Suvendu Adhikari Nomination: बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी ने हल्दिया में दाखिल किया नामांकन, नंदीग्राम से लड़ेंगे चुनाव
West Bengal Elections Suvendu Adhikari Nomination LIVE Updates: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) में नंदीग्राम सीट (Nandigram Seat) हाई-प्रोफाइल हो चुकी है. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर को छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी छोड़कर आए शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को नंदीग्राम से चुनावी मैदान में उतारा है.
Written ByZee News Desk|Last Updated: Mar 12, 2021, 02:09 PM IST
Suvendu Adhikari File Nomination: बीजेपी प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी ने हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल किया. वे नंदीग्राम सीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
11:54 AM
हल्दिया में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी ने रोड शो किया.
11:53 AM
WB Assembly Election 2021 Live Updates: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'आने वाली 1 तारीख को बंगाल में कट मनी के खिलाफ निर्णय होगा. नंदीग्राम में दीदी ने कहा कि मैं यहां की लाठी खाई हूं. दीदी मैं 2006-2007 में भी नंदीग्राम आया था. आप किसके कंधे पर बैठी थीं? लाठी पहले कौन खाया? पहले लाठी खाने वाला शुवेंदु अधिकारी था.'
11:17 AM
Suvendu Adhikari Nomination LIVE News Updates:हल्दिया में नामांकन से परहे शुवेंदु अधिकारी ने रैली को संबोधित किया और कहा कि जनता के आशीर्वाद से बंगाल में परिवर्तन आएगा. उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार भाजपा का साथ देगी और बंगाल में असली परिवर्तन के लिए भाजपा को ही लाएगी. प्रतियोगिता का कोई सवाल ही नहीं है, भाजपा ने 2019 में लोकसभा की 18 सीटें जीतीं. इस बार भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे.'
09:57 AM
बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी नामांकन दाखिल करने के लिए हल्दिया पहुंचे.
09:47 AM
Suvendu Adhikari Nomination LIVE Updates:बीजेपी प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले नंदीग्राम के जानकीनाथ मंदिर में पूजा की और हवन किया.
08:46 AM
Suvendu Adhikari Nandigram Nomination Live: नामांकन दाखिल करने से पहले नंदीग्राम के सिंहवाहिनी मंदिर में भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी ने पूजा अर्चना की.
West Bengal: BJP leader Suvendu Adhikari offers prayers at a temple in Nandigram.
WB Assembly Election 2021 Live: नंदीग्राम शुवेंदु अधिकारी का गढ़
नंदीग्राम सीट को शुवेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है और साल 2016 में इस सीट से चुनाव जीतकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले सरकार में मंत्री बने थे. हालांकि पिछले साल उन्होंने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए थे. उन्होंने हाल ही में दावा किया था कि वह ममता बनर्जी को 50 हजार से अधिक वोटों से हराएंगे.
08:39 AM
West Bengal Election 2021 Live Updates: टीएमसी निकालेगी मौन जुलूस
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुए हादसे को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शुक्रवार (12 मार्च) को राज्यभर में मौन जुलूस निकालने का ऐलान किया है. टीएमसी का आरोप है कि साजिश के तहत ममता बनर्जी पर हमला किया गया है और इसी कारण पार्टी ने मौन जुलूस निकालने का ऐलान किया है.
08:25 AM
West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होगी वोटिंग
बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी. राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे. पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.
08:22 AM
West Bengal Election 2021 News Live Updates: हाई-प्रोफाइल हो चुकी है नंदीग्राम सीट
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में नंदीग्राम सीट (Nandigram Seat) हाई-प्रोफाइल हो चुकी है. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर को छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी छोड़कर आए शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को नंदीग्राम से चुनावी मैदान में उतारा है.
08:20 AM
शुवेंदु अधिकारी दाखिल करेंगे नामांकन
नंदीग्राम सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) आज (12 मार्च) को नामांकन दाखिल करेंगे. शुवेंदु अधिकारी के नामांकन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान और बाबुल सुप्रियो भी शामिल होंगे. शुवेंदु अधिकारी के नामांकन के बाद रैली भी आयोजित की जाएगी.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.