West Bengal Assembly Elections 2021 Live: 5वें चरण के लिए वोटिंग जारी, पोलिंग बूथ पर वोटर्स की भारी भीड़
Advertisement

West Bengal Assembly Elections 2021 Live: 5वें चरण के लिए वोटिंग जारी, पोलिंग बूथ पर वोटर्स की भारी भीड़

West Bengal Assembly Elections 2021: आज 17 अप्रैल को पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 के 5वें चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इस चरण में बंगाल के 6 जिलों की 45 विधान सभा सीटों पर मतदान हो रहा है. आज उत्तर 24 परगना की 16, नदिया और पूर्व बर्धमान की 8-8, जलपाईगुड़ी की 7, दार्जीलिंग की 5 और कलिम्पोंग जिले की 1 विधान सभा सीट पर वोटिंग हो रही है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है. इसके अलावा आज लोक सभा की 2 और 11 राज्यों की 14 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव भी है. कर्नाटक की बेलगावी और आंध्र प्रदेश की तिरुपति सीट पर वोटिंग हो रही है.

पश्चिम बंगाल में पोलिंग बूथ के बाहर लाइन में लगे लोग | फोटो साभार: ANI
LIVE Blog
17 April 2021
13:01 PM

पश्चिम बंगाल में नॉर्थ 24 परगना के कमरहाटी में पुलिस कमिश्नर अजॉय नंदा ने कई पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि यहां मतदान शांति से हो रहा है.

13:00 PM

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 के 5वें चरण में सुबह 11 बजकर 37 मिनट तक 36.02 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं गुजरात उपचुनाव में 19.40 फीसदी, झारखंड उपचुनाव में 35.61 प्रतिशत और कर्नाटक उपचुनाव में 19.40 फीसदी वोटिंग हुई.

11:14 AM

पश्चिम बंगाल के कमरहाटी में पोलिंग बूथ 107 पर बीजेपी एजेंट की मौत हो गई है. चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है. बता दें कि बीजेपी एजेंट का नाम अभीजीत सामंत था.

11:14 AM

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 के 5वें चरण में सुबह 9 बजकर 32 मिनट तक 16.15 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं गुजरात उपचुनाव में 8.18 प्रतिशत, झारखंड उपचुनाव में 10.04 फीसदी और कर्नाटक उपचुनाव में 4.01 प्रतिशत वोटिंग हुई.

10:38 AM

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP) के उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी की मौत के बाद वोटिंग को रोक दिया गया. चुनाव आयोग ने कहा है कि अब जांगीपुर विधान सभा सीट पर मतदान 7वें चरण में 26 अप्रैल को होगा. कोरोना की वजह से प्रदीप कुमार नंदी की मौत हुई है.

09:09 AM

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और बिधाननगर से टीएमसी के उम्मीदवार सुजीत बोस ने ईस्ट कोलकाता में पोलिंग बूथ का दौरा किया. यहां पांचवें चरण के लिए वोटिंग जारी है.

09:07 AM

कर्नाटक के बेलगावी में लोक सभा उपचुनाव (Belagavi Lok Sabha Bypoll) के लिए वोटिंग जारी है.

09:03 AM

गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (GNLF) के प्रेसीडेंट मान घीसिंग ने कहा कि अभी 'खेला शेष' है. हम नजर बनाए हुए हैं. पहाड़ और हमारी समस्याओं को सुलझाने के लिए इस सरकार को बदलना होगा. हम बीजेपी की सरकार चाहते हैं. हम इंसाफ चाहते हैं.

08:56 AM

पश्चिम बंगाल (West Bengal Elections 2021) के दक्षिणेश्वर में पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स की भारी भीड़ दिखाई दी. लोग यहां लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

08:55 AM

टीएमसी नेता मदन मित्रा ने उत्तर 24 परगना के कमरहाटी में वोट डाला. मतदान करने से पहले मदन मित्रा ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पूजा-अर्चना की.

07:14 AM

ये नजारा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का है. यहां पोलिंग बूथ को खास तरह से सजाया गया है. सुबह 7 बजे यहां वोटिंग शुरू हो गई.

07:12 AM

5वें चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले पश्चिम बंगाल के बिधाननगर में पोलिंग बूथ पर तैयारियां पूरी की गईं. कड़ी सुरक्षा के बीच यहां मतदान करवाया जा रहा है.

07:10 AM

वोटिंग शुरू होने से पहले पश्चिम बंगाल के कमरहाटी में पोलिंग बूथ के बाहर लोग लाइन में खड़े दिखाई दिए. मतदान के लिए वोटर्स में काफी उत्साह है.

07:06 AM

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Elections 2021) का 5वां चरण काफी अहम है. आज 45 विधान सभा सीटों पर 342 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह आज बंगाल में कई रैलियों को संबोधित करेंगे.

07:06 AM

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021) में अब तक 294 में से 135 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. बाकी बची 159 सीटों पर 3 चरणों में चुनाव होना है. 2019 के लोक सभा चुनावों में जीत के आंकड़ों को देंखे तो इन 6 जिलों की 45 विधान सभा सीटों में से सीएम ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने 23 और बीजेपी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Trending news