लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: तमिलनाडु में DMK का शानदार प्रदर्शन,35 सीटों पर आगे
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: तमिलनाडु में DMK का शानदार प्रदर्शन,35 सीटों पर आगे

थेनी संसदीय सीट पर अन्नाद्रमुक उम्मीदवर एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के पुत्र पी रवींद्रनाथ कुमार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ईवीकेएस एलंगोवन से आगे चल रहे हैं

प्रतीकात्मक तस्वीर

चेन्नई: तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नीत धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन (एसपीए) 38 लोकसभा सीटों में 35 पर बढ़त बनाये हुये है. सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक अधिकतर सीटों पर पीछे चल रहा है. उसने कुल 20 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. अन्नाद्रमुक नीत मोर्चा केवल तीन संसदीय सीटों पर आगे चल रहा है. 

थेनी संसदीय सीट पर अन्नाद्रमुक उम्मीदवर एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के पुत्र पी रवींद्रनाथ कुमार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ईवीकेएस एलंगोवन से आगे चल रहे हैं. पीएमके के अम्बुमणि रामदास धर्मपुरी संसदीय सीट पर आगे चल रहे हैं. 

द्रमुक 22 सीटों पर बढ़त बनाये हुये है. उसकी सहयोगी कांग्रेस आठ सीटों पर आगे हैं. इन रूझानों पर प्रतिक्रिया जताते हुये द्रमुक की मध्य चेन्नई सीट से उम्मीदवार दयानिधि मारन से इसका श्रेय राज्य में चल रही ‘‘मोदी विरोधी जोरदार लहर’’ को दिया है. 

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बतया कि पार्टी नेता स्टालिन ने जो रणनीति अपनाई उसकी वजह से क्लीन स्वीप हो रहा है. लोकसभा के लिए आये रूझानों में जो प्रमुख प्रत्याशी आगे चल रहे हैं उनमें द्रमुक की कनीमोई, दयानिधि मारन, ए. राजा, टीआर बालू और एसएस पलानीमणिक्कम शामिल हैं. कांग्रेस के कार्ति पी चिदम्बरम शिवगंगा सीट आगे चल रहे हैं.

द्रमुक नीत गठबंधन में शामिल माकपा और भाकपा के उम्मीदवार भी अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Trending news