BJP Plan for 2024 Election: अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में करीब 1 साल का समय बचा है और सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए खास रणनीति पर काम कर रही है. इसके लिए बीजेपी विपक्ष के कब्जे वाली 14 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए फोकस कर रही है. इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने हाल ही में मंथन किया है और चुनाव प्रबंधन से लेकर सांगठनिक विषयों पर चर्चा की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी बीजेपी 15 मार्च तक तैयार करेगी खास रिपोर्ट


विपक्ष के कब्जे वाली 14 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी (BJP) मेगा प्लान बना रही है. इसके लिए हाल ही में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की मौजूदगी में एक बैठक हुई थी, जिसमें बूथ सशक्तिकरण, शक्ति केंद्रों तक प्रवास और केंद्रीय मंत्रियों के दौरों के अलावा कई विषयों पर चर्चा हुई थी. बैठक में क्लस्टर, लोकसभा और विधानसभा प्रभारी और संयोजकों को 15 रिपोर्ट तक एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है, जिसमें इन 14 सीटों पर हार की वजह और जीत की प्लानिंग की पूरी जानकारी होगी.


31 मार्च तक चलाया जाएगा बूथ सशक्तिकरण अभियान


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने 31 मार्च तक बूथ सशक्तिकरण अभियान का एकसूत्रीय कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया है. इस अभियान में बूथों की मैपिंग, मैचिंग, ग्रेडिंग समेत अन्य कई गतिविधियां शामिल हैं. इसके लिए सभी बूथों से निष्क्रिय बूथ अध्यक्ष और सदस्य हटाए जाएंगे और साथ ही उनकी जगह पर नए लोगों को मौका दिया जाएगा.


होली के बाद केंद्रीय मंत्रियों का दौरा


इन 14 लोकसभा सीटों का जिम्मा संभाल रहे केंद्रीय मंत्रियों का होली के बाद दौरा होगा. इसमें अश्वनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह और अन्नपूर्णा देवी शामिल हैं. ये सभी मंत्री पहले ही दो चरण का दौरा कर चुके हैं और होली के बाद तीसरे चरण के दौरे की शुरुआत होगी.


हर बूथ के लिए बीजेपी कर रही खास प्लानिंग


भारतीय जनता पार्टी (BJP) इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए एक-एक बूथ पर फोकस कर रही है और इसके लिए बूथ स्तर पर 5 दीवारों पर पार्टी के स्लोगन लिखे जाएंगे, जो आलाकमान तय करेगी. इसके साथ ही आईटी और सोशल मीडिया टीमों को एक्टिव किया जाएगा.


इन सीटों पर बीजेपी कर रही मेगा प्लान


उत्तर प्रदेश की 80 में से 66 लोकसभा सीटें एनडीए (NDA) के पास हैं और अब बीजेपी 14 सीटों पर फोकस कर रही है, जिन पर विपक्ष का कब्जा है. इसमें मैनपुरी, रायबरेली, नगीना, बिजनौर, अमरोहा, संभल, सहारनपुर, श्रावस्ती, मुरादाबाद, जौनपुर, गाजीपुर, अंबेडकर नगर, घोसी और लालगंज लोकसभा सीट शामिल हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे