर्ड सीनियर साइंटिस्ट सिवासुब्रम्नियन ने आईएएनएस से कहा, 'ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के लिए तीन और अंतरिक्ष यात्रियों के साथ गए हैं. सांस्कृतिक रूप से एक-दूसरे से अलग ये यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में एक साथ मिलकर काम करेंगे। वे चारों मिलकर माइक्रोग्रेविटी, अंतरिक्ष पोषक तत्व, जैविक, भौतिक विज्ञान से जुड़े अंतरिक्ष विज्ञान के परिणामों को पेश करेंगे.ट

इनपुटः- IANS

14:59 PM

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission Live: भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने प्रक्षेपण के तुरंत बाद शुक्ला को बधाई दी

भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने प्रक्षेपण के तुरंत बाद शुक्ला को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'वास्तव में यह भारत के लिए गर्व का क्षण है!' भारत की अंतरिक्ष एजेंसी, इसरो, इस उड़ान को अपने पहले मानवयुक्त मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखती है, जिसे गगनयान कार्यक्रम के तहत 2027 के लिए योजनाबद्ध किया गया है, जिसका हिंदी में अर्थ 'आकाश यान' है.

13:50 PM

Axiom 4 Mission Live: विज्ञान मंत्री ने शुभांशु को दी बधाई

भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी शुभांशु शुक्ला को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि एक्सिओम-4 मिशन के जरिये शुभांशु शुक्ला   कामयाबी भारत के स्पेस मिशन GaganYaan की सफलता के लिए सीढ़ी बनेगा. 

13:33 PM

Axiom Mission Launch 4 Live: इसरो ने शुभांशु शुक्ला के स्पेस मिशन का खर्च उठाया

एक्सिओम-4 मिशन के तहत भारत, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्षयात्री स्पेस की ओर रवाना हुए हैं. हंगरी ने 2022 में बताया था कि उसने 850 करोड़ रुपये एक सीट के लिए चुकाए हैं. हालांकि भारत और पोलैंड ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है. कहा जाता है कि इसरो ने शुभांशु के लिए 550 करोड़ खर्च किए हैं. 

13:09 PM

 AXIOM-4 LIVE: पीएम मोदी ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को शुभकामनाएं दीं

12:58 PM

 Shubhanshu Shukla Axiom-4 LIVE: शुभांशु शुक्ला 14 दिन अंतरिक्ष स्टेशन में रहेंगे 

Falcon 9’s first stage booster has landed at Landing Zone 1 pic.twitter.com/I5gI376fca

12:53 PM

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission LIVE: स्पेसएक्स का फॉल्कन 9 रॉकेट लौटा

शुभांशु शुक्ला और अन्य अंतरिक्षयात्रियों को लेकर Kennedy Space Center से उड़ा स्पेसएक्स का फॉल्कन 9 रॉकेट सुरक्षित धरती पर लौट आया है. अब अंतरिक्षयान ड्रैगन कैप्सूल में लगे माइक्रो रॉकेट के जरिये ये आगे बढ़ेगा और 28 घंटे में  International Space Station से जुड़ेगा. 

12:50 PM

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission LIVE:एक दिन में 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त

शुभांशु शुक्ला और अन्य अंतरिक्षयात्रियों को स्पेस स्टेशन से जुड़ने में 28 घंटे से ज्यादा लगेंगे.वो अगले 24 घंटे में 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखेंगे. ऐसा इसलिए है कि उनका स्पेसक्रॉफ्ट एक दिन में 16 बार पृथ्वी का चक्कर लगाएगा.

12:35 PM

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission LIVE: शुभांशु शुक्ला बनेंगे गगनयान की धुरी

भारत ने 2027 तक अपने स्वदेशी अंतरिक्ष मिशन का लक्ष्य रखा है. इसके तहत वो अपने अंतरिक्षयान स्पेस में भेजेगा. अभी ये कमाल अमेरिका, रूस, चीन और यूरोपीय संघ समेत कुछ देश ही कर पाए हैं. शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्षस्टेशन से जुड़ने में 28 घंटे लगेंगे, क्योंकि स्पेस स्टेशन भी पृथ्वी के चक्कर लगा रहा है, अंतरिक्ष में पहुंचते ही ड्रैगन कैप्सूल रॉकेट धीरे-धीरे स्पेस स्टेशन के करीब आएगा और फिर डॉकिंग करेगा. 

12:04 PM

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission LIVE: शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से दिया संदेश

ये कमाल की राइड थी. इस समय हम 750 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं. ये अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए सिर्फ मेरी उड़ान नहीं है, बल्कि मैं 140 करोड़ देशवासियों के सपने लेकर जा रहा हूं. ये भारत की स्पेस यात्रा की शुरुआत है. ये हमारे सारे देशवासियों के लिए गर्व से सीना चौड़ा करने का वक्त है. 

12:00 PM

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission LIVE:लखनऊ के शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, आसमान को चीरता रॉकेट अंतरिक्ष स्टेशन की ओर रवाना

एक्सिओम-4 मिशन के लिए शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्षयात्री रवाना हो गए हैं. मिशन ठीक 12.01 बजे अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना होगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि शुरुआती 15 मिनट इस मिशन के लिए बेहद अहम होंगे. 

11:57 AM

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission LIVE:स्पेस मिशन लॉन्च के अब 1 मिनट बचे

एक्सिओम-4 मिशन के लिए शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्षयात्री तैयार हैं. फॉल्कन 9 रॉकेट इंजन के प्रज्जवलित होते ही ये लॉन्चिंग शुरू होगी. इसका काउंटडाउन शुरू होगा. 41 साल के बाद शुभांशु शुक्ला पहले अंतरिक्षयात्री हैं, जो स्पेस मिशन पर जा रहे हैं.

11:44 AM

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission LIVE:शुभांशु शुक्ला इतिहास रचने की ओर

एक्सिओम-4 अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान को तैयार है.शुभांशु शुक्ला को लेकर उसी लॉन्च पैड 39 से फॉल्कन-9 रॉकेट उड़ान भरेगा, जहां से दुनिया के पहले अंतरिक्षयात्री नील आर्मस्ट्रांग ने उड़ान भरी थी. चारों एस्ट्रोनॉट ड्रैगन कैप्सूल के अंदर बैठकर बस अब लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं. 

11:40 AM

Axiom-2 Launch Watch LIVE: शुभांशु शुक्ला के स्पेस मिशन के AX-4 लॉन्च लाइव देखें

शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्षयात्रियों को लेकर स्पेसएक्स का फॉल्कन-9 रॉकेट थोड़ी देर में लॉन्च होने वाला है. रॉकेट के भीतर बने ड्रैगन कैप्सूल में चारों अंतरिक्षयात्री बैठे हैं. लॉन्चिंग के आखिरी तीन मिनट बेहद अहम होंगे. 

AX-4 LIVE शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष में जाने के ऐतिहासिक पल को यहां लाइव देखें

11:21 AM

Axiom 4 Countdown Live: ISS लॉन्च को तैयार अंतरिक्षयान

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का प्राइवेट स्पेस मिशन एक्सिओम-4 अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए तैयार है. शुभांशु शुक्ला समेत इसमें 4 अंतरिक्षयात्री हैं. फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कांप्लेक्स 39ए से फॉल्कन 9 रॉकेट के जरिये ये प्रक्षेपण होगा. लॉन्च के लिए समय 12.01 बजे निर्धारित किया गया है. 

11:04 AM

Axiom 4 Space Mission: शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में 7 तरह के प्रयोग करेंगे

शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (Shubhanshu Shukla on ISS) पर सात तरह के प्रयोग करेंगे. इसमें अंतरिक्ष स्टेशन के भीतर भारतीय  माइक्रोग्रैविटी एक्सपेरीमेंट शामिल हैं. स्पेस में शरीर की मांसपेशियां क्या अपनी मरम्मत कर पाती हैं या नहीं. वहां स्प्राउट्स कैसे उगते हैं. स्पेस स्टेशन पर बैक्टीरिया पर क्या प्रभाव पड़ता है. वो चावल, बैंगन और टमाटर के बीजों के अंतरिक्ष में विकास से जुड़ा शोधकार्य भी करेंगे.

10:47 AM

Shubhanshu shukla Axiom 4 Space Mission Live: रॉकेट और अंतरिक्षयान का आखिरी निरीक्षण शुरू

ड्रैगन ने लॉन्च से ठीक एक घंटे पहले कंट्रोल रूम को पॉजिटिव सिग्नल दिए हैं. कंट्रोल रूम में वैज्ञानिकों की टीमें विंड पैरामीटर्स के साथ सारे मानकों को देख रही हैं. लॉन्च पैड से उड़ान के पहले का ये डेटा बेहद अहम है, अगर इसमें कोई गड़बड़ी दिखी तो प्रक्षेपण रद्द करना पड़ सकता है. अंतरिक्षयात्रियों के ग्रीन सिग्नल मिलते ही लॉन्चिंग की काउंटडाउन शुरू होगी.

09:49 AM

Axiom 4 Space Mission Live: शुभांशु शुक्ला  एस्ट्रोनॉट के साथ सीट पर बैठे, लॉन्चिंग को रॉकेट तैयार

शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्षयात्री एक्सिओम-4 मिशन के तहत स्पेस मिशन के लिए एकदम रेडी हैं. रॉकेट के अंदर ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट के कैप्सूल में शुभांशु और अन्य एस्ट्रोनॉट बैठ चुके हैं. सब कुछ ठीक रहा तो ठीक 12 बजे ये स्पेसक्रॉफ्ट अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना होंगे

09:49 AM

Axiom 4 Space Mission Live: शुभांशु शुक्ला लांच पैड के लिए जल्द होंगे रवाना

भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला जल्द ही कैनेडी स्पेस स्टेशन पर बने लांच पैड के लिए रवाना होंगे. यहीं से स्पेसएक्स का रॉकेट उड़ान भरेगा और फिर यान अलग होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ेगा. एक्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु के साथ तीन अन्य यात्री भी जा रहे हैं.

09:27 AM

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Space Live: स्पेस मिशन इसरो के गगनयान के लिए भी अहम
शुभांशु शुक्ला का स्पेस मिशन इसरो के लिए भी अहम है. इसरो अपने अंतरिक्ष मिशन के लिए एस्ट्रोनॉट तैयार कर रहा है. उसमें शुभांशु शुक्ला का स्पेस मिशन का अनुभव बेहद काम आएगा. इसरो ने 550 करोड़ रुपये का भुगतान शुभांशु शुक्ला के लिए किया है. 

09:16 AM

AXIOM-4 LIVE: स्पेसएक्स ने कहा, सारी तैयारियां पूरी 

08:53 AM

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Space Live: शुभांशु शुक्ला पर 550 करोड़ खर्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) शुभांशु शुक्ला के एक्सिओम-4 मिशन के लिए 550 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. जबकि 1984 में राकेश शर्मा जब अंतरिक्ष गए थे तो भारत की ओर से कई विशेष खर्च नहीं किया गया था. सोवियत संघ ने खुद उस स्पेस मिशन का भार अपने कंधों पर लिया था.

08:48 AM

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Space Live: अंतरिक्ष की उड़ान के लिए मौसम 90 फीसदी अनुकूल

निजी स्पेस एजेंसी स्पेसएक्स ने कहा है कि अंतरिक्ष उड़ान के लिए मौसम 90 फीसदी अनुकूल है. SpaceX के रॉकेट के जरिये 14 दिन के स्पेस मिशन पर शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्षयात्री जाएंगे.शुभांशु Isro के द्वारा डिजाइन कई शोध कार्य भी अंतरिक्ष में करेंगे.

08:45 AM

Axiom-4 Mission Live: राकेश शर्मा 1984 में गए थे अंतरिक्षयात्रा पर

एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के स्पेस मिशन से 41 साल पहले राकेश शर्मा अंतरिक्षयात्रा पर गए थे. राकेश शर्मा ने 8 दिन अंतरिक्ष में बिताए थे, लिहाजा शुभांशु शुक्ला ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय होंगे. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने शुभांशु शुक्ला समेत 4 यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) ले जाने वाले एक्सिओम-4 मिशन के लिए प्रक्षेपण की तारीख की बार टलने के बाद 25 जून का दिन तय किया था.

08:44 AM

Axiom-4 Mission Live: शुभांशु शुक्ला स्पेस मिशन पर रवाना होंगे

लखनऊ के अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत बुधवार दोपहर 12.01 बजे अंतरिक्ष के लिए तीन अन्य एस्ट्रोनॉट के साथ उड़ान भरेंगे. उनका ये स्पेश मिशन 14 दिनों का होगा. वो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अन्य सहयोगियों के साथ विभिन्न तरह के प्रयोग और शोध करेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;